*नवरात्रि के पावन पर्व पर चेयरमैन नगर पंचायत व एसडीएम मोहनलालगंज द्वारा गौ वंशों को केला व गुड़ खिलाकर मनाया नवरात्रि का पर्व*
![]()
लखनऊ। सोमवार को चेयरमैन प्रतिनिधि सत्यम पांडे व उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज हनुमान प्रसाद व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मोहनलालगंज मनीष राय
द्वारा नगर पंचायत मोहनलालगंज स्थित अस्थाई गो आश्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आश्रय केंद्र में पर्याप्त साफ सफाई पाई गई। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने आश्रय केंद्र में भूसे और हरे चारे की उपलब्धता का भी सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान नांदो में भूसा हरा चारा पाया गया और गोदाम में भी पर्याप्त मात्रा में भूसा मिला।
उप जिलाधिकारी की ओर से निर्देश दिया गया कि भूसे में 4 किलो हरा चारा और 500 ग्राम दाना मिलाकर गोवंशो को दिया जाए। निरीक्षण के दौरान वर्तमान समय में 337 गोवंश आश्रय केंद्र में आवासित पाए गए, जिसमें एक गोवंश अस्वस्थ अवस्था में मिला, जिसके लिए उप जिलाधिकारी द्वारा दूरभाष पर पशु चिकित्साधिकारी से वार्ता करते हुए तत्काल अस्वस्थ्य गोवंश के स्वास्थ्य का परीक्षण करते हुए इलाज कराने के निर्देश दिए और पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन आश्रय केंद्र में आवासित गोवंशो के स्वास्थ्य का परीक्षण करना सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान आश्रय केंद्र में पेयजल, लाइट और शेड आदि की व्यवस्था पाई गई।
नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि व उप जिलाधिकारी द्वारा आश्रय केंद्र में आवासित गोवंशो को गुड़ व केला खिलाकर नवरात्रि मनाई गई।







लखनऊ । सरोजनीनगर के हसनपुर खेवली में एक दिवसीय शहीद भगत सिंह क्रिकेट टूनार्मेंट संपन्न हो गया। यह क्रिकेट टूनार्मेंट आठ टीमों के मध्य दस_दस ओवर खेला गया । जिसमें फाइनल मैच अवध 11 बरौना और आजाद 11 हसनपुर खेवली के मध्य मैच हुआ ।


Oct 23 2023, 19:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k