खेत की बुआई कराने गई महिला को दबंगों ने बेरहमी से पिटा
रिपोर्ट,धर्मेंद्र कुमार गुप्ता
महराजगंज- जिले के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदी गांव में खेत की बुआई करने गई एक महिला को दबंगों ने गोलबंद होकर बेरहमी से पिटाई कर दी। उसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। कुछ देर बाद घटना पर पहुंचे लोगों ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया। जहां पर महिला का इलाज चल रहा है।
थाना क्षेत्र के हरदी गांव निवासी तीजा गौंड ने पुलिस से बताया है कि वह वृहस्पतिवार की देर शाम को गांव के पश्चिम देवरिया शाखा नहर के किनारे स्थित खेत की बुआई करने पहुंची थी। जहां पहले से मौजूद कुछ दबंगों ने मेड़ जोतने की बात को लेकर बहस करने लगे। जिसका विरोध करने पर वह लोग आक्रोशित हो उठे। अभी वह कुछ समझने का प्रयास करती, कि दबंगों ने उनके ऊपर लात मुक्कों से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। जिस दौरान वह घायल हो खेत में गिर पड़ी। उसके बाद दबंगों ने कही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। घटना के बाद से वह काफी डरी और सहमी हुई है।
इस संबंध में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रधान यादव ने कहा की मामले की जानकारी मिली है। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।





Dec 01 2023, 19:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.6k