गया में मद्य निषेध दिवस पर स्कूली छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली, बैनर और तख्तियां लेकर शराब न पीने के अपील की
गया। मद्य निषेध दिवस के अवसर पर गया के गांधी चौक से गांधी मैदान तक जागरूकता रैली निकाली गई. विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली में नशे से मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
जिसमें अधिकारियों के साथ ही विभिन्न स्कूल के स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. साथ ही जागरूकता रैली निकालकर आम नागरिकों से नशा मुक्त बिहार बनाने में सहयोग देने का आह्वान किया गया है।
नशा मुक्ति के बैनर और तख्तियां लिए छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ने भी गया की सड़कों पर जागरूकता रैली में शामिल होकर आम नागरिकों से नशा मुक्त बिहार का सपना पूरा करने सहभागी बनने की नसीहत दी।
इस रैली में स्कूली छात्र-छात्राओं ने नारों के माध्यम से जिलावासियों से नशा मुक्त समाज बनाने में अपनी भागेदारी निभाने की अपील की. छात्रा ने कहा कि नशा की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं एवं उनके बच्चों को भुगतना पड़ता है और वे लोग नशे के हालत में अपने पिता से मां और बहन को पिटते देखती रहती है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।




गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने शनिवार को लम्बे फरार पोक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
गया/शेरघाटी। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन शाखा शेरघाटी में तैनात कनीय अभियन्ता सुरेंद्र कुमार ने प्रखंड इलाके के दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी के दौरान बिजली चोरी करने को लेकर दो लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराये है
गया। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत सुरक्षित शनिवार के तहत आज गया जिले के उर्दू मध्य विद्यालय हमजापुर में बाल विवाह को रोकने हेतु विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में हो रहे बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त करने के लिए शपथ ली गई।

Nov 26 2023, 19:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.1k