*चंद्र ग्रहण आज, सूतक के चलते 4 बजे बंद हो जाएंगे मंदिरों के कपाट*

अयोध्या- अयोध्या में आज द्वितीय पाली में रामलला का दर्शन बन्द रहेगा। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर 4 बजे के बाद बंद कर दिए जाएंगे। राम मंदिर समेत सभी प्रमुख मठ मंदिरों के द्वार 4 बजे के बाद बंद कर दिए जाएंगे। दरअसल आज चंद्र ग्रहण लगने वाला है। ग्रहण रात्रि 1:04 पर लगेगा जो 01:44 तक रहेगा।

चंद्र ग्रहण के 9 घंटे पहले सूतक लग जाता है।सूतक लगने से पहले मंदिरों में भगवान के विराजमान स्वरूप की आरती के पश्चात भोग लगाया जाएगा और पट बंद कर दिए जाएंगे। 29 अक्टूबर को फिर आम लोगों के लिए मठ मंदिरों के द्वार खुलेगा। गर्भवती महिलाओं समेत कुछ राशियों को ग्रहण काल में विशेष परहेज करने होंगे।

*अयोध्या में आज होगा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आगमन*

अयोध्या- अयोध्या में आज उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आगमन होगा। बताया जाता है कि आज सुबह करीब 11.25 पर पुलिस लाइन ग्राउंड उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का हेलीकॉप्टर उतरेगाष

श्री मौर्य 11.40 पर पहुंचेंगे सर्किट हाउस और विभागीय अधिकारियो के साथ बैठक करेंगे।बैठक के बाद विकासशील एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दोपहर 1.20 पर देवकाली के गोकुल होटल में नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन में भाग लेंगे। उसके बाद अपराह्न 2:30 पर हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

अयोध्या मंडल के उप सूचना निदेशक डा मुरलीधर सिंह ने लिखा शरद पूर्णिमा के और वाल्मीकि जी की जयंती पर विशेष लेख

अयोध्या।अयोध्या मंडल के उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह ने लिखा बहुत सराहनीय और सुंदर लेख । डा श्री सिंह ने अपने स्थानीय लेख में लिखा कि कि परम पिता ब्रहमा जी के तीसरी पीढ़ी में महर्षि प्रचेता के पुत्र के रूप में जन्म हुआ था और महर्षि बाल्मीकि जी स्वयं बृहस्पति जी के अवतार थे । 

महर्षि बाल्मीकि जी ने भगवान राम के जन्म के अनेकों वर्ष पहले ब्रहमा जी के एवं नारद जी के प्रेरणा से रामायण की रचना की थी इसमें कुल 24 हजार श्लोक है महर्षि बाल्मीकि जी को आदि कवि भी कहा जाता है। यह संस्कृति में कविता के रूप में वेद मंत्रों की रचना की थी, मार्ग को निर्धारित किया था ।

 अयोध्या मंडल और अयोध्या धाम के उप सूचना निदेशक होने के साथ ही साथ डा0 मुरली धर शास्त्री प्रभारी मीडिया सेन्टर, लोक भवन लखनऊ

मो0-7080510637/9453005405,ईमेल-ेंदजउनतसपकींत/हउंपस.बवउ का भी कार्य बखूबी निभाते है और महामहिम राष्ट्रपति जी , महामहिम राज्यपाल जी समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी समेत उत्तर प्रदेश, केंद्र सरकार के मंत्रियों और देश के अन्य प्रांतों के महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों मंत्रियों आदि का अयोध्या धाम जब भी आगमन होता है तो उपसुचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह जी बखूबी अपने दायित्वों का बहुत ही सुंदर निर्वहन करके इन विशिष्ठ जनो और देश प्रदेश और अयोध्या मंडल के चाहे प्रिंट मीडिया हो चाहे सोशल मीडिया हो चाहे इलेक्ट्रानिक मीडिया हो सभी के चहेते अधिकारी में इनकी गिनती होती है ।

 यह सौभाग्य किसी बिरले व्यक्ति को ही मिलता है । उपसूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह का व्यवहार बहुत ही अच्छा है इसी का नतीजा है कि चाहे प्रदेश सरकार की नीतियां हो चाहे केंद्र सरकार की नीतियां हो उनका बहुत सुंदर तरीके से प्रचार प्रसार करके सरकार की छबि को चार चांद लगाने में डा मुरलीधर सिंह कभी भी कोई कोर कसर नहीं रखते है ।

 अपने इस लेख के माध्यम से भी उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि का नाम रत्नाकर था और उनका पालन जंगल में रहने वाली भील जाति में हुआ था, जिस कारण उन्होंने भीलों की परंपरा को अपनाया और आजीविका के लिए डाकू बन गए। वाल्मीकि एक डाकू थे और भील जाति में उनका पालन पोषण हुआ, लेकिन वे भील जाति के नहीं थे, वास्तव में वाल्मीकि जी प्रचेता के पुत्र थे। 

पुराणों के अनुसार प्रचेता ब्रह्मा जी के पुत्र थे। बचपन में एक भीलनी ने वाल्मीकि को चुरा लिया था, जिस कारण उनका पालन पोषण भील समाज में हुआ और वे डाकू बने।

अपने परिवार के पालन पोषण के लिए वे राहगीरों को लुटते थे, एवं जरुरत होने पर मार भी देते थे। इस प्रकार वे दिन प्रतिदिन अपने पापो का घड़ा भर रहे थे।

एक दिन उनके जंगल से नारद मुनि निकल रहे थे, उन्हें देख रत्नाकर ने उन्हें बंधी बना लिया। नारद मुनि ने उनसे सवाल किया कि तुम ऐसे पाप क्यूँ कर रहे हो ? रत्नाकर ने जवाब दिया अपने एवं परिवार के जीवन व्यापन के लिए. तब नारद मुनि ने पूछा जिस परिवार के लिए तुम ये पाप कर रहे हो, क्या वह परिवार तुम्हारे पापो के फल का भी वहन करेगा ? इस पर रत्नाकर ने जोश के साथ कहा हाँ बिलकुल करेगा. मेरा परिवार सदैव मेरे साथ खड़ा रहेगा।

 नारद मुनि ने कहा एक बार उनसे पूछ लो, अगर वे हाँ कहेंगे तो मैं तुम्हे अपना सारा धन दे दूंगा। रत्नाकर ने अपने सभी परिवार जनों एवम मित्र जनों से पूछा, लेकिन किसी ने भी इस बात की हामी नहीं भरी। इस बात का रत्नाकर पर गहरा आधात पहुँचा और उन्होंने दुराचारी के उस मार्ग को छोड़ तप का मार्ग चुना एवम कई वर्षो तक ध्यान एवम तपस्या की, जिसके फलस्वरूप उन्हें महर्षि वाल्मीकि नाम एवं ज्ञान की प्राप्ति हुई और उन्होंने संस्कृत भाषा में रामायण महा ग्रन्थ की रचना की। 

इस प्रकार जीवन की एक घटना से डाकू रत्नाकर एक महान रचयिता महर्षि वाल्मीकि बने। रामायण में माता राजा दशरथ की दूसरी पत्नी रानी कैकई ने राम चन्द्र जी को वनवास भेजा था। इसके पीछे भी एक अद्भुत कहानी है।

जब रत्नाकर को अपने पापो का आभास हुआ, तब उन्होंने उस जीवन को त्याग कर नया पथ अपनाना, लेकिन इस नए पथ के बारे में उन्हें कोई ज्ञान नहीं था। नारद जी से ही उन्होंने मार्ग पूछा, तब नारद जी ने उन्हें राम नाम का जप करने की सलाह दी

रत्नाकर ने बहुत लम्बे समय तक राम नाम जपा पर अज्ञानता के कारण भूलवश वह राम राम का जप मरा मरा में बदल गया, जिसके कारण इनका शरीर दुर्बल हो गया, उस पर चीटियां लग गई।

 शायद यही उनके पापो का भोग था। इसी के कारण इनका नाम वाल्मीकि पड़ा। पर कठिन साधना से उन्होंने ब्रह्म देव को प्रसन्न किया, जिसके फलस्वरूप ब्रम्हदेव ने इन्हें ज्ञान दिया और रामायण लिखने का सामर्थ्य दिया, जिसके बाद वाल्मीकि महर्षि ने रामायण को रचा, इन्हें रामायण का पूर्व ज्ञान था।

एक बार तपस्या के लिए गंगा नदी के तट पर गये, वही पास में पक्षी का नर नारी का जोड़ा प्रेम में था उसी वक्त एक शिकारी ने तीर मार कर नर पक्षी की हत्या कर दी, उस दृश्य को देख इनके मुख से स्वतः ही श्लोक निकल पड़ा जो इस प्रकार था।

मां निषाद प्रतिष्ठां त्वमगमः शाश्वतीः समाः। यत्क्रौंचमिथुनादेकम् अवधीः काममोहितम।अर्थात जिस दुष्ट ने भी यह घृणित कार्य किया, उसे जीवन में कभी सुख नहीं मिलेगा, उस दुष्ट ने प्रेम में लिप्त पक्षी का वध किया हैं. इसके बाद महाकवि ने रामायण की रचना की।वाल्मीकि महा कवि ने संस्कृत में महाकाव्य रामायण की रचना की थी, जिसकी प्रेरणा उन्हें ब्रह्मा जी ने दी थी।

 रामायण में भगवान विष्णु के अवतार राम चन्द्र जी के चरित्र का विवरण दिया हैं. इसमें 24 हजार श्लोक लिखे गए हैं। इनकी अंतिम साथ किताबों में वाल्मीकि महर्षि के जीवन का विवरण है। वाल्मीकि महर्षि ने राम के चरित्र का चित्रण किया, उन्होंने माता सीता को अपने आश्रम में रख उन्हें रक्षा दी, बाद में, राम एवं सीता के पुत्र लव कुश को ज्ञान दिया।लेखक-उत्तर प्रदेश सरकार के प्रथम श्रेणी के अधिकारी के साथ-साथ इस्कॉन में पैट्रन तथा वर्तमान में अयोध्या धाम, अवध धाम एवं कभी कभी वृन्दावन धाम में भी जाते है तथा आम लोगों के लिए धार्मिक, सांस्कृतिक एवं विधिक विषयों पर लेखन करते है तथा वर्तमान सरकार जो योगी जी के नेतृत्व में चल रही है उसके योजनाओं का एवं अयोध्या का विशेष प्रचार प्रसार करते है।

अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुआ कार्यशाला का आयोजन

अयोध्या।अयोध्या मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में निवेश मित्र सिंगल विन्डो पोर्टल व ईज आफ डुईंग बिजनेस पर एक दिवसीय मण्डल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन आयुक्त कार्यालय सभागार में किया गया। मण्डलायुक्त ने कार्यशाला में आये हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं उद्यमी बन्धुओ को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य सरकार द्वारा की गयी ईज आफ डुईंग बिजनेस पहल के बारे में जागरूकता पैदा करना है।

प्रदेश सरकार की एकल विन्डो प्रणाली का बेहतर ढंग से उपयोगकर्ता इस्तेमाल कर सकें इसकी जागरूकता लाना है, इसके साथ ही इस एकल विन्डो प्रणाली के माध्यम से विभिन्न उद्यमों लगाने हेतु एनओसी/लाईसेंसिंग की प्रक्रिया सुलभ होगी उद्यमी घर बैठे ही ऑनलाइन पोर्टल के माद्यम लाइसेंस व एन0ओ0सी0 निर्गत करवा सकते है।

उन्होंने कहा कि शासन द्वारा इस विस्तृत कार्यशाला का आयोजन इसलिए भी किया गया है कि इस पोर्टल से सम्बंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षित किया जा सकें तथा उद्यमी भाईयों को जो समस्यायें आ रही हो उनका कार्यशाला के दौरान ही निराकरण कराया जा सकें।

कार्यशाला का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग तथा जीएम डीआईसी अयोध्या ने किया। कार्यशाला में अयोध्या के विभिन्न प्रमुख उद्यमियों ने भाग लिया तथा सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान ने किया सड़को का लोकार्पण

मसौधा अयोध्या।बीकापुर विधानसभा अंतर्गत मसौधा ब्लॉक की 4 नवनिर्मित सड़कों का लोकार्पण बीकापुर विधायक डॉक्टर अमित सिंह चौहान द्वारा किया गया।

जिसमे पूर्वांचल विकासनिधि योजनांतर्गत ग्राम बिछिया में पक्की सड़क से अनिल रावत के घर तक इंटर लॉकिंग कार्य,ग्राम नैपुरा में तारकेश्वर तिवारी के घर से राम जनम मौर्य के घर तक इंटर लॉकिंग कार्य,विधानमंडल छेत्र विकासनिधि योजनांतर्गत अंतपुर में गड़रियन के पुरवा में पक्की सड़क से इंटर लॉकिंग तक इंटर लॉकिंग कार्य तथा त्वरित विकास योजनांतर्गत ग्राम उसरू अमौना में प्रभातनगर शाहगंज मार्ग से ओम प्रकाश उपाध्याय के घर तक इंटर लॉकिंग कार्य प्रमुख हैं ।

लोकार्पण के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बीकापुर विधायक डॉक्टर अमित सिंह चौहान ने कहा कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी अभी से ही शुरू कर दें भाजपा प्रत्याशी को जिताने की जीतोड़ मेहनत अभी से करना शुरू करदें। उन्होंने प्रदेश सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुचानें की अपील की।

उन्होंने उपस्थित जनसमूह से कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी है सारे गुंडे ,माफिया या तो जेल में हैं या प्रदेश छोड़ कर भाग गए हैं।पूरे प्रदेश में कहीं कोई दंगा नही होता है अमन चैन कायम है। आप लोग सरकार द्वारा सभी योजनाओं का लाभ लें और खुशहाल रहें।लोकार्पण समारोह में वरिष्ठ नेता भाजपा सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, निजामुद्दीन खां, तारकेश्वर तिवारी,मनीष पांडेय, सोनू पांडेय,कृष्णा रावत पूर्व प्रधान,अनिल सिंह,बलराम पाठक,सुशील मौर्य पूर्व प्रधान, देव कुमार तिवारी,शशिकांत सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।

अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अहर्ता तिथि 01 जनवरी 2024 से आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अभियान के तहत मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का झुनझुनवाला पीजी कॉलेज हांसापुर, अयोध्या में दीप प्रज्ज्वलित कर व मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विशेष निरीक्षण अभियान के तहत समस्त बूथ लेवल ऑफिसर्स यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र के सभी पात्र बताता मतदाता सूची में पंजीकृत हो जाएं इस हेतु जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले पूर्ण करने वाले प्रत्येक नागरिक का मतदाता सूची में नाम अंकित करना उनके कर्तव्य निर्वहन की प्रथम सीढ़ी है तथा दूसरा सकारात्मक रूप से अपने कर्तव्यों का तार्किक तरीके से मतदान दिवस के दिन मतदान में भाग लेना व मतदान करना है।

उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि जो व्यक्ति 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है या पूर्ण कर चुके है तथा अभी तक उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नही है, वे अपना आवेदन फार्म-6 पर प्रस्तुत कर मतदाता सूची में नाम दर्ज करा अवश्य शामिल कराएं।

उन्होंने कहा कि दावा प्रस्तुत करते समय इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाये कि प्रारूप की समस्त प्रविष्टियों को भरा जाय तथा उस पर दावेदार के हस्ताक्षर/अंगूठा निशान लगाये जाय। प्रारूप-6 के साथ आयु एवं निवास के सम्बंध में साक्ष्य एवं अद्यतन पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो संलग्न करना आवश्यक होगा।

उन्होंने आगे बताया कि मतदाता सूची में दर्ज किसी प्रविष्टि को शुद्ध कराने के लिए मतदाता फार्म-8 पर अपना रंगीन पासपोर्ट साइज का एक फोटो लगाकर संशोधित किये जाने वाले प्रविष्टि से सम्बंधित साक्ष्य संलग्न कर बी0एल0ओ0 के पास जमा कर संशोधन कराया जा सकता है तथा मतदाता सूची/फोटोरोल से किसी मतदाता का नाम अपमार्जित कराने हेतु फार्म-7 पर आवेदन किया जा सकता है।

कोई मतदाता उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अपना स्थान परिवर्तन कराने के लिए फार्म-8 पर आवेदन कर स्थान परिवर्तन करा सकता है। यदि दूसरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शिफ्ट हो गया हो तो पूर्व के पते से नाम अपमार्जित कराते हुये नवीन स्थान के लिए फार्म-6 पर आवेदन प्रस्तुत करना होगा। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनुरुद्ध प्रताप सिंह व उप जिलाधिकारी सदर राज कुमार पांडेय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है, जिसके अनुसार आज समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन कर दिया जायेगा।

उन्होंने आगे बताया कि दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि आज दिनांक 27 अक्टूबर से दिनांक 9 दिसम्बर 2023 तक है इस अवधि में दावे और आपत्तियां प्राप्त करने हेतु कुल 6 विशेष अभियान की तिथियां यथा दिनांक 04 नवम्बर 2023, दिनांक 5 नवम्बर, दिनांक 25 नवम्बर, दिनांक 26 नवम्बर एवं दिनांक 02 दिसम्बर 2023 तथा 03 दिसम्बर 2023 है, दावे और आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 26 दिसम्बर 2023 तक व निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन दिनांक 05 जनवरी 2024 को किया जायेगा।

आयोग द्वारा उक्त अवधि में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथ लेबल एजेंटों के साथ पदाभिहित स्थानों पर दावों और आपत्तियां प्राप्त करने हेतु कुल 6 विशेष अभियान की तिथियों पर समस्त बीएलओ अपने अपने बूथ पर उपस्थित रहेंगे। विशेष अभियान की तिथियों को छोड़कर शेष दिनों में बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य किया जायेगा।

बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर सत्यापन के दौरान आश्रयहीन, घुमन्तू, बधुआ मजदूरों, विकलांग आदि व्यक्तियों का पात्रतानुसार मतदाता सूची में नाम शामिल किये जाने की कार्यवाही की जायेगी । बैठक में उप जिलाधिकारी सदर राज कुमार पांडेय, तहसीलदार सदर सहित बड़ी संख्या में बूथ लेवल ऑफिसर्स व विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।

सोहावल तहसील में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने किया शुभारंभ

सोहावल उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को

वोटर रजिस्ट्रेशन के कार्य का शुभारंभ किया । उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ है जो कि 9 दिसंबर तक चलेगा और 5 जनवरी को वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा । इस अभियान में चार-पांच नवंबर, 25 26 नवंबर व दो और तीन दिसंबर को विशेष अभियान रहेगा इसमें बीएलओअपने-अपने बूथ पर बैठेंगे।

इस अभियान के दौरान कोई भी मतदाता जो की एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाला है वोटर बनने के लिए आवेदन कर सकता है। इस दौरान सोहावल उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आर डी इंटर कॉलेज में तहसीलदार प्रधानाध्यापक व अन्य अध्यापक आदि के साथ इस कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया तथा वहां उपस्थित अध्यापकों व बच्चों के माध्यम से निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरूक करने व वोटर बनने के लिए प्रेरित करने के लिए समझाया गया ।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने तहसील में निर्वाचन क्षेत्र के सभी बीएलओ को भी इस विषय में विस्तार से बताया और समझाया ।

सोहावल उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने किया निरीक्षण


सोहावल उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने छेत्र के धान खरीद केंद्र का जायजा लिया । इस अवसर पर उन्होंने धान क्रय केंद्र खिरौनी एवं कटरौली का निरीक्षण किया । उन्होंने कहा कि 20 तारीख से क्रय केंद्र खोले गए हैं परंतु अभी धान विक्रय हेतु केंद्रों पर नहीं आया है।

केंद्रों पर धान क्रय करने हेतु सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं केंद्र प्रभारी मौके पर उपस्थित मिले ।

अयोध्या में चंपत राय ने अधिकृत रूप से दी प्रधानमंत्री के 22 जनवरी को अयोध्या में आने की जानकारी

अयोध्या। रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि

प्राण प्रतिष्ठा की तारीख 22 जनवरी 24 घोषित । प्रधानमंत्री श्री मोदी ने निमंत्रण स्वीकार किया । इस अवसर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी पूजन में होंगे शामिल।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री और राज्यपाल प्रोटोकाल शिष्टाचार के तहत होंगे प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे । राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से चार प्रतिनिधि मंडलों के दल ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए किया पीएम से शिष्टाचार मुलाकात कर किया आमंत्रित ।

देश के सभी पूजा पद्धति के 4000 सन्त होंगे प्राण प्रतिष्ठा में शामिल । सन्त समाज से हटकर विभिन्न क्षेत्रों से 2500 लोग जैसे वैज्ञानिक, कलाकर, परमवीर चक्र से सम्मानित परिवारों, शहीद कारसेवको के परिवारों को भी आमंत्रित किया जाएगा । राम जन्मभूमि परिसर में अंदर में बैठने की सीमा तय है ।

प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित मेहमानों को अनिवार्य रूप से आधारकार्ड लाना होगा आवश्यक।

प्राण प्रतिष्ठा का पूजन वाराणसी के लक्ष्मी कांत दीक्षित करायेगे सम्पन्न। 22 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे से 12:45 के बीच होगी प्राण प्रतिष्ठा संपन्न।

राम भक्त प्रतिष्ठा के अगले दिन से कर सकेंगे रामलला का दर्शन।सम्भवतः 16 जनवरी से शुरू होगी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के पूजन के बाद ही मिल सकेगा आमंत्रित मेहमानों को रामलला का दर्शन । लगभग 3 घंटे से ज्यादा राम जन्मभूमि परिसर में पड़ेगा बैठना ।

वयोवृद्ध और अस्वस्थ मेहमानों से ट्रस्ट ने अपील किया कि प्रतिष्ठा के बाद आए दर्शनार्थ । राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले स्वर्गीय व्यक्तियों के परिजनों को भी किया जाएगा प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित । उन्होंने कहा कि 100 से ज्यादा प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मालिकों को भी प्रतिष्ठा में किया जाएगा आमंत्रित।

पत्रकारों के द्वारा महाराष्ट्र के संजय रावत के द्वारा दिए गए प्रधानमंत्री को लेकर बयान पर चंपत राय ने कहा कि संजय रावत की सब बात शिरोधार्य ।

यूपी मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर सभी विभाग डाटा फीडिंग का कार्य शत प्रतिशत त्रुटिरहित करायें-मण्डलायुक्त

अयोध्या। अयोध्या मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी।

जिसमें जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार, जिलाधिकारी अमेठी राकेश कुमार मिश्र, बाराबंकी सत्येन्द्र कुमार, सुल्तानपुर श्रीमती कृत्तिका ज्योत्सना,अम्बेडकरनगर अविनाश सिंह सहित मण्डल के सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी एवं सभी जनपदों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

इस दौरान मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि राजस्व वादों का निस्तारण सभी पीठासीन अधिकारी तीव्र गति से करें एवं जिन वादों के सम्बंध में मण्डल से आख्यायें चाही गयी है उन सभी आख्याओं को जल्द से जल्द मण्डल स्तर पर प्रेषित करें तथा निर्वाचन आयोग के द्वारा जो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान जारी किया गया है उसमे सभी सम्बन्धित अधिकारीगण तत्परता के साथ कार्य कर अभियान को सफल बनायें।

मण्डलायुक्त ने धान क्रय केन्द्रों पर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा तथा आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त हो रही विभिन्न प्रकार की शिकायती सन्दर्भो का निस्तारण गुणवत्ता के साथ स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारित किया जाय।उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए विद्युत आपूर्ति की मॉनिटरिंग ग्रामीण क्षेत्रो में ग्राम स्तर पर तथा शहरी क्षेत्रो में वार्ड स्तर पर करते हुए विद्युत आपूर्ति रोस्टर के अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा खराब ट्रान्सफार्मरों को निर्धारित समय में बदलने के निर्देश दिये।

मण्डल में लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि जो भी ग्रामीण सड़कों की मरम्मत की जाय उसकी गुणवत्ता बेहतर हो, गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाय तथा इसकी नियमित जांच भी करायी जाय।मण्डलायुक्त ने हाईवे तथा अन्य सड़कों के निराश्रित गौवंशों को अभियान चलाकर गौ-आश्रय स्थल पर ले जाने तथा गौ-आश्रय स्थल में सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड की प्रगति की समीक्षा की तथा कहा कि आवश्यक दवाओं की उपलब्धता अस्पतालों में सुनिश्चित की जाय।मंडलायुक्त द्वारा समीक्षा बैठक में पंडित दीनदयाल स्ट्रीट लाइट योजना, विद्युत आपूर्ति ग्रामों का ऊर्जीकरण, कृषि विभाग, कृषि रक्षा रसायन, जल निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रगति, सेतुओं का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण/शहरी), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, नई सड़कों का निर्माण, राज्यमार्गों का अनुरक्षण, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना, सौभाग्य योजना आदि विभागों की योजनाओं का गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

बैठक में मंडलायुक्त द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर जिन-जिन विभागों का डाटा सही नहीं है वे सभी विभाग यथाशीघ्र अपना डाटा सही करा लें। उन्होंने कहा कि अगली बैठक से किसी भी विभाग का डाटा फीडिंग यदि सही नहीं पाया गया, तो कठोर कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यों तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुंचाया जाये।बैठक में बिन्दुवार विवरण संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द चन्द्र जैन ने प्रस्तुत किया । बैठक के दौरान अपर आयुक्त प्रशासन अजयकांत सैनी ,मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या श्रीमती अनिता यादव, बाराबंकी एकता सिंह, अम्बेडकर नगर अनुराग जैन, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण, सिंचाई, विद्युत, अधीक्षण अभियंतागण, वन संरक्षक, अपर निदेशक शिक्षा, संयुक्त निदेशक, उप निदेशक सूचना, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या सहित अन्य मण्डल स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे । एक अन्य बैठक में राजस्व कार्याे की समीक्षा की गयी। आयुक्त गौरव दयाल के निर्देश पर अपर आयुक्त प्रशासन अजय कान्त सैनी द्वारा आज मण्डल के राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ राजस्व कार्यो की समीक्षा की गयी। इसमें अपर आयुक्त ने बताया कि 60 दिन का आगामी 05 दिसम्बर 2023 तक राजस्व वादों के निस्तारण सम्बंधी राजस्व परिषद/शासन के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को नायब तहसीलदार के न्यायालय रजिस्टार से लेकर ऊपर तक के राजस्व विभाग के अधिकारियों को राजस्व सम्बंधी वादों के निस्तारण में तेजी लाना है। इस सम्बंध में राजस्व संहिता में दिये गये प्राविधानों का ध्यान रखते हुये धारा 24, 34, 45, 30 आदि पर जो राजस्व संहिता में समय सारिणी निश्चित की गयी है उसके सम्बंध में कार्यवाही किया जाय तथा राजस्व विभाग के पीठासीन अधिकारी नियमित न्यायालयों में बैठे। अपर आयुक्त ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के डैस बोर्ड के माध्यम से विकास एवं प्राथमिकता के सभी कार्यो की समीक्षा हो रही है इसके सम्बंध में आनलाइन फीडिंग के सम्बंध में जिम्मेदार अधिकारी/नोडल अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करें, जिससे मण्डल के पांचों जनपदों में अच्छा कार्य हो तथा मण्डल का सम्मानित स्थान मिल सकें। अपर आयुक्त द्वारा स्टाम ड्युटी, राजस्व वसूली, आबकारी, परिवहन, विद्युत वसूली, शासन से निर्धारित अन्य मानकों के अनुसार तेजी से कार्य करने के निर्देश दिये गये है। अपर आयुक्त ने यह भी कहा कि राजस्व वादों के साथ साथ अन्य न्यायालय या उच्च न्यायालय में लम्बित वादों के निस्तारण के सम्बंध में प्रभावी पैरवी किया जाय। साथ ही साथ आई0जी0आर0एस0 पोर्टल के मांग/आवेदन पत्रों के निस्तारण में भी प्राथमिकता से कार्यो को किया जाय। इसमें किसी भी प्रकार से उदासीनता न बरती जाय इसकी प्रत्येक सप्ताह में समीक्षा भी किया जाय। इस सम्बंध में राजस्व परिषद द्वारा तथा अपर मुख्य सचिव राजस्व द्वारा भी विस्तृत निर्देश जारी किये गये है। आडिट आपत्तियों के अनुपालन आख्या भी भेजा जाय तथा विभागीय कार्यवाहियां जो लम्बित हो उसको गुणदोष के आधार पर जल्द से जल्द निस्तारण किया जाय। बैठक में पांचों जनपदों के अपर जिलाधिकारी/राजस्व अधिकारीगण, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, मण्डल के आर0टी0ओ0 श्रीमती ऋतु सिंह, खाद्य रसद, विद्युत, आबकारी, जीएसटी आदि विभागों के अधिकारियों के अलावा मण्डलीय कार्यालय के वरिष्ठ सहायक गण, पटल सहायक गण आदि उपस्थित थे।