क्रान्ति सेना ने नुमाइश ग्राउंड पर चल रहे दीपावली महोत्सव का आयोजन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। नुमाइश ग्राउंड में चल रहे दीपावली महोत्सव के नाम से मेले में मांनको में कोताही बरतने का विरोध करते हुए एक ज्ञापन जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर के नाम जिला कलेक्टरेट कंपाउंड में नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को सौंपा, ज्ञापन में मुख्य रूप से मुजफ्फरनगर में दीपावली महोत्सव के नाम से नुमाइश ग्राउंड में चल रहे मेले में मांनको के विरुद्ध किए जा रहे।

आयोजनों को लेकर रहा आपको बता दें कि कल शाम है क्रांतिसेना के प्रदेश महासचिव मनोज सैनी के द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से आज के ज्ञापन के लिए बयान जारी किया गया था अपना वक्तव्य रखते हुए आज मनोज सैनी ने कहा कि नुमाइश ग्राउंड में चल रहे मेले का नाम दीपावली महोत्सव है और खुलेआम मुर्गे व अन्यत्र किस्म के मांस खुले में लटका कर उनकी बिक्री की जा रही है।

जो क्रान्ति सेना बर्दाश्त नहीं करेगी इसके अलावा मेले में नौटंकी में अर्धनग्न अश्लील नृत्य कराए जा रहे हैं इस तरह का वातावरण युवाओं को गर्त में धकेलने का कार्य कर रहा है इसके अलावा योगेन्द्र शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष,,मंडल अध्यक्ष शरद कपूर व किसान क्रांति सेना के मंडल अध्यक्ष सहारनपुर चौधरी शक्ति सिंह ने अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि मेले में वाहनों की पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली तक की जा रही है और संगीत के लिए लगे हुए लाउडस्पीकर द्वारा निर्धारित सीमा से ज्यादा आवाज में संगीत बजाएं जा रहे हैं ।

जिससे आसपास के रिहायशी इलाकों में ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है जबकि सरकार द्वारा मंदिर व मस्जिदों पर से ध्वनि प्रदूषण के नाम पर लाउडस्पीकर उतरवा दिए गए हैं तो ऐसे में मेलों में इतनी ऊंची आवाज में संगीत बजाने का क्या ओचित्य रह जाता है चौधरी शक्ति सिंह ने कहा कि मेले में जितने आयोजन हो रहे हैं वह सब मांनको के आधार पर नहीं है।

लिहाजा ज्ञापन के माध्यम से क्रांति सेना द्वारा मांग की गई कि मेला जिस निर्धारित समय अवधि के लिए लगाया गया है उस समय अवधि से एक दिन ऊपर भी ना चलाया जाए और कोई भी ऐसा आयोजन न किया जाए जिससे सनातन धर्म के संस्कारों और संस्कृति को ठेस पहुंचती हो और मानकों के विरुद्ध किए जा रहे आयोजन पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर रोक लगाकर मानकों का पालन कराया जाय।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज सैनी प्रदेश महासचिव योगेंद्र शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष शरद कपूर मंडल अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह मंडल अध्यक्ष सहारनपुर आनंद प्रकाश गोयल जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर देवेंद्र चौहान जिला अध्यक्ष उद्योग व्यापार सेना शिवसेना नेता राजेश कश्यप संजीव वर्मा अमित गुप्ता सचिन जोगी ललित रोहिल्ला मंगतराम संदीप कुमार नरेंद्र शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज ने मुजफ्फरनगर में शुरू की ऑर्थो स्पाइन सर्जरी, रीढ़ की हड्डी के मरीजों को मिलेगा एडवांस इलाज

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। नॉर्थ इंडिया के अग्रणी हेल्थ केयर प्रोवाइडर मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पटपड़गंज (नई दिल्ली) ने आज इवान अस्पताल, मुजफ्फरनगर के साथ साझेदारी में अपनी स्पेशल ऑर्थो स्पाइन सर्जरी ओपीडी सेवाएं शुरू की. लॉन्च के दौरान मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, पटपड़गंज के एसोसिएट डायरेक्टर डॉक्टर भूपेंद्र प्रताप भारती और एसोसिएट कंसल्टेंट, ऑर्थो-स्पाइन सर्जरी डॉक्टर संयम जैन उपस्थित थे. ये विशेषज्ञ महीने के हर तीसरे शनिवार को इवान अस्पताल में प्राथमिक परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे।

ओपीडी सेवाओं के शुभारंभ का उद्देश्य मुजफ्फरनगर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए एडवांस ऑर्थो-स्पाइन सर्जरी सेवाओं को आसानी से सुलभ बनाना है ताकि स्थानीय लोगों की पहुंच वर्ल्ड क्लास इलाज तक हो सके।

मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, पटपड़गंज में ऑर्थो-स्पाइन सर्जरी के एसोसिएट डायरेक्टर डॉक्टर भूपेंद्र प्रताप भारती ने कहा, "की- होल स्पाइन सर्जरी सटीकता और असर में बेहद कारगर है. मिनिमली इनवेसिव तकनीकों का उपयोग करके, हम आसपास के टिशू को कम से कम नुकसान पहुंचाए बिना प्रभावित हिस्से तक पहुंच सकते हैं. इसके परिणामस्वरूप पोस्ट ऑपरेटिव दर्द कम हो जाता है, मरीज को अस्पताल में कम समय तक रहना पड़ता है, और तेजी से रिकवरी होती है। पारंपरिक ओपन सर्जरी की तुलना में ये प्रक्रियाएं हमें सटीकता के साथ रीढ़ की हड्डी जैसे मुश्किल मामलों में भी अच्छे रिजल्ट देती है."

डॉक्टर भूपेंद्र ने स्वस्थ जीवन और रोग का शुरुआती स्टेज में पता लगाने के लिए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया, खासकर मस्कुलोस्केलेटल समस्याओं के मामले में, डॉक्टर भूपेंद्र ने शरीर के वजन, कैल्शियम का सेवन और हड्डियों के घनत्व जैसे कारकों के साथ जोड़ों के दर्द और घुटने की समस्याओं के बारे में भी बताया, उनके अनुसार, प्रारंभिक पहचान और जीवन शैली में बदलाव, इस तरह की दिक्कतों से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पटपड़गंज में ऑर्थो-स्पाइन सर्जरी के एसोसिएट कंसल्टेंट डॉक्टर संयम जैन ने कहा, "हमारी साझेदारी एडवांस ऑर्थो-स्पाइन सर्जरी सेवाओं को मुजफ्फरनगर के लोगों के लिए उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगी. परामर्श प्रदान करके और मिनिमली इनवेसिव व नेविगेशन-असिस्टेड स्पाइन सर्जरी जैसी मॉडर्न तकनीकों का उपयोग करके, हमारा मकसद मरीज के लिए अच्छे परिणाम लाना और इलाके के लोगों के समग्र कल्याण में योगदान करना है. हमारी ये पहल लोगों को बेहतर और सटीक इलाज करानी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है."

ऑर्थो स्पाइन सर्जरी सेवाओं में सेफ स्पाइन सर्जरी, मिनिमली इनवेसिव (की-होल) स्पाइन सर्जरी, एंडोस्कोपी स्पाइन और नेविगेशन- असिस्टेड स्पाइन सर्जरी जैसी अत्याधुनिक तकनीक शामिल हैं. ये सेवाएं ऑस्टियोपोरोसिस रीढ़ की समस्याओं, रीढ़ की हड्डी के फ्रैक्चर, संक्रमण, रीढ़ के कैंसर और विकृति सुधार (स्कोलियोसिस) सहित रीढ़ की हड्डी की समस्याओं के व्यापक स्पेक्ट्रम को कवर करती हैं।

*देश के कोने कोने में बहेगी भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा की धारा*

आशीष कुमार 

मुजफ्फरनगर। आपको बता दे भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा आज उत्तर प्रदेश के साथ साथ देश के कोने_ कोने में अपनी एक खास पहचान बनाए हुए है जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम ने किसान मजदूर असहाय लोगो के हित की लड़ाई लड़ने की जो शपथ ले रखी है उसको पूरा करने में उनके सहयोगी साथी दिन रात कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े है।

 यही वो खास वजह है जिसकी वजह से लोग दूर दराज से भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा की नीतियों से हर रोज प्रेरित होकर अपना सहयोग किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा को देते आ रहे है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज बागपत जिले से कई गाड़ियों में सवार होकर आए सम्मानित लोगों ने भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की।

राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम ने मीनाक्षी चौक स्थित प्रदेश कार्यालय पर संगठन का विस्तार करते हुए हसन मेहदी को बागपत से जिला अध्यक्ष घोषित कर नियुक्ति पत्र सौंपा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष हसन मेहदी ने सभी का शुक्रिया अदा कर अपने कर्तव्य को निष्ठा पूर्वक निभाने की शपथ ग्रहण की।

शौचालय का जो करे प्रयोग स्वस्थ रहे, बने निरोग : निरंजना

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। तितावी में जागरण पहल द्वारा डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत डिटॉल डायरिया नेट ज़ीरो कार्यक्रम के साथ विश्व शौचालय दिवस मनाया गया।जिसमें स्वछता के बारे में लोगो को जागरूक किया।

बघरा में डिटॉल डायरिया नेट ज़ीरो कार्यक्रम में लोगो को जागरूक करते हुए जिला समन्वयक निरंजना पारले ने बताया कि शौचालय का जो करे प्रयोग स्वस्थ रहे और बने निरोग व तख्ती के माध्यम से लोगों को शौचालय के प्रयोग व खुले में शौच न करने के प्रति जागरूकता संदेश दिया।निरंजना पारले ने बताया कि विश्व शौचालय दिवस मनाने का उद्देश्य लोगो को विश्व स्तर पर स्वछता के संकट से निपटने के लिए प्रेरित करना है।खुले में शौच करना बीमारियों को न्योता देना है।

*वेडिंग जोन में नहीं लगाई जा रही है दुकानें*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। विभुति नारायण राजकीय इंटर कालेज गेट के पास वेडिंग जोन बनकर तैयार है लेकिन वहां दुकानें नहीं लग रही है।

नगर पंचायत प्रशासन द्वारा इसमें दुकान चलाने को 19 प्रमाणपत्र दिया जा चुका है। जिले में सड़क जाम की समस्या नहीं उत्पन्न हो इसलिए नगर पंचायत द्वारा वेडिंग जोन बनावाया गया था।

*शिवसेना क्रान्तिसेना ने जनहित और सनातन हिंदूवादी मुद्दों को लेकर मुजफ्फरनगर में निकाली हुंकार रैली, सौंपा ज्ञापन*

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा के आह्वान पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने आज सनातन हिन्दू धर्म के विरुद्ध बयान बाजी करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवही , मुस्लिम जनसंख्या पर नियंत्रण,बेसहारा गोवंश के आश्रय स्थल , देश में समान नागरिक कानून लागू करने ,आयुष्मान कार्ड परिवार नियोजन का पालन करने वाले परिवारों पर लागू करने की मांग को लेकर विशाल प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को ज्ञापन प्रेषित किया ।

प्रदेश महासचिव मनोज सैनी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ योगेंद्र शर्मा मंडल अध्यक्ष शरद कपूर किसान क्रान्ति सेना मण्डल अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह,पूनम अग्रवाल महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष आदि के नेतृत्व मे पार्टी कार्यकर्ता टाउन हॉल में एकत्रित हुए जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क्रांतिसेना नेताओं ने कहा कि देश और प्रदेश में हिंदूवादी सरकार होने के बावजूद सनातन धर्म के खिलाफ अनर्गल बयान बाजी जारी है ।

बेसहारा गौवंश कूड़ा करकट खाने को मजबूर है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बेसहारा गौवंश फसलों को उजाड़ रहा है देश में आज तक समान नागरिक कानून लागू नहीं हुआ, और मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या लगातार विभाजनकारी रूप धारण कर चुकी हैं और कथित हिंदूवादी सरकार के प्रतिनिधि मौन धारण किये हुए है।

इस अवसर पर किसान क्रांति सेना के सहारनपुर मंडल अध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह क्रांति सेना जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल, क्रांति सेना सहारनपुर मंडल अध्यक्ष पूनम अग्रवाल क्रांति सेना महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी शिवसेना जिला प्रमुख मुकेश त्यागी, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, और बाबा कुशल प्रदेश सचिव शिवसेना , विजय मोहन युवा जिलाध्यक्ष बिजनौर आदि ने सम्बोधित किया बाद मे सभी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जुलुस के रूप मे मालवीय चौक, अंसारी रोड, नावल्टी चौक, रुड़की रोड, शिव चौक, कोर्ट रोड होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुचे जहा कार्यकर्ताओ ने सनातन विरोधियो के विरुद्ध जोरदार नारे बाजी की।

जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के प्रतिनिधि बनकर आए सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से उद्योग व्यापार जिला अध्यक्ष देवेंद्र चौहान अमित गुप्ता जिला प्रभारी शिवसेना,जितेन्द्र गोस्वामी जिलाध्यक्ष युवा क्रान्ति सेना, ओंकार पण्डित, राजेश कश्यप शिवसेना नेता संजीव वर्मा, अनुज चौधरी, अवनीश चौहान, उज्जवल शर्मा शैलेंद्र शर्मा दयाराम विजय पाल, प्रवीण शर्मा, नरेंद्र ठाकुर, ललित रोहेला , मनोज चौधरी, बसन्त कश्यप, शैंकी शर्मा, हेमंत शर्मा शिवम पंडित रोहित धीमन,सचिन जोगी, नरेश सैनी दीपक धीमन अर्जुन मलिक अजय सैनी बृजपाल कश्यप रूपराम क्षयप, पिंकू नावला, अंकित योगेंद्र बिहार अनिल कश्यप मंगतराम बलजीत भगत आशीष नेहा गोयल, मानसी अनोखी सपना रानी उर्मिला संगीता अनीता अनिल सरिता शर्मा सविता गौतम पूजा मनोरमा और निधि हिमानी ओमवती आदि उपस्थित रहे।

*भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा की ईमानदारी व कार्य शैली में किसान व मजदूरों की बढ़ रही आस्था*

आशीष कुमार 

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा की एक मीटिंग नियाज़ूपुरा में चौधरी उस्मान के आवास पर जिला अध्यक्ष चौधरी गुलबहार के नेतृत्व में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता मोहम्मद इसराइल साहब ने की और संचालन ग्राम अध्यक्ष रिजवान खान ने किया ।

मीटिंग में मौजूद सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखें तो वही युवा मंडल अध्यक्ष शाहबाज प्रधान ने किसनेों को संबोधित करते हुए कहा किसान और मजदूर की समस्या हमारी समस्या है किसान मजदूर की समस्या का समाधान कराने में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा 24 घंटे तत्पर था है और रहेगा।

वहीं राष्ट्रीय सचिव चौधरी बिलाल ने भी किसानों को एकता का पाठ पढ़ाया तो प्रदेश प्रवक्ता शकील राणा ने किसान मजदूर को कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आह्वान किया वहीं जिला अध्यक्ष चौधरी गुलबाहर ने किसान और मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा की किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार की गलत नीतियों को गलत बताते हुए किसान और मजदूरों को जागरूक किया। 

गरीबों के मसीहा राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम की ईमानदारी व कार्यशेली को देखते हुए उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों के किसान व मजदूरों की बढ़ रही आस्था के कारण दिन प्रतिदिन सैकड़ों लोग संगठन में सदस्य्ता ग्रहण कर रहे है।

मीटिंग मे मौजूद किसान व मजदूरों ने सैकड़ों की संख्या मे सदस्य्ता ग्रहण की तो सभी की सहमति से जिला अध्यक्ष चौधरी गुलबहार ने /मोहम्मद इसराइल को जिला सलाहकार के पद पर नियुक्त किया। मोहम्मद उस्मान युवा जिला मंत्री के पद पर नियुक्त किया। शाहिद खान युवा तहसील सचिव सदर के पद पर नियुक्त किया। गुलफाम रंगरेज युवा के जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया। इस मौके पर नियुक्ति पत्र भी सौंपे।

इस मौके पर मोहम्मद शावेज मंडल उपाध्यक्ष, नौशाद क़ाज़ी जिला उपाध्यक्ष, साबिर अली युवा जिला संगठन मंत्री, आरिफ अंसारी जिला उपाध्यक्ष, साहिल कस्सार युवा सदर ब्लॉक अध्यक्ष, हसन क़ाज़ी जिला उपाध्यक्ष, साबिर सुनील शोएब मुन्ना, आतिफ़ आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

जिला कारागार, मुजफ्फरनगर में "सर्वधर्म सद्भावना कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मुजफ्फरनगर। जिला कारागार, मुजफ्फरनगर में "सर्वधर्म सद्भावना कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत नशे व बुराईयों के विरुद्ध धर्मगुरूओं ने बंदियों से आह्वान करते हुये उन्हें शपथ दिलायी कि वे भविष्य में नशा नहीं करेगें तथा किसी भी अपराध से नाता नहीं रखेगें तथा मुख्य धारा समाज में अपना विशेष योगदान देगें जेल में सभी धर्मों के प्रमुख धर्मगुरूओं की बातों को बंदियों ने बहुत ध्यान से सुना और यकीन दिलाया कि वे अब नशे एवं अन्य अपराधों से सदैव दूरी बनाकर रखेगें।

शुक्रताल से आये प्रमुख भागवत कथावाचक आर्चाय अजय कृष्ण महाराज ने कारागार पुस्कालय के लिए 51 पुस्तकें भेट करते हुए कहा कि नशा एक भयंकर सामाजिक बुराई है. जो हमे रिश्तों से दूर करती है तथा अपराध की ओर अग्रसर करती है। इसलिए हमे परिवार एवं समाजहित में इससे सदैव दूर रहना चाहिये। नशा परिवार को तो बर्बाद करता ही है, साथ ही आने वाली पीढियों के लिये भी एक खतरा होता है, जो सभ्य राष्ट्र के लिये किसी भी प्रकार से हितकारी नहीं है।

धर्मगुरू ज्ञानी हरजीत सिंह ने कहा कि कोई भी जन्मजात अपराधी नहीं होता. हालात और परिस्थितियां अकसर अपराध की दहलीज पर लाकर खड़ा कर देती है। इससे उमरना और निकलना हमारे ही ऊपर निर्भर करता है जहाँ तक नशे का सवाल है तो हमे इससे हर हाल में तोबा करनी चाहिये। नशे से सब कुछ तबाह हो जाता है। मुफ्ती मौ० यामीन (शेखउल हदीस, जलालाबाद) ने कहा कि कोई भी मजहब यह नहीं कहता कि हमे आपस में लडना चाहिये या नफरत को फैलाना चाहिये हम सब एक है और एक ईश्वर-रब-वाहेगुरू फादर की सन्तान है।

लिहाजा हमे आपसी सद्भावना दिखाते हुये मिलजुल कर रहना चाहिये। फादर मनोज कुमार मसीह ने कहा कि इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है और हमें अपने जीवन में इंसानियत को तवज्जो देते हुए मानवीय मूल्यों की सदैव कद्र करनी चाहिए। मैडम शैरन मसीह ने भी अपनी रचना पढकर मानवता पर जोर दिया। इस अवसर पर मौलाना मौ० इलियास कैराना, मौलाना मौ० आलिम, मौलाना जाहिद बरला आदि ने भी अपने विचार प्रकट करते हुये नशे से दूर रहते हुये तथा अपराध से तोबा करने का सभी बंदियों से आह्वान किया।

नशे के विरुद्ध किये गये आज के इस कार्यक्रम में बंदी मौलाना मौ० हासिम, बंदी मौलाना मुब्बसिर आदि ने भरपूर सहयोग प्रदान किया।

कारागार प्रशासन द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में अमूल्य योगदान देने के लिए सभी धर्मगुरुओं का अभिवादन तथा आभार व्यक्त करते हुए जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बंदियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि "खुद सुधरों तथा दूसरों को भी सुधारों" नशे में नशा नहीं होता बल्कि कल्पनाओं में होता है। इसलिये नशे से सदैव दूर रहे और सही मार्ग पर चलने का संकल्प लें। साथ ही बताया कि बुराई का मार्ग कुछ क्षणों के लिए भले ही सुहावना लगे परन्तु उसपे चलने का परिणाम अंततः बुरा ही होता है।

ऋषि वाल्मिकी तथा महात्मा बुद्ध आदि के उदाहरणों के माध्यम से समझाते हुए बताया कि यदि अंतरात्मा बदल जाये तो शरीर का कोई महत्व शेष नहीं रहता। इसी प्रकार कारागार में आकर जो व्यक्ति अपने विचारों में सुधार ले आये, वह सही मायनों में अनुभवी व ज्ञानी कहलाता है। वर्तमान परिदृश्य में भारत की ऐतिहासिक धार्मिक विरासत तथा सौहाद को संजोते हुए सभी आपसी भाईचारे से समाज व राष्ट्र के उत्थान की दिशा में कार्य करें। भारत के सभी धर्म व जातियाँ एक माला के विभिन्न मोतियों की भांति है, जो कि साथ में विश्व का आभूषण है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पं रामकुमार शर्मा, कवि डा० संजू शर्मा, प्रकाशवीर प्रधान, मौलाना हाशिम, चंदसीना, सरदार सुंदर सिंह, मौलाना अब्दुल्ला, कारी अल्ताफ, श्रवण कुमार, विकास शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, बबलू शर्मा, मौलाना मुस्तकीम, कारी अलाउद्दीन, कारी अब्दुल वाजिद आदि उपस्थित रहे। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने सभी धर्मगुरूओं का जिला कारागार मुजफ्फरनगर में आकर अपना अमूल्य योगदान देने पर शॉल ओढाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जेलर राजेश कुमार सिंह, उप जेलर हेमराज, मेघा राजपूत, यशकेन्द्र यादव सहित समाजसेवी नादिर राणा आदि मौजूद रहे।

भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा ने देहरादून में भी छोड़ी अपनी छाप: चौधरी मोहम्मद शाह आलम

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। उत्तराखंड/ देहरादून भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा की एक मीटिंग देहरादून बाहुवाला में महेंद्र सिंह के आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव साबिर राणा ने की और संचालन राष्ट्रीय संगठन मंत्री सालिम त्यागी ने क्या मीटिंग में मौजूद सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखें मीटिंग में मौजूद किसानों मजदूरों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम ने सभी को एकता पाठ पढ़ाया और संगठन की ताकत से अवगत कराया तो दर्जनों लोगों ने संगठन की ईमानदारी व कार्य शैली में अपनी आस्था जताई तो सभी की सहमति से चौधरी मोहम्मद शाह आलम ने संगठन का विस्तार करते हुए।

सुरेंद्र सिंह को प्रदेश महासचिव उत्तराखंड, प्रवीण कुमार को प्रदेश सचिव उत्तराखंड, पूषपमवेद को जिला सचिव देहरादून, अशोक कुमार को ब्लॉक अध्यक्ष सहसपूर, विजेंद्र सिंह को ब्लाक उपाध्यक्ष सहसपुर, अरुण कुमार को ब्लॉक सचिव सहसपुर, राम सिंह को ब्लाक महमंत्री सहसपुर, हैप्पी अरोड़ा नगर अध्यक्ष सहसपूर के पद पर नियुक्त किए गएमौके पर नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर राष्ट्रीय सलाहकार चौधरी बाबूराम, राष्ट्रीय प्रवक्ता सोनू चौधरी, राष्ट्रीय सचिव जाहिद त्यागी, उत्तराखंड प्रभारी मौ आसिफ, प्रदेश प्रवक्ता शकील राणा उत्तर प्रदेश, ताबिश खान युवा पश्चिम प्रवक्ताअब्दुल रहमान ब्लॉक उपाध्यक्ष चरथावल, चौधरी सलीम ब्लॉक उपाध्यक्ष खतौली, जीशान मास्टर नगर मीडिया प्रभारी, मौ शाहवेज नगर महासचिव, दिलशाद जनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

खाटू श्याम जन्मोत्सव पर शोभायात्रा का आगाज, विशाल व भव्य रूप में सजेंगे मुजफ्फरनगर नरेश

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर- एक बार फिर से भगवान श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव अवसर पर शोभायात्रा एवं निशान यात्रा भव्य व विशाल रूप में निकाली जाएंगी। इस शुभ अवसर पर विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी भगवान श्री खाटूश्याम जी की शोभायात्रा 20 नवम्बर 2023 दिन सोमवार को प्रातः 10:00 बजे से गणपति धाम मंदिर से प्रारम्भ होकर परम्परागत मार्ग नवीन मंडी स्थल (गुड मंडी) होते हुए राजबाहा रोड से नई मंडी बड़े डाकखाने के सामने से निकलकर गौशाला रोड़ से पुरानी गुड़ मंडी, पीठ बाजार, बिन्दल बाजार, मेहता क्लब के बराबर से वकील रोड होते हुए चौड़ी गली से गौशाला रोड़ से होकर भोपा पुल होते हुए नगर के मुख्य स्थानों से गांधी कॉलोनी नई मंडी वकील रोड से सीधे निकलकर पुल के नीचे की बायीं सड़क से निकलकर मंदिर पर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा में दिल्ली का प्रसिद्ध बैंड हीरा सिंधी बाबा के रथ की आगवानी करेगा व अन्य 04 बैंड, ढोल, 10 झांकियाँ व बाबा श्याम का रथ हाथों से खींचा जायेगा। मथुरा वालों की प्रसिद्ध झांकियां भी इस यात्रा का आकर्षण रहेगी।

इस अवसर पर यात्रा मार्ग को झंडों, तोरणों से सजाया जा रहा है। उत्सव के दौरान प्रतिदिन बाबा के दरबार को कलकत्ता से मंगवाएं गए फूलों द्वारा सजाया जायेगा। दिनांक 21 नवम्बर दिन मंगलवार को मेहन्दी उत्सव मंदिर प्रांगण में सायं 7:00 बजे किया जायेगा। साथ ही 22 नवम्बर दिन बुधवार को मन्दिर प्रांगण में निशान वितरण कार्यक्रम किया जाएंगे। इसी के साथ 23 नवम्बर दिन बृहस्पति को सुबह 9:00 बजे एकादशी भव्य निशान यात्रा शिव चौक से प्रारम्भ होकर झांसी रानी टाऊन हॉल रोड़, भोपा पुल, गऊशाला रोड़, होती हुई मन्दिर पर सम्पन्न होगी। इसी दिन एकादशी श्याम कीर्तन रात्रि को 8:00 बजे से मंगला आरती तक सुप्रसिद्ध कलाकार रामकुमार लक्खा (टी सीरीज फेम गायक ) व मन्दिर के अन्य कलाकारों द्वारा बाबा का गुणगान किया जायेगा। स्वर लहरी रिदम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा की जायेगी।