*सपा प्रमुख अखिलेश यादव को 'भावी पीएम' बताने वाले पोस्टर से चढ़ा सियासी पारा, जानिये कौन क्या कहा*
लखनऊ । अखिलेश यादव का जन्मदिन एक जुलाई को होता है। लेकिन उनके समर्थक ने आज उनको जन्मदिन की बधाई देने वाले पोस्टर सपा कार्यालय के बाहर लगवा दिया। यह पोस्टर शहर भर में सुखियां बटोर रहे हैं। इस बारे में जब सपा के नेताओं से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज अखिलेश का जन्मदिन नहीं है लेकिन समर्थक किसी भ्रम की वजह से उनका जन्मदिन मना रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अखिलेश यादव का जन्मदिन जो कि एक जुलाई को होता है वह कुछ ही महीने पहले गुजर चुका है। आज पार्टी की ओर से किसी प्रकार का संदेश नहीं दिया है। ना ही ऐसा कोई आयोजन किया जा रहा है।
सपा कार्यालय के बाहर लगे इन पोस्टरों में अखिलेश यादव को भावी पीएम को रुप में भी दिखाया गया है। उन्हें भविष्य का पीएम कहकर संबोधित किया गया। इस बारे में भी पार्टी प्रवक्ता ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। सपा प्रवक्ता ने कहा कि यह समर्थकों का उत्साह है कि वह अपने नेता को किस रुप में देखें। हालांकि अखिलेश किसी तरह का जन्मदिन नहीं मना रहे हैं। वह हरिद्वार गए हुए हैं।
सपा कार्यालय में लगे एक और पोस्टर में आगरा एक्सप्रेस को दिखाया गया है। इस पोस्टर में अखिलेश एक्सप्रेस की तरफ मुंह किए खड़े हैं। उसके पीछे जनता खड़ी हुई है। बदला है यूपी बदलेंगे देश थीम पर लगे इस पोस्टर की शहर में खूब चचार्एं हो रही हैं।
लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया ने अपनी तरफ से अभी कोई प्रधानमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया है. हालांकि लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर सपा मुखिया अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताते हुए पोस्टर लगा दिया गया है। इस पोस्टर को लेकर सियासत गर्म है. वहीं सपा कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर पर बीजेपी ने भी चुटकी ली है, इसके साथ ही अब कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने इस पोस्टर को लेकर कहा कि यह एक सामान्य बात है. राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता अपने नेताओं का विश्वास जीतने और उनके प्रति अपना सम्मान जताने के लिए इस तरह की बयान बाजी करते हैं। कार्यकर्ता अपने नेताओं को राजनीति में सबसे ऊपर की जगह पर देखना चाहता है। इसी भावना के साथ किसी कार्यकर्ता ने अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बढ़कर पोस्टर लगा दिया होगा। इस पर बहुत गहराई से नहीं सोचना चाहिए, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी तमाम नेताओं को सर्वोच्च पदों पर देखना चाहते हैं।
अखिलेश यादव को देश का भावी प्रधानमंत्री बताए जाने पर ओम प्रकाश राजभर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हर नेता का मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनने का सपना होता है। सुभासपा प्रमुख ने कहा कि सपने देखना बुरी बात नहीं है लेकिन उसके लिए काम करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव हंसी का पात्र बनते जा रहा हैं।
Oct 25 2023, 18:13