सरायकेला : महाअष्टमी में मां महागौरी की पूजा अर्चना के लिए विभिन्न पंडालों और मंदिरों म श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
सरायकेला : महाअष्टमी में मां महागौरी की पूजा अर्चना के लिए विभिन्न पंडालों और मंदिरों म श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी माताओं ने मां महागौरी को पुष्पांजलि दिया ।
श्यामल मुनका ग्रामीण उगडीह गांव निवासी ने कहा आज चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में 200 के लगभग मंदिर और पंडालों में पूजा होती है। वहीं हमारे यहां पुरातन समय से पूजा होती आ रही है । काफी पुराना इस मंदिर में मां दुर्गा की असीम कृप है।जिसके कारण दूरदराज से यहां श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचते है।
नीमडीह थाना क्षेत्र के लुपुंगडीह पंचायत के एक मात्र पूजा जहां जमींदारी प्रथा के अनुसार पूजा किया जाता है । श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी ,पुराना पेट्रोल पंप स्टेशन बस्ती चांडिल उगडीह गांव के निवासी कार्तिक सिंह सरदार ने बताया कि मेरी धर्म पत्नी प्रमिला सिंह सरदार को मां दुर्गा देवी द्वारा स्वप्न दिया गया था और मां दुर्गा ने प्रमिला को कहा मैं तुम्हारे हाथो से पूजा लेना चाहता हु , जिसको देखते हुए ,सन 2017 से लगातार मां दुर्गा।
इस मंदिर में जो भी श्रद्धालु पहुंचते है। जहां शांति मिलटी है।
Oct 22 2023, 19:05