पुलिस कर्मियों के हास्टल, बैरक व विवेचना कक्ष के लिए 22 करोड़ 29 लाख स्वीकृति
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपदों में तैनात पुलिस कर्मियों के लिये आवासीय भवनों एवं अनावसीय भवनों यथा हास्टल, बैरक, विवेचना कक्ष एवं पुलिस चौकी परामर्श केन्द्र के भवन आदि के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करते हुए नौ जनपदों मेरठ, संतकबीरनगर, कासगंज, मऊ, महोबा, प्रतापगढ़, फिरोजाबाद, लखीमपुर खीरी एवं मुरादाबाद के लिये कुल 22 करोड़ 29 लाख रुपए से अधिक की धनराशि की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
प्रमुख सचिव गृह ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आधुनिकीकरण के तहत जनपद मेरठ की पुलिस लाइन में बहुद्देशीय आॅिडटोरियम के निर्माण हेतु 1करोड़ 32 लाख 54 हजार रुपए व 6वी वाहिनी पीएसी मे पुरानी एवं जीर्ण शीर्ण पाइप लाइन को बदलवाने हेतु 1करोड़ 10 लाख 29 हजार रुपए तथा जनपद संतकबीर नगर के थाना बेलहरकला में 48 क्षमता के हास्टल, बैरक एवं विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए1 करोड़ 13 लाख 99 हजार रुपए व थाना कोतवाली खलीलाबाद में 48 कर्मियों के लिये हास्टल, बैरक एवं एक विवेचना कक्ष के निर्माण हेतु 1 करोड़ 5 लाख 32 हजार रुपए की धनराशि स्वीकृत की गयी है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जनपद मुरादाबाद के पुलिस थाना मंझोला में 48 क्षमता के हास्टल व बैरक एवं विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए 1 करोड़ 7 लाख रुपए 59 हजार रुपए की धनराशि धनराशि की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।
प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि जनपद फिरोजाबाद के नवीन थाना रजावली के आवासीय भवनों के निर्माण कार्यो के लिए 1 करोड़ 34 लाख 89 हजार रुपए, जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मितौली में 48 क्षमता के हास्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष के निर्माण हेतु 1 करोड़ 1 लाख 20 हजार रुपए, जनपद प्रतापगढ़ के तहसील पट्टी मुख्यालय पर ग्राम बीबीपुर में 02 यूनिट के अग्निशमन केन्द्र के आवासीय व अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु 4 करोड़ 76 लाख 94 हजार रुपए, जनपद महोबा के थाना कुलपहाड़ के नवीन थाना में आवासीय भवनों के निर्माण कार्य हेतु 4 करोड़ 15 लाख 18 हजार रुपए की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
प्रमुख सचिव गृह ने यह जानकारी भी दी की पुलिस कर्मियों की सुविधा को वरीयता देते जनपद मऊ के थाना कोपागंज में 8 महिला तथा 24 पुरूषों के लिये हॉस्टल व बैरक एवं विवेचना कक्ष के निर्माण कार्य के लिए 1 करोड़ 68 लाख 70 हजार रुपए व जनपद कासगंज की पुलिस लाइन में 100 क्षमता के पुरूषों हेतु हॉस्टल व बैरक के निर्माण हेतु 3 करोड़ 62 लाख 61 हजार रुपए की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गयी है। प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निदेर्शानुसार स्वीकृत भवनों का निर्माण कार्य निर्धारित मानक एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिये है उन्होंने यह निर्देश भी दिये है कि निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि के अन्दर पूर्ण कराया जाय ताकि यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूूर्ण हो जाने के फलस्वरूप निर्मित भवनो का बेहतर उपयोग हो सके। उन्होंने कड़े निर्देश दिये है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता आदि की कमी पाये जाने पर संबंधित दोषी कर्मियों को बख्शा नहीं जायेगा।
Oct 23 2023, 14:24