पुलिस कर्मियों के हास्टल, बैरक व विवेचना कक्ष के लिए 22 करोड़ 29 लाख स्वीकृति

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपदों में तैनात पुलिस कर्मियों के लिये आवासीय भवनों एवं अनावसीय भवनों यथा हास्टल, बैरक, विवेचना कक्ष एवं पुलिस चौकी परामर्श केन्द्र के भवन आदि के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करते हुए नौ जनपदों मेरठ, संतकबीरनगर, कासगंज, मऊ, महोबा, प्रतापगढ़, फिरोजाबाद, लखीमपुर खीरी एवं मुरादाबाद के लिये कुल 22 करोड़ 29 लाख रुपए से अधिक की धनराशि की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

प्रमुख सचिव गृह ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आधुनिकीकरण के तहत जनपद मेरठ की पुलिस लाइन में बहुद्देशीय आॅिडटोरियम के निर्माण हेतु 1करोड़ 32 लाख 54 हजार रुपए व 6वी वाहिनी पीएसी मे पुरानी एवं जीर्ण शीर्ण पाइप लाइन को बदलवाने हेतु 1करोड़ 10 लाख 29 हजार रुपए तथा जनपद संतकबीर नगर के थाना बेलहरकला में 48 क्षमता के हास्टल, बैरक एवं विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए1 करोड़ 13 लाख 99 हजार रुपए व थाना कोतवाली खलीलाबाद में 48 कर्मियों के लिये हास्टल, बैरक एवं एक विवेचना कक्ष के निर्माण हेतु 1 करोड़ 5 लाख 32 हजार रुपए की धनराशि स्वीकृत की गयी है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जनपद मुरादाबाद के पुलिस थाना मंझोला में 48 क्षमता के हास्टल व बैरक एवं विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए 1 करोड़ 7 लाख रुपए 59 हजार रुपए की धनराशि धनराशि की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।

प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि जनपद फिरोजाबाद के नवीन थाना रजावली के आवासीय भवनों के निर्माण कार्यो के लिए 1 करोड़ 34 लाख 89 हजार रुपए, जनपद लखीमपुर खीरी के थाना मितौली में 48 क्षमता के हास्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष के निर्माण हेतु 1 करोड़ 1 लाख 20 हजार रुपए, जनपद प्रतापगढ़ के तहसील पट्टी मुख्यालय पर ग्राम बीबीपुर में 02 यूनिट के अग्निशमन केन्द्र के आवासीय व अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु 4 करोड़ 76 लाख 94 हजार रुपए, जनपद महोबा के थाना कुलपहाड़ के नवीन थाना में आवासीय भवनों के निर्माण कार्य हेतु 4 करोड़ 15 लाख 18 हजार रुपए की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

प्रमुख सचिव गृह ने यह जानकारी भी दी की पुलिस कर्मियों की सुविधा को वरीयता देते जनपद मऊ के थाना कोपागंज में 8 महिला तथा 24 पुरूषों के लिये हॉस्टल व बैरक एवं विवेचना कक्ष के निर्माण कार्य के लिए 1 करोड़ 68 लाख 70 हजार रुपए व जनपद कासगंज की पुलिस लाइन में 100 क्षमता के पुरूषों हेतु हॉस्टल व बैरक के निर्माण हेतु 3 करोड़ 62 लाख 61 हजार रुपए की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गयी है। प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निदेर्शानुसार स्वीकृत भवनों का निर्माण कार्य निर्धारित मानक एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिये है उन्होंने यह निर्देश भी दिये है कि निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि के अन्दर पूर्ण कराया जाय ताकि यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूूर्ण हो जाने के फलस्वरूप निर्मित भवनो का बेहतर उपयोग हो सके। उन्होंने कड़े निर्देश दिये है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता आदि की कमी पाये जाने पर संबंधित दोषी कर्मियों को बख्शा नहीं जायेगा।

एक दिवसीय शहीद भगत सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न

लखनऊ । सरोजनीनगर के हसनपुर खेवली में एक दिवसीय शहीद भगत सिंह क्रिकेट टूनार्मेंट संपन्न हो गया। यह क्रिकेट टूनार्मेंट आठ टीमों के मध्य दस_दस ओवर खेला गया । जिसमें फाइनल मैच अवध 11 बरौना और आजाद 11 हसनपुर खेवली के मध्य मैच हुआ ।

जिसमे अजाद 11 टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 70 रन का टारगेट दिया । जिसमे अवध 11 बरौना ने 8 ओवर में 74 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करते हुए यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। जिसमे रनर टीम को 1600 सौ रुपया और विजेता टीम को 3100 सौ रुपया नगद पुरस्कार दिया गया।

इसके अतरिक्त सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

सहयोगी जनों के नाम सूरज प्रधान,आलोक सिंह, नदीम, इस्मा जहीर, शशांक सिंह केशव प्रसाद पूर्व प्रधान, साजन जोनशान, समसूदीन, अनिल यादव, प्रदीप त्रिपाठी, और सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।

सभाजीत सिंह फिर बने आप के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष व दिनेश पटेल प्रदेश महासचिव

लखनऊ । आम आदमी पार्टी ने अपने संघर्षशील व तेज तर्रार नेता सभाजीत सिंह को पुन: प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभाजीत सिंह के नेतृत्व में ही पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उप्र की रणनीति थमाने की जिम्मेदारी सौंपी है। सभाजीत सिंह पहले भी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। जबकि दिनेश पटेल को पार्टी ने महासचिव जैसे अहम पद की कमान सौंपी है। आप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक ने इस आशय के आदेश आज जारी कर दिये।

गौरतलब है कि अयोध्या निवासी सभाजीत सिंह छात्र राजनीति के समय से आंदोलनों में सक्रिय रहे हैं और अन्ना हजारे आंदोलन में अहम भूमिका निभायी। पेशे से अधिवक्ता सभाजीत सिंह की अगुवाई में पार्टी ने पहले भी उप्र की संघर्षगाथा लिखी है। मोदी सरकार द्वारा यूपी प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह को गैर- कानूनी तरीके से गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के बाद कार्यकतार्ओं में जोश भरने व जमीन पर संघर्ष करके पूरे प्रदेश में कार्यकतार्ओं एकजुट बनाये रखने के लिए सभाजीत सिंह को पुन: प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है. उनकी नियुक्ति पर कार्यकतार्ओं में जहां जोश है वहीं पदाधिकारियों ने इसका खुले मन से स्वागत किया है। प्रादेशिक वरिष्ठ नेता प्रिंस सोनी,आशुतोष सेंगर, महेंद्र सिंह, शेखर दीक्षित, सोमेन्द्र ढाका, राजेश यादव, मीनाक्षी श्रीवास्तव, विनय पटेल, अंकित परिहार सहित तमाम पदाधिकारियों ने श्री सिंह की नियुक्ति पर बधाई दी है।

सीईओ नवदीप रिणवा ने नागरिकों से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान से जुड़ने की अपील

लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग के घोषित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 27 अक्टूबर से शुरू किया जा रहा है। 09 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान मतदाता सूची में पात्र एवं छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ा जायेगा, इसके अलावा मतदाता सूची को अपडेट किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने उत्तर प्रदेश के सभी नागरिकों से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत जिनका वोटर कार्ड नही बना है वो भी अपना वोटर कार्ड बनवा सकते हैं। इसके साथ जिन मतदाताओं को अपने नाम, पता या अन्य संशोधन करवाना है वो भी इस अभियान के तहत करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता आॅनलाइन और आॅफलाइन दोनो प्रकार से मतदाता बनने या संशोधन के लिए आवेदन कर सकते हैं। वोटर हेल्पलाइन ऐप या वेबसाइट के माध्यम से मतदाता अपना विवरण मतदाता सूची में देख सकता है, और कोई संशोधन हो तो उसके लिए आवेदन भी कर सकता है। इसके अलावा नये मतदाता बनने के लिए भी आवेदन किया जा सकता है।

श्री रिणवा ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए सभी तैयारियॉ कर ली जाए, जिससे किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटने न पाये। मतदाता सूची को त्रुटि रहित एवं विवाद रहित बनाने के लिए अभी से ही पूरी सतर्कता से कार्य करें। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनपदों में व्यापक स्तर पर इसका प्रचार प्रसार किया जाय, जिससे कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ सकें। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण की गहन समीक्षा के लिए रोल आब्जर्वर के रूप में 18 मण्डलायुक्तों को आयोग द्वारा नामित किया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 27 अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की अवधि में 04, 05, 25, 26 नवम्बर, 2023 तथा 02 एवं 03 दिसम्बर, 2023 छह विशेष तिथियां निर्धारित की गई हैं। फार्म-6 के द्वारा अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं। निर्वाचक नामावली में शामिल किसी मतदाता के नाम पर आपत्ति एवं अपमार्जित करने हेतु फार्म-7 तथा निवास परिवर्तन/मतदाता सूची में संशोधन / मतदाता फोटो पहचान पत्र का प्रतिस्थापन / दिव्यांग मतदाताओं के चिह्नांकन के लिए फार्म-8 निर्धारित है।

97 लाख मूल्य की भूमि को कराया कब्जा मुक्त, एन्टी भू माफिया अभियान में जिला प्रशासन की कार्रवाई

लखनऊ। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा बताया गया कि जनपद में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में रविवार कोतहसील सरोजनीनगर, तहसील मोहनलालगंज व तहसील बीकेटी की सरकारी भूमि जो कि अभिलेखों में नवीन परती,बंजर,ऊसर,चारागाह,तालाब आदि की श्रेणी में अंकित है से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर, उप जिलाधिकारी बीकेटी व राजस्व विभाग टीम ने प्रतिभाग किया।

उक्त अभियान में रविवार को तहसील सरोजनीनगर के अन्तर्गत ग्राम बेंती में तालाब के रूप में दर्ज भूमि जिसका कुल रकबा 0.196 हेक्टयर और बाजार मूल्य 23 लाख है पर से अवैध कब्जा हटाया गया। इसी प्रकार तहसील मोहनलालगंज के ग्राम धर्मावत खेड़ा में नवीन परती की भूमि रकबा 0.119 हे जिसका बाजार मूल्य 9 लाख है पर किये गए अस्थाई अतिक्रमण को हटवाते हुए अवमुक्त कराया गया।

तहसील बीकेटी के ग्राम तिवारीपुर की राज्य सरकार की भूमि कुल रकबा 0.228 हे0 जिसका बाजार मूल्य 65 लाख है पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए अवमुक्त कराई गई। इस प्रकार राजस्व टीम द्वारा कुल 0.543 हेक्टेयर जमीन पर अवैध निमार्णों को ध्वस्त करते हुए कुल 97 लाख रुपये मूल्य की भूमि को कब्जामुक्त कराया गया।

जिलाधिकारी की ओर से बताया गया कि शासकीय भूमियों पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नही किया जाएगा। उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा।

बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश

लखनऊ। इन दिनों जगह जगह हो रही रामलीला के बीच स्कूल के बच्चे भी रामलीला का मंचन करके संदेश दे रहे हैं की बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है और सत्य कभी भी असत्य से पराजित नहीं होता।

गोसाईगंज के प्राथमिक विद्यालय मलौली के प्रांगण में बच्चो ने राम वनवास से लेकर रावण वध तक का रामलीला का मंचन कर संदेश दिया की बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है और असत्य पर सत्य हमेशा विजय पाता है। यहां रावण का पुतला भी जलाया गया। बच्चो की रामलीला का मंचन शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा करवाया गया।

संकट मोचन पब्लिक इंटर कॉलेज के बच्चे भी राम लक्षण और हनुमान सहित अन्य रोल में नजर आए। यहां कन्या पूजन भी किया गया।

गोसाईगंज में नवयुवक रामलीला कमेटी द्वारा शनिवार को नारद मोह मंचन के साथ रामलीला का शुभारंभ किया गया।

अर्जुनगंज में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में प्रबंध समिति और रामलीला समिति द्वारा रामलीला मंचन किया गया। राम लीला का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक ने किया

ट्रैक्टर से कुचला छात्र, मौत

लखनऊ। गोसाईगंज के शीफत नगर गांव में कक्षा पांच के छात्र को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

शीफत नगर गांव निवासी मनोज रावत का पुत्र दिव्यांश 12 वर्ष गांव में साइकिल चला रहा था तभी पानी भरा टैंकर ले जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया। छात्र दिव्यांश की मौके पर ही मौत हो गई।

कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया की दिव्यांश साइकिल से गांव में घूम रहा था तभी गांव का ही ट्रैक्टर चालक नीरज रावत लापरवाही पूर्वक तेज गति से ट्रैक्टर चलाते हुए निकला और छात्र दिव्यांश को कुचल दिया। बताया गया है की छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। बताया गया की मृतक किशोर प्राथमिक विद्यालय शीफत नगर नवीन की कक्षा पांच का छात्र था। ट्रैक्टर कहीं टैंकर से पानी लेकर जा रहा था।

*आज की सांसारिक मान्यता के अनुसार अष्टमी वाले दिन बकरों की बलि दी जाती है, जबकि यह जघन्य अपराध है : मां पूनम*

लखनऊ। दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर भवानीपुर अनोरा कला अयोध्या रोड स्थित सिद्ध शक्तिपीठ सत्य तीर्थ आश्रम की दिव्य भूमि पर जगत के कल्याण हेतु परमात्मा के श्रीमुख से अवतरित चारों वेदों में से ऋग्वेद का अद्भुत आलोकिक 'परम दैवीय अहिंसा वैदिक महायज्ञ' का आध्यात्मिक गुरु दिव्य शक्ति मां पूनम जी एवं दिव्य शक्ति योगिराज श्री अभिनव महाराज जी के पावन कर कमल द्वारा किया गया जिसमें देश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

यज्ञ में आहुति डालने का अवसर उन्ही लोगों को मिला जो पूर्ण रूप से शाकाहारी थे।यज्ञ के उपरांत ह्यूमैनिटी फाऊंडेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा संचालित चक्रपाणि पशु आश्रय में रह रहे दो बकरे जिनका नाम 'मोती' एवं 'हीरा' है का तिलक एवं माल्यार्पण किया गया जिसके द्वारा मां काली के, जो पूरे संसार की माँ है के संरक्षक रूप का संदेश दिया गया क्योंकि मां काली ने असुरों का वध किया था, न कि निरीह पशु पक्षियों का वध किया था।

आध्यात्मिक गुरु दिव्य शक्ति मां पूनम जी ने अपने प्रवचन में बताया कि आज की सांसारिक मान्यता के अनुसार अष्टमी वाले दिन बकरों की बलि दी जाती है, जबकि यह जघन्य अपराध है। ऐसा करके हम मां दुर्गा के क्रोध को जागृत करते हैं।

पौराणिकता के अनुसार मां दुर्गा ने संसार के कल्याण के लिए चंड- मुंड एवं महिषासुर नमक राक्षसों ने, जिन्होंने पूरे संसार में त्राहि त्राहि मचा रखी थी, इसलिए मां दुर्गा ने अष्टमी वाले दिन इन असुरों का वध किया था और सब की रक्षा की थी।कार्यक्रम के समापन से पूर्व श्री कृष्ण चेतना अवतार देवी मां द्वारा लिखित दिव्य भजन हुए एवं आरती व प्रसाद का कार्यक्रम हुआ।

*सपा नेता आजम खां को सीतापुर जेल , बेटे अब्दुल्ला को हरदोई जेल भेजा गया, पत्नी तजीन फात्मा रामपुर जेल में ही रहेगी*

लखनऊ। सपा नेता आजम खां को फिर सीतापुर की जेल भेज दिया गया है, जबकि अब्दुल्ला को हरदोई भेजा है।प्रशासन को शनिवार की रात शासन का आदेश मिला। इसके बाद सुबह 4:50 बजे दोनों को रामपुर जेल से सीतापुर और हरदोई ले जाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि अब्दुल्ला हरदोई की जेल पहुंच गए हैं, जबकि आजम खां सीतापुर पहुंचने वाले हैं। आजम खां की पत्नी पूर्व सांसद डा. तजीन फात्मा को रामपुर की जेल में ही रखा गया है। इन तीनों को 18 अक्टूबर को अदालत ने अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सात साल की सजा सुनाई थी। इसी मामले में तीनों ने 26 फरवरी 2020 को अदालत में समर्पण किया था। तब भी तीनों को सीतापुर की जेल भेजा गया था। तजीन फात्मा 10 माह, अब्दुल्ला 23 माह और आजम खां सवा दो साल बाद जमानत पर छूट सके थे।

हमारा हो सकता है एनकाउंटर : आजम खां

बेटे के दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में फंसे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां को रविवार तड़के जेल से निकाला गया तो वह बोले, हमारी जान को खतरा है। हमारा एनकाउंटर हो सकता है और कुछ भी हो सकता है।आजम खां को बेटे अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में 18 अक्टूबर को सात साल की सजा सुनाई गई थी। उनके साथ ही उनकी पत्नी पूर्व सांसद तजीन फात्मा और अब्दुल्ला को भी सात साल की सजा हुई है। शासन ने अब्दुल्ला को हरदोई और आजम खां को सीतापुर की जेल स्थानांतरित किया है।

आजम खां समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता रहे

रविवार सुबह 4:50 बजे अब्दुल्ला और आजम खां को जेल से बाहर निकल गया तो वहां कुछ मीडिया कर्मी पहुंच गए। उन्हें देखते ही आजम खां बोले, हमारी जान खतरे में है। हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है। आजम खां समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता रहे हैं। वह रामपुर शहर से 10 बार विधायक चुने गए। उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष भी रहे। राज्यसभा सदस्य भी बने। साल 2019 में लोकसभा सदस्य का चुनाव जीते। प्रदेश में जब भी समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तब वह कई-कई विभागों के मंत्री बने। वह हमेशा तीखे अंदाज में बात करते रहे हैं। जेल शिफ्टिंग के दौरान भी उन्होंने कुछ इसी अंदाज में खुद को खतरा बताते हुए एनकाउंटर की बात कह डाली।

गाड़ी में बीच में बैठने से क्या इनकार

पुलिस ने जेल से बाहर निकालने के बाद आजम खां को गाड़ी में बैठाया तो बीच में बैठने से मना करने लगे। बोले मैं बीमार हूं। बीच में नहीं बैठ सकता। मेरी उम्र का तो लिहाज कीजिए। सीओ रवि खोकर ने उनसे कई बार बीच में बैठने का आग्रह किया, लेकिन वह नहीं माने। बोले, अगर हाथ पैर तोड़ कर ले जाओ तो चला जाऊंगा, वर्ना बीच में नहीं बैठ पाऊंगा। इस पर पुलिस उन्हें खिड़की की साइड में बैठ कर ही ले गई। पुलिस वाले चाहते थे कि उनकी दोनों साइड में एक-एक पुलिसकर्मी तैनात हो। लेकिन, बाद में दो पुलिसकर्मियों को उनकी एक साइड में बैठना पड़ा।

*गोसार्इंगंज में सड़क हादसे में दो की मौत,बाजार से पैदल जा रहे थे घर,दो पहिया वाहन ने मारी टक्कर*

लखनऊ । राजधानी के थाना गोसाईगंज में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

सियाराम पुत्र शंकर निवासी ग्राम पकरा मजरा आदमपुर नौबस्ता ने थाना गोसाईगंज पर सूचना दिया कि शुक्रवार को रात्रि करीब 7.30 बजे वादी के पिता शंकर पुत्र स्व. गुरूदीन व चाचा मेवालाल पुत्र स्व. लेखई निवासी उपरोक्त जो बाजार से पैदल घर रोड के किनारे किनारे होते हुए जा रहे थे। इस दौरान अचानक पीछे से चली आ रही दो पहिया वाहन के चालक के द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर वादी के पिता व चाचा को जोरदार टक्कर मार दिया।

जिससे वादी के पिता व चाचा गंभीर रूप से घायल हो गये। वादी ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दिया और 108 एम्बुलेंस की सहायता से वादी के पिता व चाचा को सीएचसी गोसाईगंज इलाज के लिए ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इस सूचना पर थाना गोसाईगंज में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। एसआई मनिन्द्र सिंह ने बताया गया कि इलाज के दौरान वादी के पिताजी शंकर उपरोक्त उम्र करीब 65 वर्ष व वादी के चाचा मेवालाल उम्र करीब 62 वर्ष की आज करीब 10.30 बजे सुबह में मृत्यु हो गयी है।