नीमडीह : सामाजिक अंकेक्षण करने पहुंचे जनप्रतिनिधियों को मिला बंद स्वास्थ्य उपकेंद्र, जिला परिषद ने जताई नाराजगी
सरायकेला : NQAS के तहत राष्ट्रीय सर्टिफिकेशन हेतु जिले के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्रों का सामाजिक अंकेक्षण (Social Audit) किया जा रहा है। इसके लिए नीमडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सामाजिक अंकेक्षण हेतु अलग - अलग तिथि निर्धारित किया है और अंकेक्षण की टीम गठित किया है।
जब आज निर्धारित तिथि के अनुसार अंकेक्षण टीम स्वास्थ्य उपकेंद्र (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) पहुंची तो एक केंद्र बंद पाया।
बताया जाता है कि नीमडीह के जिला परिषद सदस्य, संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, उपमुखिया एवं पंचायत सचिव को अंकेक्षण टीम का सदस्य बनाया गया है। इस टीम को अलग - अलग तिथियों में नीमडीह प्रखंड के स्वास्थ्य उपकेन्द्रों में जाकर सामाजिक अंकेक्षण करना है।
निर्धारित तिथि के अनुसार आज 21 नवंबर को नीमडीह जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, तिल्ला पंचायत के मुखिया वीणापाणी मांझी, उपमुखिया घनश्याम महतो व पंचायत सचिव प्रेमचांद मार्डी तिल्ला पंचायत के सिरका स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पहुंचे थे लेकिन दिनभर यहां का सेंटर बंद रहा। सेंटर में मुख्य गेट पर ताला बंद रहा। स्वास्थ्य विभाग का कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं था। इस मामले को लेकर जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र ने स्वास्थ्य विभाग के प्रति नाराजगी जताई है। उन्होंने तत्काल नीमडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी को फोन कर शिकायत की। वहीं, आगे चलकर जिला परिषद की बैठक में मामले को उठाने की चेतावनी दी है।
जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र ने कहा कि यह कोई औचक निरीक्षण नहीं था, बल्कि प्रशासन द्वारा निर्धारित तिथियों के अनुसार जनप्रतिनिधियों द्वारा सामाजिक अंकेक्षण करने का दायित्व पूरा किया जा रहा है। इसके लिए विभागीय पत्र जारी किया गया है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण जनप्रतिनिधियों के समय बर्बाद हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वे उपायुक्त से भी शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की इन्हीं लापरवाही के कारण आम जनता को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती हैं। जिम्मेदार अधिकारियों को इस तरह की लापरवाही शोभा नहीं देती है।
इस संबंध में नीमडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी आनंद कुमार ने कहा कि सिरका हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के सीएचओ एवं एएनएम दोनों ही छुट्टी पर हैं। इसके कारण अंकेक्षण के लिए निर्धारित तिथि पर सिरका का हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बंद रहा। विभाग के कर्मचारी भी सामाजिक अंकेक्षण में रहते हैं, जिन्होंने पितकी के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर हुए अंकेक्षण में सहयोग किया है। अन्य तिथि पर सिरका केंद्र के सामाजिक अंकेक्षण में टीम को विभाग की ओर से भरपूर सहयोग मिलेगा।
Nov 21 2023, 21:26