कुछ बातें कैमरे के सामने नहीं बोल सकता:सुदेश महतो,आजसू सुप्रीमो
गिरिडीह:विगत डुमरी विधानसभा उपचुनाव में आजसू पार्टी की उम्मीदवार यशोदा देवी के हार की समीक्षा के उद्देश्य से जिले के डुमरी प्रखंड अंतर्गत इसरी बाजार स्थित तेरह पंथी कोठी में आज मंगलवार की शाम बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने किया।अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि कुछ बातें ऐसी हैं जो कैमरे के सामने नहीं बोल सकता।
मौके पर पार्टी की केंद्रीय कमिटी के पदाधिकारियों सहित गिरिडीह व बोकारो जिले के पदाधिकारीगण मौजूद थे।साथ ही डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आजसू की डुमरी,नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड कमिटी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता शामिल हुए।बैठक को गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने भी संबोधित किया।कहा कि डुमरी उप चुनाव में हार का कारण पार्टी कार्यकर्ता नहीं हैं, बल्कि हार विपक्ष द्वारा की गई राजनीति तथा सहानुभूति मतों के मिलने के कारण हुई है।साथ ही कहा कि मतों के ध्रुवीकरण से विपक्ष की जीत हुई।कहा कि उप चुनाव तथा सामान्य चुनाव में अंतर होता है।
वहीं बैठक के दौरान आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों तथा मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करने आए हैं।चुनाव में सभी ने बहुत अच्छा कार्य किया।साथ ही कहा कि इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि इससे पूर्व के चुनाव में राज्य में हमारी सरकार थी,जबकि पिछले उपचुनाव में विभिन्न प्रकार से असहयोग की स्थिति सामने आई।
इसी दौरान आजसू नेता श्री महतो ने उनके वक्तव्य की वीडियो रिकॉर्ड कर रहे पत्रकारों व मीडिया कर्मियों को कहा कि अब आप लोग हट जाएं,कुछ बातें ऐसी हैं जो मैं कैमरे के सामने नहीं कह सकता।जिसके बाद वीडियो बना रहे पत्रकार व मिडियाकर्मी बैठक स्थल से बाहर हो गए।













Nov 08 2023, 17:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.6k