उर्दू मध्य विद्यालय हमजापुर में बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज को किया जागरूक

गया। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत सुरक्षित शनिवार के तहत आज गया जिले के उर्दू मध्य विद्यालय हमजापुर में बाल विवाह को रोकने हेतु विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में हो रहे बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त करने के लिए शपथ ली गई।

इस नुक्कड़ नाटक में वर-वधु पक्ष जब आपस में शादी करने पर आतुर हो जाती है, तब महिला कानूनी सलाहकार बीच बचाव करती है। उस पर उन्हें पिटाई भी की जाता है लेकिन वह हिम्मत से काम लेते हुए बाल विवाह होने से रोकती है और अंततः दोनों पक्ष बाल विवाह जैसी को कुप्रथा को समाप्त करने के लिए शपथ लेती है।

..

..

..

भारत सेवाश्रम संघ गया मनाने जा रहा शताब्दी समारोह, तीन दिनों तक चलेगा कार्यक्रम

गया। गोरख पीठ का भारत सेवाश्रम संघ गया जी शताब्दी समारोह मनाने जा रहा है। इस मौके पर देश के विभिन्न राज्यों स्थित आश्रम और मठों से संत,अनुयायी शरीक होंगे। यही नहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यगोगी नाथ के आने की भी संभावना संघ की ओर से जताई गई है.

शताब्दी वर्ष को लेकर भारत सेवाश्रम संघ में जबरदस्त उत्साह है। अभी से ही विभिन्न राज्यों स्थापित आश्रमों के स्वामियों ने गया जी आना शुरू कर दिया है। भारत सेवाश्रम के मुख्य सचिव दिल्ली के स्वामी विश्वात्मानन्द महाराज ने बताया कि 1924 में गया में भारत सेवाश्रम संघ की स्थापना स्वामी प्रणवानन्द की द्वारा की गई। इसी शहर में स्वामी प्रणवानन्द के गुरु स्वामी गम्भीर दास ने साधना की थी।

इस वजह से गया जी महत्ता गोरखनाथ पीठ की बढ़ जाती है। भारत सेवाश्रम संघ अपने उद्देश्यों को पूरा करने में जुटा है। इस वर्ष नवम्बर में गया जी भारत सेवाश्रम संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इस बात को लेकर संघ का हर एक साधक और अनुयायी में उल्लास है। उनके इस उल्लास को देखते हुए संघ ने शताब्दी वर्ष मनाने का निर्णय लेने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि 30 नवम्बर को गया शहर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में मठ से जुड़े सन्यासी, साधक, योगी व आदिवासी भाग लेंगे।  

सन्यासी, साधक और योगी देश के विभिन्न राज्यों से आएंगे और शोभा यात्रा की शोभा बढाएंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जाएंगे। वहीं 1, 2 और 3 दिसम्बर को धर्म और शिक्षा सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में देश भर के सन्यासी, संत, योगी, साधक प्रतिभाग करेंगे। कार्यकम में वरिष्ठ राजनेता भी शरीक होंगे और अपनी बात रखेंगे।

इस मौके पर स्वामी भास्करानन्द महाराज आल इंडिया सेक्रेटरी गोरख मठ दिल्ली, स्वामी आत्मानन्द दिल्ली, स्वामी ध्यानेशानन्द, स्वामी सत्य मित्रांन्द जम्मू और निषेत्सानन्द गोरखपुर मौजूद रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

बड़ी खबर : गया से कोलकाता जा रही महारानी बस दुर्घटनाग्रस्त, घटनास्थल पर खलासी की दर्दनाक मौत, 6 से ज्यादा यात्री घायल

गया। बिहार के गया में गया से कोलकाता जा रही महारानी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें बस पर सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। घायल लोगों का इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह घटना गया-डोभी सड़क मार्ग के मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सहादेव खाप के पास हुई है। दरअसल गया से कोलकाता जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि सामने से तेज गति से आ रहे हाईवा ने महारानी बस में सामने से टक्कर मार दिया, जहां बस पर सवार खलासी सुबोध कुमार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 6 से ज्यादा यात्री घायल है।

बताया जाता है कि बस पर 30 से 35 यात्री सवार थे। जिन्हें भी चोटे आई हैं। घटना के बाद बस पर सवार लोगों में आफत-तफरी का माहौल कायम हो गया। स्थानीय लोग टक्कर की आवाज सुनकर दौड़े, जहां सभी को बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही मगध विश्वविद्यालय थाना की पुलिस पहुंची, और घायल लोगों को इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि इसमें 6 से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। जबकि 30 से 35 लोग इस पर सवार थे। जिन्हें भी चोटे आई है। महारानी बस गया बस स्टैंड से रात 8:30 बजे कोलकाता के लिए रवाना हुई थी, जहां 15 किलोमीटर दूर जाकर हाईवा से टकरा गई। बस पर आगे बैठे लोग जख्मी हो गए। जबकि बस के खलासी सुबोध कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। सुबोध कुमार का सर धड़ से अलग हो गया। वह झारखंड राज्य के हंटरगंज जिले का रहने वाला है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

महिला को जाति सूचक कह कर अपमानित करने के जुर्म में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

गया/शेरघाटी। महादलित जाति की एक महिला द्वारा मारपीट करने एवं जाति सूचक का संबोधन करने को लेकर थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में 2 नामजद आरोपी में एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

जिसको लेकर महिला द्वारा मुकदमा चालू सप्ताह के दौरान दर्ज कराई गई थी। प्रखंड इलाके के तेतरीया गांव की रहने वाली महादलित जाति की महिला शान्ति देवी ने गांव के बब्लू यादव के अलावा एक अन्य शख्स पर मार-पीट, गाली-गलौज एवं जाति सूचक कह अपमानित करने को लेकर थाने में मुकदमा दर्ज कराई थी। वही थाने की पुलिस कार्रवाई करते हुए बब्लू यादव आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह

..

..

अवैध ओवरलोडेड छरी लदे चार वाहन को पुलिस ने किया जप्त, पांच गिरफ्तार

गया/बाराचट्टी। जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत समेकित जांच चौकी सूर्य मंडल के समीप शेरघाटी डीएसपी के नेतृत्व में बाराचट्टी थाना की पुलिस ने झारखंड की ओर से आ रही है अवैध तरीके से ओवरलोडेड छरी के साथ चार वाहनों को पकड़ा है। 

इसकी पुष्टि करते हुए बाराचट्टी पुलिस इंस्पेक्टर शाह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बीते रात्रि सूर्य मंडल चेक पोस्ट के समीप शेरघाटी डीएसपी के नेतृत्व में अवैध तरीके से छरी ओवरलोडेड चार वाहनों को जप्त किया गया है।

इस दौरान पांच लोगों को गिरफ्तारी भी की गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस अग्रिम कार्रवाई हेतु जुटी है।

रिपोर्ट: गणेश गुप्ता।

दुर्गा पूजा में खर्च करने के लिए नहीं थे पैसे तो लूट की घटना को दिया था अंजाम, पुलिस ने 4 अपराधी को दबोचा

गया : जिले में दुर्गा पूजा में खर्च करने के लिए पैसे नहीं थे तो लूट की योजना बना दिया, जिसके बाद गांव में महिलाओ के समूह से पैसे इकट्ठा करने वाले माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से 23 हजार रुपए लूट और उसके बाइक को भी लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

दरअसल यह मामला गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र का है। इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार अपराधियों को दबोच लिया है। इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया है। 

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 23 अक्टूबर को गांव में महिलाओं के समूह से पैसा इकट्ठा कर बैंक में जमा करने वाले एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से चार अपराधियों ने ₹23000 लूट लिया था। साथ ही उसके बाइक को भी लूट लिया और उसे औरंगाबाद में बेच दिया। 

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल गया। जिसके आधार पर चार अपराधी को दबोच लिया है। विनोद यादव को अपराधियों के द्वारा बाइक बेची गई थी, उसे भी गिरफ्तार किया गया है। लूट मामले में तीन आरोपी शामिल थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया के गांधी मैदान में शुरू हुआ 10 दिवसीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार, DM ने फीता काटकर किया उद्घाटन

गया - बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार का शुभारंभ गांधी मैदान में हुआ। मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा किया गया।

मौके पर गया के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) विनोद दूहन भी मौजूद रहें। जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम कहा कि इस 10 दिवसीय मेले में पूरे राज्य की 115 खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थानों ने भाग लिया है। साथ ही खादी, हैण्डलूम एवं हैण्डीक्राफ्ट, हस्तशिल्प, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पी०एम०ई०जी०पी०, जीविका समूह एवं दूसरी संस्थाओं का स्टॉल लगाया गया है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना व उद्योग के अन्य योजनाओं के तहत लाभार्थियों के लिए ऐसे मेले का आयोजन एक अच्छी पहल है। इस तरह के प्रदर्शनी का लाभ उठाने के लिए लोगों को मेले में आना चाहिए।

इस मेले में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लाभान्वित कई लाभार्थियों ने भी अपना स्टॉल लगाया है और काफी बड़ी संख्या में अलग अलग डिज़ाइन के खादी एव ऊनि कपड़े से बने सामग्री को यहां लगाया है, जिसे आम लोग खरीद सके। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लाभान्वित दुकानदार भी बिहार सरकार को काफी सराहना कर रही है कि आज इसी योजना के लाभ से आज गांधी मैदान में अपने मशीन के माध्यम से कपड़ा बुनकर बेचने का काम कर रहे हैं। 

इस मेला में बांकेबाजार महिला विकास प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा भी लेमन ग्रास से बने विभिन्न सामग्री यथा साबुन तेल एवं फिनायल इत्यादि का भी काउंटर लगाया है, जो लोगों को काफी भा रहा है। हर काउंटर पर बिहार उत्पादित अलग-अलग हस्त निर्मित एवं आधुनिक उत्पादों की बिक्री की जा रही है जो उपभोक्ताओं को काफ़ी आकर्षित कर रही है। यह मेला 24 नवम्बर से 03 दिसंबर 2023 तक चलेगा और प्रतिदिन ग्राहकों के लिए सुबह 10:30 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक खुला रहेगा।

बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने इस संबंध में बताया कि खादी मेला में गोपालगंज, सिवान, मधुबनी, भागलपुर, गया, बांका सहित राज्य के सभी जिलों की खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थाओं ने भाग लिया है। मेला में हैण्डलूम एवं हैण्डीक्राफ्ट की 60 संस्थाओं द्वारा बिहार में उत्पादित अपने उत्कृष्ट सामग्रियों के साथ भाग लिया गया है। इस मेला का मुख्य उद्देश्य खादी वस्त्रों एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों का प्रचार-प्रसार तथा उत्पादकों को बाजार उपलब्ध कराना है, ताकि अधिक से अधिक बिक्री हो सके एवं इससे जुड़े कामगारों को प्रोत्साहन मिले। खादी और ग्रामोद्योग पूरे देश के साथ बिहार में भी करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है। इसके लिए आज हमलोगों को खादी के प्रति संकल्प लेने का दिन है, हमसब मिलकर खादी एवं ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए संकल्प लें, की कम-से-कम खादी का एक वस्त्र हर घर में हो, ताकि राज्य के हजारों बुनकरों एवं युवाओं को रोजगार मिल सके।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

शेरघाटी विधानसभा पहुंची भाकपा माले की मजदूर-किसान संघर्ष यात्रा, डोभी में हुआ यात्रा का समापन

गया - जिले के शेरघाटी विधानसभा में आज भाकपा माले का मजदूर-किसान संघर्ष यात्रा आज अपने अंतिम पड़ाव में पहुंचा। शेरघाटी के महापुर बाजार में सभा व डोभी में नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ।

सभा की शुरुवात क्रांतिकारी लोक गायक एल के बिंदु के गीत से हुई। जो किसान-मजदूर की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा, संविधान पर हमला नहीं सहेंगे, अपना हक हम लेकर रहेंगे के नारे के साथ भाकपा माले की यह यात्रा चल रही थी। 

माले नेताओं ने कहा कि 26 नवम्बर को गया से सैंकड़ों किसान मजदूर राजभवन के समक्ष महापड़ाव में शामिल होंगे। सभा को भाकपा माले जिला सचिव निरंजन कुमार, किसान महासभा के जिला सचिव व गुरारू उत्तरी से जिला परिषद सदस्य बालेश्वर प्रसाद, पार्टी राज्य कमेटी सदस्य तारिक अनवर, ऐपवा जिला सचिव रीता वर्णवाल, आइसा नेता मो. शेरजहां, खेग्रामस जिला सचिव रोहन यादव ने संबोधित किया। सभा का संचालन बालेश्वर प्रसाद कर रहे थे।

माले जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि मोदी सरकार में किसान मजदूरों की जिंदगी में कहीं कोई बदलाव नहीं आया, उल्टे उनकी हालत बदतर होती गई। किसान महासभा के जिला सचिव व गुरारू उत्तरी से जिला परिषद सदस्य बालेश्वर प्रसाद ने कहा कि किसानों की एकता के दम पर हम उत्तर कोयल नहर का पानी आगे बढ़ाने में सफल रहे हैं। इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाना है। वहीं, इंकलाबी नौजवान सभा राज्य उपाध्यक्ष तारिक अनवर ने कहा कि छात्र–युवाओं को केंद्र सरकार ने धोखा देने का काम किया और रोजगार मांगने पर जेल भेजने का काम किया। नौकरी खत्म कर अग्निपथ जैसी योजना थोप रही है।

कार्यक्रम में मुन्ना यादव, प्रमोद चौधरी, चेनारिक यादव, महेंद्र मांझी, मो. रशीद, लालदेव मांझी समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। सभा का संचालन शेरघाटी विधानसभा प्रभारी राम लखन प्रसाद कर रहे थे।

यह रही मांग

न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी करो।

बिहार में बंद पड़े सभी चीनी मिलों और कृषि मंडी को चालू किया जाय।

सभी किसानों और खेत मजदूरों के लिए ₹5,000 प्रति माह की पेंशन योजना लागू किया जाय।

बटाईदार किसानों का निबंधन करो और उन्हें सभी तरह के सरकारी योजनाओं का लाभ दो।

बिहार के सभी अधूरे और जर्जर सिंचाई परियोजनाओं का जीर्णोद्धार व आधुनिकीकरण किया जाय।

मनरेगा का विस्तार करो और प्रति वर्ष 200 दिन काम और ₹600 प्रतिदिन मजदूरी सुनिश्चित किया जाय।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह

गया में हथियार के बल पर अमेजॉन गोदाम में 6 लाख की लूट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

गया : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बीती देर रात अमेजॉन के गोदाम में अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने यहां से नगद सहित कई कीमती सामान भी लूट कर फरार हो गये। पूरी वारदात अमेजॉन के गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भूसंडा फतेहपुर मार्ग स्थित अमेजन गोदाम में हुई है। 

बताया जा रहा है कि पल्सर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने बीती देर रात गोदाम में घुसे और हथियार के बल पर कर्मचारियों को अपने कब्जे में लिया और सभी को एक जगह कोने में बैठा दिया। उसके बाद काउंटर से ₹6 लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए। 

वहीं घटना की सूचना मिलते हैं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। बता दे कि कुछ दिन पूर्व भी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के रामशिला मोड़ के समीप फ्लिपकार्ट गोदाम से भी लाखों रुपए चोरी की घटना हुई थी। उस मामले में भी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है और एक बार फिर अमेजॉन में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है।

गया से मनीष कुमार

गया का टॉप टेन अपराधी मुकेश गिरफ्तार, पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के घर हुई करोड़ों की संपत्ति की चोरी के मामले में पुलिस कर रही थी तलाश

गया : बिहार के गया में जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के घर में करोड़ों की संपत्ति के चोरी के मामले में टॉप टेन अपराधी की गिरफ्तारी हुई है। टॉप टेन अपराधी में शामिल मुकेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गया शहर के रामपुर थाने की पुलिस ने परैया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर इसकी गिरफ्तारी कर ली। यह काफी समय से फरार चल रहा था।

करोड़ों की संपत्ति की हुई थी चोरी

बताया जा रहा है कि वर्ष 2016 में मनोरमा देवी के घर से करोड़ों की संपत्ति की चोरी हुई थी। इस मामले में कुख्यात अपराधी मुकेश यादव के ठिकाने से लाइसेंसी पिस्तौल, कारतूस, जेवरात एवं कैश की बरामदगी हुई थी। इसके बाद रामपुर थाना में कांड संख्या 252/16 दर्ज हुई थी। इस तरह की घटना के बाद मुकेश कुमार लगातार फरार चल रहा था।

टॉप 10 में शामिल अपराधी है मुकेश 

मुकेश कुमार गया शहर के रामपुर थाना अंतर्गत भगत सिंह कॉलोनी का रहने वाला है। फिलहाल में गया जिले में टॉप टेन अपराधियों में शुमार था। विभिन्न कांडों में इसकी संलिपिता को देखते हुए पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। इसके द्वारा वर्ष 2016 में रामपुर थाना अंतर्गत एपी कॉलोनी में एमएलसी रही मनोरमा देवी के घर में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में करोड़ों की संपत्ति की चोरी की बात सामने आई थी। चोरी घटना को लेकर पुलिस की कार्रवाई पूर्व में भी चली, किंतु मुकेश कुमार लगातार फरार होने में सफल हो जा रहा था। हालांकि इसके ठिकाने से पुलिस ने हथियार समेत विभिन्न संपत्तियों की बारामदगी की थी। किंतु इसकी गिरफ्तारी गया पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। अब इसकी गिरफ्तारी हुई है।

टॉप 10 अपराधी मुकेश की हुई है गिरफ्तारी: थानाध्यक्ष 

इस संबंध में रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि टॉप टेन अपराधी मुकेश कुमार की गिरफ्तारी की गई है। यह भगत सिंह कॉलोनी का रहने वाला है। एमएलसी रही मनोरमा देवी के घर में करोड़ों की संपत्ति की चोरी करने के मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त था। इसकी गिरफ्तारी गया जिले के परैया थाना क्षेत्र से की गई है।

गया से मनीष कुमार