पुलिस ने अवैध रूप से गिट्टी ले जा रहे एक ट्रैक्टर के साथ दो आरोपी को दबोचा

गया : बिहार के गया में विष्णुपद थाना की पुलिस ने खनन माफियाओं के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से गिट्टी ले जा रहे एक ट्रैक्टर के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है. एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि विष्णुपद थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से गिट्टी ले जाया जा रहा था। 

इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु विष्णुपद थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में विष्णुपद थाना द्वारा छापामारी कर आरोपी लालजी मांझी, अजय कुमार को अवैध गिट्टी लदा एक ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में विष्णुपद थाना कांड संख्या 328/23 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गया से मनीष कुमार

शब्दाक्षर हरिद्वार साहित्योत्सव 2023 में गया के रचनाकारों ने मचायी धूम, दुःख की घड़ियों में भी जिसने गीत खुशी का गाया है

गया। ह ‘दुःख की घड़ियों में भी जिसने गीत खुशी का गाया है। उसने ही इतिहास रचा, उसने ही नाम कमाया है।। यह जीवन पल-दो पल का है, मृत्यु अटल है आयेगी। छोड़ दिया जिसको वसंत ने, पतझड़ ने अपनाया है।। हम थे नहीं तब भी थी दुनिया, होंगे नहीं, तब भी होगी। यह जग सच लगता है, लेकिन, सच पूछो तो माया है...’

शब्दाक्षर हरिद्वार साहित्योत्सव-2023 में प्रस्तुत शब्दाक्षर की राष्ट्रीय प्रवक्ता-सह-प्रसारण प्रभारी एवं जीबीएम कॉलेज, गया की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि प्रियदर्शनी की इन पंक्तियों को शब्दाक्षर हरिद्वार साहित्योत्सव-2023 में देश भर से आये साहित्यकारों से खूब सराहना मिली। डॉ रश्मि ने जब अपनी कविता 'द्युतिमय स्मरण तुम्हारा' तथा हिन्दी के सम्मान में ‘हृदय की प्यास है हिन्दी, हृदय की भूख है हिन्दी। विटप है यह वतन, तो कोकिला की कूक है हिन्दी।। ये तुलसी सी सुखद, पावन; प्रबल दिनकर सरीखी है। विचारों, भावनाओं से सजी संदूक है हिन्दी...’‘ मुक्तक सुनाया तो सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

काव्य सृजन हेतु अभीष्ट परिस्थितियों को शब्दांकित करते हुए डॉ रश्मि ने "हृदय में भावनाओं का समंदर जब मचलता है। विवश कवि-चित्त हो जाता, न खुद पर जोर चलता है।। अश्रु की बारिशों से भींग जाते कोर नयनों के।

अतल गहराइयों में आत्मा की, काव्य पलता है.." मुक्तक सुनाया, जिसपर जमकर वाहवाहियाँ लगीं। शब्दाक्षर के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, आयोजन-प्रमुख-सह-शब्दाक्षर उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ बुद्धिनाथ मिश्र, व्यवस्था प्रमुख-सह-शब्दाक्षर तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष केवल कोठारी, शब्दाक्षर के राष्ट्रीय संगठन मंत्री-सह-प्रधान मंच संचालक विश्वजीत शर्मा सागर और संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने हिन्दी तथा शब्दाक्षर के उत्थान में सक्रिय योगदान देने हेतु डॉ रश्मि प्रियदर्शनी को "शब्दाक्षर सम्मान" प्रदान किया।

उन्हें श्रीफल, शॉल, मुक्तामाला, शब्दाक्षर अंगवस्त्र तथा मेमेंटो प्रदान करके सम्मानित किया गया। शब्दाक्षर के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने डॉ. रश्मि की गौरवमय शैक्षणिक उपलब्धियों एवं साहित्यिक सक्रियता पर प्रकाश डालते हुए हिन्दी तथा शब्दाक्षर के उत्थान हेतु उनके द्वारा किये जा रहे प्रयत्नों की सराहना की, भूरि-भूरि प्रशंसा की।

शब्दाक्षर हरिद्वार साहित्योत्सव में भाग लेने गया से राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ रश्मि के अतिरिक्त शब्दाक्षर बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र पद्मनाभ, शब्दाक्षर जहानाबाद की जिलाध्यक्ष सावित्री सुमन, शब्दाक्षर गया के जिला संगठन मंत्री अजय वैद्य और प्रदेश प्रचार मंत्री अश्विनी कुमार आदि भी प्रतिभागिता हेतु हरिद्वार साहित्योत्सव में आमंत्रित थे।

शब्दाक्षर द्वारा इन्हें भी सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ रश्मि एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री पद्मनाभ ने शब्दाक्षर बिहार प्रदेश की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह को शॉल तथा भगवान बुद्ध की प्रतिमा प्रदान करके सम्मानित किया। उद्घाटन सत्र में डॉ. रश्मि, श्री कोठारी एवं ज्योति नारायण ने शब्दाक्षर गीत की सुमधुर प्रस्तुति दी।

साहित्योत्सव के अंतिम दिन छह काव्य सत्र आयोजित हुए, जिनमें पहले काव्य सत्र की अध्यक्षता भी राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ रश्मि ने ही की. पाँचवे सत्र की अध्यक्षता शब्दाक्षर बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री पद्मनाभ ने की। साहित्योत्सव में शब्दाक्षर औरंगाबाद (बिहार) के धनंजय जयपुरी, नागेन्द्र केसरी, अनुज बेचैन, जनार्दन मिश्र जलज, कुटुंबा प्रखंड अध्यक्ष कुमार सानू तथा अनिल अनल भी सम्मानित हुए।

स्कूलों के लिए नई समय सारणी आज से आमस प्रखंड क्षेत्र में हुआ लागू

गया/आमस। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों के लिए नई समय-सारणी शुक्रवार से आमस प्रखंड क्षेत्र में भी लागू हो गया है. बीआरपी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के करीब दो हजार छात्र छात्राओं को मिशन दक्ष के तहत प्राथमिकी व मध्य विद्यालय के शिक्षकों द्वारा कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों को गोद लिया गया है.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार से प्रखंड क्षेत्र के सभी स्कूलों में मिशन दक्ष के अंतर्गत साढ़े तीन बजे से सवा चार बजे तक विशेष कक्षा शुरू हो चूका है जिसमें कमजोर छात्र छात्राओं को शिक्षा दी जा रही है.

प्राप्त सूचना के अनुसार बूंदा-बांदी और मौसम खराब होने के बावजूद देर शाम तक मo विo अकौना, रमुआचक, सुग्गी, कर्माइन मोड़, आमस, प्राथमिक वि कोरमथू, राजपुर और कोरमथू एचटी आदि स्कूलों में शिक्षक मिशन दक्ष को सफल बनाने में जुटे रहे. 

रिपोर्ट : धनंजय कुमार।

..

..

विकसित भारत कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणों के बीच बताया गया

गया/शेरघाटी। विकसित भारत कार्यक्रम के तहत शेरघाटी प्रखंड के गोपालपुर (चिलिम पंचायत) और चेरकी पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में IEC वैन द्वारा केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर विभिन कल्याण कारी योजनाओं से लाभान्वित हुए ग्रामीण भी सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, गया ज़िला के अग्रणी विकास प्रबंधक, उप प्रमुख शेरघाटी लाल बहादुर शास्त्री, bpro विजय कुमार, bwo अनिल कुमार, सम्बन्धित पंचायत कर माननीय मुखिया मुमताज़ अंसारी, चेरकी मुखिया प्रतिनिधि जावेद, वार्ड सदस्य, प्रखण्ड समन्वयक रंजीत कुमार, पंचायत सचिव, पंचायत रोजगार सेवक, किस्व सलाहकार, जीविका स्वच्छता पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

प्रखण्ड स्तरीय विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, शेरघाटी प्रखण्ड के ग्रामीण गैस वितरक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेरघाटी से स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम भी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रही।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गया में बाबा बनकर प्रेत आत्मा का झूठा हवाला देकर 5 लाख 75 हजार रुपये की ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने दबोचा, बाबा बनकर ठगी का दिया था अंजाम

गया। बिहार के गया में बाबा बनकर प्रेत आत्मा का झूठा हवाला देकर हटा देने का झांसा देकर 5 लाख 75 हजार 1 रूपये की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कांड का गया पुलिस ने खुलासा किया है। इसके खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर किया है।

एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 28 सितंबर को बोधगया थाना क्षेत्र के रहने वाले वादी गोपाल प्रसाद के द्वारा गया साइबर थाना में लिखित आवेदन दिया गया था कि उनके घर पर 19 सितंबर को एक बाबा आये और बोलने लगने कि इनके ऊपर प्रेत आत्मा भटक रही है जो मारने का प्रयास करा रहा है और बाबा ने कहा कि मेरे पास एक ऐसा विधि है जिससे हम बचा सकते है। 

जिसके बाद वादी से बाबा ने 5 लाख 75 हजार 1 रूपये की पैसे का डिमांड किया और बाबा के द्वारा फोन पे का नंबर भेजा गया जिस पर भेजने को कहा गया। वादी ने फोन पे के माध्यम से बाबा को मांगे गए पैसे भेजा गया, जब उसके बाद बाबा से प्रेत आत्मा से बचा लेने को कहां गया तो कुछ जवाब नहीं दिया गया और टाल-मटोल किया जाने लगा और पैसे की मांग किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया जा रहा था। जब उन्हें लगा कि हम ठगी का शिकार हो गए हैं तब जाकर गया साइबर थाना में लिखित आवेदन देकर गुहार लगाया।

लिखित आवेदन के आधार पर गया साइबर थाना में कांड संख्या 93/23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया और इस मामले में फोन पे का नंबर का जांच किया गया तो मालूम हुआ कि दरभंगा जिले के रहने वाले चंदन कुमार की अकाउंट में पैसे गए हैं जिसके बाद गया पुलिस दरभंगा जाकर वहां चंदन कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि बाबा प्रेत आत्मा का झूठा झांसा देकर हमारे अकाउंट में फोन पे के माध्यम से मांगते है और जितना पैसा आता था वह हम लोग आपस में बांट लेते थे। इस कांड में चंदन कुमार की अहम भूमिका भी है। जिसे गिरफ्तार किया गया है और जेल भेज दिया गया है। वही बाबा की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में नौकरी देने का चल रहा था खेल : बेरोजगार युवकों को झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाला 6 शातिर को पुलिस ने दबोचा

गया। बिहार के गया में ज्ञान की भूमि बोधगया में बेरोजगार युवको को रोजगार देने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाला गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह में शामिल 6 शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

साथ ही इसके पास से नगद रुपए, 6 मोबाइल, एटीएम कार्ड, स्वाइप मशीन, रजिस्टर, रसीद सहित हर्बल प्रोडक्ट्स बरामद किए गए है। इसकी खुलासा एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर किये। 

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बोधगया के मस्तीपुर गांव के समीप एक होटल में किराए के रूम लेकर महाबोधि इंटरप्राइजेज नामक सेंटर खोलकर बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के नाम पर पैसे ऐठते थे, जिस समय छापेमारी की गई। उस समय 20 बेरोजगार युवक मौजूद थे, जिसे इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। 

एसएसपी ने कहा कि इन लोगों को रोजगार भी नही मिलता था और ट्रेनिंग के नाम पेर 30-30 हजार रुपए लेते थे। इस गिरोह में शामिल गया जिले के अलावा दूसरे जिले को भी लोग शामिल थे। जिसमें मुख्य रूप से खगड़िया जिला के रहने वाले मोतीलाल दास मुजफ्फरपुर के जमशेद, गया के रजनीकांत, सुखेंद्र, सुभाष शामिल है. जबकि एक झारखंड के अफरोज अंसारी को गिरफ्तार किया गया। वही, उनके अन्य गिरोह के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में भारत सेवाश्रम संघ के शताब्दी समारोह पर भव्य शोभा यात्रा निकली, घोड़ा, ऊंट, बैंड बाजा का बना रहा आकर्षण का केंद्र

गया। गया शहर के स्वराजपुरी रोड से भारत सेवाश्रम संघ के शताब्दी समारोह पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा शहर के राय काशीनाथ मोड़, सरकारी बस स्टैंड, गेवाल बीघा, गया कॉलेज गया, जज कॉलोनी, मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज, गांधी मैदान होते हुए भारत सेवाश्रम संघ कार्यालय पहुंची. 

भारत सेवाश्रम संघ के द्वारा शहर के सड़कों पर भव्य रंगा-रंग शोभा यात्रा में प्रस्तुति दिखाई गई। जहां नागालैंड, मिजोरम, झारखंड, असम, नेपाल, पुरुलिया के लोगों ने हिस्सा लिया. यह शोभा यात्रा लघु भारत का दर्शन करा रहा था. घोड़ा, ऊंट, बैंड बाजा आकर्षण का केंद्र बन रहा था. भारत के विभिन्न राज्यों से युवा तरुणाई जो भारत सेवाश्रम संघ से जुड़े हुए हैं। 

इस शोभायात्रा में अपने-अपने राज्यों के परिधान में गया शहर के सड़कों पर शोभायात्रा में प्रस्तुति किया गया। यह कार्यक्रम 3 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा. प्रत्येक दिन अलग-अलग राज्य की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी होगी एवं कई विषयों पर धर्म संस्कृति रक्षा संगम पर परिचर्चा आयोजित होगी. इस शोभायात्रा में अन्य राज्यों के युवा तरुणाई साधु संत सड़कों पर गया हो या गुवाहाटी अपनी देश अपनी माटी का ध्येय को आत्मसात कर एक बड़ा संदेश देने का कार्य कर रहे थे. 

इस शोभायात्रा कार्यक्रम में भारत सेवा श्रम संघ के अध्यक्ष स्वामी पुन्यात्मानंद जी महाराज, अंतरराष्ट्रीय महासचिव स्वामी विश्वात्मानंद जी महाराज, सह सभापति स्वामी विश्व प्रेमनंदन जी महाराज, सचिव स्वामी भास्करानंद जी महाराज, स्वामी ध्यानेशानंद जी महाराज, स्वामी सत्यमित्रानंद जी महाराज, स्वामी आत्माज्ञानानंद जी महाराज, गया शहर के मेयर विरेन्द्र कुमार, समाजसेवी एवं शिक्षाविद् हरि प्रपन्न उर्फ पप्पू जी, शोभा यात्रा प्रमुख डॉ रुपेश कुमार (सीनेट सदस्य मगध विश्वविद्यालय बोधगया), अधिवक्ता मुकेश कुमार, शोभा यात्रा सह प्रमुख मुकेश सिन्हा, मीडिया प्रभारी राजीव रंजन कुमार, शोभा यात्रा संचालन प्रमुख सुरज सिंह, कार्यक्रम समन्वयक प्रमुख मंतोष सुमन, सहप्रमुख अनिरुद्ध सेन, प्रोटोकॉल सहप्रभारी चुन्नु सिंह, लव शर्मा, सुरक्षा प्रमुख विकास सिंह, जनसंपर्क मैक्स अवस्थी, रजनीकांत, प्रवीण कुमार, रोहम राज, सन्नी कुमार, रितिक रोशन, रंजीत कुमार व हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

हृदय रोग को लेकर 2 दिसंबर को डोभी में लगेगा स्वास्थ जांच कैंप, हृदय रोग विशेषज्ञ करेंगे जांच

गया/डोभी। डोभी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अंगरा के घठेरिया छोर के पास स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी के नए भवन में 2 दिसंबर 2023 को हृदय रोग से संबंधित प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया जाना है।

इसको लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने एक पत्र जारी कर कहा कि डोभी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी चिकित्सक, एएनएम, जीएनएम, सीएचओ को सूचित किया जाता है कि दिनांक 2 दिसंबर 2023 को पूर्वाहन 11 बजे से पारस हॉस्पिटल, पटना के हृदय रोग विशेषज्ञ के द्वारा हृदय रोग से संबंधित प्रशिक्षण नया भवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में आयोजित की जाएगी।

उक्त सभी पदाधिकारी कर्मी को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित तिथि एवं उक्त स्थल पर प्रशिक्षण में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे। वही निर्देश दिया गया है कि सभी आशा कार्यकर्ताओं को एक-एक हृदय रोग से ग्रसित मरीजों को उक्त तिथि को लाने हेतु कहा गया है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

..

एसएसपी आशीष भारती ने डोभी और बाराचट्टी थाने में किये समीक्षात्मक बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश

गया/डोभी। डोभी थाने में एसएसपी आशीष भारती के द्वारा डोभी थाने एवं बाराचट्टी थाने का किया समीक्षा। दिए कई दिशा निर्देश। 

वही, इस मौके पर कार्यालय में गंभीर कांडों की समीक्षा के साथ-साथ सीसीटीएनएस वर्किंग व अन्य उद्भेदित कांडों का दिशा निर्देश एवं हैवी सिक्योरिटी पर चर्चा किया गया। इस मौके पर सीटी एसपी हिमांशु, शेरघाटी एएसपी राज किशोर सिंह एवं डोभी तथा बाराचट्टी थाने की पुलिस अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे। गुरुवार की शाम को पहुंचे एसएसपी आशीष भारती ने अफीम एवं मध निषेध के मामलों में दर्ज कांडों की समीक्षा किया तथा थाने की साफ सफाई का भी जायजा लिया। 

एसएसपी ने समस्त उप निरीक्षकों को लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण एवं वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया, व थाना प्रभारी आलोक कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

एसएसपी ने कहा कि थाने आने वाले प्रत्येक पीड़ित की समस्या को गंभीरता से सुना जाए और मौके पर जाकर जांच कर उसका समाधान किया जाए। उन्होंने कहा पुलिस व जनता के बीच आपसी सामंजस्य आवश्यक है। इस दौरान डोभी एवं बाराचट्टी थाने की पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

डीएम-एसएसपी ने दिए पदाधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, हर हाल में अभियान चलाकर तेजी से अफीम की खेती का करें विनष्टीकरण

 

गया - जिलाधिकारी गया डॉ. त्यागराजन एसएम एवं एसएसपी आशीष भारती की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में गया जिला अन्तर्गत मादक पदार्थ/अफीम की अवैध खेती/व्यापार के रोकथाम एवं नियंत्रण मद्य निषेध, खनन विभाग, भूमि विवाद इत्यादि बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई।

जिलाधिकारी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी, भूमि सुधार उप समाहर्ता शेरघाटी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी तथा जिला वन पदाधिकारी को सख्त हिदायत दिया कि हर हाल में अभियान चलाकर तेजी से अफीम की खेती का विनष्टीकरण कार्य करावे। अभी प्रारंभिक समय है कि आसानी से अफीम को नष्ट किया जा सकता है, इसके लिये सभी संबंधित पदाधिकारी/एजेंसी को एक टीम वर्क के रूप में कार्य करना पड़ेगा। जिलाधिकारी ने सहायक आयुक्त उत्पाद को नोडल बनाते हुए निर्देश दिया कि शेरघाटी अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से जीपीएस युक्त सर्वे कराएं तथा जीपीएस फ़ोटो के आधार पर जमीन मालिक को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई करे।

साथ ही पर्याप्त संख्या में जेसीबी ट्रैक्टर सहित अन्य लॉजिस्टिक्स अगले दो दिनों के अंदर चिन्हित करते हुए विनष्टीकरण का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिए हैं। प्रतिदिन दो टीम लगाकर अभियान चलाकर लगातार नष्ट करवाये। उन्होंने बताया कि शेरघाटी अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्र में विशेष कर इमामगंज एव बाराचट्टी के क्षेत्र में लगभग 1300 एकड़ से ऊपर के सरकारी जमीन, वन विभाग के जमीन एवं रैयती जमीन में अफीम की खेती की जाती है। वन भूमि वाले जमीन पर वन विभाग की ओर से प्राथमिक की दर्ज की जाएगी। सरकारी भूमि पर अफीम की खेती करने वालों के विरुद्ध अंचल अधिकारी के स्तर से एफआईआर की दर्ज की जाएगी तथा प्राइवेट भूमि वाले पर जमीन मालिक पर प्राथमिक की जाएगी।

हर हाल में नामजद प्राथमिक की दर्ज करने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वैसे व्यक्ति जो अफीम की खेती करवाते हैं या बड़े माफिया है उन पर विशेष रूप से फोकस कर उन पर प्राथमिक दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई करें। पिछले वर्ष कई एकड़ में बड़े पैमाने पर वन विभाग एवं कृषि विभाग द्वारा अलग-अलग प्रकार के पेड़ पौधे उसी स्थान पर लगाए गए थे। इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा उन क्षेत्रों में वैकल्पिक खेती भी करवाई गई थी ताकि लोग इस मादक पदार्थ की खेती नहीं कर सके। इस वर्ष अफीम की खेती को नष्ट करने में किसी भी स्तर पर कोई कोताही नहीं बरते। 

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि वन भूमि तथा गैर वन भूमि क्षेत्र में, जहाँ भी अफीम का पौधा है, उसे चिन्हित कर नष्ट करवाये। उन्होंने जिला बंद पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अफीम के फसल को नष्ट करने के दौरान केमिकल का छिड़काव स्प्रे करवाये, ताकि दुबारा मादक फसल उपज नही हो सके। 

वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने अफीम की खेती में प्रयोग आने वाले गैर वन भूमि वाले क्षेत्र के जमीन मालिक तथा खेती करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध नामयुक्त (बाय नेम) प्राथमिकी दर्ज करें। वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित कराएंगे की उनकी गिरफ्तारी त्वरित गति से हो। उन्होंने कहा कि अफीम की खेती से जुड़े हुए व्यक्तियों का प्राथमिकी दर्ज करने में किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, यह सभी संबंधित पदाधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कंबाइंड ऑपरेशन चलाने के लिए सभी पारा मिलिट्री फोर्स का भी प्रयोग किया जाएगा। 

ज़िलाधिकारी ने कहा कि सख्ती से लगातार सघन अभियान चलाने का सख्त हिदायत दिया। उन्होंने जिला वन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वन विभाग की वैसे क्षेत्र जहां अफीम की खेती को नष्ट किया जा रहा है। खनन विभाग के समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि बालू घाट या नदी में अवैध खनन या वैध खनन के दौरान काफी गहरी गद्दा में तब्दील रहने के कारण डूबने की घटनाएं होती हैं। इस पर हर हाल में अंकुश लगाना है। जहां भी बालू खनन किया जा रहा है उस स्थान पर खनन विभाग द्वारा निर्गत चेकलिस्ट के अनुसार नियमित जांच अपेक्षित है। अगर चेकलिस्ट के बाहर यदि खनन होता है, तो संबंधित संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई करें। प्रत्येक सप्ताह के दो दिन अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलावे इसके अलावा नियमित तौर पर खनन विभाग एवं स्थानीय पदाधिकारी लगातार प्रभावी छापेमारी अभियान चलावे खनन विभाग के पदाधिकारी को क्षेत्र का बंटवारा कर टीम बनाएं एवं छापामारी करवाये।

   

वर्तमान में गया जिले में स्टोन क्रेशर मशीन चालू नहीं है पदाधिकारी ने खनन विभाग के पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि क्रशर यूनिट वास्तव में बंद है इसका जांच करें। भूमि विवाद के समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर पर होने वाले जनता दरबार की सुनवाई पूरी प्रभावी रूप से करें गया जिला में सिचाई पूरी तरह आहर पोखर पइन पर निर्भर है। इसे देखते हुए सरकारी जितने भी जल संचयन संरचनाओं हैं यदि अतिक्रमण हो रहे हैं तो उसे तुरंत अतिक्रमण वाद चलकर निपटारा करें। मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि शराब विनष्टीकरण में तेजी लावे। थाना अस्तर पर लिस्ट बनाएं पूर्व में जो विनष्टीकरण का आदेश पारित है उसे हर हाल में नष्ट करें। डोभी चेक पोस्ट पर सतत निगरानी अति आवश्यक है। 

जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था को निर्देश दिया की औचक निरीक्षण हर हाल में नियमित तौर पर करें। वहां लगाए गए सीसीटीवी का गहन जांच भी करें। वहां कार्यरत ऑपरेटर की कार्यकलाप का भी समीक्षा एवं जांच करें। पदस्थापित कर्मियों का हर तीन माह के अंतराल पर हस्तानांतरण करने की कार्रवाई करें। 

समीक्षा बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, जिला वन पदाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस उपाधीक्षक, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, अपर समाहर्ता लोक शिकायत, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपस्थित नारकोटिक्स विभाग के वरीय पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलो के अंचलाधिकारी, सभी थानों के थाना प्रभारी तथा अफीम से संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार