विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ शुभारंभ


   

    

भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं के विस्तृत ढ़ंग से प्रचार-प्रसार एवं योजनाओं के शत-प्रतिशत पूर्णतः प्राप्त करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाना है।    विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित प्रचार वाहन, प्रचार-प्रसार सामग्री आदि की व्यवस्था की गई है। प्रचार वाहन की सुरक्षा एवं निगरानी के लिए रोस्टर चार्ट का निर्माण किया गया है। इस कार्यक्रम के प्रचार वाहनों की स्थानीय कार्यक्रमों के दौरान केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में राज्य सरकार एवं प्रशासनिक भागीदारी से जनता को बताना है

 

    

   आज नवादा सदर प्रखंड के खंराट पंचायत के इंटर विद्यालय पकरिया और केना पंचायत के बुनियादी विद्यालय केना सराय में विकसित भारत का संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। दोनों स्थलों पर प्रचार वाहन से भारत सरकार की विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का आॅडियो/विडियो के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। इसके अलावे विभिन्न विभागों का स्टाॅल लगाया गया था, जिसके माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। दोनों स्थलों पर काफी संख्या में स्थानीय नागरिक, जीविका दीदी आदि उपस्थित थे

   

   विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है

 

02 दिसम्बर को नवादा सदर प्रखंड के भदोखरा पंचायत के मध्य विद्यालय भदोखरा एवं समाय पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र समाय में विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। सभी स्थलों पर नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

ड्रोन के माध्यम से भी कार्यक्रम की निगरानी किया गया। प्रचार स्थल पर स्थानीय नागरिकों को अटल पेंषन योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। जिसमें 18 से 40 वर्ष का भारतीय नागरिक योजना का लाभ ले सकते हैं। 60 वर्ष के बाद पेंशन मिलेगी। जन धन योजना, उजाला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पीएम आवास योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि के बारे में विस्तार से स्थानीय नागरिक को बताया गया

  कार्यक्रम की निगरानी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी निर्धारित रोस्टर तिथि से पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार संबंधित पंचायतों में कराने का निर्देष दिया गया है। डीपीआरओ नवादा।

24 घंटे के अंदर 29 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी

  

  

‌   

श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 30 नवम्बर 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, अनुसूचित जाति/जनजाति में 03, मद्य निषेध में 02, महिला उत्पीड़न में 01, हत्या के प्रयास में 10 एवं अन्य गिरफ्तारी 13, कुल 29 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 10 लीटर महुआ देषी शराब बरामद किया गया। वारंट का निष्पादन की संख्या 04 है। वाहन जाॅच के क्रम में कुल 687 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 01 लाख 10 हजार 500 रूपया वसूला गया है

  अन्य बरामदगी अन्तर्गत देषी ट्रैक्टर 03, भट्ठी 01, तसला 02, चुलाई मषीन 01, महुआ घोल विनष्ट 1000 लीटर बरामद किया गया।

      

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतु लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है। डीपीआरओ नवादा*।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा ने जिले के प्रमुख बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक की, दिए कई निर्देश*

नवादा - नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देष पर जिला एवं सत्र न्यायाधीष सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा पुरूषोत्तम मिश्र के निर्देश के आलोक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति के प्रकोष्ठ में आज एक बैठक सम्पन्न हुुई, जिसमें दिनांक 09.12.2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में आवश्यक विचार विमर्श के लिए जिले के प्रमुख सरकारी बैंकों एवं निजी बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक किया गया। 

बैठक के क्रम में विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने आष्वस्त किये कि वे लोग अपने अपने बैंकों के ऋण वादों के निष्पादन के संबंध में लगातार प्रयास कर रहे हैं तथा पक्षकारों को सूचित कर रहे हैं जिससे कि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके। बैठक में ऋणवादों के नोटिसों के शतप्रतिसत तामिला के संबंध में विचार विमर्श किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिका ने बताया कि नोटिसों के तामिला पर ही बैंकऋण वादों का निष्पादन संभव है। बैठक के क्रम में चिन्हित पूर्व विवादित मामले में पूर्व बैठक/पूर्व परामर्ष की संख्या एवं चिहिन्त वादों की सूची के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया। 

 

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सफलता हेतु जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों की सूची बैंक पदाधिकारियों को प्रचार प्रसार हेतु उपलब्ध कराया गया ताकि अधिक से अधिक बैंकऋण वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सुनिश्चित हो सके। 

बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा कुमारी सरोज कीर्ति के अतिरिक्त एलडीएम क्षेत्रीय प्रबंधक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेेट बैंक, शाखा प्रबंधक, पंजाब नेषनल बैंक, सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, नवादा, बैंक आॅफ इंडिया, नवादा, केनरा बैंक, नवादा, इंडियन ओभरसीज बैंक, नवादा, बैंक आफ बड़ौदा, यूनियन बैंक आफ इंडिया, नवादा, आई0डी0बी0आई0 बैंक के शाखा प्रबंधक, बैंक अधिकारीगण एवं सुषील कुमार, पेषकार, लोक अदालत, नवादा उपस्थित हुए। 

नवादा से राकेश कुमार चंदन

सैदापुर गांव में घरेलू विवाद को लेकर चाचा ने भतीजा को मारपीट कर किया जख्मी सदर अस्पताल में भर्ती

नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के सैदापुर गांव में घरेलू विवाद को लेकर एक युवक के साथ मारपीट की गई। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

जख्मी युवक की पहचान सरगुन सिंह का पुत्र गोपाल कुमार के रूप में किया गया। 

जख्मी युवक ने बताया कि घरेलू बात को लेकर चाचा से विवाद हुआ। 

जिसके बाद चाचा ने तेज धारदार हथियार से हमला कर मुझे जख्मी कर दिया। 

फिलहाल घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

नवादा जिले के मेासकौर पंचायत और उपरडीह पंचायत में हुआ जन संवाद का आयोजन, लोगों को दी गई सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

नवादा :- जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के आदेश के आलोक में आज दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में मेसकौर प्रखंड के मेसकौर पंचायत में मध्य विद्यालय एवं सिरदला प्रखंडा के उपरडीह पंचायत के सामुदायिक भवन भट्ट विगहा में जन संवाद में सरकार के कल्याणकारी और विकास योजनाओं के बारे में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को विस्तार से जानकारी दी गयी।

   

 आज जन संवाद का कार्यक्रम 10ः00 बजे पूर्वा0 में मेसकौर प्रखंड/पंचायत के मध्य विद्यालय एवं 02ः30 बजे अप0 से सिरदला प्रखंड के उपरडीह पंचायत, सामुदायिक भवन, भट्ट विगहा में आयोजित हुआ। काफी संख्या में स्थानीय महिला, पुरूष, बच्चे जन प्रतिनिधि आदि उपस्थित होकर जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के महत्वाकांक्षी और उपयोगी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। मेसकौर पंचायत के मुखिया श्यामनंदन प्रसाद ने अधिकारियों को साल और बुके देकर सम्मानित किया गया। भट्ट विगहा में मध्य विद्यालय में बालिका उपरडिह के द्वारा नृत्य के साथ स्वागत गीत का गायन किया गया। दोनों संवाद स्थलों पर उप विकास आयुक्त नवादा एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। दोनों स्थलों पर कार्यक्रम का संचालन श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली द्वारा किया गया*। 

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों के द्वारा सरकार के सभी प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को अवगत कराया गया। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के द्वारा मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं जिले के विकास पर आधारित लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। 

उप विकास आयुक्त नवादा ने कहा कि यह नागरिकों एवं अधिकारियों के बेहतर समन्वय से सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। जन संवाद के माध्यम से विभिन्न विभागों के योजनाओं के बारे में जिला स्तरीय अधिकारियों से अवगत कराया जायेगा। जिला स्तरीय सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आपके समक्ष जानकारी देंगे।

   

जानकारी के अभाव में लोग योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। इसके पश्चात सम्मानित जन प्रतिनिधियों, नागरिकों से विभिन्न योजनाओं के संबंध में सुझाव/शिकायत प्राप्त किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आपके बेहतर सुझाव से हमलोग योजनाओं को बेहतर ढ़ंग से क्रियान्वित कर सकेंगे। आज काफी संख्या में जीविका दीदीयों के अलावे स्थानीय नागरिकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

   

    

आज जन संवाद में जिला पदाधिकारी,  ने अपने-अपने विभागों के द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं के बारे में बताया। आवास योजना से लाभ प्राप्त करने के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि वास्ट प्रोडक्ट को निस्तारण कर खाद्य का निर्माण किया जा रहा है जो क्षेत्रों की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने में मददगार सावित हो रहा है।। सभी पंचायतों में वास प्रोडक्ट को निस्तारण की कार्रवाई की जा रही है।

जिला कल्याण पदाधिकारी श्री संजय कुमार ने एससी/एसटी, पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के लिए चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री अत्यन्त पिछड़ा वर्ग मेघावृति योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेघावृति योजना, जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना, छात्रावास में खाद्यान आपूर्ति योजना, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण योजना, मुख्यमंत्री सिविल प्रोत्साहन योजना के बारे में अवगत कराया। 

सहायक निदेशक समाज कल्याण श्रीमती अर्पणा झा ने मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सषक्तिकरण योजना, राष्ट्रीय परिवार योजना, मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना, कबीर यंतयेष्टि अनुदान योजना, बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना, मुख्यमंत्री निःषक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री अन्तर्जातीय विवाह योजना, इंदिरा गाॅधी राष्ट्रीय बृद्धावस्था पेंषन योजना, लक्ष्मीवाई सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजना आदि के बारे में विस्तार से लाभ प्राप्त करने के तरीकों के बारे में अवगत करायीं। उन्होंने बिना जाति धर्म के संचालित मुख्यमंत्री वृद्धा पेंषन योजना के बारे में बताया कि यह राज्य के सभी वृद्धजनों को सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अधिकार प्रदान करता है। इस योजना का लाभ राज्य के नागरिक 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी आय वर्ग के वृद्धजनों को 400 रूपये प्रतिमाह एवं 80 वर्ष या उससे उपर के नागरिकों को 500 रूपये प्रतिमाह पेंषन उनके बैंक खाते में भेज दी जाती है। 

आदित्य कुमार पियूष ने जन संवाद में मंच का संचालन किया और अनुमंडल के द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने माता पिता के भरण पोषण के बारे में अवगत कराया। भूमि विवाद के साथ-साथ कई योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया।

मेसकौर पंचायत में जीविका दीदीयों को 03 करोड़ 36 लाख का चेक प्रदान किया एवं भट्ट विगहा में स्वयं सहायता समूह के 112 जीविका दीदीयों को 17 लाख 39 हजार और लिंकेज को 01 करोड़ 82 लाख का चेक डीडीसी ने प्रदान किया।

संतन कुमार अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रजौली ने लोक षिकायत निवारण के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि सादे पेज पर अपने समस्या को लिखकर कार्यालय में जमा करें। 60 दिनों के अन्दर निवारण का प्रयास किया जायेगा।

मतदाता सूची में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के बारे में स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री सत्येन्द्र प्रसाद ने विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में अपना और अपने परिवार के सदस्यों के नाम की जांच अवष्य कर लें। यदि आपका या आपके परिवार के सदस्यों का नाम पंजीकृत नहीं है तो आज ही पंजीकरण करने के लिए जमा कर दें। इसके लिए एक रंगीन फोटो, आवास प्रमाण पत्र और जन्म तिथि प्रमाण पत्र की आवष्यकता होती है। प्रपत्र ’6’ भरकर अपने बीएलओ को दिजिए और पावती लेना न भूलें। सुधीर कुमार तिवारी जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी ने अपने-अपने विभाग के योजनाओं के बारे में विस्तार से बताये। मेसकौर पंचायत के मुखिया रामनंदन प्रसाद एवं भट्ट विगहा पंचायत के मुखिया ने भी अपना उद्गार व्यक्त की।  

   

आज जन संवाद कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारी और संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थे।

नक्सल थाना थाली क्षेत्र अंतर्गत हारना बेला के समीप हाइड्रा ने वृद्ध को रौंदा, मौके पर हुई मौत

नवादा : जिले के गोविंदपुर नक्सल थाना थाली क्षेत्र अंतर्गत हारना बेला के समीप एक हाइड्रा ने 50 वर्षीय वृद्ध को रौंद दिया। ग्रामीणों के शोर सरावा पर हाइड्रा को रोका गया और वृद्ध को निकाला गया। 

आनन फानन में इलाज के लिए अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बृद्ध को भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। 

वहीं मृतक की पहचान हरना बेला गांव निवासी प्रसादी यादव के 50 वर्षीय पुत्र बैजनाथ यादव के रूप में पहचान किया गया है। 

स्थानीय लोगों के मुताबिक कोरियौना के तरफ से हाइड्रा बिजली तार को ठीक करने के लिए आ रहा था।हारना बेला के नजदीक हाइड्रा को घुमाने के दौरान वृद्ध को चालक नहीं देख पाया और चक्का चढ़ गया। घसीटते हुए लगभग 10 मीटर तक ले गया। 

खून की धारा को देखकर स्थानीय लोगों दौड़ पड़े और चालक को बोलकर हाइड्रा को रोकवाया। चालक देखते ही मौके पर से फरार हो गया। 

घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई। 

नक्सल थाना थाली थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार के अलावे अन्य पुलिसकर्मियों ने घटना स्थल पर पहुंचा और हाइड्रा को कब्जे में ले लिया गया।

वही आक्रोशित ग्रामीणों ने अकबरपुर से शव को लेकर हारना बेला गांव पहुंचा और बीच सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया।आक्रोशित ग्रामीणों ने पीड़ित व्यक्ति के परिजनों हेतु मुआवजा की मांग किया।

घटना की जानकारी बीडीओ नीरज कुमार राय को मिलते ही पहुंचे और मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत ₹20000 देकर आर्थिक मदद किया।वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

पुलिस ने अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को ट्रॉली सहित किया जप्त, मौके से चालक फरार

नवादा : जिले के मेसकौर थाना पुलिस ने अवैध बालू लोड एक ट्रैक्टर को ट्रॉली सहित जब्त किया है। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके से चालक भागने में सफल रहा। 

हम आपको बताते चले की यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। फिलहाल पुलिस जब्त ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

बता दें कि मेसकौर पुलिस बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है जिससे बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

नवादा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार

नवादा :- जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पुराने सिक्के बदलने तथा लोन दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि शाहपुर ओ० पी० अंतर्गत ग्राम बाजिदपुर में कुछ साइबर अपराधियों के द्वारा पुराने सिक्के बदलने तथा बजाज फाइनेंस एवम धनी इंडिया फाइनेंस के नाम पर अबोध लोगों से साइबर अपराध कारित किया जा रहा है। 

प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पहुंच छापामारी की गई। जिस क्रम में 05 साइबर अपराधियों को 06 मोबाइल फोन तथा 15 पेजों के व्यक्तिगत जानकारी रखा हुआ डाटाशीट के साथ गिरफ्तार किया गया। अग्रतर कार्रवाई जारी है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

पुरूष नसबंदी पखवाडा का आयोजन सभी स्वास्थ्य संस्थानों में दिनांक 27 नवम्बर से 16 दिसम्बर तक होगा

मिशन परिवार विकास अभियान अंतर्गत पुरूष नसबंदी पखवाडा का आयोजन सभी स्वास्थ्य संस्थानों में दिनांक 27 नवम्बर, 2023 से 16 दिसम्बर, 2023 तक आयोजित करने का निर्णय राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना के द्वारा लिया गया है। इस वर्ष पुरूष नसबंदी पखवाडा का थीम ‘‘स्वास्थ्य माँ, स्वस्थ बच्चा, जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा‘‘ है। इसके अंतर्गत दिनांक 27 नवम्बर से 03 दिसम्बर तक ‘दम्पत्ति सम्पर्क सप्ताह‘ एवं दिनांक 04 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाडा‘ आयोजन किया जायेगा।

इस निर्णय के तहत कार्यकम को निम्न चरणों में सम्पादित किया जा रहा है-

1. मिशन परिवार विकास अभियान अंतर्गत पुरूष नसबंदी पखवाडा हेतु पूर्व योजना-जिला पदाधिकारी, नवादा की अध्यक्षता में दिनांक 28.11.2023 को जिला स्तरीय बैठक सभी विभागों के पदाधिकारीयों के साथ आयोजित की गयी है।

2. दम्पति सम्पर्क पखवाडा (27 नवम्बर, 2023 से 03 दिसम्बर, 2023)- (क) स्वास्थ्य मेला सह मिडिया ब्रीफिंग का आयोजन-दिनांक 28.11.2023 को किया जा रहा है।

(ख) ‘‘सारथी‘‘ (ई-रिक्शा) जागरूकता रथ का उद्घाटन दिनांक 28.11.2023 को किया जा रहा है।

ग) सास-बहु-बेटी सम्मेलन का आयोजन।

(घ) साइकील रैलीः- 02 दिसम्बर, 2023 को गांधी इण्टर विद्यालयें के छात्रों

द्वारा शहरों के मुख्य मार्गो पर पॉपुलेशन फाउन्डेशन ऑफ इण्डिया के सहयोग से जन जागरूकता हेतु साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है।

3. जिला के सभी प्रखण्डों में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में अन्तर विभागीय समन्वय बैठक में आशाओं को सभी योग्य दम्पति तक पहुँच बनाकर उन्हें स्थाई साधनों एवं अस्थाई साधनों की जानकारी एवं उसके उपयोग के लिए इच्छित संसाधानों की सुविधा तैयार की जा रही है।

4. परिवार नियोजन दिवस का आयोजन 21 दिसम्बर को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर अस्थाई साधनों, स्थाई साधानों एवं परिवार नियोजन के लिए परामर्श सहित रजीस्ट्रेशन के साथ परिवार नियोजन दिवस मनाये जा

परिवार नियोजन सेवा पखवाडा (04 दिसम्बर से 16 दिसम्बर, 2023 तक) परिवार नियोजन सेवा पखवाडा अतंर्गत सभी प्राथमिक स्वा० केन्द्र ध् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 120 महिला बंध्याकरण एवं 10 पुरूष नसबंदी एवं सदर अस्पताल, नवादा ध्अनुमंडलीय अस्पताल, रजौली को 80 महिला बंध्याकरण एवं 20 पुरूष नसबंदी का म्स्। दिया गया है।

पुरुष नसबंदी पखवाडा के अवसर में मनाये जा रहे पखवाड़ा में सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में मुफ्त में परिवार नियोजन के अस्थाई साधन, दैनिक गर्भ निरोधक गोली, साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली, आकस्मिक गोली, कंडोम, कॉपर टी की सुविधा एवं परामर्श की सुविधा एवं स्थाई साधन महिला बंध्याकरण, पुरूष नसबंदी की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। इस अभियान अंतर्गत महिला बंध्याकरण के लिए लाभार्थी को मो0-2,000/- रू० एवं प्रोत्साहन कर्ता के लिए मो0-300/- रू० प्रोत्साहन राशी तथा पुरूष नसबंदी के लिए लाभार्थी को मो0-3,000/- रू० एवं प्रोत्साहन कर्ता के लिए मो0-400/- रू० प्रोत्साहन राशी का प्रावधान है।

इस कार्यकम में मिडिया प्रतिनीधि से सकारात्मक खबरो में कार्यकम के आयोजन के साथ जनसमुदाय का जागृत करने का अनुरोध किया जाता है जिससे कि जनसमुदाय द्वारा अपेक्षित सहयोग के साथ कार्यकम को सफल बनाया जा सकें।

बिहार राज्य डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ ने विभागीय समायोजन की मांग को लेकर दिया धरना

नवादा : जिले में समाहरणालय के समीप बिहार राज्य डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ ने विभागीय समायोजन की मांग को लेकर धरना दिया है। इस दौरान डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने अपनी मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।

संघ के जिला सचिव रविंद्र कुमार ने कहा कि विभागीय समायोजन की मांग को लेकर सभी विभाग में कार्यरत डाटा ऑपरेटर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर है। आज समाहरणालय के समीप धरना प्रदर्शन किया गया।

उन्होंने कहा कि अगर हम लोगों की मांग पर सरकार विचार नहीं करती है तो सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे। मौके पर दर्जनों की संख्या में डाटा एंट्री ऑपरेटर मौजूद रहे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन