राष्ट्रव्यापी अभियान मेरी माटी मेरा देश के तहत पटना से भेजी जा रही हर घर की मिट्टी दिल्ली
पटनासिटी: राष्ट्रव्यापी अभियान मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत 9 अगस्त को हुई थी और उस दिन से लेकर आज तक देश के हर घरों की मिट्टी को लेकर कलश में भरा जा रहा था और यही मिट्टी दिल्ली ले जाया जाएगा जहां पर देश के शहीदों की याद में अमृत पार्क का निर्माण किया जाना है ।
इसी क्रम में आज पटना साहिब विधायक नंदकिशोर यादव ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पटना सिटी तमाम घरों से जो मिट्टी इकट्ठा की गई थी उस मिट्टी को एक कलश में भरकर कल पटना भाजपा कार्यालय से दिल्ली के लिए भेजा जाना है उसी के तहत आज विधायक नंदकिशोर यादव के पटना सिटी आवास के पास मिट्टी भर इन कलश को ले जाया गया।
इस दौरान भाजपा के तमाम कार्यकर्ता भी अपनी हाथों में मिट्टी का कलश लिए हुए देखे गए। वही विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा कि देश के उन महान वीर सपूतों की याद में वैसे घरों से मिट्टी ली गई है जो देश के स्वतंत्रता सेनानी या देश के सैनिक या फिर पुलिस के जवान ही क्यों ना हो उनके घरों से मिट्टी ली गई है और जिनके मिट्टी के घर या मकान नहीं है उनके घरों से चावल का दाना लेकर इस मिट्टी भरे कलश को दिल्ली ले जाया जाना है जहां दिल्ली में शहीदों की याद में अमृत पार्क का निर्माण किया जाना है ताकि देश दुनिया से जो भी लोग इस अमृत पार्क में घूमने के लिए आए या फिर देश के जो भी लोग जिनकी घरों से मिट्टी इस पार्क में लगाई गई हो वह अगर वहां घूमने आते हैं तो उन्हें एहसास होगा कि इस अमृत पार्क के निर्माण में हमारे घर की मिट्टी भी लगी हुई है ऐसा एहसास हो।
Oct 31 2023, 21:49