lucknow

Oct 23 2023, 19:38

*पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने विजयदशमी पर प्रदेशवासियों को दी हार्दिक बधाई*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने विजयादशमी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

विजयदशमी की पूर्व संध्या पर जारी एक बधाई संदेश में पर्यटन मंत्री ने कहा कि विजयदशमी का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने इसी दिन रावण का वध किया था। इसके उपलक्ष्य में विजयादशमी का त्यौहार मनाया जाता है। यह पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है।

श्री सिंह ने कहा कि इस अवसर पर बुराई के प्रतीक रावण के पुतले को जलाया जाता है। सनातन परंपरा में दशहरे का त्यौहार अति महत्वपूर्ण है। इस दिन शस्त्रों की भी पूजा होती है, राज्य सरकार ने भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया है। उनका त्याग और आदर्श जीवन समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों को बिना भेदभाव के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दे रही है। अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है। इसमें रामराज्य की परिकल्पना का संदेश छिपा हुआ है। उन्होंने विजयदशमी पर्व को हर्ष और उल्लास से मनाने की अपील करते हुए शांति और सौहार्द बनाए रखने की कामना की है।

lucknow

Oct 23 2023, 19:31

*नवरात्रि के पावन पर्व पर चेयरमैन नगर पंचायत व एसडीएम मोहनलालगंज द्वारा गौ वंशों को केला व गुड़ खिलाकर मनाया नवरात्रि का पर्व*


लखनऊ। सोमवार को चेयरमैन प्रतिनिधि सत्यम पांडे व उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज हनुमान प्रसाद व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मोहनलालगंज मनीष राय

द्वारा नगर पंचायत मोहनलालगंज स्थित अस्थाई गो आश्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आश्रय केंद्र में पर्याप्त साफ सफाई पाई गई। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने आश्रय केंद्र में भूसे और हरे चारे की उपलब्धता का भी सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान नांदो में भूसा हरा चारा पाया गया और गोदाम में भी पर्याप्त मात्रा में भूसा मिला।

उप जिलाधिकारी की ओर से निर्देश दिया गया कि भूसे में 4 किलो हरा चारा और 500 ग्राम दाना मिलाकर गोवंशो को दिया जाए। निरीक्षण के दौरान वर्तमान समय में 337 गोवंश आश्रय केंद्र में आवासित पाए गए, जिसमें एक गोवंश अस्वस्थ अवस्था में मिला, जिसके लिए उप जिलाधिकारी द्वारा दूरभाष पर पशु चिकित्साधिकारी से वार्ता करते हुए तत्काल अस्वस्थ्य गोवंश के स्वास्थ्य का परीक्षण करते हुए इलाज कराने के निर्देश दिए और पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन आश्रय केंद्र में आवासित गोवंशो के स्वास्थ्य का परीक्षण करना सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान आश्रय केंद्र में पेयजल, लाइट और शेड आदि की व्यवस्था पाई गई।

नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि व उप जिलाधिकारी द्वारा आश्रय केंद्र में आवासित गोवंशो को गुड़ व केला खिलाकर नवरात्रि मनाई गई।

lucknow

Oct 23 2023, 19:29

फूड पेंशनर्स फोरम का सम्मेलन 22 नवम्बर को

लखनऊ। खाद्य एवं रसद विभाग उ.प्र. सरकार की सेवा से सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों/ कर्मचारियों के फोरम 'यू.पी.फूड पेंशनर्स फोरम' का प्रांतीय सम्मेलन/ मिलन समारोह आगामी 22 नवम्बर को स्थानीय गोमतीनगर स्थित कम्फर्ट इन होटल के हाल में आयोजित किया गया है जिसमें प्रदेश भर के विभागीय पेंशनर भाग लेंगे।

यह निर्णय सोमवार को विभाग के पूर्व मुख्य विपणन अधिकारी/ अपर आयुक्त (विपणन) बसंतलाल सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न आयोजन समिति की बैठक में लिया गया।

बैठक में पूर्व अपर आयुक्त अरुण कुमार सिंह, पूर्व RFC बी.के.सिंह,डी.सी.दुबे, एल.के.मिश्रा, डा.वी.के.त्रिपाठी, बी.आर.चतुर्वेदी,बी.एल.कुशवाहा आदि सदस्यों ने हिस्सा लिया।

lucknow

Oct 23 2023, 14:24

*श्रद्धालुओं ने घरों में हवन पूजन कर कन्याओं को कराया भोज फिर खोला व्रत*

लखनऊ। शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन सोमवार को राजधानी लखनऊ में जगत-जननी के सिद्धिदात्री स्वरूप की उपासना की गई। श्रद्धालुओं ने घरों में हवन किया और कुंवारी कन्याओं को भोजन कराकर लोक कल्याण की कामना की। नौ दिनों तक व्रत रहने वाले श्रद्धालुओं ने पारण किया।देवी के नौ दिवसीय पर्व नवरात्र की जिले में धूम रही। अंतिम दिन सोमवार को देवी मंदिरों से लेकर पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। दर्शन-पूजन कर जन कल्याण की कामना की गई।

लखनऊ में प्रसिद्ध मंदिर कालीबाड़ी मंदिर, मां चंद्रिका देवी मंदिर, संकटा माता मंदिर, शीतला देवी मंदिर, संतोषी माता मंदिर, ठाकुरगंज में मां पूर्वी देवी बाघम्बारी मंदिर तथा मरी माता मंदिर में भक्त सुबह से ही पहुंचकर हवन-पूजन शुरू किया। साथ ही कुंवारी कन्याओं को भोजन कराकर दक्षिणा आदि समर्पित किया। इस दौरान लोक कल्याण की कामना की गई।

इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार गूंजते रहे। शारदीय नवरात्र में जगह-जगह स्थापित दुर्गा पूजा पंडालों में पूजनोत्सव की धूम है। अधिकांश प्रतिमाएं दशमी के दिन ही विसर्जित कर दी जाती हैं। पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, सुबह से ही शुरू हुआ श्रद्धालुओं के पंडालों में पहुंचने का सिलसिला पूरे दिन व देर रात तक चलता रहा। महिला-पुरुष से लेकर बच्चों तक ने पंडालों में पहुंचकर आकर्षक ढंग से सजे पंडालों व प्रतिमाओं का अवलोकन व पूजन अर्चन की।

मंदिरों के अलावा जो भक्त नौ दिन का व्रत रहे उन्होंने कन्याओं को देवी स्वरूप मानकर पूर्जा-अर्चन किया । श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से मां सिद्धादात्रि की पूजा के बाद कन्यापूजन व भोज कराकर व्रत खोला। घरों के साथ मंदिरों में श्रद्धालुओं के साथ ही कन्याओं का भी जमावड़ा लगा रहा। श्रद्धालुओं ने कन्याओं को भोजन कराने के बाद स्वेच्छा से कन्याओं को पैसे, कपड़े व श्रृंगार की सामग्री वितरित की। जगह-जगह प्रसाद का हुआ वितरण । जिसमें भक्तों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

मां दुर्गा की नौवें स्वरूप माता सिद्धिदात्री की आराधना की गई। सुबह जल्दी उठकर देवी भक्तों व व्रतियों ने माता सिद्धिदात्री का आह्वान किया और अज्ञारी डाली। इसके बाद विधिवत हवन-पूजन किया गया। नौ दिन तक व्रत रखने वाले देवी भक्तों ने अपने घरों पर आमंत्रित कन्याओं का स्वागत और पूजन कर भोज कराया। श्रद्धानुसार कन्याओं को दक्षिणा व उपहार भी भेंट किए। नवरात्र पर कन्याओं की पूजा का महत्व होने के चलते उनको पहले भोज कराने की होड़ लगी रही। देवी मंदिरों पर भी हवन-पूजन के बाद कन्या भोज कराया गया। मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं ने कन्याओं को फल, दही-जलेबी, पूड़ी-सब्जी खिलाई और दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लिया।

lucknow

Oct 22 2023, 20:42

पुलिस कर्मियों के हास्टल, बैरक व विवेचना कक्ष के लिए 22 करोड़ 29 लाख स्वीकृति

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपदों में तैनात पुलिस कर्मियों के लिये आवासीय भवनों एवं अनावसीय भवनों यथा हास्टल, बैरक, विवेचना कक्ष एवं पुलिस चौकी परामर्श केन्द्र के भवन आदि के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करते हुए नौ जनपदों मेरठ, संतकबीरनगर, कासगंज, मऊ, महोबा, प्रतापगढ़, फिरोजाबाद, लखीमपुर खीरी एवं मुरादाबाद के लिये कुल 22 करोड़ 29 लाख रुपए से अधिक की धनराशि की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

प्रमुख सचिव गृह ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आधुनिकीकरण के तहत जनपद मेरठ की पुलिस लाइन में बहुद्देशीय आॅिडटोरियम के निर्माण हेतु 1करोड़ 32 लाख 54 हजार रुपए व 6वी वाहिनी पीएसी मे पुरानी एवं जीर्ण शीर्ण पाइप लाइन को बदलवाने हेतु 1करोड़ 10 लाख 29 हजार रुपए तथा जनपद संतकबीर नगर के थाना बेलहरकला में 48 क्षमता के हास्टल, बैरक एवं विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए1 करोड़ 13 लाख 99 हजार रुपए व थाना कोतवाली खलीलाबाद में 48 कर्मियों के लिये हास्टल, बैरक एवं एक विवेचना कक्ष के निर्माण हेतु 1 करोड़ 5 लाख 32 हजार रुपए की धनराशि स्वीकृत की गयी है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जनपद मुरादाबाद के पुलिस थाना मंझोला में 48 क्षमता के हास्टल व बैरक एवं विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए 1 करोड़ 7 लाख रुपए 59 हजार रुपए की धनराशि धनराशि की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।

प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि जनपद फिरोजाबाद के नवीन थाना रजावली के आवासीय भवनों के निर्माण कार्यो के लिए 1 करोड़ 34 लाख 89 हजार रुपए, जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मितौली में 48 क्षमता के हास्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष के निर्माण हेतु 1 करोड़ 1 लाख 20 हजार रुपए, जनपद प्रतापगढ़ के तहसील पट्टी मुख्यालय पर ग्राम बीबीपुर में 02 यूनिट के अग्निशमन केन्द्र के आवासीय व अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु 4 करोड़ 76 लाख 94 हजार रुपए, जनपद महोबा के थाना कुलपहाड़ के नवीन थाना में आवासीय भवनों के निर्माण कार्य हेतु 4 करोड़ 15 लाख 18 हजार रुपए की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

प्रमुख सचिव गृह ने यह जानकारी भी दी की पुलिस कर्मियों की सुविधा को वरीयता देते जनपद मऊ के थाना कोपागंज में 8 महिला तथा 24 पुरूषों के लिये हॉस्टल व बैरक एवं विवेचना कक्ष के निर्माण कार्य के लिए 1 करोड़ 68 लाख 70 हजार रुपए व जनपद कासगंज की पुलिस लाइन में 100 क्षमता के पुरूषों हेतु हॉस्टल व बैरक के निर्माण हेतु 3 करोड़ 62 लाख 61 हजार रुपए की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गयी है। प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निदेर्शानुसार स्वीकृत भवनों का निर्माण कार्य निर्धारित मानक एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिये है उन्होंने यह निर्देश भी दिये है कि निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि के अन्दर पूर्ण कराया जाय ताकि यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूूर्ण हो जाने के फलस्वरूप निर्मित भवनो का बेहतर उपयोग हो सके। उन्होंने कड़े निर्देश दिये है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता आदि की कमी पाये जाने पर संबंधित दोषी कर्मियों को बख्शा नहीं जायेगा।

lucknow

Oct 22 2023, 20:01

एक दिवसीय शहीद भगत सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न

लखनऊ । सरोजनीनगर के हसनपुर खेवली में एक दिवसीय शहीद भगत सिंह क्रिकेट टूनार्मेंट संपन्न हो गया। यह क्रिकेट टूनार्मेंट आठ टीमों के मध्य दस_दस ओवर खेला गया । जिसमें फाइनल मैच अवध 11 बरौना और आजाद 11 हसनपुर खेवली के मध्य मैच हुआ ।

जिसमे अजाद 11 टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 70 रन का टारगेट दिया । जिसमे अवध 11 बरौना ने 8 ओवर में 74 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करते हुए यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। जिसमे रनर टीम को 1600 सौ रुपया और विजेता टीम को 3100 सौ रुपया नगद पुरस्कार दिया गया।

इसके अतरिक्त सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

सहयोगी जनों के नाम सूरज प्रधान,आलोक सिंह, नदीम, इस्मा जहीर, शशांक सिंह केशव प्रसाद पूर्व प्रधान, साजन जोनशान, समसूदीन, अनिल यादव, प्रदीप त्रिपाठी, और सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।

lucknow

Oct 22 2023, 19:54

सभाजीत सिंह फिर बने आप के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष व दिनेश पटेल प्रदेश महासचिव

लखनऊ । आम आदमी पार्टी ने अपने संघर्षशील व तेज तर्रार नेता सभाजीत सिंह को पुन: प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभाजीत सिंह के नेतृत्व में ही पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उप्र की रणनीति थमाने की जिम्मेदारी सौंपी है। सभाजीत सिंह पहले भी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। जबकि दिनेश पटेल को पार्टी ने महासचिव जैसे अहम पद की कमान सौंपी है। आप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक ने इस आशय के आदेश आज जारी कर दिये।

गौरतलब है कि अयोध्या निवासी सभाजीत सिंह छात्र राजनीति के समय से आंदोलनों में सक्रिय रहे हैं और अन्ना हजारे आंदोलन में अहम भूमिका निभायी। पेशे से अधिवक्ता सभाजीत सिंह की अगुवाई में पार्टी ने पहले भी उप्र की संघर्षगाथा लिखी है। मोदी सरकार द्वारा यूपी प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह को गैर- कानूनी तरीके से गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के बाद कार्यकतार्ओं में जोश भरने व जमीन पर संघर्ष करके पूरे प्रदेश में कार्यकतार्ओं एकजुट बनाये रखने के लिए सभाजीत सिंह को पुन: प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है. उनकी नियुक्ति पर कार्यकतार्ओं में जहां जोश है वहीं पदाधिकारियों ने इसका खुले मन से स्वागत किया है। प्रादेशिक वरिष्ठ नेता प्रिंस सोनी,आशुतोष सेंगर, महेंद्र सिंह, शेखर दीक्षित, सोमेन्द्र ढाका, राजेश यादव, मीनाक्षी श्रीवास्तव, विनय पटेल, अंकित परिहार सहित तमाम पदाधिकारियों ने श्री सिंह की नियुक्ति पर बधाई दी है।

lucknow

Oct 22 2023, 19:34

सीईओ नवदीप रिणवा ने नागरिकों से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान से जुड़ने की अपील

लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग के घोषित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 27 अक्टूबर से शुरू किया जा रहा है। 09 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान मतदाता सूची में पात्र एवं छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ा जायेगा, इसके अलावा मतदाता सूची को अपडेट किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने उत्तर प्रदेश के सभी नागरिकों से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत जिनका वोटर कार्ड नही बना है वो भी अपना वोटर कार्ड बनवा सकते हैं। इसके साथ जिन मतदाताओं को अपने नाम, पता या अन्य संशोधन करवाना है वो भी इस अभियान के तहत करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता आॅनलाइन और आॅफलाइन दोनो प्रकार से मतदाता बनने या संशोधन के लिए आवेदन कर सकते हैं। वोटर हेल्पलाइन ऐप या वेबसाइट के माध्यम से मतदाता अपना विवरण मतदाता सूची में देख सकता है, और कोई संशोधन हो तो उसके लिए आवेदन भी कर सकता है। इसके अलावा नये मतदाता बनने के लिए भी आवेदन किया जा सकता है।

श्री रिणवा ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए सभी तैयारियॉ कर ली जाए, जिससे किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटने न पाये। मतदाता सूची को त्रुटि रहित एवं विवाद रहित बनाने के लिए अभी से ही पूरी सतर्कता से कार्य करें। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनपदों में व्यापक स्तर पर इसका प्रचार प्रसार किया जाय, जिससे कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ सकें। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण की गहन समीक्षा के लिए रोल आब्जर्वर के रूप में 18 मण्डलायुक्तों को आयोग द्वारा नामित किया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 27 अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की अवधि में 04, 05, 25, 26 नवम्बर, 2023 तथा 02 एवं 03 दिसम्बर, 2023 छह विशेष तिथियां निर्धारित की गई हैं। फार्म-6 के द्वारा अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं। निर्वाचक नामावली में शामिल किसी मतदाता के नाम पर आपत्ति एवं अपमार्जित करने हेतु फार्म-7 तथा निवास परिवर्तन/मतदाता सूची में संशोधन / मतदाता फोटो पहचान पत्र का प्रतिस्थापन / दिव्यांग मतदाताओं के चिह्नांकन के लिए फार्म-8 निर्धारित है।

lucknow

Oct 22 2023, 19:33

97 लाख मूल्य की भूमि को कराया कब्जा मुक्त, एन्टी भू माफिया अभियान में जिला प्रशासन की कार्रवाई

लखनऊ। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा बताया गया कि जनपद में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में रविवार कोतहसील सरोजनीनगर, तहसील मोहनलालगंज व तहसील बीकेटी की सरकारी भूमि जो कि अभिलेखों में नवीन परती,बंजर,ऊसर,चारागाह,तालाब आदि की श्रेणी में अंकित है से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर, उप जिलाधिकारी बीकेटी व राजस्व विभाग टीम ने प्रतिभाग किया।

उक्त अभियान में रविवार को तहसील सरोजनीनगर के अन्तर्गत ग्राम बेंती में तालाब के रूप में दर्ज भूमि जिसका कुल रकबा 0.196 हेक्टयर और बाजार मूल्य 23 लाख है पर से अवैध कब्जा हटाया गया। इसी प्रकार तहसील मोहनलालगंज के ग्राम धर्मावत खेड़ा में नवीन परती की भूमि रकबा 0.119 हे जिसका बाजार मूल्य 9 लाख है पर किये गए अस्थाई अतिक्रमण को हटवाते हुए अवमुक्त कराया गया।

तहसील बीकेटी के ग्राम तिवारीपुर की राज्य सरकार की भूमि कुल रकबा 0.228 हे0 जिसका बाजार मूल्य 65 लाख है पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए अवमुक्त कराई गई। इस प्रकार राजस्व टीम द्वारा कुल 0.543 हेक्टेयर जमीन पर अवैध निमार्णों को ध्वस्त करते हुए कुल 97 लाख रुपये मूल्य की भूमि को कब्जामुक्त कराया गया।

जिलाधिकारी की ओर से बताया गया कि शासकीय भूमियों पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नही किया जाएगा। उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा।

lucknow

Oct 22 2023, 19:28

बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश

लखनऊ। इन दिनों जगह जगह हो रही रामलीला के बीच स्कूल के बच्चे भी रामलीला का मंचन करके संदेश दे रहे हैं की बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है और सत्य कभी भी असत्य से पराजित नहीं होता।

गोसाईगंज के प्राथमिक विद्यालय मलौली के प्रांगण में बच्चो ने राम वनवास से लेकर रावण वध तक का रामलीला का मंचन कर संदेश दिया की बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है और असत्य पर सत्य हमेशा विजय पाता है। यहां रावण का पुतला भी जलाया गया। बच्चो की रामलीला का मंचन शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा करवाया गया।

संकट मोचन पब्लिक इंटर कॉलेज के बच्चे भी राम लक्षण और हनुमान सहित अन्य रोल में नजर आए। यहां कन्या पूजन भी किया गया।

गोसाईगंज में नवयुवक रामलीला कमेटी द्वारा शनिवार को नारद मोह मंचन के साथ रामलीला का शुभारंभ किया गया।

अर्जुनगंज में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में प्रबंध समिति और रामलीला समिति द्वारा रामलीला मंचन किया गया। राम लीला का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक ने किया