गया उद्योग कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन, जिले के तिलकुट को नेशनल एवं इंटरनेशनल लेवल पर उतारने की हुई चर्चा

गया - जिला का पूरे विश्व में सुप्रसिद्ध तिलकुट को नेशनल एवं इंटरनेशनल लेवल पर एक नया आयाम देने के उद्देश्य से बेहतर पैकेजिंग की आवयश्कता को देखते हुए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग नई दिल्ली के एडिशनल डायरेक्टर की उपस्थिति में जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में ज़िला उद्योग कार्यालय गया में 1 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया,। इस कार्यशाला में ज़िले के सैकड़ो तिलकुट निर्माता/ व्यवसाय एव उत्पादक के लोगो ने भाग लिया। गया जिले में लगभग 10 हजार से ऊपर तिलकुट कारीगर, तिलकुट बनाने का कार्य करते हैं।

आज के कार्यशाला में आये हुए ज़िले के सभी तिलकुट व्यवसायिक को जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए बताया कि उद्योग विभाग बिहार सरकार से समन्वय कर गया जिले में निर्माण होने वाले तिलकुट को और इंटरनेशनल लेवल पर कैसे उतारा जाए, इसे अधिक से अधिक लोगों के बीच और कैसे पहुंचाया जाय। इसके लिए उद्योग विभाग द्वारा इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पैकेजिंग न्यू दिल्ली द्वारा जिले में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवाया गया है।

जिससे आप सभी गया जी के तिलकुट को विश्व के कोने कोने तक बेहतर पैकेजिंग के माध्यम से लोगों को खाने हेतु बड़े बड़े मार्केट में उतार सके। तिलकुट व्यवसाय के लिए पैकेजिंग एक अहम रोल है। आज कल में दौर में मार्केटिंग में ई-कॉमर्स का ज्यादा डिमांड है। देश के विभिन्न कोने में गयाजी की तिलकुट की डिमांड रहती है, लेकिन बेहतर पैकेजिंग नही होने के कारण बड़े लेवल के मार्केट में लाने में थोड़ी कठिनाई होती है। तिलकुट काफी खस्ता एवं बहुत जल्द नमी लगने के कारण गिला हो जाता है, इसी बातों को ध्यान में रख कर पैकेजिंग की आवश्यकता है। प्रोडक्ट को कैसे बेहतर पैकेजिंग करें ताकि प्रोडक्ट और बेहतर दिखे। उन्होंने कहा कि जो दिखता है वही बिकता है। इसी अनुरूप पैकेजिंग करें। लंबी अवधि तक पैकेट के अंदर नमी नहीं पहुंचे इस पर विशेष ध्यान रखें। कलर कॉन्बिनेशन के साथ-साथ अलग-अलग क्वांटिटी के अनुरूप पैकेजिंग का डिजाइन तैयार करें।

उन्होंने कहा कि पैकेजिंग बेहतर होने से ग्राहक तुरंत इंप्रेस हो जाते हैं। पैकेजिंग से प्रोडक्ट का डिमांड बढ़ता है।साथ ही मार्केटिंग भी पकड़ती है। बेहतर पैकेजिंग के लिए जिले के तिलकुट व्यवसाय अलग-अलग छोटे पैमाने पर मशीन लगाना चाहते हैं, उन्हें बैंकर्स के माध्यम से लोन/ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले के तिलकुट व्यवसाययों में 31 व्यवसाय ने मशीन अधिष्ठापन हेतु आवेदन किया था जिनके विरुद्ध 22 व्यवसाईयों को लोन स्वीकृत कर दी गई है, शेष 9 व्यवसाय को दीपावली तक लोन उपलब्ध करवाने का कार्य किया जाएगा। जिलाधिकारी में गया जिले के तमाम तिलकुट व्यवसाययों से अपील किया है कि जिन्हें भी अपनी उद्योग को बढ़ावा देने तथा बेहतर पैकेजिंग का मशीन संस्थापित करना चाहते हैं साथ ही जिन्हें उद्योग विभाग द्वारा मशीन संस्थापित करने हेतु लोन की आवश्यकता है वह तुरंत आवेदन करें। उद्योग विभाग द्वारा निश्चित रूप से लोन उपलब्ध करवाने में आपकी सहयोग करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि आजकल के लोग खाने-पीने की वस्तुओं को अपने हाइजीन के अनुसार आंकते हैं, इसलिये अपने प्रोडक्ट के पैकेजिंग में तिलकुट के विशेषताएं एवं फायदेमंद के बारे में जरूर अंकित करवाये। प्रोडक्ट एक निश्चित अवधि तक खाने में सुरक्षित रहे इसी अनुरूप पैकेजिंग करवाये। 

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ पैकेजिंग नई दिल्ली के सहायक निदेशक ने पूरी विस्तार से प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रोडक्ट के पैकेजिंग के बारे में सभी व्यवसाईयों को बताया। उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न राज्यो के जो भी प्रशिद्ध वस्तुएं यथा कतरनी चावल, जर्दालु आम, मखाना इत्यादि के बारे में बताया। इन सभी वस्तुओं को बेहतर पैकेजिंग डिज़ाइन तैयार के कारण आज बेहतर मार्केट मिला है। गया जी के तिलकुट को भी बेहतर पैकेजिंग की आवश्यकता है जिससे गया के अलावा अन्य ज़िलों, राज्यों एव देशों में मार्केटिंग हो सके। 

बैठक में उप विकास आयुक्त, एलडीएम, ज़िला उद्योग पदाधिकारी, विभिन्न स्टेकहोल्डर, विभिन्न तिलकुट व्यवसाय से जुड़े हुए बड़े दुकानदार उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

अपार्टमेंट से आठ लाख की हुई चोरी की अबतक नहीं मिली पुलिस को सफलता, पीड़िता ने वरीय अधिकारियों से शिघ्र उद्धभेदन की मांग की

गया। बीते 21 अक्टूबर को गया जिले के चाकन्द थाना क्षेत्र के रसलपुर स्थित तेज टावर अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 305 हुई आठ की चोरी की अबतक पुलिस ने उद्भेदन नहीं कर सकी। इस मामले में पीड़िता सुनीता कुमारी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से बाहर गई हुई थी।

इसी दरम्यान 21 अक्टूबर को बगल के पड़ोसी के द्वारा सूचना मिला आपके फ्लैट का ताला टूटा हुआ। चोरों ने दिन के उजाले में ही दरवाजा का कुंडी उखाड़ कर 8 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने सहित 87 हजार रुपए नगद की चोरी कर ली गई थी, जिस मामले को लेकर हमने लिखित आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज करवाया हूं।

उसके बावजूद अभी तक पुलिस चोर को पकड़ने में कोई ठोस पहल नहीं कर रही है। अगर पुलिस तुरंत ही चोरी की घटना के बाद अगर छानबीन करती तो चोर अब तक पकड़े जाते और चोरी हुए सामानों की भी बरामदगी हो जाती। जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि चोरी की घटना में शामिल को पकड़ा जाए ताकि हमारे जो फ्लैट से चोरी हुए हैं वह कीमती गहने और नगद रुपए की बरामदगी हो सके।

गया के विश्वजीत बने आरडीओ, रिजल्ट सुनकर घर में छाई खुशी

गया : मेहनत करने वालो की कभी हार नहीं होती है। इसे फतेहपुर नगर पंचायत निवासी मुनेश्वर तिवारी का छोटा बेटा विश्वजित तिवारी ने 67वीं बीपीएससी परीक्षा में 316वां रैंक लाकर साबित कर दिया है। 

बीपीएससी की परीक्षा में आरडीओ पद के लिए चयनित हुआ है। कड़ी संघर्ष के बाद विश्वजित ने तीसरे प्रयास में इस मुकामा को हासिल कर पाया है। 

इनके पिता एक किसान है। माता मीना देवी गृहणी है। भाई में सबसे छोटे है। बड़े भाई इंद्रजीत तिवारी तैयारी में जुए हुए है। 

विश्वजित बचपन से मेघावी एवं होनहार छात्र रहे है। पहली से लेकर पीजी तक प्रथम स्थान लाया है। प्रारंभिक पढ़ाई गृह क्षेत्र के सरकारी विद्यालय से किया। मैट्रिक रामसहाय उच्च विद्यालय फतेहपुर, इंटर, स्नातक एवं पीजी गया कालेज गया से किया। दूसरी बार पीजी 2021 में इग्नू से हिंदी साहित्य से किया। इसके बाद 2019 से बीपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुट गये। 

सभी तैयारी घर पर रहकर किया और साथ मे अपने वरीय से मार्गदर्शन लेते रहे। बीपीएससी की दूसरी बार की परीक्षा में एक नम्बर से पिछड़ गए थे।

तीसरी प्रयास 2023 में किया जिसमें सफलता हाथ लगी। घर में विश्वजित की सफलता की खबर सुनकर स्वजनों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मुहल्ला, नगर पंचायत वासी, दोस्तो ने भी अच्छी खबर सुनकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए विश्वजित को मोबाइल पर बधाई दी। 

विश्वजित ने बताया ये मेरे जीवन की पहली सफलता है। आगे प्रयास जारी रहेगा। पूरी लगन एवं ईमानदारी के साथ कर्तब्यों का निर्वहन करूंगा।

रिपोर्ट: राहुल कुमार

गया में लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने लालू-नीतीश पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस को लालू प्रसाद ने दिखाया औकात

गया - बिहार के गया में लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने नीतीश और लालू पर जमकर कटाक्ष किया है. वहीं बिहार कांग्रेस को भी आईना दिखाया।

राजू तिवारी ने कहा कि लालू के लोग माता की पूजा भक्ति पर सवाल उठा रहे हैं. इस बार राजद से जुड़े विधायक ने ऐसा किया है, तो उन्हें बता दें, कि उनके सुप्रीमो लालू यादव अपने पाप की क्षमा मांगने के लिए देश भर के मंदिरों में घूम रहे हैं. थावे मंदिर तक वह घूमने गए और पूजा पाठ की, लेकिन दूसरी ओर उनके विधायक अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. यह लोग महामूर्ख और पागल है।

उन्होंने कहा कि लालू ने कांग्रेस अध्यक्ष को औकात बताई है. बिहार कांग्रेस की हैसियत का अंदाजा करवाया. लालू के बयान के कई मतलब है. उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को एहसास करवाया, कि वे अध्यक्ष बने हैं, तो मेरी कृपा. वही लालू के जेल से बात करने के बयान को उन्होंने गलत बताया और कहा कि इस पर सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए।

गया से मनीष कुमार

हर बिहारी को मिले हक: लोजपा चिराग पासवान का संकल्प यात्रा पहुंचा गया, बूथ स्तर पर 10-10 नए कार्यकर्ता को जोड़ने पर जोर

गया। बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट संकल्प यात्रा के दौरान आज यह यात्रा गया पहुंचा, जहां गया के संग्रहालय भवन में कार्यकर्ताओं के साथ सभा किया गया। सभा में बिहारी फर्स्ट पार्टी के सिद्धांत को मजबूती प्रदान करने के लिए पार्टी के सभी प्रकोष्ठों में 10-10 नए कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर जोड़ने की बात कही गई।

साथ ही संगठन अब तक जिले में किस स्तर पर पहुंचा और आगे क्या करना होगा इस पर एक नई रूपरेखा भी तय की गई जिसे पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के बीच साझा किया गया। इस संकल्प यात्रा में लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी शामिल हुए जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य तरीके से स्वागत किया।

प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि जिले में संगठन की मजबूती के लिए समीक्षा बैठक के तहत अभियान के तौर पर शिद्दत के साथ काम किया जा रहा है। गया में चौथे चरण के तहत पार्टी के पदाधिकारी गया पहुंचे हैं और अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के सिद्धांतों को साकार करने में जुटे हैं बिहारी फर्स्ट के सपनों को साकार करना है ताकि बिहार के लोगों को बिहार में उनका हक मिले।

शेरघाटी में सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला गंभीर तौर पर जख्मी

गया/शेरघाटी। शनिवार को शेरघाटी थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला गंभीर तौर पर जख्मी हो गयी। हादसा तकरीबन दो पहर के वक्त प्रखंड क्षेत्र के गांव गोपालपुर में घटित हुई।

जहां एक बाईकर ने पास से गुजर रही बेदमिया देवी पति स्व0 देवधारी चौधरी को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें महिला गंभीर तौर पर जख्मी हो गयी। जिसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में भर्ती कराया गया है। इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि महिला के कमर के हिस्से में टूट हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद जिसे रेफर किया गया है।

रिपोर्ट : अरविंद कुमार सिंह।

गयाजी सेवा भारती द्वारा दशरथ माँझी छात्रावास का हुआ शुभारंभ, पठन-पाठन रहना व भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा दिए जायेंगे नि:शुल्क

गया। गया शहर के बाईपास स्थित महावीर कॉलेज के समीप गयाजी सेवा भारती द्वारा समाज के वंचित परिवारों के बच्चों की पढ़ाई के लिए दशरथ माँझी छात्रावास का शुभारंभ किया गया।

उद्घाटन सेवा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष पन्ना लाल, गया के पूर्व सांसद रामजी माँझी, एवं विद्या भारती के सचिव रमेन्द्र रॉय के द्वारा सामूहिक रूप से की गई। इस दशरथ माँझी छात्रावास का शुभारंभ के मौके पर गया जिले के विभिन्न प्रखण्डों से कुल 197 बच्चों के बीच प्रतियोगिता परीक्षा लिया गया। जिसमें से चयनित 25 बच्चों को गयाजी सेवा भारती द्वारा दशरथ माँझी छात्रावास में रखा जाएगा एवं उनके पठन-पाठन रहने एवं भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा नि:शुल्क की जाएगी। 

आज के कार्यक्रम में शिव कैलाश डालमिया, अनील स्वामी, देवनाथ मेहरवार, अवधेश सिंह, संजय सिंह, डॉ मनीष पंकज मिश्रा, देवव्रत भदानी, अनील कुमार, आनंद गोयनका, डॉ प्रदीप दास, संजय कुमार, विजय सिंह, राहुल दता, बिक्की बरनवाल, रंजन गुप्ता, राजेश कुमार, रुद्रनारायण, कुन्दन प्रकाश, प्रेम प्रकाश पवन, अजय राज, संदीप कुमार, सुधीर कुमार, रूपेश वर्मा,अभाविप के मंतोष सुमन, अनिरुद्ध सेन, अजित, रंजीत, आयुष, रीता वर्णवाल, ममता , भारती वर्णवाल, प्रियदर्शनी, संगीता वर्णवाल, विक्की वर्णवाल सहित शहर के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

शेरघाटी में मतदान से वंचित नागरिक अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच कर बीएलओ से सम्पर्क कर मतदाता सूची में नाम कराये दर्ज: निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी

गया/शेरघाटी। निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 का ऐलान किया गया। जिसका आदेश उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के अलावा भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली ने दिये है। जिसके आलोक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी अनुग्रह नारायण सिंह ने बताया कि निर्वाचक सूची का पुनरीक्षण 2024 कार्य को लेकर चालू माह के 26 तारीख से दिसम्बर माह के 9 तारीख तक का समय मुक़र्रर की गई है।

जिसको लेकर चालू माह के 28 एवं 29 तारीख के अलावा नवम्बर माह के 25 एवं 26 तारीख को विशेष कम्पेन चलाने को लेकर समय का ऐलान किया गया है। साथ हीं उन्होंने यह भी बताया कि कम्पेन अनुमंडल क्षेत्र के सभी विधान सभा क्षेत्र में चलाई जायेगी। जिसके तहत सभी विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत अवस्थित मतदान केन्द्रो के लिए प्रतिनियुक्त बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर आवश्यक कागजात क्रमशः प्रपत्र-6, 7 एवं 8 के साथ मौजूद रहेगे।

जहां वैसे नागरिकं जिनकी आयु दिनाकं1/12024,1/4/2024,1/7/2024 के अलावा 1/10/2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रहे हो। वैसे नागरिक अपने सबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर उपस्थित बीएलओ से सम्पर्क कर प्रपत्र 6 के द्वारा अपने नाम निर्वाचक सूची में दर्ज कर सकते है। इसके अलावा वंचित नागरिक व मतदाता बीएलओ के समक्ष अपनी दावा एवं आपत्ति प्रपत्र भी देकर व पेश कर सकते है। इसके अतिरिक्त वोटर आईडी में संलग्न खराब हो चुकी फोटो को बदलने को लेकर भी प्रपत्र लियें जायेगें।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

डोभी पुलिस ने छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला करने के मामले में 5 आरोपी को दबोचा

गया। गया जिले के डोभी थाना की पुलिस ने छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला करने के मामले में पांच आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी में राजकुमार मांझी, बिट्टू मांझी, महेंद्र मांझी, जोगी मांझी और राजेंद्र मांझी को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है।

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि डोभी थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि डोभी थाना में कांड संख्या 666/2023 में दर्ज प्राथमिकी आरोपी रवि कुमार आया हुआ है जिसके बाद डोभी थाना की पुलिस ने आरोपी रवि कुमार के घर पर छापामारी करने पहुंचे तो पहले से घात लगाकर बैठे लोग अचानक पुलिस पर हमला कर दिया था जिसके बाद इस संबंध में डोभी थाना में कांड संख्या 1047/23 दर्ज आगे की कार्रवाई की गई है और इस मामले में पांच आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

पंचानपुर ओपी थाना की पुलिस ने पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

गया। गया जिले के पंचानपुर ओपी थाना की पुलिस ने पुलिस पर हमला करने के आरोपी साजन चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। 

एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचानपुर ओपी थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि पंचानपुर बाजार में अंबेडकर चौक के पास मिठाई दुकान में एक सूमो गाड़ी टकरा गई है। इसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और वहां से एक युवक को पकड़ा गया, जिसके मुंह से शराब पीने की बदबू आ रही थी। इसके बाद उसे पकड़ कर थाना लाया जा रहा था, इसी दौरान तीन-चार अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जबरदस्ती धक्का-मुक्की कर उक्त युवक को छुड़ा लिया गया और वहां से सभी भाग निकले।

इस तरह के सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया और पंचानपुर ओपी थाना में कांड संख्या 647/2023 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई। इस दौरान इस कांड में संलिप्त आरोपियों को अभिलंब गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिया गया। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज आरोपी साजन चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में शेष अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।