औरंगाबाद गृहरक्षक के चिता का आग भी अभी ठंडा नहीं हुआ था, पुलिस ने 24 घण्टे में ही हत्यारा को किया गिरफ्तार
औरंगाबाद : जिले के नबीनगर प्रखंड में बड़ेम ओपी क्षेत्र में माधे मोड़ रोड के पास मंगलवार को देर रात बालू के अवैध खनन के खिलाफ की जा रही छापेमारी के दौरान अवैध बालू लदे ट्रैक्टर द्वारा ङ्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान रामराज महतो को रौंद डालने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने घटना के 48 घंटे के अंदर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
औरंगाबाद के एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खान ने बताया कि मामले में नबीनगर(बड़ेम) थाना में भादंवि की धारा 147, 149, 332, 333, 353, 379, 411, 307, 302, 120(बी) के तहत कांड सं.-420/23 दर्ज किया गया था।
मामले में सात को नामजद बनाया गया था। प्राथमिकी के बाद नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं त्वरित अनुसंधान के लिए औरंगाबाद के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया।
विशेष अनुसंधान दल ने छापेमारी कर प्राथमिकी के 02 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में बड़ेम ओपी के मझियांव निवासी राजू कुमार गुप्ता और कंकेर निवासी पंकज मेहता शामिल है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Nov 02 2023, 21:46