ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी महाराज पंचम अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता 1 से 4 दिसंबर तक


खेल निदेशक ने पत्रकार वार्ता कर दी जानकारी कहा, ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी महाराज पंचम अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता 1 से 4 दिसंबर तक

गोरखपुर। खेल विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी महाराज पंचम अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 4 दिसंबर तक रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा उक्त जानकारी रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम के सभागार में पत्रकार वार्ता कर खेल निदेशक आरपी सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग लेंगे।

इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें प्रतिभाग करेंगी। वही प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री व समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रमों द्वारा किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में आइटीबीपी नई दिल्ली, एसएसबी राजस्थान, सीआरपीएफ नई दिल्ली, आर्मी रेड नई दिल्ली, आर्मी ग्रीन नई दिल्ली, अरडेन्स फैक्ट्री महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, जेडी एकादश नई दिल्ली, के एस एस नैन एकादश बागपत की टीम में भाग ले रही है।

गोरखपुर क्लब की नई कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न, निर्विरोध महासचिव बने डॉ संजीव गुलाटी, मतदान से जीते सचिव कल्चर अमित कुमार वर्मा

गोरखपुर। गोरखपुर क्लब की नई कार्यकारिणी का चुनाव बुधवार को संपन्न हुआ. जिसमें क्लब सदस्यों ने संजीव गुलाटी को निर्विरोध महासचिव चुना. 13 पदों पर चुनाव हुआ. जिसमें 8 निर्विरोध चुने गए. केवल पांच पदों के लिए ही मतदान हुए. डॉ संजीव गुलाटी महासचिव, शुभेंदु सचिव स्टोर, मृत्युंजय पांडे सचिव बैडमिंटन, अनुज अग्रवाल सचिव स्विमिंग एन्ड हेल्थ, संजीव निभानी सचिव कार्ड, रोहित अग्रवाल सचिव बिलियर्ड, नितिन श्रीवास्तव सचिव बिलियर्ड्स, रत्नेश रमन दास सचिव टेनिस और स्क्वैश के पद पर निर्विरोध चुने गए।

जिन पदों के लिए मतदान हुए उनमें 100 मतों से जीत कर विजय भाटिया संयुक्त सचिव, 100 मतों से जीतकर नीरज मातनहेलिया सचिन अकाउंट्स, 82 मतों से जीतकर नरेंद्र सिंह गंभीर बार सेक्रेटरी, 16 मतों से जीतकर सचिव कल्चर अमित कुमार वर्मा, 126 मतों से जीतकर सचिव लाइब्रेरी आशुतोष अग्रवाल शामिल रहे।

बता दे की क्लब के 780 सदस्यों में से 610 वैद्य मतदाता थे। उनमें से 436 में अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया। विजयी प्रत्याशियों को सदस्यों ने फूलमालाओं के साथ बधाई दिया और क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की अपील की।

टीबी उन्मूलन का लिया संकल्प, अभियानों की सफलता के लिए हुआ मंथन

गोरखपुर। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला विकास अधिकारी राज मणि वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बुधवार को देर शाम तक चली । बैठक के दौरान जिले में चल रहे विभिन्न अभियानों को सफल बनाने का निर्देश दिया गया । जिला विकास अधिकारी ने जिले में आई विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं से अधिकाधिक लाभार्थियों को जोड़ने के लिए कहा ।

बैठक में पुरूष नसबंदी पखवाड़ा, पल्स पोलियो अभियान, पीएमएमवीवाई अभियान और तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम खासतौर पर चर्चा के केंद्र रहे । सबसे अहम मुद्दा टीबी उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे सक्रिय क्षय रोगी खोजी (एसीएफ) अभियान का रहा ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि अभियान के दौरान कोई भी संभावित क्षय रोगी जांच व इलाज से वंचित न रह पाए।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ गणेश यादव ने बैठक शुरू होते ही अभियान के बारे में चर्चा शुरू की तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने वर्ष 2025 तक देश से टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है । इसमें जिले का योगदान भी अहम है। यह तभी संभव हो पाएगा जब कि अभियान के साथ साथ ओपीडी में आने वाले कुल मरीजों में से कम से कम पांच फीसदी मरीजों की टीबी जांच कराई जाए ।

अगर कोई भी टीबी मरीज जांच और इलाज से वंचित रहता है तो वह एक वर्ष में दस से पंद्रह लोगों को संक्रमित कर सकता है । अभियान के दौरान लगाई गई टीम की गतिविधियों की सभी अधीक्षक और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नियमित समीक्षा करें ।

आशा, एएनएम और सीएचओ की मदद से अधिकाधिक टीबी रोगियों की जांच की जाए । यह अभियान पांच दिसम्बर तक चलेगा और इस दौरान जिले की 20 फीसदी आबादी की टीबी स्क्रीनिंग सुनिश्चित होनी चाहिए।

पुरूष नसबंदी पखवाड़े के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम दो पुरूष नसबंदी अवश्य हो। समुदाय में संदेश दिया जाए कि पुरूष नसबंदी सरल और सुरक्षित है । इसका कोई प्रतिकूल असर नहीं होता है।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत प्रत्येक आशा कार्यकर्ता कम से कम दो लाभार्थियों का पंजीकरण कराएं । योजना के तहत पहली बार पात्र गर्भवती को दो किस्तों में 5000 रुपये, जबकि दूसरी गर्भावस्था के दौरान बेटी पैदा होने पर एक किस्त में 6000 रुपये खाते में देने का प्रावधान है ।

आगामी 10 दिसम्बर से प्रस्तावित पल्स पोलियो अभियान का माइक्रोप्लान भी तैयार करने को कहा गया और साथ ही नियमित टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवारों को प्रेरित कर टीकाकरण का निर्देश दिया गया । नवजात शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में चर्चा के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि संस्थागत प्रसव के लिए आने वाला कोई भी बच्चा टीके की वर्थ डोज से वंचित न रहे ।

तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम पर चर्चा के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने परिसर को तम्बाकू मुक्त घोषित करें और धुम्रपान करने वालों पर जुर्माना भी लगाएं।

इस अवसर पर जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेंद्र ठाकुर, महिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ जय कुमार, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के वित्त नियंत्रक अशोक सिंह, एसीएमओ डॉ एके चौधरी, डॉ नंदलाल कुशवाहा, डॉ गणेश यादव, स्वास्थ्य विभाग के वित्त नियंत्रक डॉ राजीव वर्मा, अधीक्षक डॉ अम्बुज श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह, डीडीएचईआईओ सुनीता पटेल, एनएचएम के मंडलीय समन्वयक अरविंद पांडेय, डीपीएम पंकज आनंद, डीसीपीएम रिपुंजय पांडेय, डीडीएम पवन कुमार गुप्ता, डैम पवन, क्वालिटी सेल से विजय श्रीवास्तव समेत डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, यूपीटीएसयू और वर्ल्ड विजन इंडिया संस्थाओं के प्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि अधिकारीगण मौजूद रहे ।

छेड़खानी की घटना में समझौते के लिए पहुंचे ग्रामप्रधान से मारपीट

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के खुटहना गांव में एक लड़की के साथ छेड़खानी की घटना में लड़की की सूचना पर मौके पर बचाव के लिए पहुंचे उसके भाई को आरोपी युवकों ने घेर लिया और उनमें से मुख्य आरोपी युवक ने धमकी देते हुए उसके साथ मारपीट की। पीड़ितों ने घटना की जानकारी ग्रामप्रधान को देते हुए आरोपी युवकों के परिजनों से शिकायत और पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की थी।

उक्त मामले में मौके पर पहुंचे गांव के ग्रामप्रधान तथा ग्रामप्रधान संघ के जिला अध्यक्ष रूद्रप्रताप सिंह को भी उनके प्रतिपक्षियों ने घेर लिया, और मारपीट की। गांव में मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने पर ले आई तथा केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

मामले में ग्रामप्रधान के समर्थन में खजनी तहसील और थाना परिसर में पहुंचे दर्जनों ग्रामवासियों, व्यापारियों,ग्रामप्रधानों ने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने ग्रामप्रधान रूद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर अनंत दीप सिंह उर्फ अंकुर चौधरी तथा अंकित चौधरी के खिलाफ मारपीट की धाराओं 323,504,506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

दूसरी ओर लड़की के भाई अंकित चौधरी की तहरीर पर पुलिस ने रोहन,विवेक और अंकित के खिलाफ छेड़खानी की धारा 354क,323,506 के तहत केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

बता दें कि ग्रामप्रधान तथा ग्रामप्रधान संघ के जिला अध्यक्ष रूद्रप्रताप सिंह के साथ उनके चुनावी प्रतिद्वंद्वियों के द्वारा की गई मारपीट की घटना के विरोध में थाने और तहसील में पहुंचे ब्लॉक क्षेत्र के दर्जनों ग्रामप्रधानों,स्थानीय जन प्रतिनिधियों,व्यापारियों और ग्रामवासियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए घेराव किया और सड़क पर उतर कर प्रदर्शन की चेतावनी दी।

जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने पैदल मोर्च निकालकर घरेलू गैस 450 रुपए किए जाने की मांग की

गोरखपुर। उ०प्र० कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान मंे अध्यक्ष निर्मला पासवान एवं महानगर अध्यक्ष आशुतोष के संयुक्त नेतृत्व में भाजपा शासित राज्यों में घरेलू गैस के दाम 450 से 500 रूपये तक करने की मांग को लेकर रामप्रसाद बिस्मिल पार्क से नारेबाजी करते हुए पैदल मोर्च निकाला जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।

 इस दौरान नवनियुक्त प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद एवं नवनियुक्त प्रदेश सचिव मनोज यादव मुख्य रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहें।जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान एवं महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि भाजपा राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अपने चुनावी भाषण के दौरान चुनाव जीतने के लिए घरेलू गैस 450-500 रूपये देने की जुमलेबाजी कर रही है।

 जबकि भाजपा शासित राज्यों में घरेलू गैस 1100 से अधिक दामों में सरकारें आम जनमानस को दे रही है। वहीं कांग्रेस पार्टी जो कहती है वो करती है जहां कांग्रेस की सरकारें हैं वहां पर कांग्रेस सरकार 500 रूपये में राज्यों में घरेलू गैस सिलेण्डर दे रही हैं।

 भाजपा सरकार सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी करती है जनता इनके करनी और कथनी को भलीभांति जान और पहचान चुकी है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि उ0प्र0 में भी घरेलू गैस के दाम 450-500 रूपये किया जाये।

कार्यक्रम में सर्वश्री प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद, प्रदेश सचिव मनोज यादव, धर्मराज चैहान, अनिल सोनकर, अनवर हुसैन, महेन्द्रनाथ मिश्रा, संजय चैबे, गुलाम ताहिर, राजीव पाण्डेय, उज्जैर खां, सच्चिदानन्द तिवारी, राजकुमार यादव, ओसामा खां, अभयनन्द द्विवेदी, मुन्ना तिवारी, जावेद अली, राजकिशोर तिवारी आदि लोग उपस्थित रहें।

*एमएसआई इण्टर कॉलेज में वार्षिक जलसा व दीनी तालीमी नुमाइश 1 से 4 दिसंबर तक*

गोरखपुर। मियां साहब इस्लामिया (एमएसआई) इंटर कॉलेज बक्शीपुर का वार्षिक जलसा-ए-सीरतुन्नबी एक, दो, तीन व चार दिसंबर को कॉलेज प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान दीनी तालीमी नुमाइश (धार्मिक शिक्षा प्रदर्शनी) भी लगाई जाएगी।

जलसे में प्रदेश स्तर के विद्यालयों, मदरसों, स्थानीय प्राइमरी विद्यालय एवं मकतब के विद्यार्थियों के बीच किरात, नात, भाषण (तकरीर), पेंटिंग, वाद-विवाद, विज्ञान क्विज़, इस्लामी क्विज के मुकाबले होंगे। चार दिसंबर को विजयी विद्यार्थियों में इनाम वितरित किए जाएंगे। 

कॉलेज के प्रधानाचार्य व जलसे के संयोजक जफर अहमद खां एवं सह संयोजक रिजवानुल हक ने बताया कि बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, वाराणसी, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, प्रयागराज, मेरठ, अलीगढ़, लखनऊ, बाराबंकी समेत 20 से ज्यादा जिलों के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे।

उन्होंने बताया कि एक दिसंबर को शाम 6:00 बजे जलसा-ए-सीरतुन्नबी व दीनी तालीमी नुमाइश का उद्घाटन होगा।दो दिसंबर को मकतब व प्राइमरी ग्रुप (स्थानीय स्तर) और सान्वी व जूनियर ग्रुप का मुकाबला होगा। सुबह आठ व नौ बजे किरात (कुरआन पाठ) और इस्लामी क्विज का लिखित मुकाबला होगा। सुबह 10 व 11 बजे भाषण (तकरीर) प्रतियोगिता होगी। दोपहर 2:00 व 2:30 बजे इस्लामी क्विज व शाम 5:30 बजे नातिया मुकाबला होगा। 

इसी क्रम में तीन दिसंबर को प्रदेश स्तर पर मदारिसे अरबिया ग्रुप का मुकाबला होगा। सुबह आठ व नौ बजे किरात (कुरआन पाठ) का मुकाबला और दोपहर 1:30 बजे भाषण (तकरीर) प्रतियोगिता होगी। शाम 6:30 व आठ बजे नातिया मुकाबला होगा। इसी दिन स्कूल और कॉलेज ग्रुप के प्रदेश स्तर के मुकाबले होंगे।

चार दिसंबर को मदारिसे अरबिया स्कूल और कॉलेज ग्रुप व किरात (कुरआन पाठ) का मुकाबला होगा। सुबह नौ बजे साइंस क्विज व इस्लामी क्विज की लिखित और पेंटिंग प्रतियोगिता होगी। विज्ञान प्रदर्शनी भी लगेगी। सुबह 10 बजे 'सोशल मीडिया छात्रों के व्यक्तित्व विकास में बाधक' विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता होगी। दोपहर 1:30 बजे साइंस क्विज और दोपहर 2:30 व 3:30 बजे इस्लामी क्विज प्रतियोगिता होगी।

पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में साकार हो रहा खिलाड़ियों का सपना - रवि किशन

गोरखपुर ।जिले के महंत अवैद्यनाथ स्टेडियम जंगल कौड़ियां में सांसद खेल एवम सांस्कृतिक स्पर्धा प्रतियोगिता का आयोजन महंत अवैद्यनाथ जी महाराज स्टेडियम जंगल कौड़ियां गोरखपुर में किया गया।

जिसके मुख्य अतिथि गोरखपुर के सांसद रविकिशन शुक्ला रहे। इस कार्यक्रम में दौड़, कुश्ती, फुटबाल प्रतियोगिताएं हो रही है।

जिसमे अलग-अलग ब्लॉक स्तर फिर विधान सभा स्तर पर होगी। जिसमे सांसद खेल स्पर्धा के विजेता खिलाड़ियों और टीमों को प्रदेश के मुखिया द्वारा गोरखपुर महोत्सव के दौरान पदक दिया जाएगा।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में सांसद खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। केंद्र की नरेंद्र मोदी और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की मंशा है कि खेलो इंडिया के तहत खेल की स्पर्धा गांव तक पहुंचाई जाए। सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाना व उन्हें और अधिक प्रतिभावान बनाना है। जिससे आगे चलकर युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर मिल सके।

आगे उन्होंने बताया कि पीएम मोदी और सीएम योगी का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि सरकार की इस पहल से गांव के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। जिससे वह काफी खुश हैं।

सांसद ने कहा कि आज देश का युवा खिलाड़ी अपने सपनो को साकार कर रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार खिलाड़ियों के हित में कार्य कर रही है।

सांसद ने कहा कि अब खिलाड़ी देश ही नहीं विदेशी धरती पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। अब गोल्ड मेडल की संख्या बहुत बढ़ गई है। खिलाड़ियों की प्रतिभा में लगातार सुधार हो रहा है।

इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय महापौर मंगलेश श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष yudhishthir Singh ब्लॉक प्रमुख जंगल कौड़िया बृजेश यादव, ब्लॉक प्रमुख कैंपियरगंज अश्वनी जायसवाल, अमित सिंह मोनू, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर, अमित सिंह, रविंद्र मिश्रा, अनिल कुमार सिंह, डॉ.यशवंत सिंह,, लोक गायक राकेश श्रीवास्तव, प्रमोद यादव दर्पण, बबलू सिंह, मंडल अध्यक्ष पीपीगंज राकेश चौधरी, प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय प्रो.जेपी सिंह, रवि प्रताप सिंह, कौलवास सिंह आदि मौजूद रहे।

सीवर के गंदे पानी का नाला बनी मंदिर जाने वाली सड़क

खजनी गोरखपुर।कस्बे से होकर प्रसिद्ध कोटही माता मंदिर मार्ग पर स्थानीय निवासियों के द्वारा अपने घरों के बाथरूम और शौचालय के गंदे पानी बहाने के कारण जन आक्रोश सुलगता जा रहा है।

इस संपर्क मार्ग से गुजरने वाले दर्जनों लोगों ने बताया कि इस रास्ते से गुजरने वाले बाइक और अन्य वाहनों के छिंटे से पूरा शरीर अपवित्र हो जाता है। जबकि सुबह से लगायत शाम तक सैकड़ों की संख्या में इसी मार्ग से होकर श्रद्धालु कोटही माता मंदिर तक पूजा अर्चना के लिए जाते हैं।

बता दें कि खजनी कस्बे में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। कस्बे से कोटही माता मंदिर की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग के किनारे बने घरों के निवासियों के द्वारा अपने घरों से निकलने वाले गंदे सीवर के पानी को सड़क पर बहा दिया जाता है। देर रात अथवा सुबह होने से पहले लोग मोटर लगा कर अंडर ग्राउंड टंकियों में जमा बदबूदार सीवर का गंदा पानी खुली सड़क पर बहा देते हैं।

स्थानीय लोगों में मालती शुक्ला, रामनेवाज तिवारी,दीपक,अजय सिंह,महेंद्र सिंह,पूनम दूबे,अनूप, रामप्रवेश, अतुल सिंह,राम सकल, अनिल तिवारी समेत दर्जनों राह गीरों ने बताया कि मंदिर जाने वाले मार्ग पर इस तरह से गंदगी फैला दी जाती है। गंदगी फैलाने वाले ऐसे लोगों को ईश्वर भी माफ नहीं करेंगे। आक्रोशित लोगों ने बताया कि सड़क पर पानी बहना बंद नहीं कराया गया तो स्थानीय प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की जाएगी लोगों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

महायोगी गोरखनाथ विवि की राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक करेंगे मंथन

गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर द्वारा संचालित संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय व फार्मेसी संकाय के संयुक्त तत्वावधान एवं ट्रांसलेशन बायोमेडिकल रिसर्च सोसायटी के सहयोग से तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 15 दिसंबर से किया जाएगा।

संगोष्ठी में मंथन करने के लिए देश के कई प्रतिष्ठित वैज्ञानिक यहां आएंगे।

एडवांसेज एंड ऑपर्चुनिटीज इन ड्रग डिस्कवरी फ्रॉम नेचुरल प्रोडक्ट्स (बायोनेचर कॉन-2023) विषयक संगोष्ठी की तैयारियों की समीक्षा के लिए गुरुवार को कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी की अध्यक्षता में हुई।

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि यह संगोष्ठी राष्ट्रीय स्तर पर सभी के लिए सार्थक सिद्ध होगी। इसमें देश-दुनिया से प्रमुख वैज्ञानिकों द्वारा विचारो को साझा किया जाएगा जिससे सभी प्राकृतिक संसाधन से बन रहे औषधि के महत्व को जानेंगे।

बैठक में कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव ने बताया कि प्राकृतिक संसाधन जैसे आयुर्वेद एवं स्टेम सेल से डायबिटीज, कैंसर आदि जानलेवा बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है, यह इस संगोष्ठी का केंद्र बिंदु रहेगा।

बैठक में राष्ट्रीय संगोष्ठी के लिए विभिन्न समितियां का गठन किया गया। पंजीकरण व अतिथि सत्कार के लिए डॉ. अमित कुमार दुबे, प्रबंधन एवं स्मारिका हेतु डॉ अनुपमा ओझा, शैक्षणिक कार्यक्रम हेतु प्रो. शशिकांत सिंह, स्टेज एवं स्थल सजावट के लिए डॉ अनिल कुमार, भोजन व आवास हेतु डॉ योगेंद्र सिंह तथा मीडिया समन्वय के लिए प्रभा शर्मा के नेतृत्व में समिति बनाई गई।

समूचे लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का दीमक बनी सरकार

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के वार्षिक लेखा परीक्षण रिपोर्ट का यदि अवलोकन किया जाए तो प्रतिवर्ष अरबों खरबों रुपए के गंभीर वित्तीय अनिमियता व आर्थिक अपराध को अंजाम देते हुए अभियंताओं द्वारा सरकारी धनराशि का बंदरबांट किया जा रहा है।

जिसकी पुष्टि मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग के खण्डीय कार्यालयों में सीएजी आधारित लगभग करोडों रुपए के कारित भ्रष्टाचार के विरुद्ध तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन द्वारा 870 दिनों से प्रचलित सत्याग्रह संकल्प से किया जा सकता है।

परन्तु बड़े ही हैरत की बात है कि मुख्य मंत्री के गृह नगर में 870 दिनों से भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रचलित सत्याग्रह संकल्प पर सरकार के समूचे तंत्र कार्रवाई करने में अब तक विफल है, अब सवाल उठता है कि मुख्यमंत्री को आए दिन गोरखपुर आगमन पर भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रचलित सत्याग्रह संकल्प नहीं दिखता।

क्या सरकार के अन्वेषण विभाग द्वारा प्रेषित दैनिक रिपोर्ट के अनुरूप सत्याग्रह संकल्प संज्ञान में नहीं आता

क्या भ्रष्टाचार के विरुद्ध अहिंसात्मक सत्याग्रह संकल्प वैधानिक कार्यवाही के पात्र नहीं है।

ये सभी अनुउत्तरित सवाल कहीं न कहीं इस बात का इशारा करते हैं कि उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार के प्रचलित व्यापार को सरकार और सरकार के करिंदों का संलिप्तता व संरक्षण है और शायद यही कारण है कि अभियंताओं द्वारा निरंकुश भ्रष्टाचार के व्यापार पर सरकार कार्रवाई करने में अक्षम है।

जिसके परिणाम स्वरूप मानवाधिकार कार्यकर्ताओं द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रचलित सत्याग्रह संकल्प के बिंदुवार मांगों पर सरकार कार्रवाई करने में लाचार व बीमार है।

अगर यह कहा जाए की मानवाधिकार सत्याग्रहियों व संवैधानिक व्यवस्थाओं के साथ सरकार की कार्य प्रणाली दोयम दर्जे की है तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगा।

उपरोक्त बातें सत्याग्रह पर बैठे सत्याग्रहियों ने बेवाक कही।