हाई टेंशन तार से 5 हाथियों के झुंड की मौत पर वन विभाग और बिजली विभाग के अधिकारीगण घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुटे
घाटशिला : घाटशिला अनुमंडल के मुसाबनी वन क्षेत्र में स्थित, ऊपर बंदा आकसिया जंगल में, 33 हजार केबी भोलट के हाई टेंशन तार से, 5 हाथियों के झुंड की मौत पर, वन विभाग एवम बिजली विभाग के अधिकारीगण घटना स्थल पर पहुंच कर जांच करने में जुटे ।
मुसाबनी वन क्षेत्र के, ऊपर बांदा आकासिया जंगल में हाई टेंशन तार के चपेट में आए हाथियों के मौत पर स्थानीय लोगों का आक्रोश लापरवाह लोगों पर देखने को मिला।
पूर्वी सिंहभूम जिला के वन क्षेत्रों में बिजली विभाग की लचर वेवस्था के कारण हाथियों के मौत पहले भी हो चुके हैं , बावजूद इसके इसमें सुधार के बजाए बेजुबान विशालकाय हांथी जैसे जानवरों की मौत हो रहा है और विभागीय अधिकारियों द्वारा हर बार बिजली वेवस्था में सुधार करने और दोषी लोगों पर कार्यवाही करने की बात कहते रहते हैं।
घटना स्थल पर, वन विभाग के, डीएफओ जिला अधिकारी मैम ने कहा कि हाई टेंशन तार की चपेट में आकर हाथियों के मौत का यह तीसरा मामला है किसी की लापरवाही एक बार से दो बार माना जा सकता है। हांथी विचरण वाले क्षेत्रों का सूची जिला प्रशासन और बिजली विभाग को अवगल कराने के बाद भी यह घटना बेहद दुखद है वन विभाग द्वारा इस घटना को लेकर कड़ा रुख अपनाएगा दोषियों पर कार्रवाई होगी
डीएफओ प्रियंका कुमारी पूर्वी सिंहभूम ने कहा झारखंड के
पूर्वी सिंहभूम जिला वन क्षेत्र में हाथियों के मौत का यह मामला तीसरा और दर्दनाक होने के बावजूद कोई लचर सिस्टम को सुधार करने के बजाए विभागीय अधिकारियों द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्या रोप जारी है ।
Nov 22 2023, 20:03