*लखनऊ में फिर एक वृद्धा पर जुल्म, कृष्णानगर पुलिस बनी मददगार*
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक बार एक वृद्धा पर जुल्म की कहानी सामने आई है।कलियुगी बेटे व बहू ने 70 वर्षीय वृद्ध मां पर इतना जुल्म किया कि वह घर छोड़ने के लिए मजबूर हो गयी। भूखे प्यासे राजाजीपुरम से भटकते हुए वृद्धा कृष्णा नगर थाने पहुंच गयी। जहां जिसने भी इस मां की दास्तान सुनी उसकी आंखे भर आयीं। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को दोपहर बदहवास हालत में थाने में महिला डेस्क पर पहुंची वृद्धा को महिला पुलिस कर्मियों ने संभाला।वृद्धा को चाय नास्ता कराया और भूखी मां को खाना खिलाया। थोड़ा सहज महसूस होने पर वृद्धा ने लड़खड़ाती आवाज में अपनी दास्तान सुनाई और पता बताया।
वृद्धा ने अपना नाम शकुंतला पत्नी स्वर्गीय इंद्र शंकर वर्मा बताया और पता नेशनल हॉस्पिटल के सामने राजाजीपुरम बताया। उसने बताया कि बेटे बहु ने धोखे से उसका दस्तक करा कर मकान सहित पूरी संपत्ति अपने नाम कर ली है। वृद्ध अंतिम उम्मीद लेकर अपने भाई के घर कृष्णा नगर के लिए चली थी किंतु पूरा पता उसे नहीं मालूम था। जब वह परेशान हो गई तो कृष्णा नगर थाने में चली गई । मामले की जानकारी होते ही कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने राजाजीपुरम वाले पते की तस्दीक करवाई फिर महिला पुलिस टीम के साथ वृद्ध मां को उसके घर पहुंचवाया।
जहां पुलिस ने वृद्धा के बेटे श्रीस कुमार उर्फ बेबू को चेतावनी दी की मां को दोबारा प्रताड़ित किया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के तेवर देखकर बेटे व बहू सहम गए और उनकी आंखें खुल गई। बेटे ने पुलिस को भरोसा दिलाया कि अब दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी। हम पत्नी बच्चों के साथ अब मां का पूरा ख्याल रखेंगे।








Oct 26 2023, 16:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k