सुनील ओझा के आकस्मिक निधन पर भाजपा नेताओं ने जताया शोक

गया/आमस। बिहार भाजपा के सह प्रभारी श्रद्धेय सुनील ओझा के आकस्मिक निधन होने की खबर सुनकर भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। इस अवसर पर भाजपा नेता अमरेन्द्र कुमार सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व बिहार भाजपा के सह प्रभारी श्रद्धेय सुनील ओझा का असामयिक निधन काफी दुःखद है।

उनका सम्पूर्ण जीवन जन सेवा और संगठन को समर्पित रहा। उनका जाना भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ एवं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करता हूँ। साथ ही इस अवसर पर आमस मण्डल के भाजपा उपाध्यक्ष सह झरी पैक्स अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने भी दु:ख जताते हुए कहा कि श्रद्धेय सुनील ओझा जी के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। 

उनका निधन संगठन व राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

हिन्दू त्योहारों के दिन छुट्टी रद्द करने के विरोध में अभाविप ने सरकार का फूंका पुतला, ऐसे जताया नाराजगी

गया। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद गयाजी महानगर द्वारा पुलिस लाइन मोड़ के समीप बिहार सरकार द्वारा हिन्दू त्योहारों के दिन छुट्टी रद्द करने के विरोध एवं हर निर्णय के उपरांत अगले ही दिन बदलने जैसी अनेको घटना को लेकर बिहार सरकार का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया। 

बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2024 में होने वाले विद्यालय की छुट्टियों में तुष्टीकरण किया गया है। विद्यालय में शिवरात्रि, रामनवमी, जन्माष्टमी, रक्षाबन्धन समेत कई त्योहारों की छुटियां रद्द कर दी गई है।

वही दूसरी तरफ ईद-मुहर्रम की छुटियाँ पहले से ज्यादा कर दी गई हैं। बिहार प्रान्त सदैव परंपरा के साथ चलने वाला प्रान्त है। बिहार सरकार के इस तरह की तुगलकी फरमान सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। समाज में एकता, समरसता एवं सौहार्द को खत्म करने के लिए ऐसा निर्णय लेना या सोचना ही मूर्खता है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस कलेण्डर एवं फैसले का पुरजोर विरोध किया है। प्रदेश सह मंत्री सूरज सिंह ने कहा है कि बिहार में कार्यरत शिक्षकों में लगभग आधी संख्या महिलाओं की है। महिलाएं इन त्यौहारों में उपवास पर रहती हैं। ऐसे फैसले समाज के हित में हो नहीं सकती। इस प्रकार के निर्णय से सम्पूर्ण बिहार के शिक्षकों एवं समाज में काफी रोष है। बिहार सरकार के अंदर बैठे प्राधिकार के सदस्य ऐसे अमानवीय निर्णय ले रहे हैं जिसको आए दिन बदलना पड़ता है। समाज में एकता एवं भाईचारे को खत्म करने के लिए ऐसे निर्णय बिहार सरकार ले रही है। इस तरह के निर्णय सीधे हिंदू विरोधी सरकार होने का परिचायक है। आगामी चुनाव को देखते हुए ऐसे निर्णय वोट बैंक के लिए की जा रही है।

अविलंब बिहार सरकार के शिक्षा विभाग को यह अमानवीय फैसला समाजहित में वापस लेना चाहिए। जिस प्रकार से लगातार बिहार में फल-फूल रहे अपराध ओर अपराधी, बालू तस्कर, लूटकांड-हत्या, बलात्कार, बढ़ते नशाखोरी को रोकने में सरकार विफल साबित हो रही है वैसे ही अब शिक्षा क्षेत्र में अमानवीय फैसले लेना ओर फिर बदलना यह दिवालियापन को दर्शाता है। सरकार को अपने विफलता को स्वीकार करते हुए नैतिकता के तौर पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

इस मौके विभाग संगठन मंत्री पशु पतिनाथ उपमन्यु, प्रदेश सह मंत्री सूरज सिंह, जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार, महानगर मंत्री विनायक कुमार, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यम कुशवाह, रजनीकांत कुमार, गया कॉलेज अध्यक्ष हर्ष कुमार, अंकित सागर, विपिन कुमार, श्वेता कुमारी, रानी कुमारी, रिया कुमारी, अमित कुमार, सौरव कुमार, गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।

गया में पिता ने अपनी डाॅॅक्टर पुत्री की विदाई हेलीकॉप्टर से की, गांव में नहीं मिली इजाजत तो गया एयरपोर्ट से की विदाई, गांव के लगाए पांच चक्कर

गया. बिहार के गया में एक पिता ने अपनी डॉक्टर पुत्री की शादी के बाद विदाई हेलीकॉप्टर से की. दुुल्हिनया के घर जहानाबाद के गांव में जब हेलीकॉप्टर से विदाई की इजाजत नहीं मिली, तो गया एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से विदाई की, लेकिन पूर्व के संकल्प के मुताबिक वादा करने वाले पिता ने हेलीकॉप्टर के पांच चक्कर अपने गांव में लगवाए. इसके बाद दूल्हा- दुल्हन को लेकर हेलीकॉप्टर दुल्हनिया के ससुराल जमशेदपुर को रवाना हो गया.

संकल्प लिया था- डॉक्टर बेटी की विदाई हेलीकॉप्टर से करूंगा

जहानाबाद जिले के घोसी थाना अंतर्गत मोदीनीपुर गांव है. जानकारी के अनुसार मोदीनीपुर गांंव के रामानंद दास ने अपनी डॉक्टर बेटी मेघा कुमारी की शादी पीएमसीएच पटना में पोस्टेड विवेक कुमार के साथ तय की. जहानाबाद के रहने वाले रामानंद दास ने अपनी बेटी मेघा कुमारी की शादी करने को लेकर संकल्प लिया था, कि जब वह विदाई करेंगे तो हेलीकॉप्टर से करेंगे. शादी की बेला आ गई. शादी भी हो गई और पूर्व के वादे के अनुसार शादी के बाद दुल्हनिया की विदाई के लिए हेलीकॉप्टर भी तय कर दिया गया. 

जहानाबाद के डीएम और एसएसपी ने नहीं दी हेलीकॉप्टर लैंडिंग की इजाजत 

वहीं, परिजनों की मानें तो सब कुछ तय हो गया था. हेलीकॉप्टर से ही दुल्हन की विदाई दूल्हे राजा के साथ होनी थी. किंतु ऐन वक्त पर जहानाबाद के डीएम और एसएसपी ने इसकी परमिशन नहीं दी, जिसके कारण हेलीकॉप्टर से विदाई का सपना टूटने लगा था. बोधगया में धूमधाम से शादी मनाने के बाद जब दूल्हा- दुल्हन जहानाबाद को पहुंचे थे, तो उनकी विदाई हेलीकॉप्टर से होनी थी, लेकिन डीएम-एसएसपी के इजाजत नहीं मिलने के कारण उनका सपना टूटने लगा. किंतु पिता ने हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने गया एयरपोर्ट से अपनी दुल्हनिया बेटी की विदाई करने की ठानी.

मंगलवार को गया एयरपोर्ट से दुल्हनिया बेटी की दूल्हे राजा के साथ की विदाई

मंगलवार को गया एयरपोर्ट से दुल्हनिया बेटी की दूल्हे राजा के साथ विदाई की, लेकिन जो संकल्प लिया था, कि अपनी बेटी की शादी के बाद उसकी विदाई हेलीकॉप्टर से करूंगा और गांव से करूंगा. उसे लेकर हेलीकॉप्टर गया एयरपोर्ट से दुल्हा- दुल्हन को लेकर जहानाबाद के गांव पहुंचा और जहानाबाद स्थित दुल्हनिया के घर मोदीनीपुर गांव के पांच चक्कर हेलीकॉप्टर से लगाए गए, ताकि लोग यह जानें कि उनकी बेटी की विदाई दूल्हे के साथ हेलीकॉप्टर से की गई है. दूल्हा-दुल्हन उस हेलीकॉप्टर में सवार थे. हेलीकॉप्टर जहानाबाद में पांच चक्कर लगाया और फिर दुल्हनिया के ससुराल जमशेदपुर के लिए रवाना हो गया. गया एयरपोर्ट से जहानाबाद के गांव में हेलीकॉप्टर से दूल्हा विवेक कुमार और दुल्हन मेघा कुमारी की विदाई को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. 

एयरपोर्ट में जाने से रोका, तो तिलमिला उठे पिता 

वहीं, गया एयरपोर्ट पर रनवे में जाकर दुल्हनिया बेटी मेघा को दूल्हे राजा विवेेक के साथ अपनी आंखों के सामने विदाई करने का सपना पिता का अधूरा रह गया. पिता रामानंद दास का सपना था कि वह अपनी आंखों के सामने बेटी की विदाई हेलीकॉप्टर से करें, लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन के द्वारा इसपर रोक लगा दी गई, जिसके बाद वीडियो कॉलिंग से पिता रामानंद दास और समेत अन्य परिवार के लोगों ने इस अजीबोगरीब हेलीकॉप्टर से विदाई वाली शादी को पूरा होते देखा. यह शादी अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है.

सार्जेंट के पद पर तैनात अभिषेक कुमार का शव गया पहुंचते ही घर पर मचा कोहराम, आक्रोशित लोगों ने गया-चेरकी मुख्य सड़क मार्ग पर शव को रख कर किया प्रदर्शन


गया - जिले के चेरकी थाना क्षेत्र के जमड़ी गांव निवासी 28 वर्षीय अभिषेक कुमार का शव गांव पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो गए और शव को गया-चेरकी मुख्य सड़क मार्ग के वायरलेस गांव के समीप रख कर सड़क जाम कर दिया, साथ ही आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे.

गौरतलब है कि अभिषेक कुमार भागलपुर के पुलिस लाइन में सार्जेंट के पद पर तैनात था. आज उसका शव गया पहुंचा. जिसके बाद परिजन व स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. लोग पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. इस संबंध में मृतक के छोटे भाई विवेक कुमार ने बताया कि कल फोन पर हमें यह जानकारी भागलपुर के पुलिसकर्मियों के द्वारा दी गई कि अभिषेक की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है. 

जिसके बाद हमलोग वहां पहुंचे. तब वहां मौजूद भागलपुर के पुलिसकर्मियों ने बताया कि अभिषेक ने आत्महत्या कर ली है. उन्होंने कहा कि अभिषेक कभी ऐसा कदम नहीं उठा सकता है. वह फोन पर भी लगातार जानकारी दे रहा था कि पुलिस लाइन के डीएसपी वह मुंशी फर्जी कागजात पर जबरन हस्ताक्षर करने का दबाव बना रहे हैं. दो दिन पहले अभिषेक ने बताया कि यह बात हमें पता चली है कि हमारा फर्जी हस्ताक्षर बनाकर कई कागजात पर हस्ताक्षर किया गया है. उसने डीएसपी और मुंशी को या हिदायत दी कि वह पूरे मामले की जानकारी भागलपुर के एसएसपी को देगा. 

संभवत इसी से नाराज उक्त पुलिसकर्मियों ने पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी है. जो व्यक्ति आत्महत्या करेगा उसका हाथ भला कैसे टूट सकता है? जब हमलोग वहां पहुंचे तब उसका हाथ टूटा हुआ था. शरीर पर भी कई जगह जख्म के निशान थे. उन्होंने कहा कि हम पूरे मामले की जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हैं.

रिपोर्ट: मनीष कुमार

बाइक से शराब तस्करी : आमस पुलिस ने 68 लीटर देशी शराब के साथ दो धंधेवाज को दबोचा

गया : जिले की आमस थाना पुलिस ने 68 लीटर देशी शराब के साथ दो धंधेवाज को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो बाइक को भी जब्त किया है।

थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि सिमरी जीटी रोड से दो शराब धंधेवाजों के द्वारा दो बाइक से शराब के बड़ी खेप ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही उक्त स्थान पर पहुंच कर वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया, जब वाहन चेकिंग को देख कर धंधेवाज भागना शुरू कर दिया, जिसे पुलिस ने पीछा कर दोनों बाइक को रोका कर तलाशी लिया तो दोनो बाइक पर करीब अरसठ लीटर तुलसी ब्रांड के देशी शराब पाया गया। 

जिसके बाद दोनों धंधेवाज को गिरफ्तार व बाइक को जब्त करते हुए थाना लाया गया। जिसकी पहचान औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के दरभंगा गांव निवासी बच्चन ठाकुर के पुत्र शिवम ठाकुर व प्यारेलाल पासवान के पुत्र अखिलेश कुमार बताया गया। जिसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच कर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

ग़ैरकानूनी तरीक़े से ज़मीन नीलाम करने का लगाया आरोप, प्रेस कांफ्रेंस कर शम्स-उल-हसन ख़ान ने बैंक पर कई तरह का लगाया इल्जाम

गया। गया शहर के वाइट हाउस कंपाउंड के रोड नंबर 3 के रहने वाले प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक स्वर्गीय डॉक्टर क्यूएच ख़ान के पुत्र शम्स-उल-हसन ख़ान उर्फ़ जावेद ख़ान ने पीएनबी बैंक काशीनाथ मोड़ शाखा पर ग़ैरकानूनी तरीक़े से उनकी ज़मीन नीलाम करने का आरोप लगाया है। 

एक प्रेस कांफ्रेंस कर शम्स-उल-हसन ख़ान ने बैंक पर कई तरह का इल्ज़ाम लगाया। उन्होंने कहा कि डीड नंबर 3195/93 क्षेत्रफल 1238 स्क्वायर फ़ीट 3195 लोनी मंसूर-उल-हसन ख़ान के नाम से है। जबकि 1919 संयुक्त डीड है जिसमें मंसूर-उल-हसन ख़ान की ज़मीन का क्षेत्रफल सिर्फ़ 42 फ़ीट है। जबकि 723 स्क्वायर फ़ीट शम्स-उल-हसन ख़ान के नाम से है।

शम्स-उल-हसन ख़ान ने बताया कि मंसूर-उल-हसन ख़ान के नाम से दोनों डीड मिलाकर 1280 स्क्वायर फ़ीट होता है जबकि बैंक ने 2003 स्क्वायर फ़ीट ज़मीन/मकान मोरगेज कर बेच दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि बैंक ने मोरगेज पर बिना हस्ताक्षर एवं बिना गारंटर बनाए उनकी ज़मीन को अवैध तरीक़े से मोरगेज कर बेच दिया। 

उन्होंने बताया कि अख़बार में निकाले गए विज्ञापन के माध्यम से नीलामी की जानकारी मिलने पर उन्होंने बैंक को लीगल नोटिस भेजा कि बैंक ने उनके हिस्से की ज़मीन कैसे नीलाम कर दी। जबकि उन्होंने किसी तरह का लोन का नहीं लिया है।

उन्होंने जानकारी दी कि इस पर बैंक ने अपने ग़लती स्वीकार करते हुए उनके हिस्से की ज़मीन को नीलामी से मुक्त करने का भरोसा दिलाया था। लेकिन कई साल गुज़र जाने के बावजूद अब तक इस पर अमल नहीं हुआ। 

इस तरह बैंक व अपने भाई के मामले के बीच में फंसकर शम्स-उल-हसन ख़ान बेवजह परेशान होकर क़ानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। इस मामले को सुलझता न देखकर शम्स-उल-हसन ख़ान उर्फ़ जावेद ख़ान ने न्यायालय का शरण लिया। जिस पर न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए बैंक मैनेजर के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट जारी कर रखा है। 

यह पूरा मामला मात्र 723 स्क्वायर जमीन से लेकर लड़ी जा रही है। शम्स-उल-हसन ख़ान इस इंतेज़ार में हैं कि कब उन्हें इंसाफ मिलेगा और वह कब इस मामले से निजात पाएंगे।

[28/11, 10:05 pm] STREET BUZZ News: 5 minutes

प्रेम प्रसंग में युवक ने गायत्री पब्लिक स्कूल कंजीयार के समीप सड़क पर पेट्रोल छिड़ककर लगाया आग, गया रेफर

गया/डोभी डोभी-चतरा सड़क मार्ग के कंजियार गांव के गायत्री पब्लिक स्कूल के समीप कुट्टी मिल के पास सड़क पर प्रेम प्रसंग मामले में युवक ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा लिया। इस घटना की जानकारी आसपास के ग्रामीणों ने दिया युवक की पहचान डोभी थाना क्षेत्र के कंजियार गांव निवासी रंजीत यादव का 18 वर्षी पुत्र मुकेश कुमार है।

युवक गया शहर में रहकर पढ़ाई करता था कुछ दिनों से वह अपने घर पर आया हुआ था। घायल अवस्था में युवक को ग्रामीनो ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी पहुंचा जहां मौजूद चिकित्सक अल्पेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

चिकित्सक ने बताया युवक के शरीर का 70% भाग जला हुआ है। इधर प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया उक्त युवक पेट्रोल छिड़क कर आग लगाकर सड़क पर दौड़ने लगा। ज्यादा हिस्सा जलने के बाद वह चिल्लाते हुए पास में रखें नेवारी के गांज के पास पहुंचकर बचने का प्रयास किया। परंतु गांज के मालिक ने मना किया और

वहीं धान काट रही महिला ने उसे जलने से बचने के लिए जमीन पर लेटने को कही। इसके बाद ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई। इधर डोभी थाने की पुलिस को प्राप्त सूचना के बाद मौके पर गश्ती कर रहे एएसआई रणधीर कुमार एवं एसआई सौरभ कुमार पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

हरिद्वार में कविताओं की गंगा बहा कर संपन्न हुआ शब्दाक्षर साहित्योत्सव 2023

गया। शब्दाक्षर हरिद्वार साहित्योत्सव-2023 के तीसरे दिन देश के 25 प्रदेश एवं विभिन्न जिलों से आये शब्दाक्षर के साहित्य साधकों ने एक से बढ़कर एक रचनाएँ पढ़ीं। संस्था की राष्ट्रीय प्रवक्ता सह प्रसारण प्रभारी डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष सह आयोजन प्रमुख डॉ बुद्धिनाथ मिश्र व व्यवस्था प्रमुख केवल कोठारी की उपस्थिति और देखरेख में तीसरे दिन का संपूर्ण आयोजन छह अलग-अलग सत्रों में संपन्न हुआ।

पहले काव्य सत्र की अध्यक्षता स्वयं राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ रश्मि ने की। संचालन किया शब्दाक्षर की दिल्ली इकाई की साहित्य मंत्री डॉ स्मृति कुलश्रेष्ठ ने। द्वितीय काव्य सत्र की अध्यक्षता करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह स्वयं ही उपलब्ध रहे। इस सत्र के संचालन का दायित्व अहमदाबाद की जिलाध्यक्ष कुसुम सोनी ने निभाया.

तीसरे काव्य सत्र की अध्यक्षता की उत्तराखंड शब्दाक्षर के अध्यक्ष डॉ बुद्धिनाथ मिश्र ने। इस सत्र का संचालन शब्दाक्षर के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्यामल मजूमदार ने किया। चौथे सत्र की अध्यक्षता की जिम्मेदारी शब्दाक्षर के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र के कंधों पर थी। संचालक थे शब्दाक्षर कटनी (मध्य प्रदेश) के जिला अध्यक्ष लखन डेहरिया अनजान। पांचवे काव्य सत्र की अध्यक्षता का भार हरिद्वार साहित्योत्सव के व्यवस्था प्रमुख सह शब्दाक्षर के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष केवल कोठारी ने उठाया। उनके साथ मंच संचालन की जिम्मेदारी शब्दाक्षर के मध्य प्रदेश अध्यक्ष राजीव खरे ने निभायी। अंतिम काव्य सत्र की अध्यक्षता की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दया शंकर मिश्र ने। इस सत्र के संचालन की जिम्मेदारी मधु पारेख को सौंपी गयी।

ऊपरोक्त काव्य सत्रों में डॉ अंबिका मोदी, अनमोल भास्कर, डॉ संजय त्रिपाठी, गीता अग्रवाल, मधु सक्सेना, ज्योति नारायण, वनिता चोपड़ा, संतोष संप्रीति, राजकुमार प्रतापगढ़िया, सुमन सुरभि, अंकुर सहाय, शंकर जयपुरी, जनार्दन मिश्र जलज, योगेश बेखुद, कृष्ण प्रकाश अग्रवाल, नागेंद्र केशरी, लिंगम चिरंजीव राव, सुधा मिश्रा द्विवेदी, नीलिमा मिश्रा, बलवान सिंह मानव, अजय कुमार वैद्य, पदम सिंह चौधरी, श्याम नारायण चौबे, अनुराग सैनी, मीना शर्मा, विश्वजीत शर्मा सागर, सागर शर्मा आजाद आदि कवियों के साथ ही सभी सत्रों के अध्यक्ष एवं संचालकों ने भी काव्य पाठ किये। काव्योत्सव में शब्दाक्षर सोनभद्र (यूपी) की जिलाध्यक्षा सपना पांडेय के छह वर्षीय पुत्र हर्ष शुक्ला ने भी कविता सुनायी।

अल्पायु हर्ष ने बड़े होकर शब्दाक्षर का परचम लहराने का प्रण भी लिया। इस दौरान अनामिका सिंह, निशांत सिंह गुलशन, जीवन सिंह और अमन शुक्ला आदि की उपस्थिति भी खास थी। कार्यक्रम का समापन डॉ बुद्धिनाथ मिश्र के उत्साहभरे संदेशों से लबरेज संबोधन तथा उनके अविस्मरणीय सुमधुर गीतों के साथ हुआ। उल्लेखनीय है कि श्रोताओं पर अपने गीतों से विशिष्ट छाप छोड़नेवाले डॉ मिश्र को चाहनेवाले उन्हें ‘गीत ऋषि’ कह कर भी संबोधित करते हैं।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया के डीएम की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति कार्य की समीक्षा हेतु जिला टास्क फोर्स की हुई बैठक

गया। समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2023-24 अन्तर्गत पैक्स/व्यापारमंडल द्वारा धान अधिप्राप्ति कार्य की समीक्षा हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई।

बैठक में समीक्षा के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला में कुल 318 समितियों का चयन धान अधिप्राप्ति का कार्य हेतू किया गया है। जिसमें अभी तक 193 समितियाँ धान अधिप्राप्ति के लिए क्रियाशील हो चुकि है। जिला में अभी तक कुल 663 किसानों से 3678.05 मे0टन धान की खरीद की गई है। जिसमें 294 किसानों का भुगतान किया गया है एवं शेष 369 किसानों का भुगतान प्रक्रियाधीन है। जिला में कुल 21991 किसानों का ऑनलाईन निबंधन कराया गया है जिसमें 7746 रैयत किसान एवं 14245 गैर रैयत किसान शामिल है।

डीएम द्वारा सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को अधिप्राप्ति में तेजी लाने एवं किसानों का भुगतान अधिप्राप्ति के तुरंत बाद 48 घंटे के अंदर करने का सख्त निदेश दिया गया। किसानों के भुगतान लंबित रहने के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि जिस स्तर पर भुगतान लंबित है वे अपने स्तर से आज संध्या तक अचूक रूप से भुगतान की कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। किसानो के भुगतान में शिथिलता बरतने वाले समितियों एवं पदाधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी साप्ताहिक रूप से धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक हर हाल में करें। आज की बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रबंध निदेशक, मगध सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, जिलान्तर्गत, पैक्स प्रतिनिधि एवं राईस मिलर उपस्थित रहे।

बिहार सरकार के अति पिछड़ा आयोग चेयरमैन नवीन आर्य के आगमन पर जदयू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

गया/बांकेबाजार। मंगलवार को बिहार सरकार के अति पिछड़ा आयोग चेयरमैन नवीन आर्य के आगमन पर बांके बाजार प्रखंड के जदयू पार्टी के प्रदेश महासचिव अलेक्जेंडर खान और जिला मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार चंद्रवंशी के नेतृत्व में सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया.

और अतिथियों को पार्टी के द्वारा अंग वस्त्र देकर बारी- बारी सम्मानित किया गया। इस मौके पर मौजूद जिला महासचिव विनय कुशवाहा जावेद धीरेन्द्र कुमार,मुन्ना खान, तबरेज आलम, गुड्डू, जमील अंसारी, नसीम अंसारी, कृष्ण कुमार चंद्रवंशी, पिंटू चंद्रवंशी, बिनेश पासवान, साबिर हुसैन, बसंत दास, कमलेश मांझी, छोटन खान, शमशाद आलम, आयाज अंसारी, रवि रंजन, निलय के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

रिपोर्ट : रंजीत कुमार।