सरायकेला : पुत्र ने लगाया पिता पर अधिकार नहीं देने का आरोप, पुलिस अधीक्षक से की लिखित शिकायत
सरायकेला : ईचागढ़ गांव निवासी नरेश कुमार साहु ने अपने पिता गजानंद साहु पर संपत्ति का अधिकार नहीं देने का आरोप लगाते हुए सरायकेला खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन दिया। पत्र में लिखा गया है कि मैं किशोर अवस्था 11 - 12 साल से ही एक आदर्श पुत्र के तरह अपने पिता के आदेश पर कार्य करता आ रहा हूं। उनके व्यवसाय में मेरा पूर्ण सहयोग रहा। मेरा पिताजी हर एक कार्य करवाया जो एक आदर्श पिता अपने पुत्र से कभी नहीं करवाता।
मेरा पालन पोषण, पढ़ाई लिखाई एक आदर्श पिता की तरह नहीं कराएं। मेरा साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया। मुझे मानसिक, आर्थिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। मुझे संपत्ति की अधिकार नहीं देने के लिए मेरे पिता ने मेरा उपर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया। जिससे मेरा सामाजिक प्रतिष्ठा पर आंच आया। इस विषय का जांच करते हुए मेरा पिता पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई किया जाय। इस संबध नरेश कुमार साहु ने चांडिल में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि मेरा पिता गलत तरीके से रुपए कमाते है। जब मुझे जानकारी हुआ मैं पिता का व्यवसाय दूर हो गया।
अपने पत्नी एवं बच्चों की भरण पोषण के लिए संपत्ति का अधिकार मांगा तो अमानवीय तरीके से शोषण करने लगा। नरेश कुमार साहु ने कहा कि मुझे कानून पर पुरी आस्था है कि मुझे जरूर न्याय मिलेगा।
Nov 28 2023, 12:50