*अन्तर्राज्यीय स्तर पर नकली देशी घी बनाने वाले गैंग का भण्डाफोड़, नकली देशी घी बनाने के उपकरण व सामग्री भारी मात्रा में बरामद
लखनऊ । यूपी एसटीएफ को जनपद आगरा के थाना हरिपर्वत क्षेत्र में अवैध रूप से नकली देशी घी बनाने वाले गैंग का भण्डाफोड़ कर नकली देशी घी की फैक्ट्री संचालित करने के उपकरण व सामग्री व भारी मात्रा में नकली घी जिसकी कीमत लगभग रुपये 15 लाख बरामद करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम अवनीश कुमार, ईब्राहिम उर्फ ईब्बो और राजा है। ये तीनों आगरा के ही रहने वाले हैं।
एसटीएफ को पश्चिमी यूपी के जनपदों में अवैध रूप से नकली देशी घी बनाने वाला गिरोह व नकली देशी घी की फैक्ट्री संचालित कर व सक्रिय होकर अपराध किये जाने क सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था।इसी क्रम में एसटीएफ की टीम को सूचना मिली कि थाना हरिपर्वत कमिश्नरेट आगरा में नकली देशी घी की फैक्ट्री संचालित है।
एसटीएफ ने मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर स्थानीय थाना व जनपद आगरा के खाद्य विभाग को सूचना से अवगत कराते हुए मौके पर आने को कहा गया, स्थानीय थाना हरिपर्वत आगरा व जनपद आगरा के खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त अमित कुमार मय टीम के आने के उपरान्त मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर चेकिंग कर उपरोक्त नकली देशी घी की फैक्ट्री व उक्त फैक्ट्री को संचालित करने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि यह फैक्ट्री करीब 4-5 माह पूर्व चालू की है जिसका सरगना अवनीश कुमार गर्ग है। इण्टरनेट पर देखकर यह लोग सुगंधित रसायन एसेन्स गुजरात से एवं फर्जी कूटरचित फर्जी खाद्य लाइसेंस ट्रेडमार्क व आएसओ मार्का का रैपर दिल्ली से तैयार कराते है। सोयाबीन ऑयल, वनस्पति तेल व सुगंधित रसायन एसेन्स मिलाकर नकली घी तैयार किया जाता है जिसे आगरा, अलीगढ़ एवं आसपास के सीमावर्ती राज्यों व जनपदों में इसकी सप्लाई करते है।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना हरिपर्वत कमिश्नरेट आगरा में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
Oct 26 2023, 12:10