हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा दिसम्बर में करने जा रहा है सम्मेलन, तैयारी में जुटे नेता

    

पटना - आज हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर का जागरूकता एवम स्वागत समारोह कार्यक्रम मालसलामी में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री टेकारी विधायक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार शामिल हुए।

इस दौरान विधायक डॉक्टर अनिल कुमार जी ने कहा कि आगामी दिसम्बर के पहले सप्ताह में (हम) पार्टी का सम्मेलन होने जा रहा है। उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब जीतन राम मांझी जी मुख्यमंत्री रहे तो 9 महीनों के कार्यकाल में उन्होंने गरीबो के उत्थान के लिए कई काम किये बही अगर आने बाले समय मे अगर सरकार में हमारी भागीदारी होगी तो बाकी जो बचे कार्य थे उन सभी कार्यो को उन सभी एजेंडों को (हम) पार्टी पूरा करने का कार्य करेगी।

उन्होंने कहा कि जब मांझी से मुख्यमंत्री थे तब गरीबो के हक में बहुत कार्य किये जा रहे थे लेकिन लालू जी और नीतीश जी को यह काम खटक गया और उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया गया।

इस कार्यक्रम में हिन्दुसानी आवाम मोर्चा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद हाशमी ,प्रदेश सचिव डॉक्टर ललित प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

पटना में दो युवको को लगी गोली, घायलवस्था में भेजा गया अस्पताल

पटना - जिला के फतुहा थाना क्षेत्र के गोरी पुंदाह गांव के एक टोला में मंगलवार के बीती रात गोली लगने से दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। आनन फानन में घायल दोनों युवक को फतुहा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनो युवक को पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया। 

एक युवक को गोली सीने के पास लगी है तो दूसरे युवक को गर्दन के पास लगी है। घायल युवक गोरी पुंदाह गांव के रहने वाले शंकर सिंह के बीस वर्षीय पुत्र रौशन कुमार है तथा रविन्द्र सिंह के 21 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार है। रौशन कुमार को सीने के पास गोली लगी है जबकि राकेश कुमार के गर्दन के पास गोली लगी है। 

घटना की जानकारी होते ही पुलिस घटनास्थल पर गयी।घटना का कारण तो स्पष्ट नही है। लेकिन बताया जाता है कि दोनों युवक अपने घर के पास से गांव के दूसरे टोले पर गये हुए थे। इसी दरम्यान बदमाशों ने उनपर गोली चला दी। घटना के विषय में ग्रामीण लोग भी चुप्पी साधे हुए हैं। 

एक युवक के परिजन ने बताया कि दोनों युवक खेत तरफ जा रहे थे तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने इन दोनों पर गोली चला दी। वहीं डीएसपी सियाराम यादव ने बताया कि गोरी पुंदाह में वर्चस्व को लेकर हुई गोली बारी में दोनों युवक जख्मी हुए हैं। उनके मुताबिक आरोपियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

सूरज हत्या मामले में पकड़े गए दो अपराधी,देशी कट्टा और कारतूस बरामद

पटना : पुलिस ने पिछले सप्ताह हुए एक हत्या मामले में दो अपराधियो को पकड़ा है। मामला आलमगंज थाना क्षेत्र का है। जहां बीते पांच दिनों पहले इसी थाना क्षेत्र के जल्ला रोड में युवक की हत्या कर दी गयी थी।

जिस मामले को लेकर वरिय पुलिस पदाधिकारी के आदेश पर एक टीम का गठन किया गया। जिसमें सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन हुआ। जिसमें कई थानों की पुलिस को लगाया गया था।

इस हत्या मामले दो अपराधियो को एक देश कट्टा,एक कारतूस, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल के साथ पकड़ा है।

पकड़े गए दोनो अपराधियो ने अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा है कि जिसकी हत्या इनलोगो ने किया था वो भी इनलोगो के गैंग का ही सदस्य था और किसी बात में हुए अनबन को लेकर उसकी हत्या इनदोनो ने कर दी थी।

मुख्यमंत्री के सामने गांधी सेतू से यूवक ने गंगा में लगाई छलांग, एसडीआरएफ ने बचाया

               

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक तरफ गंगा घाट का निरीक्षण कर रहे थे तो दूसरी तरफ ठीक उनके सामने ही महात्मा गांधी सेतू पूल से एक युवक ने गंगा में छलांग लगा दिया। 

जिसके बाद मुख्यमंत्री के स्टीमर के आस पास जो एसडीआरएफ की बोट चल रही थी उसने उस युवक को तुरन्त रेस्क्यू किया और उसे गंगा नदी से निकालने में कामयाब रही।

युवक ने आत्महत्या का प्रयास क्यो किया यह स्पस्ट नही है। लेकिन उसे सकुशल निकाल लिया गया है।

आपको बता दें कि छठ महापर्व को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई आलाधिकारी दीघा घाट से जैसे ही पटनासिटी के महात्मा गांधी सेतू गायघाट के पास पहुँचे। ठीक उनके आंखों के सामने ही युवक ने गांधी सेतू से छलांग लगा दिया।

छठ महापर्व को लेकर मुख्यमंत्री ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश

पटना : छठ महापर्व को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है।इसी महीने की 17 तारीख को नहाय खाए से छठ महापर्व की शुरुआत हो जाएगी।

आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गंगा घाटों पर होने वाले छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर गंगा घाटों का निरीक्षण किया।

छठ महापर्व पर लाखों लाख की आबादी गंगा घाटों पर उमड़ती है। इसी को लेकर मुख्यमंत्री गंगा घाटों का मुआयना कर रहे है और जहां कोई भी कमी नज़र आ रही है वहा कई दिशा निर्देश भी दे रहे है।

आपको बताए कि मुख्यमंत्री छठ महापर्व को लेकर प्रत्येक वर्ष गंगा घाटों का निरीक्षण करते आ रहे है।मुख्यमंत्री गंगा घाट का निरीक्षण करते करते गायघाट पहुँच जहां छठ महापर्व को कैसे बेहतर ढंग से सम्पन्न कराई जाए उसके लिए अधिकारियो को कई दिशा निर्देश भी जारी किए है।

पटना के सुल्तानगंज से पकड़े गए हथियार के साथ तीन अपराधी/कारतूस भी बरामद।।


पटनासिटी,पटना पुलिस ने आज तीन अपराधियो को पकड़ने में कामयाबी हाथ लगी है ।इस सभी तीनो अपराधियो के पास से हथियार,कारतूस,मैगजीन,बरामद हुआ है।मामले के बारे city sp संदीप सिंह ने बताया की सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मुहल्ला दरगाह कर्बला से तीन अपराधियो को चार देशी कट्टा,एक मैगजीन,पन्द्रह कारतूस,पांच मोबाइल के साथ पुलिस ने पकड़ा है।पकड़े गए तीनो अपराधियो में से एक का आपराधिक इतिहास रहा है।मामले में कई औऱ गिरफ्तारियां की जानी है जिसके लिए छापेमारी की जा रही है।।फिलहाल सभी अपराधियो को जेल भेजा जा रहा है।

राष्ट्रव्यापी अभियान मेरी माटी मेरा देश के तहत पटना से भेजी जा रही हर घर की मिट्टी दिल्ली

पटनासिटी: राष्ट्रव्यापी अभियान मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत 9 अगस्त को हुई थी और उस दिन से लेकर आज तक देश के हर घरों की मिट्टी को लेकर कलश में भरा जा रहा था और यही मिट्टी दिल्ली ले जाया जाएगा जहां पर देश के शहीदों की याद में अमृत पार्क का निर्माण किया जाना है ।

इसी क्रम में आज पटना साहिब विधायक नंदकिशोर यादव ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पटना सिटी तमाम घरों से जो मिट्टी इकट्ठा की गई थी उस मिट्टी को एक कलश में भरकर कल पटना भाजपा कार्यालय से दिल्ली के लिए भेजा जाना है उसी के तहत आज विधायक नंदकिशोर यादव के पटना सिटी आवास के पास मिट्टी भर इन कलश को ले जाया गया।

 इस दौरान भाजपा के तमाम कार्यकर्ता भी अपनी हाथों में मिट्टी का कलश लिए हुए देखे गए। वही विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा कि देश के उन महान वीर सपूतों की याद में वैसे घरों से मिट्टी ली गई है जो देश के स्वतंत्रता सेनानी या देश के सैनिक या फिर पुलिस के जवान ही क्यों ना हो उनके घरों से मिट्टी ली गई है और जिनके मिट्टी के घर या मकान नहीं है उनके घरों से चावल का दाना लेकर इस मिट्टी भरे कलश को दिल्ली ले जाया जाना है जहां दिल्ली में शहीदों की याद में अमृत पार्क का निर्माण किया जाना है ताकि देश दुनिया से जो भी लोग इस अमृत पार्क में घूमने के लिए आए या फिर देश के जो भी लोग जिनकी घरों से मिट्टी इस पार्क में लगाई गई हो वह अगर वहां घूमने आते हैं तो उन्हें एहसास होगा कि इस अमृत पार्क के निर्माण में हमारे घर की मिट्टी भी लगी हुई है ऐसा एहसास हो।

पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अगवा कर युवक की हत्या मामले में दो किया गिरफ्तार

पटना - मेहंदीगंज थाना पुलिस ने अगवा कर हत्या करने के मामले में दो युवक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया कि मेहंदीगंज थाना के काली स्थान रानीपुर निवासी मोहन प्रसाद राजा बाबू उर्फ आनंद कुमार के अगवा करने का मामला 22 अक्तूबर को दर्ज किया गया था. 

इस मामले में तफ्तीश करते हुए खाजेकलां थाना के शैलेंद्र प्रसाद के पुत्र रौशन कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, तब अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि नाव के माध्यम से वैशाली के सुकुमारपुर दियारा घाट ले जाकर गला रेत हत्या कर गंगा नदी में डाल दिया है. इस मामले में विदुपुर निवासी मनोज कुमार यादव के सहयोग से घटना को अंजाम दिया गया. 

थानाध्यक्ष ने बताया कि पैसे के लेन देन के विवाद में यह घटना हुई है. पुलिस ने आरोपित दोनों को गिरफ्तार करने के साथ मृतक युवक की बाइक और मोबाइल जब्त किया है. पैसे के लेन-देन के हुए विवाद में घटी घटना में गठित टीम में थानाध्यक्ष के साथ दारोगा मनोज कुमार, उत्तम सिंह शामिल थे. 

पुलिस ने मृतक के शव की तलाश में एसडीआरएफ की टीम से सहयोग लिया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली.

किराये मकान में रहने वाली युवती की मौत, संप हाउस के नाला से एक अज्ञात युवक का शव बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस

पटना सिटी. अगमकुआं थाना पुलिस ने छोटी पहाड़ी स्थित संप हाउस के नाला से अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. वहीं बहादुरपुर हाउिसंग कालोनी के विजयनगर स्थित एक मकान में किराये पर युवती मृत मिली है. पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा है.

 पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. युवक की मौत नाले में गिरने से हुई या फिर हत्या कर शव को नाले में फेंका गया है. छानबीन की जा रही है.

 वहीं किराये के मकान में युवक के साथ रह रही मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट बरूआरी निवासी 24 वर्षीय लाश कमरे में मिली है. पुलिस ने बताया कि मकान मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी है. 

 पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम र्पिोट से ही दोनों के मौत की वजह स्पष्ट हो पायेगी. पुलिस घटना से जुड़े हर बिंदु पर छानबीन कर रही है.

बच्ची की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद आक्रोशित हुए ग्रामीण, मौके पर गई 112 की पुलिस की कर दी पिटाई

पटना : राजधानी के फतुहा थाना क्षेत्र के मच्छरियावा गांव निवासी मधुसूदन प्रसाद की 4 वर्षीया पोती एवं मोनू साव की पुत्री मीरा कुमारी सुबह अपने दादा के साथ जलेबी लाने के लिए बाजार निकली थी। जैसे ही दादा अपनी पोती के साथ जलेबी लेकर मछरियावां गांव के सामने रोड पार कर रहे थे तभी फतुहा दनियावां एनएच 30 ए पर मछरियावां गांव के सामने दनियावां से फतुहा जा रही एक भारत पैट्रोलियम ऑयल की टैंक्लोरी ने बच्ची को धक्का मार दिया जिससे बच्ची चक्के में फंसकर घिसती चली गई। जिससे वह और बुरी तरह घायल हो गई।

घटना में बच्ची के दादा मधुसूदन प्रसाद बाल-बाल बच गए। आनन-फानन में घायल बच्ची को फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पीएमसीएच में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने फतुहा दनियावां एनएच 30 ए को जाम कर दिया।

वही घटना के बाद ग्रामीणों ने डायल 112 को कॉल कर पुलिस बुलाया। मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस की आक्रोशित ग्रामीणों ने पिटाई कर दी।

सूचना पर पहुंची फतुहा थाने की पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर करीब डेढ़ घंटे तक लगे जाम को छुड़ाया।

घटना के संदर्भ में फतुहा एसडीपीओ सियाराम यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि मछरियावां गांव के सामने रोड पर एक बच्ची सड़क दुर्घटना में घायल हो गई हैं।

यह सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष फतुहा की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई। अक्रोषित ग्रामीणों द्वारा डायल 112 की पुलिस के साथ मारपीट भी किया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को छुड़वाया। बच्ची को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।