पटना में दो युवको को लगी गोली, घायलवस्था में भेजा गया अस्पताल
पटना - जिला के फतुहा थाना क्षेत्र के गोरी पुंदाह गांव के एक टोला में मंगलवार के बीती रात गोली लगने से दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। आनन फानन में घायल दोनों युवक को फतुहा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनो युवक को पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया।
एक युवक को गोली सीने के पास लगी है तो दूसरे युवक को गर्दन के पास लगी है। घायल युवक गोरी पुंदाह गांव के रहने वाले शंकर सिंह के बीस वर्षीय पुत्र रौशन कुमार है तथा रविन्द्र सिंह के 21 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार है। रौशन कुमार को सीने के पास गोली लगी है जबकि राकेश कुमार के गर्दन के पास गोली लगी है।
घटना की जानकारी होते ही पुलिस घटनास्थल पर गयी।घटना का कारण तो स्पष्ट नही है। लेकिन बताया जाता है कि दोनों युवक अपने घर के पास से गांव के दूसरे टोले पर गये हुए थे। इसी दरम्यान बदमाशों ने उनपर गोली चला दी। घटना के विषय में ग्रामीण लोग भी चुप्पी साधे हुए हैं।
एक युवक के परिजन ने बताया कि दोनों युवक खेत तरफ जा रहे थे तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने इन दोनों पर गोली चला दी। वहीं डीएसपी सियाराम यादव ने बताया कि गोरी पुंदाह में वर्चस्व को लेकर हुई गोली बारी में दोनों युवक जख्मी हुए हैं। उनके मुताबिक आरोपियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।










Nov 08 2023, 14:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k