Gaya

Nov 24 2023, 09:35

गया का टॉप टेन अपराधी मुकेश गिरफ्तार, पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के घर हुई करोड़ों की संपत्ति की चोरी के मामले में पुलिस कर रही थी तलाश

गया : बिहार के गया में जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के घर में करोड़ों की संपत्ति के चोरी के मामले में टॉप टेन अपराधी की गिरफ्तारी हुई है। टॉप टेन अपराधी में शामिल मुकेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गया शहर के रामपुर थाने की पुलिस ने परैया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर इसकी गिरफ्तारी कर ली। यह काफी समय से फरार चल रहा था।

करोड़ों की संपत्ति की हुई थी चोरी

बताया जा रहा है कि वर्ष 2016 में मनोरमा देवी के घर से करोड़ों की संपत्ति की चोरी हुई थी। इस मामले में कुख्यात अपराधी मुकेश यादव के ठिकाने से लाइसेंसी पिस्तौल, कारतूस, जेवरात एवं कैश की बरामदगी हुई थी। इसके बाद रामपुर थाना में कांड संख्या 252/16 दर्ज हुई थी। इस तरह की घटना के बाद मुकेश कुमार लगातार फरार चल रहा था।

टॉप 10 में शामिल अपराधी है मुकेश 

मुकेश कुमार गया शहर के रामपुर थाना अंतर्गत भगत सिंह कॉलोनी का रहने वाला है। फिलहाल में गया जिले में टॉप टेन अपराधियों में शुमार था। विभिन्न कांडों में इसकी संलिपिता को देखते हुए पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। इसके द्वारा वर्ष 2016 में रामपुर थाना अंतर्गत एपी कॉलोनी में एमएलसी रही मनोरमा देवी के घर में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में करोड़ों की संपत्ति की चोरी की बात सामने आई थी। चोरी घटना को लेकर पुलिस की कार्रवाई पूर्व में भी चली, किंतु मुकेश कुमार लगातार फरार होने में सफल हो जा रहा था। हालांकि इसके ठिकाने से पुलिस ने हथियार समेत विभिन्न संपत्तियों की बारामदगी की थी। किंतु इसकी गिरफ्तारी गया पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। अब इसकी गिरफ्तारी हुई है।

टॉप 10 अपराधी मुकेश की हुई है गिरफ्तारी: थानाध्यक्ष 

इस संबंध में रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि टॉप टेन अपराधी मुकेश कुमार की गिरफ्तारी की गई है। यह भगत सिंह कॉलोनी का रहने वाला है। एमएलसी रही मनोरमा देवी के घर में करोड़ों की संपत्ति की चोरी करने के मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त था। इसकी गिरफ्तारी गया जिले के परैया थाना क्षेत्र से की गई है।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Nov 24 2023, 09:31

गया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्याकांड के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार

गया : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले की फतेहपुर थाना की पुलिस ने हत्याकांड के मामले में एक आरोपी प्रेम चौधरी को गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है।

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 नवंबर 2023 को वादी के द्वारा फतेहपुर थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया था कि उनकी पुत्री के शादी प्रेम चौधरी से हुआ था जो रात्रि में उनके मोबाइल पर फोन आया कि आपकी बेटी के तबीयत खराब है जब तबीयत खराब की बात सुनकर हम लोग सुबह में पुत्री को देखने घर गए तो मालूम हुआ कि उनकी पुत्री को गला दबाकर ससुराल वाले ने मिलकर जान से मार दिया है।

इसके बाद लिखित आवेदन के आधार पर फतेहपुर थाना में कांड संख्या 841/2023 दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई और इस कांड में संलिप्त आरोपियों की अभिलंब गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया। जिसके बाद फतेहपुर थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड के प्राथमिकी दर्ज आरोपी प्रेम चौधरी को गिरफ्तार किया गया है जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। 

वही इस घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Nov 23 2023, 21:16

जिलाधिकारी ने नवनिर्मित वृद्ध आश्रम सहारा केंद्र का किया निरीक्षण, घूम घूम कर पूरे कमरों और परिसर में जाकर देखे

गया के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आज मानपुर हनुमान नगर स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा नव निर्मित वृद्ध आश्रम सहारा केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा द्वारा बताया गया कि यहां 3 मंजिला भवन बनाया गया है। इसमें कुल 48 कमरे हैं और 100 वृद्ध जन रह सकते हैं। 

वर्तमान समय में मात्र पांच वृद्धजन रह रहे हैं। 1 अक्टूबर 2023 को इस भवन का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि पूरे बिहार में मात्र चार जिलों में वृद्धि जन सहारा केंद्र पूर्णिया, गया, पटना एवं बेतिया में भवन निर्माण हुआ है। जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक को निर्देश दिया कि विभाग से समन्वय कर सभी कमरों में पर्याप्त फर्नीचर इत्यादि का मुहैया अति शीघ्र करवा ले। इस दौरान जिलाधिकारी ने घूम घूम कर सभी एक-एक कमरा एवं परिसर का निरीक्षण किया। 

भवन के हर फ्लोर पर पर्याप्त टॉयलेट एव स्नानागार बना हुआ है। पेयजल की व्यवस्था की भी जानकारी लिया। यहां पर्यपात मैन पावर भी उपलब्ध है। यहां ठहरे हुए वृद्धिजन से यहां दिए जाने वाले व्यवस्थाओ का फीडबैक लिया। ठहरे हुए बुजुर्ग ने बताया कि यहां खाना समय पर मिल रहा है और पूरी तरह निषुल्क है। सोने के लिए बेड ओढ़ने के लिए कंबल इत्यादि सभी व्यवस्था मिल रही है। वृद्धि लोगों के स्वास्थ्य की देखरेख के लिए भी यहां परमानेंट चिकित्सक भी मौजूद हैं। दवा भी मिल रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार सरकार की काफी अच्छी पहल है जो वैसे असहाय या जिसे सहारा चाहिए वह सीधे यहां आकर वृद्ध आश्रम में ठहरे। रहना, खाना, दवा इत्यादि सभी बिल्कुल मुफ्त में उन्हें दिया जाएगा। उन्होंने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को निर्देश दिया कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर पर संचालित भरण पोषण समिति के तहत प्रतिवेदन प्राप्त करें और उस प्रतिवेदन के आधार पर वैसे वृद्ध जनों को यहां लाकर उन्हें ठहराएं। उन्होंने निर्देश दिया की साफ सफाई की पुरी उत्तम व्यवस्था रखें। 

वृद्ध लोगों को दिए जाने वाले खान की पूरी गुणवत्ता को निरंतर जांच करें। उन्होंने निर्देश दिया कि दूर दराज गांवों में भी इसका प्रचार प्रसार करवाये ताकि वैसे असहाय वृद्ध लोग जिनका कोई नहीं है, उन्हें यहां लाकर आश्रय दे। भवन के बाहरी परिसर के जंगल झाड़ को साफ कर कर पूरे सौंदर्यीकरण के साथ मेंटेन रखने का निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि इस माह के अंत तक कम से कम 50 वृद्धजनों को यहां आश्रय देने का कार्य करें। इस भवन का भरपूर प्रयोग करवाये।

वृद्धजन की पात्रता संबंधित मापदंड

60 वर्ष या उससे अधिक आयुवर्ग के वैसे वृद्धजन जो BPL परिवार के अन्तर्गत आते हों, या ऐसे वृद्धजन जिनकी वार्षिक आय 60,000/- (साठ हजार रूपये) से कम हो परन्तु उनके आय या जीवन-यापन का कोई अन्य साधन उनके पास नहीं हो अथवा बिल्कुल निराश्रित हो और उनके परिवार में कोई उत्तराधिकारी/रिश्तेदार नहीं हो वैसी परिस्थिति में जिला प्रशासन (कार्यान्वयन समिति) आवश्यक जाँच भरण-पोषण अधिकरण से कराने के उपरांत उन्हें गृह में प्रवेश की अनुमति प्रदान कर सकता है।

     

यदि कोई गुमशुदा, जान के खतरे में पड़े हुए तथा घर से बेघर हुए वृद्धजन मिलते है तो उन्हें आवश्यकतानुसार वृद्धाश्रम में रखा जा सकता है।

वृद्ध आश्रम में मिलने वाली सुविधायें

वृद्धजनों की सम्पूर्ण देखभाल की व्यवस्था

उत्तम और गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था

पुरूष और महिलाओं की अलग-अलग वस्त्र की व्यवस्था

चिकित्सीय जाँच एवं दवा की व्यवस्था

पुरूष और महिलाओं की अलग-अलग रहने की व्यवस्था

खुला और हवादार अवासन की व्यवस्था

मनोरंजन की व्यवस्था

कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था

समय समय पर भ्रमण की व्यवस्था

प्रति दिन साफ-सफाई की व्यवस्था

बागबानी की व्यवस्था

फिजियो थेरेपि की व्यवस्था

निरीक्षण के क्रम में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एव अंचल अधिकारी मानपुर उपस्थित थे।

Gaya

Nov 23 2023, 20:39

न्याय रथ यात्रा के आगमन पर डोभी मोड पर सरपंच संघ के लोगों ने किया स्वागत

गया/डोभी। डोभी एवं बाराचट्टी पंच सरपंच संघ के लोगों ने डोभी मोड पर न्याय रथ यात्रा के आगमन पर स्वागत किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं सरपंच संघ के जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रसाद ने जानकारी दी। न्याय रथ यात्रा का नेतृत्व पंच सरपंच संघ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष यमोद निराला ने किया।

उन्होंने बताया कि सरकार से सात सूत्री मांगों को लेकर न्याय रथ यात्रा निकाला गया है। यह यात्रा पश्चिमी चंपारण के भितहरवा से निकली गई है। न्याय रथ यात्रा के दौरान गया से औरंगाबाद जाने के क्रम में डोभी मोड पर सरपंच संघ के लोगों के द्वारा इनका स्वागत किया। 

इस कार्यक्रम में अनुमंडल उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, जिला सचिव विनोद पासवान, विजय पासवान, बाराचट्टी प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मुर्शीद आलम, सरपंच जयराम यादव, बसंती देवी, जितेंद्र सिंह सहित प्रखंड के पंच महिला, पुरुष मौके पर उपस्थित थे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

Gaya

Nov 23 2023, 18:47

गया के सिंगरा स्थान सरोवर छठ घाट पर छठ पूजा उद्यापन के अवसर पर आयोजित हुआ भण्डारा

गया : गया शहर के पुलिस लाइन स्थित सिंगरा स्थान सरोवर छठ घाट पर छठ पूजा के समापन के अवसर पर 8 वर्षो से उद्यापन भण्डारा का आयोजन किया गया। यह छठ घाट गया शहर का सबसे आदर्श छठ घाट माना जाता है। इस वर्ष आयोजित भण्डारे में लगभग चार हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किए।

वार्ड पार्षद ओमप्रकाश सिंह एवं समिति के अध्यक्ष रामदेव पासवान ने कहां कि लगभग आठ वर्षो से यहां भणडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गया के कोने-कोने से लोग आ कर प्रसाद ग्रहण करते है। यहां का प्रसाद काफी शुद्धता से बनाया जाता है और इसका शबाद काफी अलग होता है।

भगवान सुर्य के आशीर्वाद से यहां लोगो का काफी सहयोग प्राप्त होता है जिससे यहा छठ पूजा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो जाता है। 

इस मौके पर अभाविप प्रदेश मंत्री सूरज सिंह, क्षितिज मोहन सिंह, बमबम पासवान, श्रावण कुमार, अमित कुमार, गुड्डू कुमार, चंचल कुमार आदि मौजूद थे।

छपरा से अभिषेक

Gaya

Nov 23 2023, 17:49

वियतनाम के पीपुल कमेटी ऑफ फू येन प्रांत से 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने महाबोधि मंदिर का किया दौरा

गया : बीते बुधवार की देर संध्या वियतनाम के पीपुल कमेटी ऑफ फू येन प्रांत से 10 सदस्यी प्रतिनिधिमंडल का बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर का दौरा फाम अन्ह तुआन फु येन प्रांत की पीपुल्स कमिटी के अध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया।

इनका स्वागत भिक्खु चालिंदा, मुख्य भिक्षु महाबोधि मंदिर, भिक्खु दीनानंद मंदिर केयर टेकर, डॉ० महाश्वेता महारथी, सचिव बीटीएमसी, डॉ० अरविंद कुमार सिंह माननीय सदस्य बीटीएमसी, किरण लामा सदस्य बीटीएमसी, टी० ओकोनोगी, सदस्य बीटीएमसी, मिथुन मांझी, सदस्य बीटीएमसी और अभिषेक आनंद, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बोधगया के द्वारा किया गया।

वियतनाम के फू येन प्रांत की पीपुल्स कमेटी के अध्यक्ष फाम अन्ह तुआन एवं प्रतिनिधिमंडल के द्वारा महाबोधि महाविहार मंदिर और पवित्र बोधिवृक्ष के पास विशेष प्रार्थना किया।

वियतनाम प्रतिनिधिमंडल के साथ सदस्य सचिव बीटीएमसी, बीटीएमसी के सदस्यों और भिक्षुओं, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बोधगया, पर्यटन विभाग के प्रतिनिधि और बोधगया के टूर ऑपरेटरों के साथ बीटीएमसी के सभागार में एक बैठक किया गया। जिसमें निम्न बिंदुओं पर वार्ता की गई।

बैठक में वियतनाम से आए प्रतिनिधिमंडल द्वारा बताया गया कि वियतनाम और बोधगया के बीच पिछले कई वर्षों से बौद्ध धर्म को लेकर काफी आस्था रही है एवं बोधगया में तीर्थयात्रा का विकास बोधगया से वियतनाम के बीच आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने का मुख्य उदेश्य है।

आधारभूत संरचनाओं का विकास एवं आशा व्यक्त किया गया कि वियतनाम से बोधगया की सीधी हवाई यातायात जल्द शुरूआत हो।

फाम अन्ह तुआन द्वारा बिहार सरकार से अनुरोध किया है कि गया हवाई अड्डे से वियतनाम हवाई अड्डे के लिए सीधी उड़ान होनी चाहिए, जिससे वियतनाम से बोधगया आने के लिए बौद्ध श्रद्धालुओं को सहयोग हो सके।

बीटीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी ने अध्यक्षा एवं सदस्य, बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से धन्यवाद ज्ञापन दिया गया एवं बैठक को समापन किया गया।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Nov 23 2023, 15:58

गया में एनआईए की टीम का छापेमारी, नक्सली के ठहरने और आने जाने पर पूछताछ कर रही टीम, हिसाब किताब और लेनदेन की डायरी ले गई साथ

गया : बिहार में एनआईए की टीम ने छापेमारी की है. गया के डेल्हा थाना क्षेत्र के धनिया बगीचा मोहल्ले में पूर्व जिला परिषद सदस्य राजू यादव उर्फ राजू जाट के घर पर गुरुवार (23 नवंबर) की अल सुबह एनआईए की आठ सदस्यीय टीम ने छापेमारी की है. 

छापेमारी के बाद अपने साथ हिसाब किताब और लेनदेन की डायरी अपने साथ ले गई है. 

पूर्व जिला परिषद सदस्य राजू यादव के बड़े भाई रंजीत कुमार ने बताया कि वह शिक्षक के रूप में पदस्थापित हैं.

गुरुवार की सुबह 6 बजे से 10:30 बजे तक पूछताछ की गई है. उन्होंने बताया कि सबसे पहले घर के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन को रख लिया गया. इसके बाद दो कमरे में महिला और पुरुष को बैठाया गया जिसके बाद पूछताछ की गई. 

रंजीत कुमार ने बताया कि किसी नक्सली के ठहरने, आने जाने के संबंध में टीम पूछ रही थी. इस पर उन्होंने बताया कि वह जनप्रतिनिधि हैं. अब कौन ग्रामीण नक्सली है या नहीं है इसकी जानकारी नहीं हैं. वह पहचानते भी नहीं है. 

कोच के कठौतिया और डेल्हा स्थित आवास पर छापेमारी की गई है. वहीं पूर्व जिप सदस्य राजू यादव उर्फ राजू जाट बुधवार से ही कहीं बाहर निकले हैं. 

फिलहाल इस मामले में एनआईए की टीम के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है. 

उधर बिहार के कैमूर जिले में भी एनआईए की टीम ने रेड की है. अलग-अलग जगहों पर छापेमारी हुई है. जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार बुधवार (22 नवंबर) रात से ही छापेमारी हो रही है. 

एनआईए के अधिकारी कई टीम बनाकर भभुआ में दो प्रिंटर्स की दुकान के साथ ही कई ठिकानों पर छापेमारी की है. एनआईए के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन के लोग कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक लक्की प्रिंटर्स और अग्रवाल प्रिंटर्स में छापेमारी चल रही थी।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Nov 23 2023, 15:27

डीएम ने भू अर्जन विभाग से संबंधित की समीक्षा बैठक, नेशनल हाईवे 83 में समस्या को निराकरण कराने का निर्देश

गया - जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में भू अर्जन विभाग से संबंधित विशेषकर एन/एच 83 परियोजना पटना-डोभी एवं भारतमाला परियोजना के सड़क की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई। पटना गया-डोभी रोड अंतर्गत चंदौती, बोधगया, बेलागंज एवं डोभी अंचल के हितबद्ध रैयतों के द्वारा परियोजना के कार्य में उत्पन्न गतिरोध को समाप्त करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है।

अंचल अधिकारी नगर द्वारा बताया गया कि मौजा धरमसी बीघा में बिहार सरकार की भूमि रहने के कारण एलपीसी निर्गत नहीं हो रहा है एवं संयुक्त जमाबंदी में सहमति नहीं बनने के कारण मुआवजा भुगतान नहीं हो रहा है। इस पर निर्देश दिया गया कि मुआवजा का राशि सिविल कोर्ट में जमा करना सुनिश्चित करें। अंचल अधिकारी नगर को धरमसी बीघा तथा मुख्य सड़क से दूसरे स्थान में बनाये गए नए मंदिर में पुराने प्रतिमाओ का शिफ्टिंग में तेजी लावे। उन्होंने कहा कि यदि मंदिर का स्ट्रक्चर बनकर तैयार है तो उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शिफ्टिंग की कार्रवाई 30 नवंबर तक हर हाल में करवा दें। प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेशनल हाईवे को निर्देश दिया गया कि मंदिर का स्ट्रक्चर निर्माण में थोड़ी बहुत जहां कमी रह गई है वहां तेजी से काम पूरा करवा ले।

चारों अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 83 में जो भी समस्या आ रही है उन मामलों को प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेशनल हाईवे से समन्वय बनाते हुए निराकरण करवाये। ज़िलाधिकारी में संबंधित अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेशनल हाईवे को निर्देश दिया कि अगले 48 घंटे के अंदर नेशनल हाईवे 83 में जहां भी मंदिर स्ट्रक्चर स्थल के समीप सड़क निर्माण कार्य रुका हुआ है, उन स्थलों का संयुक्त रूप से भ्रमण करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही वाधा उत्पन्न वाले स्थान एव सर्विस लेन निर्माण में आ रही गतिरोध को समाप्त करवाये। भारत माला परियोजना में मौजा काज एवं मुबारकपुर मैं जहां खतियान नहीं रहने के कारण एलसी निर्गत नहीं होने के कारण मुआवजा लंबित है जिला भूवर्जन पदाधिकारी ने बताया कि पननिया मौजा का 3ए प्रकाशन हेतु प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेशनल हाईवे गया को भेजा गया है।

उस पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेशनल हाईवे द्वारा बताया गया कि नेशनल हाईवे एवं भूअर्जन के अमीन द्वारा पुनः संयुक्त रूप से जांच करने की आवश्यकता है। भारतमाला परियोजना में भूमि मुआवजा की राशि का भुगतान शीघ्र भुगतान करने हेतु व्यापक रूप से शिविर का आयोजन करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। मौजा काज अंचल गुरुआ एव मौजा गंगटी अंचल आमस में भुस्वामियों का जमीन गैर मजरूआ मलिक दर्ज है, उन भुस्वामियों की रैयतीकरण की प्रक्रिया की जा रही है।

इस संबंध में अपर समाहर्ता को इस पर अपेक्षित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है ताकि प्रक्रिया पूर्ण होते ही रैयतीकरण की कार्रवाई की जा सके। बैठक में अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी, अंचलाधिकारी नगर/ डोभी/ बोधगया/ बेलागंज, थाना प्रभारी डोभी/ चंदौती/ बेलागंज, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएच उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

Gaya

Nov 23 2023, 11:28

शेरघाटी थाना की पुलिस ने अग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

गया : जिले की शेरघाटी थाना की पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।

शेरघाटी थाना के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुर गांव के पास से राजीव कुमार एवं शिव बचन नामक दो शराब तस्कर को गिरफ्तार की है।

जो दुपहिया वाहन से शराब की खेप लेकर गंतव्य के लिए निकले थे। जिनकी वाहन की तलाशी के दौरान तकरीबन 15 लीटर अग्रेजी शराब बरामद हुए। जिनके बिरुध संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जिन्हें जेल भेजा गया।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

Gaya

Nov 22 2023, 19:37

पुलिस ने जाति सूचक कह कर मारपीट करने के मामले में नामजद 6 आरोपी में से 2 को किया गिरफ्तार

गया : जिले की शेरघाटी थाना की पुलिस ने दलित जाति की एक महिला के साथ मारपीट करने एवं उसके साथ जाति सूचक कह कर संबोधन करने के जुर्म में छः नामजद मुजरिम में शामिल दो मुजरिम को पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाब रही। 

मामला थाना क्षेत्र के गांव जगदीशपुर से जुड़ा है। जहां की रहने वाली लीलता देवी नामक महादलित जाति की एक महिला के साथ गावं के ही छोटू एवं जितेन्द्र समेत छः लोगों ने आकरण मारपीट करने एवं जाति सूचक कर संबोधन की थी। जिसको लेकर पीड़ित महिला ने थाने में उपरोक्त के खिलाफ थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराई थी। 

जिसको लेकर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए छः नामजदों में शामिल दो छोटू एवं जितेन्द्र अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए शेष अन्य की तलाश में उनके ठिकाने पर छापेमारी शुरू कर दी है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह