दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल महुदा और खानुडीह रेलवे स्टेशन पर चलाया गया UTS एप्प जागरूकता अभियान

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : आद्रा मंडल में यात्रियों को अनारक्षित टिकट हेतु UTS एप्प का अघिक से अधिक उपयोग करने के लिए मण्डल के विभिन्न स्टेशनो पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 

भारतीय रेलवे द्वारा यात्रीयो को बेहतर सुविधा प्रदान करने की दिशा में अनारक्षित टिकट लेने के लिए UTS मोबाइल एप्प की व्यवस्था की गई है। UTS एप्प एक मोबाइल टिकटिंग एप्प है, जिसके माध्यम से यात्रियों को अपने स्मार्टफोन पर अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करती है। इससे यात्रियों को टिकट के लिए कतार में इंतज़ार करने की आवश्यकता नही होगी। 

इस क्रम मे-29 नवंबर को आद्रा मंडल के महुदा और खानुडीह रेलवे स्टेशनों पर UTS जागरूकता अभियान चलाया गया और UTS एप्प के उपयोग के प्रति यात्रियों को जागरूक किया गया साथ ही UTS एप्प में पंजीकरण, एप्प के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने, एप्प वॉलेट रिचार्ज करने आदि की जानकारी प्रदान की गई। यह जागरूकता अभियान मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर आगे भी जारी रहेगी।

कार अनियंत्रित होकर पलटी, कोई हताहत नही

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला ब्रेकिंग: टाटा रांची मुख्य मार्ग एनएच 33 पर चांडिल थाना क्षेत्र के भादुडीह स्थित दुर्गा मंदिर के समीप जमशेदपुर से रांची जाने के क्रम में आरजेडी पार्टी के बैनर लगे एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई ,घटना में कोई हताहत नहीं हुए

सरायकेला: कराटे में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के बलदेव सिंह ने स्वर्ण पदक व पशुपति महतो ने रजत पदक जीता


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : झारखण्ड शोरीन रयु मात्सुबेशी कराटे डो एसोसिएशन द्वारा जमशेदपुर में आयोजित चौथी राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो व बौद्ध मठ जमशेदपुर के अध्यक्ष विषुद्ध नन्दन भिक्षुक थे, इस प्रतियोगिता में झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, उत्तरप्रदेश आदि राज्य के 400 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। 

मून सिटी मानगो जमशेदपुर में आयोजित चौथी नेशनल शोरीन रियू मात्सुबेशी ओपन कराटे चैंपियनशिप 2023 में कायो आशिकान कराटे डो के चीफ इन डायरेक्टर गोपाल कृष्ण बनर्जी के नेतृत्व में सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड से दो प्रतिभागी शामिल हु। नीमडीह प्रखंड अंतर्गत बाड़ेदा के बलदेव सिंह ने गोल्ड मेडल एवं रघुनाथपुर के पशुपति महतो ने सिल्वर मेडल जीतकर जिला का नाम रोशन किया। दोनों प्रतियोगी को ब्लैक बेल्ट काता वर्ग में मेडल मिला। 

मौके पर पशुपति महतो ने कहा कि लड़के लड़कियों को आत्मरक्षा की गुर सिखाने के उद्देश्य से इस क्षेत्र में कदम रखा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लड़कियों को विशेष रूप से आत्मरक्षा की विधि सीखना अति आवश्यक है। 

पशुपति महतो ने कहा कि वे रघुनाथपुर के नीमडीह मोड़ पर प्रतिदिन लड़के लड़कियों को कराटे का नियमित प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसमें दूर दराज से प्रशिक्षणार्थी आते हैं।

सरायकेला :सांसद व विधायक ने संयुक्त रूप से किया ईचागढ़ विधानसभा में चार सड़क व दो पुल का शिलान्यास।


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत चार सड़क व दो पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को सांसद संजय सेठ व विधायक सविता महतो ने संयुक्त रुप से शिलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान ईचागढ़ के छोटाचुनचुड़ीया में गाजे बाजे के सांसद व विधायक का भव्य स्वागत किया गया। 

इस दौरान सांसद संजय सेठ ने कहा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 31 करोड़ 17 लाख रुपये कि लागत से चार सड़क व दो पुल का निर्माण कार्य किया जाएगा। सांसद ने संवेदक को सड़क व पुल का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण व ससमय करने को कहा। इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा चांडिल प्रखंड के रुगड़ी से पोदोडीह तक 9 किमी 7 करोड़ 94 लाख व रुगड़ी जुड़िया में 1 करोड़ 38 लाख कि लागत से पुल, ईचागढ़ प्रखंड के टीकर से तिरुलडीह होते हुए चिपड़ी तक 6 किमी 4 करोड़ 83 लाख, टीकर से पातकुम भाया सालबनी 8 किमी 7 करोड़ व छोटाचुनचुड़ीया रोड से ईचागढ़ 6 किमी 5 करोड़ 52 लाख व सीतानाला में पुल 2 करोड़ 47 लाख रुपये कि लागत से निर्माण होगा। 

विधायक ने कहा चारो सड़क व पुल का निर्माण होने लोगो का इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि के साथ काफी संख्या में भाजपा व झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सरायकेला :सांसद व विधायक ने संयुक्त रूप से किया ईचागढ़ विधानसभा में चार सड़क व दो पुल का शिलान्यास।


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत स्वीकृत चार सड़क व दो पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को सांसद संजय सेठ व विधायक सविता महतो ने संयुक्त रुप से शिलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान ईचागढ़ के छोटाचुनचुड़ीया में गाजे बाजे के सांसद व विधायक का भव्य स्वागत किया गया। 

इस दौरान सांसद संजय सेठ ने कहा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 31 करोड़ 17 लाख रुपये कि लागत से चार सड़क व दो पुल का निर्माण कार्य किया जाएगा। सांसद ने संवेदक को सड़क व पुल का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण व ससमय करने को कहा। इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा चांडिल प्रखंड के रुगड़ी से पोदोडीह तक 9 किमी 7 करोड़ 94 लाख व रुगड़ी जुड़िया में 1 करोड़ 38 लाख कि लागत से पुल, ईचागढ़ प्रखंड के टीकर से तिरुलडीह होते हुए चिपड़ी तक 6 किमी 4 करोड़ 83 लाख, टीकर से पातकुम भाया सालबनी 8 किमी 7 करोड़ व छोटाचुनचुड़ीया रोड से ईचागढ़ 6 किमी 5 करोड़ 52 लाख व सीतानाला में पुल 2 करोड़ 47 लाख रुपये कि लागत से निर्माण होगा। 

विधायक ने कहा चारो सड़क व पुल का निर्माण होने लोगो का इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि के साथ काफी संख्या में भाजपा व झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ईचागढ़ :सोडो़ में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विधायक सविता महतो हुए शामिल, किया परिसंपत्तियों का वितरण

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के सोड़ो पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर ईचागढ़ विधायक सविता महतो, ईचागढ़ प्रखंड के बीडीओ कीकू महतो, ईचागढ़ सीओ दीपक प्रसाद, जिप सदस्य सुभाषिनी देवी एवं प्रखंड उपप्रमुख दीपक कुमार साव, मुखिया नयन सिंह मुंडा ने संयुक्त रूप से किया। 

इस दौरान अपने संबोधन में विधायक महतो ने लोगों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी औऱ सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के योजनाओं का लाभ सुयोग्य लोगों को लेने की अपील किया। 

22 स्टॉल लगाया गया, परिसंपत्तियों का हुआ वितरण

इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा कुल 22 स्टॉल लगाया गया था। जहां सोडो़ पंचायत के काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में कई चयनित लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण, जॉब कार्ड वितरण, सखी मंडल से जुड़े महिलाओं के बीच सीसीएल चेक वितरण, फूलों झानो आशीर्वाद योजना के तहत चेक वितरण सहित दर्जनों लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया।

सोडो़ पंचायत के कार्यक्रम में 1811आवेदन हुए प्राप्त

सोडो़ पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना 1061आपूर्ति विभाग के 145, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि एवं स्वेटर वितरण 41, मुख्यमंत्री पशुधन योजना एवं दवा वितरण 16, जेएसएलपीएस 26, सर्वजन पेंशन योजना के 123, आयुष्मान कार्ड एवं स्वास्थ्य के 9, मनरेगा योजना के 107 सहित विभिन्न विभागों के कुल 1811 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 451आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया गया।

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने जिला अंतर्गत सभी प्लस टू विद्यालय एवं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ की बैठक


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला अंतर्गत सभी + 2 विद्यालयों/इंटर कॉलेजों एवं महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्राचार्य एवं प्रभारी प्राचार्य को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्राप्त निर्देशों से अवगत कराया।

 उन्होंने कहा कि सभी योग्य युवाओं का वोटर आईडी कार्ड बनाने को लेकर निर्वाचन आयोग लगातार कार्य कर रहा है ऐसे में इस कार्य को और गति देने व शत प्रतिशत योग्य भावी मतदाताओं का वोटर कार्ड बनाने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी नें सभी प्रधानाचार्य को विद्यालय एवं महाविद्यालय अंतर्गत शत प्रतिशत योग्य विद्यार्थी (भावी मतदाता) का नामांकन की प्रक्रिया नियमानुसार ससमय पूर्ण करने के निदेश दिया।

उन्होंने कहा कि सभी युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में समाहित कराने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर से भी भावी मतदाताओ का ई-विद्या वाहिनी के माध्यम से तैयार प्री फील्ड फॉर्म 6 जिला में उपलब्ध कराया गया है, जिसे सभी विद्यालय एवं महाविद्यालयों को उपलब्ध करा दिया गया है. उपलब्ध कराए गए प्री फील्ड फॉर्म 6 में सभी विद्यार्थियों की विवरणी भरते हुए आवश्यक दस्तावेजों के साथ उसे निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कार्यालय को वापस की जानी है, जिसकी एंट्री ईआरओ द्वारा करायी जायेगी।

इसके अलावे खाली फॉर्म 6 भी जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से सभी + 2 विद्यालय/इंटर कॉलेजों एवं महाविद्यालय को भेजी गई है.उक्त प्रपत्र में वैसे विद्यार्थियों की विवरणी भर कर जमा की जायेगी, जिनका विवरण प्री फील्ड फॉर्म 6 के माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है एवं वे मतदाता बनने की अहर्ता रखते हैं।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी महोदय के द्वारा उपस्थित सभी व्यक्तियों को निर्वाचन प्रणाली एवं मतदाता सूची से संबंधित कार्यों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी न्यूनतम सुविधाओं यथा- रैंप, विद्युत, पेयजल, शौचालय आदि की सुविधाएं बहाल करने में आवश्यक सहयोग की बात कही। मौके पर उपरोक्त के अलावे उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानूराम नाग, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र सिन्हा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

गुरुपूर्णिमा पर आदिवासी समाज का कुनामी सहाराई पर्व बैल की खूटान धूमधाम से मनाया गया


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चाण्डिल अनुमंडल क्षेत्र के कान्दरबेडा़ मे गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर आदिवासियों समाज का कुनामी सहाराई पर्व बैल की खूटान धूमधाम से मनाया गया । 

मुख्य अतिथि के रूप में चारुचंद्र किस्कू ,सुखराम हेंब्रम, तरुण कुमार दे द्वारा विधिवत रूप से पिता काटकर मेला का उद्घाटन किया ।

सरायकेला खरसावां जिले के आसनवनी पंचायत के कान्दरबेडा़ में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आदिवासी समाज के कुनामी सहयाराई पर्व हर वर्ष की भांति इस बर्ष भी धूमधाम से मनाया गया।बैल खुटान किया गया अतिथि द्वारा मादल बजाकर,उत्साह पूर्वक बैल के आगे चामड़ा को मारने की अहीर की गाना गा कर आदिवासी लोग उत्साह करते देखा गया और बैल खुटान देखने सैकडो ग्रामीणों लगा भीड़ । बैल खुटान के मौके पर चारुचंद्र किस्कू, सुखराम हेम्ब्रम, तरुण कुमार दे, बुद्धेश्वर मंडी, माधवी सिंह, सोमनाथ हेम्बर,संजू कुमार दे, इंदिरा टुडू, सभी मुख्य अतिथि को समिति द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।

अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल, द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय चाण्डिल से पुर्नबास कॉलोनी तक NALSA, JHALSA एवम DLSA के निर्देश पर दिनांक 17/9/2023 से 25/12/2023 तक, 100 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के अबसर पर अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल, द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया। 

मौक़े पर मुख्य रूप से सचिव SDLSC-सह-एसडीजीएम-प्रभाती न्यायाधीश श्री अमित आकाश सिन्हा अनुमण्डलीय व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी राजेश कुमार, हरिचरण राम, बिनोद कुमार, आनन्द कुमार ,उत्तम कुमार चैन, मनमोहन दास, छक्कन लाल पटनायक , अधिवक्ता असिम कुमार गोप एवं पीएलवी, कार्तिक गोप ,भुपेन चन्द्र महतो, रमजान अन्सारी सुबोध महतो, एवं ग्रामीण मौजूद थे। 

कार्यक्रम का संचालन सचिव SDLSC द्वारा किया गया एवम आम जनता को पाक्सो (POCSO) Act, प्रायोजन एवं पालन पोषण योजना एवं बाल विवाह, बाल श्रम, महिलाऔं के अधिकार, कैदियों के अधिकार से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।```

सरायकेला : पुत्र ने लगाया पिता पर अधिकार नहीं देने का आरोप, पुलिस अधीक्षक से की लिखित शिकायत

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : ईचागढ़ गांव निवासी नरेश कुमार साहु ने अपने पिता गजानंद साहु पर संपत्ति का अधिकार नहीं देने का आरोप लगाते हुए सरायकेला खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन दिया। पत्र में लिखा गया है कि मैं किशोर अवस्था 11 - 12 साल से ही एक आदर्श पुत्र के तरह अपने पिता के आदेश पर कार्य करता आ रहा हूं। उनके व्यवसाय में मेरा पूर्ण सहयोग रहा। मेरा पिताजी हर एक कार्य करवाया जो एक आदर्श पिता अपने पुत्र से कभी नहीं करवाता। 

मेरा पालन पोषण, पढ़ाई लिखाई एक आदर्श पिता की तरह नहीं कराएं। मेरा साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया। मुझे मानसिक, आर्थिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। मुझे संपत्ति की अधिकार नहीं देने के लिए मेरे पिता ने मेरा उपर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया। जिससे मेरा सामाजिक प्रतिष्ठा पर आंच आया। इस विषय का जांच करते हुए मेरा पिता पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई किया जाय। इस संबध नरेश कुमार साहु ने चांडिल में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि मेरा पिता गलत तरीके से रुपए कमाते है। जब मुझे जानकारी हुआ मैं पिता का व्यवसाय दूर हो गया। 

अपने पत्नी एवं बच्चों की भरण पोषण के लिए संपत्ति का अधिकार मांगा तो अमानवीय तरीके से शोषण करने लगा। नरेश कुमार साहु ने कहा कि मुझे कानून पर पुरी आस्था है कि मुझे जरूर न्याय मिलेगा।