सरायकेला : टेल्को में वर्चस्व को लेकर किन्नर के दो गुटों में हिंसक झड़प, एक गुट ने दूसरे पर किया हमला
सराईकेला: कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर मे काफ़ी दिनों से दो किन्नर गुरुप अपनी अपनी वर्चस्व के लिए आपस मे भीड़ जाते है एक गुरूप की मुखिया सकीला किन्नर यही तो दूसरी की नीलू लायक है और आज बधाई मागने के चकर मे दोनों गुरूप आमने सामने हो गए और चल गई लाठी और तलवार इस मे माही किन्नर को जबरदस्त मार पड़ गयी है .
इस संबंध में जानकारी देते हुए सहयोगी किन्नर ने बताया कि धंधे में वर्चस्व को लेकर कुछ युवक किन्नर का वेश धारण कर शहर में गुंडागर्दी करते हैं.
पहले वे ट्रेनों में यात्रियों के साथ बदसलूकी किया करते थे, जब उन्हें वहां से खदेड़ा गया तो अब पारंपरिक धंधे यानी शादी विवाह और छठी- - छिल्ला में पहुंच रहे हैं और लोगों को परेशान कर रहे है इसका उन लोगों ने कई बार विरोध भी किया हैं.
इसी बात को लेकर दूसरे गिरोह के सदस्यों ने हमला कर दिया. जिन किन्नरों ने उनपर हमला किया उनका नाम नीलू नायक, सोनी, नीतू, रोजी, बिजली बताया गया है. सभी हमलावर लाठी-डंडे और तलवारों से लैंश थे. फिलहाल पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है. वैसे जमशेदपुर में किन्नरों के बीच वर्चस्व को लेकर लड़ाई का पुराना इतिहास रहा है.
करीना किन्नर ने कहा हम लोगो शादी की बधाई मागने वाले लोग है और यह परम्परा हमारे यहाँ वर्षो से चल रही है हमारी गुरु सकीला है. आज दूसरे गुरु के लोग जो ट्रेन. टोल पालाजा मे मांगा करते है जिसमे अधिकतर किन्नर नहीं है लड़को को साड़ी पहना कर मगवाते है उन लोगो ने हम लोगो को बहुत मारा है.
सूजी किन्नर ने कहा हम लोगो को एक सात 50 से अधिक लोगो ने घेर कर मारना शुरू कर दिया.
Nov 24 2023, 21:11