ईचागढ़ :सोडो़ में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विधायक सविता महतो हुए शामिल, किया परिसंपत्तियों का वितरण
सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के सोड़ो पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर ईचागढ़ विधायक सविता महतो, ईचागढ़ प्रखंड के बीडीओ कीकू महतो, ईचागढ़ सीओ दीपक प्रसाद, जिप सदस्य सुभाषिनी देवी एवं प्रखंड उपप्रमुख दीपक कुमार साव, मुखिया नयन सिंह मुंडा ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान अपने संबोधन में विधायक महतो ने लोगों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी औऱ सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के योजनाओं का लाभ सुयोग्य लोगों को लेने की अपील किया।
22 स्टॉल लगाया गया, परिसंपत्तियों का हुआ वितरण
इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा कुल 22 स्टॉल लगाया गया था। जहां सोडो़ पंचायत के काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में कई चयनित लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण, जॉब कार्ड वितरण, सखी मंडल से जुड़े महिलाओं के बीच सीसीएल चेक वितरण, फूलों झानो आशीर्वाद योजना के तहत चेक वितरण सहित दर्जनों लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया।
सोडो़ पंचायत के कार्यक्रम में 1811आवेदन हुए प्राप्त
सोडो़ पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना 1061आपूर्ति विभाग के 145, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि एवं स्वेटर वितरण 41, मुख्यमंत्री पशुधन योजना एवं दवा वितरण 16, जेएसएलपीएस 26, सर्वजन पेंशन योजना के 123, आयुष्मान कार्ड एवं स्वास्थ्य के 9, मनरेगा योजना के 107 सहित विभिन्न विभागों के कुल 1811 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 451आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया गया।
Nov 28 2023, 22:04