हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के 33 केवी पावर के चपेट में आने से पांच जंगली हाथियों की मौके पर हुई मौत

Image 2Image 3Image 4Image 5

घाटशिला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र स्थित मुसाबनी वन क्षेत्र में सुरदा पंचायत के पोटाश जंगल में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के 33 केवी पावर के चपेट में आने से पांच जंगली हाथियों की मौके पर ही मौत हो गयी।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग के प्रभारी फॉरेस्टर भी पहुंच गए हैं और आगे की कार्रवाई करने में जुट गए हैं ।

इस क्षेत्र में लगातार जंगली हाथी की मौत करंट लगने से हो रही है मौत , इस पर विभाग कोई पहल नहीं कर रही है।

अज्ञात ट्रेक्टर के चपेट में आने पर बाइक सवार की हुई मौके पर दर्दनाक मौत

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चौका से काटघोड़ा अपने घर जाने के क्रम में चौंका पातकुम रोड चान्दुडीह ग्राम के समीप अज्ञात ट्रेक्टर के चपेट में आने पर बाइक सवार प्रशांत उरांव की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। 

सूचना पाकर भाजयुमो नेता विनोद राय, आकाश महतो एवं नयन सिंह घटना स्थल पर पहुंचे तथा प्रशासन एवं मृतक के परिजनों को को सूचित कर चांडिल उपस्वस्थ केंद्र भेजवाया। 

घटना संध्या साढ़े 5 बजे की है।

सरायकेला :पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ ने विधायक सविता महतो को सौपा पांच सूत्री मांग पत्र।


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : विधायक सविता महतो के कदमा उलियान स्थित आवास में पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ ने विधायक को सरकार के समक्ष प्रस्तावित करने के सम्बन्ध में पांच सूत्री मांग पत्र सौपा।

 मांग पत्र में उन्होंने कहा पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ पारदर्शी व जवाबदेही बनाने एवं ग्राम पंचायत प्रबंधन हेतु पंचायत स्तर पर वर्ष 2016 में विज्ञापन के तहत रिक्तियां निकाला गया जिसमें प्रत्येक पंचायत में चार-चार प्रतिभागी का चयन किया जाना था।

 सभी स्वयंसेवको द्वारा 2016 से अपने पंचायत के सभी तरह के केंद्र और राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजना को धरातल पर उतरने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। उक्त कार्य के एवज में एक निश्चित प्रोत्साहन राशि ससमय उपलब्ध नहीं होती है जो महंगाई के इस जमाने में पर्याप्त नहीं है जिससे हमारे परिवार की स्थिति दयनीय हो चुकी है। 

वर्तमान में हम सभी पंचायत सचिवालय संघ के सदस्य हमारे प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार अनिश्चितकालीन हड़ताल में है। क्योंकि जिस तरह राज्य सरकार अन्य विभागों में कार्यरत कर्मियों जैसे जल सहिया, श्रमिक मित्र, उद्यान मित्र एवं किसान मित्र जिसकी चयन प्रक्रिया हमलोगों से भिन्न है उक्त सभी मांगों पर सरकार गंभीर एवं कार्यनवत है। मौके पर अध्यक्ष बुधु मांझी, सचिव अजय कुमार गोप, कोषाधयक्ष बंकीम चंद्र दास एवं ईचागढ़ विधानसभा के चारो प्रखंड के स्वयंसेवक उपस्थित थे।

रेल मंत्री ने दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा प्रमंडल के अधीन चांडिल जंक्शन का निरीक्षण किया


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दक्षिण पूर्वी रेलवे आद्रा प्रमंडल के अधीन चांडिल जंक्शन का निरीक्षण करने पहुंचे रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि चांडिल के नागरिक आप अपने रेलवे स्टेशन को कैसे बनाना चाहते है।जिसका मैप बनाकर रांची संसद संजय सेठ के साथ ग्रामीण बैठक करके निर्णय ले और हमे भेजे ।

Image 2Image 3Image 4Image 5

मैं उसी प्रकार आपका अमृत भारत स्टेशन बनाऊंगा ।इसी दौरान प्लेटफर्म 2 में खड़े होकर कहा पांच करोड़ों रुपया लागत बनने जा रहा हे , आपका रेलवे स्टेशन जिसका कायापलट बदलने जा रहा है।

भारत सरकार द्वारा तीन ट्रैन का हरी झंडी दिखाने के बाद , बादाम पहाड़ से राष्ट्रपति के कार्यक्रम के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे टाटानगर रेलवे स्टेशन, पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत,कई संगठनों ने अपनी समस्याओं से संबंधित रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा , इस दौरान सांसद विद्युत वरण महतो, संजय सेठ ,पुरुलिया सांसद ज्योतिरमय महतो भी मौजूद रहे।  

रेल मंत्री के साथ तीनो सांसद थर्ड लाइन का इंस्पेक्शन करने के लिए टाटानगर से हटिया के लिए रवाना हुए ।

भारत सरकार के रेल मंत्री उड़ीसा के बादाम पहाड़ से तीन ट्रेनों का हरी झंडी दिखाने के बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन होते हुए चांडिल पहुंचे ।जहां चांडिल स्टेशन पर भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। साथ हीं रांची के सांसद संजय सेठ जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो भी मौजूद रहे । 

उन्होंने वैसे 5 करोड़ की लागत से चांडिल रेलवे स्टेशन का काया पलट किया जाएगा ।वही स्टेशन पर तीन लिफ्ट लगाया जाएगा। वैसे टाटानगर रेलवे स्टेशन को दुनिया का सबसे बढ़िया रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है ।

उधर जयनगर और बिहार की ओर जाने वाली ट्रेन भी बहुत जल्द चलेगी साथ ही साउथ के लिए भी ट्रेन खोला जाएगा ।वैसे रेल मंत्री को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।

आदित्यपुर थाना अंतर्गत टाटा- कांड्रा मार्ग पर सड़क हादसे में सनराइज एंक्लेव निवासी स्कूटी सवार तिर्की दंपति दुर्घटनाग्रस्त,एक घायल,एक की मौत


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :कोल्हान के सरायकेला सड़कों पर हादसों का दौर जारी है । मंगलवार को आदित्यपुर थाना अंतर्गत टाटा- कांड्रा मार्ग पर केंदु गाछ के समीप सड़क हादसे में सनराइज एंक्लेव निवासी स्कूटी सवार तिर्की दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें महिला की मौत हो गई है।

वहीं शरण तिर्की गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें ईलाज के लिए टीएमच ले जाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या JH22A- 1087 ने स्कूटी सवार दंपत्ति को बुरी तरह से रौंद दिया. बताया जाता है कि गाड़ी किसी फौजी का था. 

सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, गम्हरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे, ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को रेस्क्यू कर टीएम भिजवाया. वही मृत महिला के शव को भी मौके से हटा लिया. इधर घटना को लेकर भाजपा नेता रमेश हांसदा ने ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिले में हो रहे आए दिन सड़क दुर्घटनाओं पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस सड़क हादसों को लेकर गंभीर नहीं है, जिस वजह से आए दिन सरायकेला की सड़कों पर हादसे हो रहे हैं. वहीं घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखा गया.

नारायण प्राइवेट आईटीआई लूपुंगडीह चांडिल में रानी लक्ष्मी बाई की जयंती मनाई गई

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : नारायण प्राइवेट आईटीआई लूपुंगडीह चांडिल में रानी लक्ष्मी बाई की जयंती मनाई गई इसमें उपस्थित संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे ने कहा की उनका जन्म 19 नवंबर 1828 ईस्वी में हुआ था और राजा घराने की बेटी और बहू होने के बावजूद भी देश की आजादी से, देश से उनको उतना प्रेम था की सारा राज पाठ छोड़कर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में लग गई 1857 ईस्वी में जो युद्ध हुआ था .

उसके महान नायकों में एक लक्ष्मी बाई थी और बहुत ही बहादुरी के साथ लड़ी और 1858 मैं अंग्रेजो के द्वारा हत्या कर दी गई इसमें उपस्थित कॉलेज के प्राचार्य जयदीप पांडे ,अधिवक्ता निखिल कुमार ,शांति राम महतो ,कृष्ण चंद्र महतो ,देव कृष्णा महतो अजय कुमार मंडल ,गौरव महतो आदि उपस्थित थे.

सरायकेला :विधायक सविता महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मांगपत्र सौंपकर किया कपाली नप के विभिन्न सड़क के निर्माण की मांग

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईचागढ़ के विधायक सविता महतो रांची स्थित आवास में मिलकर सोहराई पर्व का शुभकामना दिए साथ ही ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सड़क निर्माण करवाने को लेकर एक मांग पत्र भी सौपा।

 इस दौरान विधायक सविता महतो ने चांडिल प्रखंड के कपाली नगरपरिषद क्षेत्र के हरिमंदिर से मस्जिद इब्रहिम तक पथ निर्माण करने, कपाली नगर परिषद क्षेत्र के पुराना टीओपी से अलबेला गार्डन नाला तक पथ का निर्माण, कपाली नगर परिषद क्षेत्र के पहला मोड़ इकबाल के घर से निगार होम तक पथ का निर्माण, कपाली नगरपरिषद क्षेत्र के पुराना टीओपी चौक से असरफी मस्जिद होते हुए साईं कॉलोनी बच्चू टेंट हाउस तक, कदमडीह में निर्माणधीन रेलवे अंडर पास से सिकली, चांडिल रेलवे स्टेशन, उगडीह, बुरुडूंगरी होते हुए नेशनल हाईवे 32 पर पथ निर्माण का मांग किया। 

इस दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री से कहा प्रस्तावित पथो के क्रियान्वयन से लगभग सात हजार की आबादी को इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने विधायक आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी मांगो पर अमल किया जाएगा।

सरायकेला :भगवान भास्कर को दिया गया पहला अर्घ्य, सरायकेला खरसावां जिला के विभिन्न घाटों पर जुटे व्रती।


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : कार्तिक शुक्ल पक्ष पंचमी के दिन छठव्रती खरना की पूजा कर 36 घंटे का निर्जला व्रत कर लोगों ने छठ पर्व की शुरुआत की आज छठ महापर्व पर लाखों श्रद्धालु ने अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की। 

36 घंटे का निर्जला व्रत कर कठोर नियमों का पालन करते हुए छठ पर्व में सूर्य को संध्या अर्घ्य देती है। वैसे तो छठ देशभर में मनाया जाता है। 

सरायकेला खरसावां जिला के विभिन्न छठ घाटों में जिला प्रशासन की रही कड़ी सुरक्षा देखा गया एन एच 33 पर विभिन्न जगह पर ब्रेकिंग लगाया गया जिसे आने जाने छठ व्रती को बाहनो से सुरक्षा मिले । 

विशेषकर विहार झारखंड और उत्तर प्रदेश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता ।साथ ही पश्चिम बंगाल में भी मनाया जाता है।

आज भक्तो ने संध्या अर्घ्य यानी कह सकते है कि पहला अर्घ्य की पारंपरिक अनुष्ठान का पालन करते हुए डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया।कोल्हान के जमशेदपुर शहर से बड़े पैमाने से छठ व्रती पहुंचते है। जैसे कांदरबेड़ा, शरहबेड़ा,प्राचीन कालीन जयदा मंदिर सूर्णरेखा नदी घाट में स्वच्छ जल और वातावरण शुद्ध होने के कारण आपने आपने परिवार के साथ छठ करने पहुंचते है।

 तिरुलडीह सुवर्णरेखा नदी, टिकर करकरी नदी,चांडिल डेम रोड बामनी नदी , रावताडा,बामनी नदी , रघुनाथपुर बामनी नदी आदि घाट के किनारे प्रसाद सामग्री से भरे सूप और बांस की टोकरियों के साथ भगवान सूर्य और छठ माता को संध्या अर्घ्य दिया गया।प्रत्येक छठ घाट को सजाया गया है।

आरआईटी थाना क्षेत्र के कुलूपटंगा नदी घाट पर नहाने गए 23 वर्षीय युवक की डूबने से मौत


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : आरआईटी थाना क्षेत्र के कुलूपटंगा नदी घाट पर नहाने गए 23 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई ,युवक छठ घाट पर साफ- सफाई के बाद नदी में नहाने उतरा था. 

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर कुलूपटंगा छठ घाट की साफ -सफाई करने के बाद अपने चार मित्रों के साथ नदी में नहाने उतरा युवक गहरे पानी में डूब गया, घाट पर मौजूद अन्य लोगों द्वारा युवक को बचाने का भरसक प्रयास किया गया किया गया, लेकिन गहरे पानी होने के चलते युवक को बचाया नहीं जा सका.

मरने वाले युवक की पहचान आरआईटी थाना क्षेत्र के रोड नंबर 11 के रहने वाले कुंदन कुमार शुक्ला के रूप में की गई है ,घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन घटना की जानकारी आरआईटी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महाथा द्वारा गोताखोरों के माध्यम से डूबे युवक की तलाश की गई, बाद में युवक को बाहर निकल गया जिसे फौरन इलाज के लिए जमशेदपुर स्थित टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, इस घटना के बाद रोड नंबर 11 के लोगों में मातम छा गया है,

 घटना की सूचना मिलने के बाद आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह अधिवक्ता ओम प्रकाश, भाजपा नेता निरंजन मिश्रा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग टीएमएच अस्पताल पहुंचे हैं।

आरआईटी थाना क्षेत्र के कुलूपटंगा नदी घाट पर नहाने गए 23 वर्षीय युवक की डूबने से मौत


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : आरआईटी थाना क्षेत्र के कुलूपटंगा नदी घाट पर नहाने गए 23 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई ,युवक छठ घाट पर साफ- सफाई के बाद नदी में नहाने उतरा था. 

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर कुलूपटंगा छठ घाट की साफ -सफाई करने के बाद अपने चार मित्रों के साथ नदी में नहाने उतरा युवक गहरे पानी में डूब गया, घाट पर मौजूद अन्य लोगों द्वारा युवक को बचाने का भरसक प्रयास किया गया किया गया, लेकिन गहरे पानी होने के चलते युवक को बचाया नहीं जा सका.

मरने वाले युवक की पहचान आरआईटी थाना क्षेत्र के रोड नंबर 11 के रहने वाले कुंदन कुमार शुक्ला के रूप में की गई है ,घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन घटना की जानकारी आरआईटी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महाथा द्वारा गोताखोरों के माध्यम से डूबे युवक की तलाश की गई, बाद में युवक को बाहर निकल गया जिसे फौरन इलाज के लिए जमशेदपुर स्थित टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, इस घटना के बाद रोड नंबर 11 के लोगों में मातम छा गया है,

 घटना की सूचना मिलने के बाद आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह अधिवक्ता ओम प्रकाश, भाजपा नेता निरंजन मिश्रा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग टीएमएच अस्पताल पहुंचे हैं।