पटना के फतुहा में बड़ी चोरी,बीस लाख के गहनों सहित लाखो नगद ले भागे चोर
पटना - राजधानी पटना में एक बार फिर से चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस चोरी की बड़ी घटना को राजधानी पटना के फतुहा के नत्थोपुर में एक किसान के घर मे अंजाम दिया गया है। जब पूरा परिवार सो रहा था। तब चोरों ने पूरे घर पर हाथ साफ कर लिया।
![]()
मामला फतुहा थाना क्षेत्र के नत्थोपुर की है जहां बीती रात अमन जी के मकान में चोरों ने बड़ी चोरी करते हुए करीब 20 लाख रुपए के गहने सहित लगभग ढाई लाख रुपए नगद की चोरी कर ली और चोर फरार हो गए।इस चोरी की घटना से पुलिस की पेट्रोलिंग गस्ती पर सवाल उठना शुरू हो गया है।
घर के सदस्यों ने बताया कि घर के सारे सदस्य रात होने की बजह से सोए हुए थे और चोर उसी का फायदा उठाते हुए करीब 20 लाख की चोरी और ढाई लाख रुपए नगद की चोरी कर फरार हो गए। घर के सदस्यों ने बताया को लगभग सात लाख रुपये के गहने गिफ्ट के तौर पर मिला था और हाल में ही बेटे की शादी भी की थी उसके गहने और खरीदा हुआ गहना सभी गहने चोर लेकर फरार हो गए।चोरी के बारे में घर के सदस्यों को तब पता चला जब सुबह में हुई ।
आपको बताए कि दो दिन पहले ही खुशरूपुर थाना क्षेत्र में एसपीजी कमांडो के घर मे डकैतों ने डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देते हुए करीब 16 लाख सहित एक लाख रुपये नगद की डकैती कर ली ।अभी वो मामला सुलझा भी नही की चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दे पुलिस को खुली चुनौती दे डाला है ।अब देखने बाली बात यह होगी कि इन दोनों मामलो के जो भी आरोपी है बो कब तक पुलिस की पकड़ में आते है।








पटना - राजधानी पटना में लगभग एक महीने से अपहृत युवक अभिषेक की कुशल बरामदगी के लिए आज परिजन सहित ग्रामीण सड़क पर उतड़ गए। अपहृत अभिषेक के पिता और ग्रामीणों ने अशोक राजपथ के मुख्य सड़क पर उतड़ आगजनी कर और बांस बल्ले से सड़क को बाधित कर बंद कर दिया।मुख्य सड़क को जाम होता देख स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी औऱ रास्ते को खोलने के लिए लोगो से बार बार आग्रह करती रही।

Nov 27 2023, 15:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k