डॉ पूनम कुमारी बनी नवनिर्माण संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष, सर्वसम्मति से किया गया चयन

जहानाबाद : नव निर्माण संस्थान जो गरीबों लाचारों मजबुरों के लिए काम करता है। आज दिनांक 26 नवंबर को डॉक्टर पूनम कुमारी का नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चयन किया गया। 

जहानाबाद कोऑपरेटिव बैंक परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं सर्वसम्मति से डॉक्टर पूनम कुमारी को नवनिर्माण संस्थान का राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चयन किया गया। चयन होने के बाद उपस्थित लोगों ने डॉक्टर पूनम कुमारी को अंग वस्त्र देकर एवं फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य रंगनाथ दिवाकर जिला स्कूल गया द्वारा किया गया। 

इस मौके पर अरविंद कुमार अजांस कोषाध्यक्ष रविंद्र शर्मा सदस्य राम विनय शर्मा चितरंजन चैनपुरा नवनिर्माण संस्थान के सचिव संजय कुमार सुधीर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे। 

मालूम हो कि नवनिर्माण संस्थान धार्मिक सांस्कृतिक सामाजिक कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने के लिए जानी जाती है। 

उत्सव पर्व त्यौहार में गरीब कमजोर वर्ग के लोगों के बीच नव निर्माण संस्थान द्वारा उपहार दिया जाता है एवं उनकी मदद की जाती है। 

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि डॉक्टर पूनम कुमारी के अध्यक्ष बनने पर निश्चित तौर पर नवनिर्माण संस्थान दिन दूनी राज चौगुनी और बेहतर काम करेगा।

जहानाबाद से बरुण कुमार

संविधान दिवस के अवसर पर एस .एस. कॉलेज में कार्यक्रम का हुआ आयोजन, बाबा साहेब को किया गया नमन

जहानाबाद : एस .एस. कॉलेज, में भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के एन.एस.एस इकाई के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो०(डॉ०) कृष्णानंद ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में संविधान निर्माताओं का सादर स्मरण करते हुए संवैधानिक मूल्यों को आत्मसात करने पर ज़ोर दिया।

इस अवसर पर प्राचार्य ने अपने सहकर्मियों के साथ भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पी बाबा साहेब डॉ० भीमराव आंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया।

प्राचार्य प्रो० कृष्णानंद ने आगे कहा कि राष्ट्र निर्माण का उद्देश्य तभी फलीभूत होगा जब हम भौतिक विकास के साथ ही संविधान में उल्लिखित स्वतंत्रता , समानता , बंधुत्व और पंथनिरपेक्षता के आदर्श को अपने व्यवहार में पूर्णतः शामिल कर लेंगे।

इस अवसर पर उपस्थित रहने वालों में एन.एस.एस के स्वयंसेवकों के साथ ही अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० बालभगवान शर्मा, डॉ० माधव सिंह , प्रो० जयकांत शर्मा, प्रो० समरेंद्र कुमार , सुबोध कुमार सुमन , अनिल कुमार द्विवेदी आदि शामिल रहे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

स्काउट- गाइड के दो जिला संगठन आयुक्त की असमय मृत्यु प्रशासनिक, सामाजिक और शैक्षणिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति : जयप्रकाश चंद्रवंशी

जहानाबाद : बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर जहानाबाद में दिवंगत हुए भारत स्काउट और गाइड जिला अरवल के जिला संगठन आयुक्त स्वर्गीय विजय कुमार सिन्हा एवं पटना के स्वर्गीय सुरेश प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

श्रद्धांजलि देने वाले में सांसद प्रतिनिधि -सह- जदयू के प्रदेश सचिव जयप्रकाश चंद्रवंशी, सदस्य मनोज कुमार, रामजी प्रसाद ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

वहीं सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि स्काउट- गाइड के कैडेट सामाजिक, प्रशासनिक एवं शैक्षणिक गतिविधि में बढ़चढ़ के भाग लेते हैं। इस क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति है। 

जबकि हरिशंकर कुमार जिला संगठन आयुक्त जहानाबाद ने स्काउट- गाइड के साथ दिवंगत हुए स्वर्गीय विजय एवं स्वर्गीय सुरेश के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सैल्यूट के साथ श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया और कहा कि दोनों की सेवा अनुकरणीय है।

उनके आश्रितों को बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड राज्य स्तर के पदाधिकारी महोदय से हम निवेदन करते हैं कि उनके परिवार को पांच-पांच लाख रुपए की सहायता राशि एवं एक व्यक्ति को राज्य के कार्यालय में नौकरी दी जाए।

वही संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने बीते दिन जहानाबाद कार्यालय परिसर में हुई चोरी की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जो संगठन शैक्षणिक, सामाजिक और प्रशासनिक गतिविधियों में निस्वार्थ सेवा करते हैं उनके दो दरी, खेलकूद का सामान, ड्रेस, दीप स्टैंड की चोरी कर लिया गया एवं जरूरी कागजात को तहस-नहस कर दिया गया यह काफी निंदनीय है।

जबकि श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ो स्काउट- गाइड ने उपस्थित होकर दोनों दिवंगत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर  उनके परिवार को धैर्य धारण की क्षमता एवं मृत आत्मा की शांति हेतु 1 मिनट का मौन प्रार्थना भगवान से किया, इसके बाद श्रद्धांजलि सभा समाप्त हुआ।

जहानाबाद से वरुण कुमार

*26 नवम्बर अपराह्न 3 बजे बज़्मे-हफ़ीज़ बनारसी, पटना के बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन भवन में आयोजित

पटना के बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन भवन में 26 नवम्बर संध्या 3 बजे उत्सव का उद्घाटन भोजपुरी के लब्ध प्रतिष्ठ साहित्यकार और भूपेन्द्र नारायण विश्वविद्यालय, मधेपुरा के पूर्व वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) रिपुसूदन श्रीवास्तव करेंगे।

 जस्टिस मृदुला मिश्रा,पूर्व वाइस चांसलर, चाणक्य विधि राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, पटना मुख्य अतिथि होंगी। इम्तियाज़ अहमद करीमी,सदस्य, बिहार लोक सेवा आयोग, डॉ. अनिल सुलभ, अध्यक्ष, बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन,पटना, डॉ. अख्तर मसूद, बनारस,और देश के जाने माने ग़ज़लकार राजमूर्ति सौरभ विशिष्ट अतिथि का पद सुशोभित करेंगे |

अमृत काल का ग़ज़ल उत्सव में रमेश ‘कँवल’ द्वारा संकलित, संपादित और प्रस्तुत ५ किताबों और दिल्ली से पधारे शायर श्री कालजयी घनश्याम का ग़ज़ल संग्रह "उत्सव का दालान" का लोकार्पण किया जाएगा |

१. स्वतंत्रता के ७५ वें साल में ७५ रदीफों में कही गईं लगभग ६०० ग़ज़लों का संग्रह "अमृत महोत्सव की ग़ज़लें" 

२. माँ सरस्वती, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, भगवान शिव, भगवान राम, भगवान श्री कृष्ण,भगवान बलराम , माँ दुर्गा एवं माँ की स्तुति वंदन में रचित कविताओं का संग्रह "वंदन ! शुभ अभिवंदन !!”

3. हफ़ीज़ बनारसी की ग़ज़लों का देवनागरी लिपि में संग्रह "आज फूलों में ताज़गी कम है" और "क्या सुनाएं हाले-दिल"

४. एक रुकन पर कही गई ग़ज़लों का संग्रह "एक रुकनी अनूठी ग़ज़लें"

५. दिल्ली के शायर कालजयी घनश्याम का ग़ज़ल संग्रह"उत्सव का दालान"इस अवसर पर अमृत काल का ग़ज़ल उत्सव नाम से एक ई-बुक का लोकार्पण भी किया जाएगा।

अमृत काल का ग़ज़ल उत्सव में कवि सम्मेलन और मुशायरा का आयोजन भी होगा जिसमें सर्वश्री राजमूर्ति सौरभ, प्रतापगढ़, डॉ. गोरख प्रसाद मस्ताना, बेतिया, कालजयी घनश्याम दिल्ली, खगड़िया से शिव कुमार सुमन, विकास सोलंकी, विकास कुमार विधाता, साधना भगत, लखीसराय से राजेंद्र राज, गया से ज़िया उर रहमान ज़ाफ़री, सासाराम से शकील सह्सरामी, शगुफ्ता सहसरामी के अलावा पटना से प्रेम किरण, कुमार पंकजेश, अनिल कुमार सिंह, भगवती प्रसाद द्विवेदी, नसीम अख्तर,समीर परिमल , शुभ चन्द्र सिन्हा, डॉ. नसर आलम नसर,शिव नारायण, आर.पी. घायल, डॉ. (प्रो.) सुधा सिंहा, ज्योति मिश्रा डॉ. पूनम सिन्हा श्रेयसी, तलअत परवीन , राज कांता राज, आराधना प्रसाद ,रूबी भूषण अनीता सिद्धि मिश्रा डॉ. पंकजवासिनी और डॉ. अलका वर्मा ग़ज़ल पाठ के लिए आमंत्रित हैं।

 बज़्मे-हफ़ीज़ बनारसी,पटना के चेयर पर्सन और पटना के पूर्व एडीम ला एण्ड ऑर्डर,रमेश 'कँवल' ने शहर के ग़ज़ल प्रेमियों को इस ग़ज़ल उत्सव की शोभा बढ़ाने का अनुरोध किया है |

जहानाबाद से बरुण कुमार

शकूराबाद थाना परिसर में अंचल अधिकारी तथा थाना अध्यक्ष द्वारा लगाया गया जनता दरबार।

रतनी जमीनी बिवाद को सुलझाने को लेकर शकूराबाद थाना परिसर में अंचल अधिकारी कौशल्या कुमारी तथा थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने स॑यूक्त रुप से जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियाद सुनी। यहां यह बता दें कि सरकार के निर्देशानुसार जमीनी बिवाद से उत्पन्न समस्या को लेकर प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में अंचल अधिकारी तथा थाना अध्यक्ष द्वारा जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को निपटाने हेतु प्रयास किया जाता है।

वही अंचल अधिकारी कौशल्या कुमारी ने बताई कि आज तीन मामलों में दोनों पक्षों को बातों को गौर से सुना गया। तथा दोनों पक्षों से जमीन सम्बंधित कागज़ात की मांग किया गया। वही नाली बिवाद को लेकर सुलझाने का भी प्रयास किया गया। तथा जमीन पर जाकर मामले की तहकीकात करने की बात कही गई। वही उन्होंने बताई कि आज एक नया मामला प्रतिवेदित हुआ। तथा तीन मामलों में दोनों पक्षों को पुनः अगली तिथि को उपस्थित होने की बात कही गई।

जहानाबाद से बरुण कुमार

साइबर फ्रॉड किंजर थाना का अभियुक्त गिरफ्तार

किंजर (अरवल) : साइबर फ्रॉड के मामले में किंजर पुलिस को अप्रत्याशित सफलता है किंजर पुलिस साइबर फ्रॉड जो किंजर थाना कांड संख्या 124 /21 के अभियुक्त को शुक्रवार के रात्रि गया जिले के खिजरसराय थाना के मकसूदपुर ग्राम स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार साइबर अपराधी का नाम रंजीत कुमार पिता जयराम प्रसाद बतलाया जाता है।

ज्ञात हो कि गिरफ्तार साइबर अपराधी वर्ष 2021 में एसबीआई के एटीएम से एक रिटायर्ड वायु सेना सैनिक बिंदेश्वरी सिंह से फ्रॉड कर एटीएम की हेरा फेरी कर ली थी जो तीन बार में कुल ₹20000 की निकासी कर ली थी जब मोबाइल पर पूर्व वायु सेना कर्मी को मैसेज आने लगा तब उन्हें जानकारी मिली तो तत्काल अपना खाता बंद कराया और किंजर थाने में लिखित शिकायत की किंजर पुलिस सक्रिय हुई और एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज निकालकर साइबर अपराधी की पहचान की गई थी तभी से किंजर पुलिस को इसकी तलाश थी

शकूराबाद पुलिस ने हत्या, आर्म्स एक्ट,सुपारी किलर तथा डकैती जैसे जघन्य का॑डो में फरार चल रहे अपराधी को किया गिरफ्तार

जहानाबाद: रतनी प्रखंड के शकूराबाद थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जहां बीते रात्रि बड़े ही नाटकीय ढंग से अनेकों का॑ड का फरारी अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम दयालचक में विशेष छापामारी के क्रम में बड़े ही नाटकीय ढंग अनेकों का॑ड के फरार चल रहा अपराधी को बीते शुक्रवार की रात्रि में गिरफ्तार कर लिया। वही पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम दयालचक में फरार चल रहा मारपीट के आरोपी प्रहलाद कुमार को बड़े ही नाटकीय ढंग से बीते शुक्रवार की रात्रि को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि प्रहलाद कुमार की अपराधिक इतिहास ख॑घाला गया तो, चौंकाने वाला मामला खुलासा हुआ। प्रहलाद पर पटना जिले के गौरीचक थाना में दो अपराधिक मामला,जिसमें लूट, डकैती बनाने की योजना में क्रमशः केस न 264/18 तथा 285/18 दर्ज है। 

वही अरवल जिले के कूर्था थाना में डकैती तथा आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है, जो का॑ड संख्या 55/23 दर्ज है। वही जहानाबाद थाना में का॑ड संख्या 597/18 जो हत्या तथा आर्म्स एक्ट में फरार चल रहा था। तथा शकूराबाद थाना का॑ड संख्या 159/23 मारपीट तथा छिनतैए का मामला में फरार चल रहा था,जिसे बीते रात्रि गिरफ्तार कर लिया गया। 

वही उन्होंने बताया कि छापामारी में मेरे नेतृत्व में स अ नी रामनाथ पासवान, पु अ नी रघुनाथ पासवान तथा पुलिस बल भी साथ थे। गिरफ्तार किया गया अपराधी को जहानाबाद न्यायालय भेज दिया गया है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद में पूर्व से चली आ रही विवाद को लेकर मां बेटे को मारपीट कर बुरी तरह से किया घायल।

मां की हालत गंभीर,चल रहा इलाज।

जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र में पूर्व से चली आ रही विवाद को लेकर मां बेटे को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार काको थाना क्षेत्र के ग्राम बोधी बिगहा मे एक ही परिवार के मां बेटे को गांव के ही दब॑ग किस्म के द्वारा पूर्व से चली आ रही विवाद को लेकर मां बेटे को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। दोनों मां बेटे को घायलावस्था में काको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु लाया गया है। जहां मां का हालत गंभीर बनी हुई है। वही बताया गया है कि घायल मां और बेटा अपने खेत में काम कर रहा था, कि अचानक दुसरे पक्ष के लोग आठ दस की संख्या मे पहुंच दोनों मां बेटे पर अचानक हमला कर मारपीट कर बुरी तरह से घायल हो गया। वही जानकारी के अनुसार पहले भी दोनों में विवाद हुआ था। जिसमें ग्रामीण तथा स्थानीय थाना के द्वारा दोनों पक्षों में सुलह समझौता कर दिया गया था।

वही पिड़ित ने बताया कि पूर्व में हुई विवाद को ग्रामीण तथा स्थानीय थाना के द्वारा समझौता कर देने के वावजूद भी हमलोगो के साथ मारपीट किया गया है। तथा उसके द्वारा बताया गया कि वो द॑बग किस्म के हैं,और अचानक खेत में काम करने के क्रम में अचानक धावा बोला और मारपीट करने लगा, हमलोग भाग कर जान बचाएं, वही मां की हालत नाज़ुक बनी हुई है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

क्रिकेट अंडर-19 का आयोजन 23 नवम्बर से 02 दिसंबर तक सहरसा जिला में निर्धारित

जहानाबाद: कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार, पटना के संयुक्त तत्वावधान में क्रिकेट अंडर-19 का आयोजन दिनांक 23 नवम्बर, 2023 से 02 दिसंबर, 2023 तक सहरसा जिला में निर्धारित किया जा रहा है।

जिसमें टाईसीट के अनुसार जहानाबाद का क्रिकेट मैच दिनांक 26 नवम्बर, 2023 से होना निर्धारित है, जिसमें टीम प्रभारी के रूम में संतोष कुमार, वरीय खिलाड़ी, क्रिकेट, जहानाबाद के हैं। 

इस टीम में कुल 16 खिलाड़ी शामिल हैं। जिला खेल पदाधिकारी के उपलक्ष्य में उपाधीक्षक शारीरिक षिक्षा कार्यालय, जहानाबाद में खेल हेतु प्रतिनियुक्त शारीरिक षिक्षक 1. अमर कुमार, $2 विद्यालय सिकरिया, जहानाबाद 2. राकेष रंजन शारीरिक षिक्षा, मध्य विद्यालय, लरसा, जहानाबाद 3. शर्मानंद पासवान,उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दमुहाँ 4. श्रीमती रष्मि सौम्या शारीरिक षिक्षिका, मध्य विद्यालय, हाटी, काको द्वारा क्रिकेट अंडर-19 टीम को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय गेट से सहरसा के लिए रवाना किया गया गया। साथ ही टीम को जीतने के लिए प्रेरित किया गया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

27 नवंबर से प्रारंभ होने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 टीकाकरण अभियान के तृतीय चक्र की जागरूकता हेतु निकली रैली

जहानाबाद में 27 नवंबर 2023 से प्रारंभ होने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 टीकाकरण अभियान के तृतीय चक्र की जागरूकता हेतु आज सदर अस्पताल स्थित जी एन एम स्कूल के प्रांगण से छात्राओं की रैली यूनिसेफ के तत्वाधान में निकली गई । 

रैली को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार एवं यूनिसेफ के एस एम सी संजीत रंजन के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया रैली शहर के विभिन्न चौक चौराहा से होते हुए सदर अस्पताल परिसर में संपन्न हुआ ।

 मिशन इंद्रधनुष के तृतीय चरण का कार्यक्रम 27नवंबर 2023 से 02 दिसंबर 2023 तक चलाया जाएगा । जिसमें छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा । यह अभियान कल तीन चक्र में निर्धारित है तृतीय चक्र के लिए जिले में 372 सत्र स्थलों पर 2742 बच्चों एवं 441 गर्भवती माता का टीकाकरण कराया जाने का लक्ष्य है । 

जिसके लिए जिला स्थित सभी प्रखंडों में ड्यू लिस्ट तैयार कर लिया गया है ।  साथ ही साथ आज जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा मीडिया कर्मियों को कार्यक्रम के बारे में जानकारी दिया गया । साथ - साथ कार्यक्रम की सफलता हेतू मीडिया कर्मियों से पॉजिटिव सहयोग का भी अनुरोध जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा किया गया।

 रैली में अधीक्षक सदर अस्पताल , जिला कार्यक्रम प्रबंधक , वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर , बीएमसी यूनिसेफ , मॉनिटर डब्लू एच ओ एवं जी एन एम स्कूल के प्राचार्य उपस्थित रहे ।

जहानाबाद से बरुण कुमार