गिरिडीह: खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने करीब दर्जन खाद्य प्रतिष्ठान मिठाई दुकान, होटल, रेस्तरां व खुदरा दुकानों का किया निरीक्षण


गिरिडीह: खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ पवन कुमार ने शहर में बोडो एवं पचंबा के करीब दर्जन खाद्य प्रतिष्ठान जैसे मिठाई दुकान, होटल, रेस्तरां एवं खुदरा दुकानों का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के क्रम में दुर्गा मिष्ठान भंडार, श्री गणपति मिष्ठान भंडार, हरी ओम मिक्सचर भंडार, ऋतुराज फैमिली रेस्तरां का विधिवत निरीक्षण किया। प्रतिष्ठानों में खाद्य सुरक्षा के नियमों के अनुपालन के साथ खाद्य कारोबार करने का निर्देश दिया गया। 

खाना पकाने में साफ़ पानी का उपयोग करने, कर्मियों के स्वच्छता पर ध्यान देने, फूड सेफ्टी के अनुज्ञप्ति के साथ कारोबारों करने वाले कारोबारियों से समान की खरीद करने, उपयुक्त लेबल के साथ खाद्य सामग्रियों का पैक करने और खाद्य सामग्रियों में अनावश्यक रंगों के इस्तेमाल से परहेज करने का निर्देश दिया गया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि कि दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी प्रकार के मिलावटखोरी के विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी।

कुछ बातें कैमरे के सामने नहीं बोल सकता:सुदेश महतो,आजसू सुप्रीमो


गिरिडीह:विगत डुमरी विधानसभा उपचुनाव में आजसू पार्टी की उम्मीदवार यशोदा देवी के हार की समीक्षा के उद्देश्य से जिले के डुमरी प्रखंड अंतर्गत इसरी बाजार स्थित तेरह पंथी कोठी में आज मंगलवार की शाम बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने किया।अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि कुछ बातें ऐसी हैं जो कैमरे के सामने नहीं बोल सकता।

मौके पर पार्टी की केंद्रीय कमिटी के पदाधिकारियों सहित गिरिडीह व बोकारो जिले के पदाधिकारीगण मौजूद थे।साथ ही डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आजसू की डुमरी,नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड कमिटी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता शामिल हुए।बैठक को गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने भी संबोधित किया।कहा कि डुमरी उप चुनाव में हार का कारण पार्टी कार्यकर्ता नहीं हैं, बल्कि हार विपक्ष द्वारा की गई राजनीति तथा सहानुभूति मतों के मिलने के कारण हुई है।साथ ही कहा कि मतों के ध्रुवीकरण से विपक्ष की जीत हुई।कहा कि उप चुनाव तथा सामान्य चुनाव में अंतर होता है।

वहीं बैठक के दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों तथा मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करने आए हैं।चुनाव में सभी ने बहुत अच्छा कार्य किया।साथ ही कहा कि इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि इससे पूर्व के चुनाव में राज्य में हमारी सरकार थी,जबकि पिछले उपचुनाव में विभिन्न प्रकार से असहयोग की स्थिति सामने आई।

इसी दौरान आजसू नेता श्री महतो ने उनके वक्तव्य की वीडियो रिकॉर्ड कर रहे पत्रकारों व मीडिया कर्मियों को कहा कि अब आप लोग हट जाएं,कुछ बातें ऐसी हैं जो मैं कैमरे के सामने नहीं कह सकता।जिसके बाद वीडियो बना रहे पत्रकार व मिडियाकर्मी बैठक स्थल से बाहर हो गए।

गिरीडीह: गावां थाना क्षेत्र के माल्डा पिहरा पथ पर एक स्कूल वैन और बाइक में टक्कर, एक की मौत


गिरिडीह: जिले के गावां थाना क्षेत्र के माल्डा पिहरा पथ पर पांडेयडीह बागी के पास बाइक व स्कूल वेन में टक्कर हो गई है, इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पटना निवासी 35 वर्षीय अंजय कुमार (पिता स्व गोविंद मिस्त्री) पिहरा की ओर से माल्डा पटना की ओर जा रहे थे. पांडेयडीह बागी में एक स्कूल वैन से बाइक की टक्कर हो गई, जिससे वे सड़क पर गिर गए. 

आनन फानन में आसपास के लोग उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां लेकर गए, जहां डॉ चन्द्रमोहन कुमार ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. आक्रोशित परिजन शव को लेकर पटना चौक पहुंच गए और शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया है.

गिरिडीह:बाल विवाह,महिलाओं व बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम


गिरिडीह:जिला प्रशासन, समाज कल्याण, जिला बाल संरक्षण ईकाई और जागो फाउंडेशन, गिरिडीह के संयुक्त तत्वाधान में बाल विवाह, महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के उद्देश्य से आदर्श + 2 उच्च विद्यालय चरघरा, जमुआ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 350 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री महेंद्र कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह बच्चों के लिए एक अभिशाप है। लोग बच्चों की पढ़ाई छुड़वाकर शादी करवा देते है जिससे बच्चों का भविष्य खराब होता है। किसी भी बच्चे का बाल विवाह हो रहा हो तो मुझे सूचना दे हम शिक्षक उस वाल विवाह को रोकवाएंगे। 

जागो फाउंडेशन के सरोजीत कुमार द्वारा बाल विवाह तथा उसे रोकने के लिए बने कानून, बच्चों के साथ होने वाले हिंसा व शोषण तथा पोक्सो कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। 

चर्चा के दौरान कहा गया कि बाल विवाह कानून अपराध तथा सामाजिक विकास में बाधक है। कानून के अनुसार बाल विवाह में शामिल दोषियों के लिए सजा एवं जुर्माना का प्रावधान किया गया है। 

बाल विवाह एवं बाल शोषण को रोकने के लिए गांव स्तर से लेकर जिला स्तर तक बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया है और पदाधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है। बाल विवाह रोकने के लिए सरकार द्वारा सावित्री बाई फूले बालिका समृद्धि योजना, स्पॉन्सरशिप, छत्रवीर्ति सहित कई योजनाएं चलाई जा रही है। बाल विवाह, महिला एवं बच्चों के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए सभी लोगो को आगे आकर अपनी अपनी भूमिका सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। बाल विवाह एव बाल शोषण को रोकने के लिए 112/1098 या 100 नंबर पर कॉल करे। कार्यक्रम में जागो फाउंडेशन के महेंद्र दास और दीपशिखा ने भी अपने विचारो को रखा। 

कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन करने में विद्यालय के शिक्षक रामदेव पासवान सिंह, श्रवण रविदास, विभूति भूषण, कुमारी स्वीटी, सोनिया पाणी, उदय कुमार यादव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

गिरिडीह:लोगों को डराने के लिए गोली चलाकर देशी कट्टा कुएं में डाला,पुलिस ने किया गिरफ्तार


गिरिडीह:जिले में डुमरी पुलिस ने थाना कांड संख्या 102/2023

का उद्भेदन करते हुए कांड में शामिल अभियुक्त थाना क्षेत्र के भण्डारो गांव निवासी रामानन्द विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही दो देशी कट्टा जिसमें एक टूटा हुआ,को भी बरामद कर लिया गया।इस संबंध में सोमवार को डुमरी थाना में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि 29 सितंबर 2023 को भंडारो निवासी संदीप विश्वकर्मा के द्वारा आवेदन दिया गया था, जिसमें मारपीट करने एवं गोली चलाने का आरोप लगाया गया था।

जिसपर थाना कांड संख्या 102 दिनांक 30 सितंबर को धारा 341/323/307/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।बताया कि मामले के अनुसंधान के दौरान उक्त कांड के प्राथमिकी अभियुक्त रामानन्द विश्वकर्मा पुत्र युगल विश्वकर्मा को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। जिसने पूछताछ में बताया कि उसने आपसी विवाद में अपने गोतिया एवं अन्य लोगों पर भय दिखाने तथा अपना वर्चस्व कायम करने के उद्देश्य से देशी कट्टा से गोली

चलाने का काम किया था।

बताया कि प्राथमिकी अभियुक्त ने देशी कट्टा को अपने घर के बारी में स्थित कुआं में डाल दिया था। जिसे बरामद कर लिया गया है।इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार थाना प्रभारी पवन कुमार आदि उपस्थित थे।

गिरिडीह:अग्र परियोजना केन्द्र बेंगाबाद में कृषकों का तीन दिवसीय पुनःश्चर्या प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित


गिरिडीह:अग्र परियोजना पदाधिकारी,अग्र परियोजना केन्द्र बेंगाबाद गिरिडीह द्वारा अग्र परियोजना केन्द्र बेंगाबाद कार्यालय में केन्द्र के कमांड क्षेत्रो के कृषकों का तीन दिवसीय पुनःश्चर्या प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।  

जिसमें पंचायत समिति सदस्य–सह–अध्यक्ष कृषि सहकारिता सार्वजनिक सम्पदा एवं उद्योग समिति बेंगाबाद,अग्र परियोजना पदाधिकारी बेंगाबाद , प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेंगाबाद एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं कृषक उपस्थित रहे। अग्र परियोजना पदाधिकारी बेंगाबाद द्वारा प्रशिक्षण से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए कार्यक्रम की शुरआत की गई एवं कार्यक्रम से संबंधित मुख्य बिंदुओ पर जोर देते हुए कृषकों को लाभान्वित किया गया।

गिरिडीह:इलाजरत मरीजों की डायलिसिस अचानक रोक देने से मची अफरातफरी;मरीजों ने काटा बवाल,की सड़क जाम


गिरिडीह: ज़िले की चिकित्सा व्यवस्था में भारी गड़बड़ी का मामला आज सामने आया है।जहां इस अस्पताल में इलाजरत मरीजों के अचानक डायलिसिस रोक दिया गया।जिससे आज भारी अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। मरीजों ने जमकर बवाल काटा।लोगों की मूलभूत सुविधाओं को निजीकरण सेवाओं से जोड़े जाने का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ा।

बताया जाता है कि स्थानीय सदर अस्पताल में राज्य सरकार और प्राइवेट एजेंसी द्वारा संचालित डायलिसिस सेवा को बंद कर दिए जाने से मरीजों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और कोर्ट रोड को जाम कर बीच सड़क पर बैठ गए।परेशान मरीजों को हंगामा करते देखकर उनका सहयोग करने के लिए कुछ नेता भी पहुंच गए।

इस दौरान जिले के दूर दराज इलाके से आए कुछ मरीजों ने कहा एक दो मरीजों की हालत काफी खराब है और जब वह डायलेसिस के लिए सदर अस्पताल पहुंचे तो उन्हें डायलेसिस सेवा का संचालन करने वाली एजेंसी स्काई संजीवनी के टेक्नीशियन ने कहा कि डायलेसिस नही होगा। इस दौरान टेक्नीशीयन ने मरीजों को कहा कि रांची से डायलेसिस की सेवा को बंद करने का निर्देश दिया गया है। जिसके बाद परेशान मरीज और उनके परिजन भड़क उठे और सड़क जाम करते हुए वहीं बैठ गए। 

हालांकि मौके पर एसडीएम, सीओ और नगर थाना पुलिस ने मरीजों की परेशानी को देखते हुए डायलेसिस सेवा का संचालन करने वाली एजेंसी के टेक्नीशियन को जमकर फटकार लगाई और जेल भेजने की धमकी दी। तब जाकर टेक्नीशियन ने डायलेसिस करना शुरू किया।

इधर सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने बताया कि बकाया भुगतान नहीं होने का हवाला देकर ही एजेंसी ने सेवा कार्य को ठप कर दिया था।

 सिविल सर्जन का कहना था कि न तो एजेंसी की ओर से कोई इंचार्ज भी यहां नही रहता है और बिल भी हमेशा गलत बनाकर देते है। बताया कि मार्च से जुलाई माह तक का बिल पिछले अक्टूबर माह में दिया गया है। बिल की जांच पडताल करने के बाद ही भुगतान संभव हो पायेगा। एजेंसी को हर माह बिल देने के बाद भुगतान संभव है। क्योंकि कई बार एजेंसी ने फाल्स बिल दिया है और भुगतान लेने का प्रयास किया है। इस बार एजेंसी ने मार्च से जुलाई का 12 लाख का बिल थमा दिया।

गिरिडीह:बाल विवाह,महिलाओं व बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम


गिरिडीह:जिला प्रशासन, समाज कल्याण, जिला बाल संरक्षण ईकाई और जागो फाउंडेशन, गिरिडीह के संयुक्त तत्वाधान में बाल विवाह, महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के उद्देश्य से आदर्श + 2 उच्च विद्यालय चरघरा, जमुआ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 350 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री महेंद्र कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह बच्चों के लिए एक अभिशाप है। लोग बच्चों की पढ़ाई छुड़वाकर शादी करवा देते है जिससे बच्चों का भविष्य खराब होता है। किसी भी बच्चे का बाल विवाह हो रहा हो तो मुझे सूचना दे हम शिक्षक उस वाल विवाह को रोकवाएंगे। 

जागो फाउंडेशन के सरोजीत कुमार द्वारा बाल विवाह तथा उसे रोकने के लिए बने कानून, बच्चों के साथ होने वाले हिंसा व शोषण तथा पोक्सो कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। 

चर्चा के दौरान कहा गया कि बाल विवाह कानून अपराध तथा सामाजिक विकास में बाधक है। कानून के अनुसार बाल विवाह में शामिल दोषियों के लिए सजा एवं जुर्माना का प्रावधान किया गया है। 

बाल विवाह एवं बाल शोषण को रोकने के लिए गांव स्तर से लेकर जिला स्तर तक बाल संरक्षण समिति का गठन किया गया है और पदाधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है। बाल विवाह रोकने के लिए सरकार द्वारा सावित्री बाई फूले बालिका समृद्धि योजना, स्पॉन्सरशिप, छत्रवीर्ति सहित कई योजनाएं चलाई जा रही है। बाल विवाह, महिला एवं बच्चों के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए सभी लोगो को आगे आकर अपनी अपनी भूमिका सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। बाल विवाह एव बाल शोषण को रोकने के लिए 112/1098 या 100 नंबर पर कॉल करे। कार्यक्रम में जागो फाउंडेशन के महेंद्र दास और दीपशिखा ने भी अपने विचारो को रखा। 

कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन करने में विद्यालय के शिक्षक रामदेव पासवान सिंह, श्रवण रविदास, विभूति भूषण, कुमारी स्वीटी, सोनिया पाणी, उदय कुमार यादव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

गिरिडीह:लोगों को डराने के लिए गोली चलाकर देशी कट्टा कुएं में डाला,पुलिस ने किया गिरफ्तार


गिरिडीह:जिले में डुमरी पुलिस ने थाना कांड संख्या 102/2023

का उद्भेदन करते हुए कांड में शामिल अभियुक्त थाना क्षेत्र के भण्डारो गांव निवासी रामानन्द विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही दो देशी कट्टा

जिसमें एक टूटा हुआ,को भी बरामद कर लिया गया।इस संबंध में सोमवार को डुमरी थाना में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि 29 सितंबर 2023 को भंडारो निवासी संदीप विश्वकर्मा के द्वारा आवेदन दिया गया था, जिसमें मारपीट करने एवं गोली चलाने का आरोप लगाया गया था।

जिसपर थाना कांड संख्या 102 दिनांक 30 सितंबर को धारा 341/323/307/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।बताया कि मामले के अनुसंधान के दौरान उक्त कांड के प्राथमिकी अभियुक्त रामानन्द विश्वकर्मा पुत्र युगल विश्वकर्मा को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। जिसने पूछताछ में बताया कि उसने आपसी विवाद में अपने गोतिया एवं अन्य लोगों पर भय दिखाने तथा अपना वर्चस्व कायम करने के उद्देश्य से देशी कट्टा से गोली

चलाने का काम किया था।

बताया कि प्राथमिकी अभियुक्त ने देशी कट्टा को अपने घर के बारी में स्थित कुआं में डाल दिया था। जिसे बरामद कर लिया गया है।इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार थाना प्रभारी पवन कुमार आदि उपस्थित थे।

गिरिडीह:डुमरी पुलिस ने 2 युवकों को साइबर अपराध मामले में भेजा जेल


गिरिडीह:डुमरी थाना पुलिस ने दो साईबर अपराधियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।इन अपराधियों में बगोदर थाना क्षेत्र के अलगडीहा निवासी देवनाथ महतो का पुत्र पवन कुमार मंडल (20)और इसी गांव के स्व नारायण मंडल का पुत्र राहुल कुमार(22)शामिल है।  

बताया जाता है कि ये अपराधी साईबर ठगी कर के अपने खाते में आये हुये रूपये को निकालने कुलगो टाॅल प्लाजा के पास स्थित दुकानों और ग्राहक सेवा केन्द्रों में जाकर रूपया निकालने का प्रयास करते थे। जब आधार कार्ड से रूपया नहीं निकल पाता था तो वे मेडिकल और अन्य समस्या बता कर दुकानदार और ग्राहक सेवा केन्द्र के बार कोड को स्कैन कर उन्हें रूपया भेज देते थे और बदले में उतनी राशि दुकानदार और ग्राहक सेवा केन्द्र से नगद ले लेते थे। 

इधर साईबर ठगी से रूपये के लेन देन पर नजर रख रही साईबर टीम ने जब उन दूकानदारों और ग्राहक सेवा केन्द्रों का आईडी ब्लाॅक कर दिया तब इन्हें इस ठगी की जानकारी हुई। इसके बाद कुलगो के एक ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालक प्रेम कुमार ने डुमरी थाना में इसकी लिखित शिकायत की। 

बताया जाता है कि जब दोनों 4 नवंबर की शाम एक बार फिर इसी प्रकार से रूपया निकालने कुलगो पहुंचे तो सूचना पर पुलिस ने दोनों को मौके से गिरफतार कर लिया। गिरफ्तार साईबर अपराधियों ने पुलिस को अपने अन्य सहयोगियों का नाम बताया है।जिसे पकड़ने के लिए पुूलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।