तेंदुआ से बचाव के बताएं गये उपाय

बलरामपुर- प्रभागीय वनाधिकारी सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग एम0 सेम्मारन ने बताया कि वन्य जीव प्रभाग के बरहवा रेंज के अन्तर्गत बीते 15 दिनों के भीतर तेन्दुए द्वारा 03 बच्चों को आक्रमण कर मार दिया गया है। बरहवा रेंज एवं प्रभाग के अन्य रेंजो के स्टाफ द्वारा ग्रामवासियों को हिसंक वन्य जीव से बचाव हेतु झुण्ड में चलने, हांका लगाने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने देने हेतु जागरूक किया जा रहा है, साथ ही साथ घटना सम्भावित स्थलों पर लगातार पेट्रोलिंग करते हुये लाउडस्पीकर, पम्पलेट द्वारा आम जनमानस को तेन्दुए से बचाव हेतु सचेत किया जा रहा है। हिंसक वन्य जीव तेन्तुए के रेस्क्यू हेतु घटना स्थल के आस-पास पिंजड़ा एवं ट्रैपिंग कैमरा लगा दिया गया है।

जिलाधिकारी अरविन्द सिंह के दिशा निर्देश एवं मार्ग दर्शन में प्रभागीय वनाधिकारी सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग एम0 सेम्मारन ने बताया कि लेपर्ड/तेंदुआ से बचाव के उपाय बताएं गये।

क्या करें

1- खेतों में कम से कम 02 या 05 व्यक्तियों के समूह में ही जायं।

2- गन्ने के खेतों में गन्ना काटने से पहले कम से कम 20 व्यक्तियों के समूह में हॉका (जोर जोर से आवाज निकालना) लगाएं।

3- छोटे बच्चों को स्कूल, खेल के मैदान, बाजार व आबादी क्षेत्र से बाहर अकेला न जाने दें।

4- खेतों पर जाते समय खेत पर पहुँचकर मोबाईल /रेडियो से लगातार ध्वनि का प्रसारण करें।

5- गन्ने की कटाई के समय कार्य कर रहे मजदूरों की निगरानी हेतु एक व्यक्ति निगरानी करता रहे।

6- गन्ने की कटाई एंव कृषि क्षेत्र में कोई कार्य झुक कर न करें, ऐसी स्थिति बनने पर लेपर्ड मानव न समझकर किसी वन्य जीव की आकृति समझकर हमला करता है।

7- सामान्यतः लेपर्ड की घटनाओं में प्रायः देखा गया है कि लेपर्ड द्वारा झुके लोगों पर ही हमला किया गया है।

8- गन्ने की कटाई के समय लेपर्ड की उपस्थिति के पूर्वाभास हेतु कुत्तों को साथ ले जाना सहायक होगा।

9- खेतों में कार्य करते समय सर पर हेलमेट नैकपैड के साथ पहने।

10- रात्रि में खेतों की सुरक्षा हेतु मचान पर ही रहें।

11- ज्यादातर रात्रि के समय खेतों पर न जाएं। रात्रि के समय खेतों में सिंचाई हेतु पानी में ऑटो कटर उपकरण लगाएं ताकि आवश्यकतानुसार पम्प स्वतः बन्द हो सके।

12- खेतों में वन्य जीव की उपस्थिति की जानकारी होने पर निकटतम वन चैकी /वनकर्मियों को जानकारी अवश्य दें।

क्या न करें

1- खेतों में अकेले न जाएं।

2- छोटे बच्चों को स्कूल, खेल के मैदान, बाजार इत्यादि में अकेले न भेजें।

3- खेतों मे जाते समय टॉर्च अवश्य साथ मे रखें।

4- गन्ने की कटाई बैठ कर या झुक कर बिल्कुल न करें।

5- रात्रि में खेतों की सुरक्षा हेतु भूमि, चारपाई आदि पर बिल्कुल न सोएं।

6- ग्रामीण क्षेत्रों में वयस्क, बच्चे एंव महिलाएं शौच हेतु खेतों में न जाएं।

7- वन क्षेत्र के अर्न्तगत पालतु पशुओं को चराने अथवा लकड़ी चुगान (बीनने) हेतु न जायें।

गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए आवेदन शुरू

बलरामपुर- जिलाधिकारी अरविन्द सिंह के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु जनपद बलरामपुर से इस पुरस्कार के मापदण्डों को पूरा करने वाले पात्र महानुभावों के न्यूनतम एक-एक प्रस्ताव, उनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यों का तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ निर्धारित प्रारूप में स्पष्ट आख्या एवं संस्तुति सहित शासन को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश निर्गत किये गये है।

इस क्रम में उन्होंने गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु जनपद बलरामपुर के ऐसे महानुभावों से अपील किया है कि इस पुरस्कार के मापदण्डों को पूरा करने वाले पात्र महानुभाव आवेदन कर लाभ उठाएं।

विकास भवन सभागार में किसान दिवस का हुआ आयोजन।

बलरामपुर। सरकार के मंशानुरूप तृतीय बुधवार का किसान दिवस जिलाधिकारी श्री अरविन्द सिंह के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में आज दिनांक 17 नवम्बर को विकास भवन सभागार में जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

किसान दिवस में अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी देते हुये किसानों की समस्याएं सुनी गयी तथा उसका ससमय निस्तारण का अस्वासन दिया गया।

इस दौरान किसानों द्वारा खेतों में छुट्टा जानवरों से निजात दिलाने की बात कही गयी, जिसका संज्ञान लेते हुये अधिकारियों द्वारा किसानों को अस्वस्त किया गया कि शीघ्र ही किसानों की समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा।

उन्होंने किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि खेतों में पराली न जलायें बल्कि खेतों में पराली का खाद बनायें, गौशाला को भी पराली दें सकते है। पराली जलाने पर जुर्माने का प्राविधान है।

उन्होंने कहा कि सभी बीज गोदामों पर सरसों, मसूर किट का बीज उपलब्ध है। किसान भाई गोदाम पर जाकर पीओएस मशीन पर अगॅूठा लगाकर ही खाद एवं बीज प्राप्त करे।

अधिकारी नरेन्द्र देव तिवारी ने सभी किसान भाइयों से अपील किया है कि धान विक्रय के लिये रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें। उन्होंने कहा कि जिस किसान भाइयों को धान विक्रय करना है वह किसान भाई अपने नजदीकी धान क्रय केन्द्र पर धान का तौल कराएं और उचित मूल्य का लाभ उठाएं। इस दौरान एफपीओ के कार्यो की समीक्षा करते हुये जिला कृषि अधिकारी ने किसान भाइयों से अपील किया कि इससे किसान भाई जुड़कर लाभ प्राप्त करें।

किसान दिवस में किसानों द्वारा शिकायत की गयी कि फसलों को छुट्टा जानवरों से निजात दिलायें जाए तथा उन्हें पकड़कर गौशालाओं में रखा जाए, क्योंकि फसलों के नुकसान के साथ ही राहगीरों को भी छुट्टा जानवरों से दिक्कत होती है। किसानों द्वारा बजाज चीनी मिल से गन्ना भुगतान कराये जाने की मांग की गयी।

इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी, सहायक निबन्धक, सहकारिता अमरेश मणि तिवारी, उद्यान संतोष कुमार दूबे, नलकूप, जिला गन्ना अधिकारी आर0 एस0 कुशवाहा, एलडीएम अंकित कुमार, उप कृषि प्रसार अधिकारी डा0 सूबेदार यादव, मत्स्य अधिकारी विनोद कुमार वर्मा, दुग्ध विकास विभाग, रेशम, विद्युत, पशुपालन, किसान यूनियन अध्यक्ष बृजेश विश्वकर्मा, शशिभूषण शुक्ला, बच्छराज वर्मा, प्रमोद कुमार, पुत्तूलाल तिवारी, सतीश श्रीवास्तव व अन्य किसान भाई मौजूद रहे।

हनुमानगढ़ी मंदिर पर चिकित्सा व रक्तदान शिविर का आयोजन,अन्नकूट भंडारे में हज़ारों लोग ने प्रसाद ग्रहण किया

बलरामपुर। वीर विनय चौक स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर पर हनुमान जयंती महोत्सव के अंतर्गत विशाल भंडारे,चिकित्सा व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

महंत महेंद्र दास की उपस्थिति में सदर विधायक पल्टूराम,तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह व चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस ने वीर विनय चौराहा स्थित श्री हनुमान गढ़ी मन्दिर पर परंपरागत श्री हनुमान जयंती महोत्सव के विशाल अन्नकूट भंडारे व श्री रामा कृष्णा इंटरनेशनल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क मेडिकल कैम्प व रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह,पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी,अनूप चंद्र गुप्ता,डॉ अजय सिंह पिंकू,ब्लाक प्रमुख राकेश तिवारी,मनोज तिवारी,प्रवीण सिंह,गोविंद सोनकरहेमंत जायसवाल,पंकज सिंह,संजय शर्मा,वरूण सिंह,बृजेन्द्र तिवारी,अवधेश तिवारी,संदीप उपाध्याय,डब्बू मिश्रा,महेश मिश्रा,पवन शुक्ला सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने सपरिवार वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों संग सांझा की दीपावली की खुशियां, बुजुर्गों को उपहार देकर लिया आशीर्वाद

धनतेरस एवं दीपावली के त्योहार पर जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा सपरिवार वृद्ध आश्रम आबर पहुंचकर बुजुर्ग माता-पिता के साथ खुशियां साझा की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बुजुर्गों का गले लगाकर हाल-चाल लिया एवं सभी को उपहार एवं मीठा प्रदान करते आशीर्वाद एवं स्नेह प्राप्त किया एवं सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

जिलाधिकारी ने कहा कि बुजुर्गों का स्नेह एवं आशीर्वाद सदैव हम सभी को मिलता रहे। दीपावली के त्यौहार को हम सभी परिवार के रूप में खुशियों एवं उल्लास के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी बुजुर्ग अपने आप को अकेला ना समझे सभी के देखभाल एवं सेवा के लिए प्रशासन सदैव तत्पर है। उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए सभी बुजुर्ग माता-पिता नियमित योगाभ्यास करें। इसके लिए वृद्ध आश्रम में योग शिक्षक की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के स्वास्थ्य जांच हेतु नियमित स्वास्थ्य कैंप लगाए जाए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने वृद्ध आश्रम में खाने की व्यवस्था, ठंड से बचाव आदि का जायजा लिया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

सुरक्षित दीपावली मनाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जनपदवासियों के लिए एडवाइजरी जारी

बलरामपुर।जिलाधिकारी श्री अरविन्द सिंह के निर्देशन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सुरक्षित दीपावली मनाये जाने के लिए अग्नि सुरक्षा के उपाय बताये गये हैं। जनपदवासियों को सुरक्षित दीपावली मनाने के बारे में बताया गया है कि लक्ष्मी पूजन के स्थान से ज्वलनशील पदार्थ जैसे परदा, बिस्तर, कपड़े आदि दूर रखें तथा दीया/मोमबत्ती सुरक्षित स्थान पर जलायें। बिजली के झालर आदि से बिजली के बोर्ड पर अत्यधिक भार न दें।

शार्ट सर्किट होेने से आग लगने की संभावना से विशेष रूप से सतर्क रहें। बाजार से लाये गये पटाखों को घर के वयस्क व्यक्ति के नियंत्रण में सुरक्षित स्थान पर आग के श्रोत से दूर ही रखें।पटाखे हमेशा प्रशासन द्वारा मान्यता प्राप्त विक्रेता से ही लें।

अनचाही दुर्घटना से बचने के लिए पटाखों पर लिखे सुरक्षा नियमों को ध्यान से पढ़ें। तेज आवाज वाले पटाखे स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, आश्रम आदि के पासे न छुड़ायें। यह ध्वनि प्रदूषण के साथ आपके एवं दूसरों के कानों को नुकसान पहुंचा सकते हैं तथा दिल के मरीजों को अत्यधिक नुकसान की संभावना रहती है।

पटाखे चलाते समय मोटे सूती एवं चुस्त कपड़े पहनें, ढीले कपड़े पहनने पर अग्नि दुर्घटना की संभावना रहती है।पटाखे हमेशा खुले स्थान पर किसी वयस्क व्यक्ति की उपस्थिति पर ही बच्चों को चलाने दें।जले हुये पटाखे इधर-उधर न फेंकते हुए उसे पानी की बाल्टी या सुरक्षित स्थान पर ही रखें।

जनवरों के ऊपर एवं वाहनों के आसपास पटाखें न जलायें। अपने घर में पटाखे चलाते समय अग्नि दुर्घटना से तुरन्त निपटने के लिये 02 बाल्टी पानी व बालू भर कर रखें।पटाखों को रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 06 बजे के बीच न जलाएं।

आग लगने पर क्या करें

आग लगने पर घबरायें नहीं। धैर्य और सूझबूझ से काम लें तथा आग-आग चिल्लायें जिससे अधिक लोग सहायता हेतु एकत्र हों। पटाखों से कपड़े में आग लगने पर दौड़े नहीं बल्कि जमीन पर लेटकर लुढ़कें और बुझाने हेतु पानी का प्रयोग करें।कपड़ो में लगी आग को बुझाने हेतु मोटे कपड़े अथवा कम्बल का प्रयोग किया जा सकता है।पटाखों से जल जाने पर पानी का प्रयोग करें एवं चिकित्सक की सलाह लें।

आग लगने की सूचना तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन/फायर स्टेशन को दें। त्योहार में दूसरों की भावनाओं का सम्मान करें। आपात काल में फोन नम्बर फायर स्टेशन 101 व 112 डॉयल करें।

*मां पाटेश्वरी धाम देवीपाटन तीर्थ विकास परिषद का गठन दीपावली से पूर्व एक बड़ा उपहार है- धीरु सिंह*

बलरामपुर। मां पाटेश्वरी धाम देवीपाटन तीर्थ विकास परिषद के गठन का प्रस्ताव पास करके मुख्यमंत्री जी ने पूरे मंडल को खासकर बलरामपुर जनपद को दीपावली के पहले एक बड़ा उपहार दिया।इस फैसले से हम सब बहुत खुश हैं।यह बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरु' ने कही। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव के बहुत दूरगामी परिणाम होंगे।

 उन्होंने कहा कि शारदीय और चैत्र नवरात्रि के समय लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से आते हैं, इसके अलावा सैकड़ो की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु दरबार मे आते हैं। इस प्रस्ताव से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और विकास के नए आयाम खुलेंगे। 

 विदित हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट की बैठक गुरुवार को अयोध्या में सम्पन्न हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। इसी क्रम में मां पाटेश्वरी धाम देवीपाटन तीर्थ विकास परिषद के गठन की प्रक्रिया के प्रस्ताव को भी पास किया गया।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क दो सिलेंडर रिफिल कराया जाएगा उपलब्ध- जिला पूर्ति अधिकारी

जिला पूर्ति अधिकारी, कुमार निर्मलेन्दु ने बताया कि आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग उoप्रo द्वारा अवगत कराया गया है कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति कनेक्शन 02एल०पी०जी० सिलेण्डर रिफिल निःशुल्क प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है।

इस योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण में माह नवम्बर से दिसम्बर 2023 तथा द्वितीय चरण में जनवरी, 2024 से मार्च, 2024 तक लाभार्थियों को पूर्णतया निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल का वितरण कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जनपद के जिला समन्वयक, उज्ज्वला योजना जनपद बलरामपुर द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार जनपद बलरामपुर में वर्तमान में कुल 209764 उज्ज्वला के लाभार्थी हैं। इनमें से प्रथम चरण में आधार प्रमाणित लाभार्थियों को निःशुल्क एल०पी०जी० सिलेण्डर रिफिल का वितरण किया जाना है। जैसे-जैसे लाभार्थियों के आधार प्रमाणित होते जाएंगे, उसी क्रम में उन्हें इस योजनान्तर्गत आच्छादित करते हुए निःशुल्क सिलेण्डर का वितरण किया जाएगा इस हेतु ऑयल कम्पनियों द्वारा अभियान चलाकर आधार प्रमाणन कराया जा रहा है।

ऑयल कम्पनियों द्वारा गैस एजेन्सियों को आधार प्रमाणीकरण हेतु एक उपकरण उपलब्ध कराया गया है जिसके माध्यम से उज्ज्वला योजना का जो भी लाभार्थी गैस एजेन्सी पर पहुंचेगा, उसका मौके पर ही आधार प्रमाणन करा दिया जाएगा। आधार प्रमाणन की यह व्यवस्था गैस एजेन्सी द्वारा अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाएगी।

इस योजना के अन्तर्गत सर्वप्रथम वैसे लाभार्थी जिनके आधार प्रमाणीकृत हो चुके हैं या हो चुके होंगे, उनके द्वारा अपने स्तर से प्रचलित उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर 142 कि०ग्रा० का सिलेण्डर रिफिल प्राप्त किया जाएगा। सामान्य तौर पर इसके 03 से 04 दिन के उपरान्त योजनान्तर्गत दी जाने वाली सब्सिडी उनके आधार प्रमाणित खाते में ऑयल कम्पनियों द्वारा अन्तरित की जाएगी।

उन्होंने जनपद के समस्त प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि वे सम्बन्धित एजेन्सी पर जाकर वहां उपलब्ध प्रमाणीकृत सूची से मिलान कर लें और जिनका आधार प्रमाणीकरण है और जिनका आधार प्रमाणीकरण नहीं है. ऐसे उपभोक्ता एजेन्सी पर उपलब्ध उपकरण से अपना आधार प्रमाणीकरण करा लें, जिससे उपर्युक्त योजना का लाभ प्राप्त हो सके।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 4 नवंबर 2023 को लगाया गया मतदाता पंजीकरण कैंप

बलरामपुर।जनपद बलरामपुर में श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र की मतदाता सूची को दुरूस्त कराने का विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया गया राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अपर आयुक्त प्रशासन देवीपाटन मंडल लोकसभा निर्वाचन के परीक्षक राम प्रकाश जी ने कई बूथो पर जाकर निरीक्षण किया।

जिसमें बलरामपुर नगर प्राथमिक पाठशाला चिकनी स्कूल के सुपरवाइजर लाल बहादुर त्रिपाठी व सुपर वाइजर राम प्यारे उपाध्याय ने भी बूथ जाकर निरीक्षण किया जिसमें सदर विधायक पलटू राम व भाजपा नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता व पूर्व सभासद विक्की शर्मा ने भी कई बूथ पर जाकर लोगों को जागरूक किया जिसमें बलरामपुर प्राथमिक पाठशाला चिकनी में बूथ लेवल अधिकारी रवीन्द्र कुमार गुप्ता,अजय कसेरा,अब्दुल वहीद,अनीता श्रीवास्तव,नूरजहां व एमपीपी इंटर कॉलेज बलरामपुर मे बूथ लेवल अधिकारी अशोक कुमार शुक्ला,विजय कुमार,सरोज सोनी माधुरी तिवारी,मोहम्मद इरफान मनोज कुमार मिश्रा,राजेश कुमार पांडे,तीरथ राम,रोहित देव त्रिपाठी,अलीमून निशा,सुमन बाल्मीकि,रीता देवी वंदना सिंह नीलम,ओंकारनाथ मिश्र,सावन कुमार,व,आदि लोग बूथ पर उपस्थित रहे।

लायंस क्लब बलरामपुर का 42वाँ अधिष्ठापन एवं चार्टर समारोह सम्पन्न* l

बलरामपुर- लायंस क्लब बलरामपुर का 42वाँ अधिष्ठापन एवं चार्टर समारोह महाराजा अग्रसेन मन्दिर में भव्यतापूर्वक सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि मंडलाधीश लायन तज़िंदर पाल सिंह ने बताया कि लायंस क्लब विश्व की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था है, जिसकी शाखायें पूरे विश्व में हैं। लायंस क्लब बलरामपुर पिछले 42 वर्षों से समाजसेवा के प्रशंसनीय कार्य कर रहा है, जिसका एक उदाहरण है- पन्नालाल सरावगी लायंस नेत्र चिकित्सालय।

उपमंडलाशीष द्वितीय लायन डा. आर. सी. मिश्रा ने आठ नए सदस्यों को शपथ दिलाई। उपमंडलाधीश प्रथम लायन मुकेश जैन ने अध्यक्ष लायन निष्काम गुप्ता एवं उनकी टीम के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। निवर्तमान मंडलाधीश लायन बी. एन. चौधरी ने चार्टर समारोह सम्पन्न कराया तथा क्लब के एकमात्र संस्थापक सदस्य लायन अशोक गुप्ता को शाल उढ़ाकर सम्मानित किया। पूर्व मंडलाधीश लायन जी. एन. मेहरोत्रा ने अध्यक्ष, उनकी टीम तथा सभी सदस्यों को सभी लायन लीडर्स की ओर से शुभकामनाएँ प्रदान की। कार्यक्रम में ज़ोन चेयरपर्सन लायन डा म्रनाल पाण्डे सहित गोण्डा, बहराइच, लखनऊ व बलरामपुर के अनेक लायन सदस्य उपस्थित रहे।

जानकारी देते हुए क्लब के मार्केटिंग एवं कम्युनिकेशन चेयरपर्सन तथा ब्लड डोनेशन चेयरमैन लायन आलोक अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब बलरामपुर द्वारा कलवारी ग्राम को कैटरेक्ट मुक्त बनाने का अभियान भी शुरू किया जा चुका है जिसे अतिशीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अधिष्ठापन एवं चार्टर समारोह में रोटरी क्लब ग्रेटर के अध्यक्ष व सचिव, अग्रवाल सभा के सहसचिव सहित अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम में लायन अरुण गुप्ता, लायन प्रद्युम्न सिंह, लायन प्रदीप मेहरोत्रा, लायन मनीष तुलस्यान, लायन उमेश अग्रवाल, लायन साकेत तुलस्यान, लायन आशुतोष अग्रवाल सहित अन्य सभी लायन सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।