saraikela

Oct 19 2023, 18:50

सरायकेला: झारखंड आंदोलनकारी सह जेएमएम के कार्यकर्ता सुनील कुमार महतो ने छोड़ा दामन

सरायकेला : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जेएमएम पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुनील कुमार महतो ने अपने सहयोगी के साथ तोड़ा जेएमएम से नाता तोड़ा श्री महतो ने अपने सहयोगियों के साथ चांडिल जयदा स्थित रिवर व्यू होटल में प्रेस वार्ता करके संवाद दाताओं से कहा कि जेएमएम पार्टी द्वारा चुनाव से पूर्व किए गए विभिन्न वादों के मुताबिक नही चलकर आज चुनावी वादा भूल गए हैं। मेरे द्वारा झारखंड अलग राज्य के लिए लड़ाई लड़ने के साथ में मुझे जेल तक जाना पड़ा है। मुझे झारखंड आंदोलनकारी का प्रमाणपत्र तक दिया गया है। आज वर्तमान समय में जेएमएम से लेकर बीजेपी हर पार्टी ने झारखंड का विकास एवं नियोजन नीति को लेकर काम नही किए। आज युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, बाहरी का निरंतर हर क्षेत्र में बहाली हो रहा है जिसको रोकने के लिए वर्तमान में सत्ताधारी पार्टी जेएमएम भी किसी प्रकार का अभी तक कोई भी नीति लागू नहीं किए है।मेरे द्वारा छात्र जीवन से ही आंदोलन करते आ रहे है और अपने क्षेत्र एवं पूरा झारखंड के युवाओं के हक अधिकार के लिए मे आंदोलन करते रहेंगे।

स्थानीय नीति को लेकर महतो ने सरकार को भी साधा निशाना

महतो ने कहा कि आज कोई भी रिक्त पद बहाली में बाहरी लोगों को भर्ती लिया जाता है, अपना जो पहचान होना चाहिए क्या वह पहचान सिर्फ आधार कार्ड और वोटर कार्ड है ,नहीं उन्होंने कहा कि हमारा झारखड़ का जो पहचान है उसको लागू करना अवशय है जिससे हमारा घर के युवाओं को रोजगार मिल सके तब जाकर ही झारखंड का विकास होगा,पूर्व के सरकार की तरह वर्तमान में जेएमएम भी उसी की नीति राह पर चल रही है, जिससे झारखण्ड के युवा का स्थिति और भी खराब होते जा रही है। पार्टी अपना चुनावी वादा भूल चुका है इसीलिए मैं आज अपने शाहिद स्मारक समिति की और से सामूहिक निर्णय लेकर जेएमएम से नाता तोड़ रहा हूं।मौके पर अशोक कुमार महतो,सुधीर महतो, बादल महतो,रामप्रसाद महतो उपस्थित थे।

saraikela

Oct 19 2023, 17:41

सरायकेला : नीमडीह में 7, कुकड़ू में 5 व ईचागढ़ में 7 सड़को को मिला प्रशासनिक स्वीकृति

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विधायक सविता महतो का जताया आभार।

सरायकेला : ईचागढ़ विधायक सविता महतो की प्रयास से ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुल 19 सड़कों का निर्माण का प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है।

जिसमें नीमडीह प्रखंड में सात जामडीह रेलवे क्रॉसिंग से सिरका तक पथ कि मरम्मती, बांदु से पड़कीडीह तक पथ कि मरम्मती, हुंडरु पाथरडीह पीडब्लूडी रोड से लाकड़ी तक पथ कि मरम्मती,

एन एच 32 बारेदा रोड से माकुला तक पथ कि मरम्मती, पितकी रेलवे गेट से कुशपुतुल तक पथ कि मरम्मती, रामनगर बांदु पथ से पुरीयारा मोड़ पीडब्लूडी रोड तक पथ कि मरम्मती, रामनगर बांदु पथ से हेवेन से लावा होते हुए आंडा तक पथ कि मरम्मती, कुकड़ू प्रखंड में पांच जिसमें हेंसालोंग से उड़ीया तक पथ कि मरम्मती, रुपरु से सिरुम तक पथ कि मरम्मती, लेटमदा से जारगो पथ की मरम्मती, डेरे से रेलवे लाइन तक पथ कि मरम्मती, छातारडीह से जारगो मोड़ भाया महादेव बेड़ा तक पथ कि मरम्मती व ईचागढ़ प्रखंड में सात जिसमें बढ़ा आमड़ा से जाहेरडीह भाया सिलदा तक पथ कि मरम्मती, आरईओ रोड से कुंद्रीलोंग ग्राम तक पथ कि मरम्मती, कुंद्रीलोंग से धातकिडीह तक पथ की मरम्मती,गौरांगकोचा से करनडीह तक पथ की मरम्मती, नागासेरेंग बाजार से डूंगरीडीह भाया आमंद्री तक पथ कि मरम्मती, नागासेरेंग से कुटाम तक पथ कि मरम्मती, कुटाम से काटघोड़ा तक पथ कि मरम्मती का प्रशासनिक स्वीकृति मिली है।

वही ईचागढ़ के जनताओ ने विभिन्न सड़कों को प्रशासनिक स्वीकृति मिलने से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विधायक सविता महतो का आभार जताया है। उक्त बात कि जानकारी केंद्रीय सदस्य काबलु महतो ने दी।

saraikela

Oct 19 2023, 16:41

सरायकेला सरायकेला पुलिस को मिली एक और बड़ी कामयाबी,13 किलो गांजा किया बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार।

सरायकेला :जिले के एसपी को मिले गुप्त सूचना पर चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने चांडिल थाना अंतर्गत एनएच 33 पाटा टोल प्लाजा के पास टाटा से बिहार जाने वाली सिंह ट्रेवल बस में छापेमारी करते हुए दो युवकों के पास से लगभग 13 किलो गांजा बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि दोनों युवक बिहार के रहने वाले हैं और टाटा से गांजा लेकर बिहार जा रहे थे। दोनों युवकों का नाम धर्मेंद्र पटेल और प्रशांत मिश्रा बताया जा रहा है। इनके पास से एक कीपैड मोबाइल भी बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने बताया कि अवैध नशा के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।

saraikela

Oct 19 2023, 14:40

सक्सेस स्टोरी:- स्यंव सहायता समूह से जुड़कर अब सोमबारी सुरीन, हो गयी आत्म निर्भर,पहले करती थी दूसरों के घर मजदूरी

सरायकेला :SHG सदस्य का नाम सोमवारी सुरीन,गांव जलडीहा

SHG का नाम सुलु सागेन महिला समिति

जलडीहा आजीविका महिला, ग्राम,सांगाधन,

परियोजना का नाम - NRLM,लिया गया ऋण - 3,00,000

सरायकेला : सफलता की कहानी सोमवारी सुरीन की जुबानी मैं सोमवारी सुरीन समूह में जुड़ने से पहले दूसरों के घर में मजदूरी का कार्य करती थी, घर में कम जमीन होने के कारण खेती नहीं कर पाती थी परिवार में कुल 5 सदस्य हैं और पैसा कमाने वाला कोई नहीं है जिसके कारण परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी मैं किसी प्रकार मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण किया करती थी।

समूह मे जुड़ने की पहले की स्थिति - विगत 19 मार्च 2019 को समूह में जुड़ी और समूह से छोटा-छोटा ऋण लेकर अपने घर में छोटा कार्य करने लगी थी लेकिन पूर्णत में दूसरों के घर से मजदूरी पर ही निर्भर थी ।

जेएसएलपीएस के माध्यम से समूह में जुड़कर में समूह से ₹5000 ऋण ली इन पैसों से मैंने एक राशन का दुकान खोल परंतु दुकान से होने वाली आमदनी से पांच सदस्यों का पालन पोषण कर पाना पर्याप्त नहीं था,इसलिए मैं ग्राम संगठन से बड़े ऋण के तौर पर ₹300000 की राशि प्राप्त की और इन पैसों से राशन का बड़ा दुकान खोल अब मैं और मेरे पति दोनों मिलकर दुकान को समय पर खोलते हैं और बंद करते हैं।

समूह में जुड़ने के बाद की स्थिति

समूह में जुड़ने से पहले मुझे कोई बहुत प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था अब मैं मेरा बेटा एक अच्छे स्कूल में पढ़ने जाता है, अब मुझे और मेरे परिवार को समाज में सम्मान की नजर से देखा जाता है मैं दूसरों के घर में मजदूरी करना छोड़ चुकी हूं,और अपना दुकान से हम सम्मानजनक परिवार की जिंदगी जी रहे हैं। प्रतिदिन की कमाई 500 से ₹800 होता है और महीने की कमाई लगभग ₹15000 से ₹20000 हो जाते है।

आगे जानकारी देते हुए सोमवारी सुरीन ने कहा कि भविष्य में उनका सपना अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में शिक्षा देना एवं अपना खुद का अच्छा मकान बनाना है।

saraikela

Oct 19 2023, 13:53

सरायकेला : उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं को लेकर हुई समीक्षा बैठक

सरायकेला : समाहरणालय सभगार मे उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की।

बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित सभी कार्यक्रमों का वित्तीय एवं भौतिक समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कई आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, एचआइवी जांच, ANC जाँच, VHSND, आयरन गोली का वितरण, संस्थागत प्रसव व होम डिलीवरी, टीवी जाँच , HIV जाँच, मलेरिया-डेंगू जाँच इत्यादि कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

इस दौरान विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति धीमी पाए जाने पर सम्बन्धित MOIC को उपायुक्त नें सोकॉज करनें के निदेश दिए। तथा सभी MOIC को संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने पर बल देने, संस्थागत डिलीवरी का प्रतिशत कम वाले क्षेत्रो को चिन्हित कर सभी आवश्यक सुविधाए प्रदान करने, क्षेत्र मे VHSND में सभी महिलाओ का स्वास्थ्य जाँच के साथ एनीमिया, हीमोग्लोबिन की जाँच करने तथा आवश्यक चिकित्सिय सहायता प्रदान करने के निदेश दिए।

उपायुक्त ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने क्षेत्र अंतर्गत उप सवस्थ केन्द्रो का औचक निरिक्षण कर आवश्यक सुविधाओं का जायजा लेने तथा उपलब्ध संसाधनों का समुचित सदुपयोग कर लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने तथा जिला स्तरीय टीम को नियमित रूप से क्षेत्रो में भ्रमण कर योजनाओं की कार्य प्रगति पर विशेष ध्यान रखने के निदेश दिए।

समीक्षा क्रम मे उपायुक्त ने लो बर्थ बेबीस (MAM/SAM) को चिन्हित कर नजदीकी एमटीसी में एडमिट करा बेहतर चिकित्सीय सहायता, देखभाल तथा पोषण युक्त आहार उपलब्ध कराने के निदेश दिए। वहीं अभियान चलाकर यक्षमा, कुष्ट, HIV, मलेरिया तथा डेंगू मरीजों की पहचान कर ससमय बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए प्रदान करने तथा मरीजों का निश्चित समयावधी में नियमित जाँच करने के निदेश दिए।

बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर , WHO के पदाधिकारी, सभी एमओआईसी, DPM NRLM सभी बीपीओ एवं विभिन्न चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

saraikela

Oct 19 2023, 13:31

शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को आज उपांग ललिता व्रत

सरायकेला : अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ललिता पंचमी के नाम से जाना जाता है। शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन स्कन्दमाता की पूजा की जाती है। इसके साथ ही सती स्वरूप मां ललिता की पूजा की जाती है।

ललिता पंचमी का व्रत गुजरात और महाराष्ट्र में सबसे अधिक मनाया जाता है। मान्यता है कि देवी ललिता की पूजा करने से रोग, दोष समाप्त होते हैं।

ललिता पंचमी 19 अक्टूबर 2023, गुरुवार को है। इसे उपांग पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। मां ललिता को महात्रिपुरसुन्दरी, षोडशी, ललिता, लीलावती, लीलामती, ललिताम्बिका, लीलेशी, लीलेश्वरी, ललितागौरी भी कहा जाता है।

ललिता पंचमी का महत्व

मां ललिता दस महाविद्या में से एक हैं। नवरात्रि के 5वें दिन मां ललिता का व्रत भी रखा जाता है और विधि-विधान से देवी सती के रूप मां ललिता की पूजा एवं आराधना की जाती है। दक्षिणमार्गी शाक्तों के मतानुसार देवी ललिता को चण्डी का स्थान प्राप्त है। इनकी साधना से आरोग्य मिलता है। सुख-समृद्धि आती है।

ललिता पंचमी पूजा विधि:

माता ललिता को समर्पित इस व्रत के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान-ध्यान सम्पन्न कर लें और इसके बाद मंदिर में ललिता पंचमी व्रत का संकल्प लें। सबसे पहले भगवान श्री गणेश, भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें और फिर अशोक सुन्दरी माता की आराधना करें। साथ ही उनसे सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगे। फिर माता ललिता के चित्र के सामने शुद्ध घी का दीपक प्रज्वलित करें और माता ललिता सहस्रावली का पाठ करें। पूजा के समय इस बात ध्यान रखें कि आपका मुख उत्तर दिशा में होना चाहिए।

saraikela

Oct 19 2023, 13:29

सरायकेला :दुर्गा पूजा के दौरान अतिक्रमण लोगों की बढ़ा सकती है समस्या, कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन अब तक सुस्त

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के एनएच 32 टाटा पुरुलिया मुख्य राज्य मार्ग चांडिल बाजार रहते है बराबर जाम । दुर्गा पूजा को लेकर पूरी चांडिल में तैयारी जोर शोर से हो रही है ।

जगह-जगह भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं, तो वहीं पंडाल तक पहुंचाने के लिए पथ का भी निर्माण किया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के सुविधा को लेकर विभिन्न व्यवस्था कर रहे हैं।

लेकिन चांडिल बाजार के लिए हमेशा ही परेशानी का कारण बनने वाले अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन की और अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है। शहर में लगातार जिला प्रशासन के टीम अतिक्रमण अभियान चला रही है , बावजूद लोग और यात्री राहिगीर सड़क के किनारे फुटपाथ पर दुकान लगाने की कोशिश करते रहते हैं ऐसे में बाजार में आने वालों की भीड़ से शहर में जाम की एक बहुत बड़ी समस्या बनते जा रही है लगातार ट्रैफिक पुलिस के द्वारा अभियान चला कर शहर को जहां मुक्त करने का कोशिश किया जा रहा है ।

saraikela

Oct 19 2023, 10:17

माँ मनसा मंदिर का समाज सेवी सुनील प्रसाद ने किया फीता काटकर अनावरण।

चाईबासा: श्री श्री डाक सक्रांत मां मनसा मंदिर गाड़ीखाना में हर साल मां मनसा की पूजा की जाती है साल के अगस्त माह, सितम्बर और अक्टूबर के 17 तारिक को धूमधाम से यह पूजा की जाती है।  

अक्टूबर माह के मां मनसा के पूजा को डाक सक्रांत के नाम से जाना जाता है।यह डाक सक्रांत गाड़ीखाना में 40 सालों से किया जा रहा है।

 इस साल गाड़ीखाना में श्री श्री डाक सक्रांत मां मनसा के भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है ।जिसका उद्घाटन शहर के समाज सेवी व अमला टोला काली पूजा के अध्यक्ष सुनील प्रसाद ने फीता काटकर किया और माँ मनसा की पूजा अर्चना की । 

सुनील प्रसाद ने कहा कि माँ मनसा की पूजा यहां काफी वर्षों से किया जाता है यहां पर मां की पूजा में काफी भव्यता रहती है साथ में लोग यहां भक्ति में क्लीन हो कर मन की पूजा अर्चना करते हैं उन्हें आज यहां आने का अवसर मिला ये माँ मनसा का का आशीर्वाद है। 

मंदिर के पुजारी मुरारी कारवा ने बताया कि इस मंदिर के निर्माण में कई लोगों का योगदान रहा है। जिससे यह मंदिर बन पाया है ।लोगों के श्रद्धा और मंदिर पे विश्वास के साथ मंदिर के प्रति जुड़ाव के कारण मंदिर निर्माण संभव हो पाया है । कलश स्थापना के बाद से ये रात भर या पूजा चलती है ।जिसमे माँ मनसा के 16 रूपों की पूजा की जाती है जिसे 16 पूजा कहा जाता है। उसके उपरांत सुबह में बाली की परंपरा है बाली बाली परंपरा के बाद घट विसर्जन किया जाता है।इस पूजा में दूर दूर से लोग पूजा करने व माँ मनसा को मुर्गा,बत्तख, बकरा की बलि चढ़ाने गाड़ी खाना मां मनसा मंदिर पहुंचते है ।।

saraikela

Oct 18 2023, 18:31

सरायकेला: पीसीसी पथ निर्माण कराने की मांग को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को सोपा ज्ञापन


 सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकड़ू प्रखंड खुदिलोंग गाँव में Pcc पथ निर्माण कराने की मांग को लेकर बुधवार को मंगल चन्द्र महतो के नेतृत्व में चाण्डिल अनुमंडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया। 

ज्ञापन देते वक्त मंगल चन्द्र महतो ने कहा कि हमारे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है फिर भी हमारे गाँव में आज तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ गाँव में दो खाद्य आपूर्ति जन वितरण प्रणाली दुकान है वहां से लोगों को राशन सामग्री लाने में एवं बच्चों को विद्यालय आने-जाने में कितना कठिनाई का सामना करना पड़ता है गाँव का रास्ता ठीक नहीं रहने के कारण पशु डाक्टरों को बुलाने से भी नहीं आता है हर दिन किसी न किसी का बकरी मर रहा तो किसी भेड़ी तो किसी का भैंस गाय बैल किसान एक दम भौगोलिक अलव में जी रहा है ।

 इससे पूर्व 04/10/2023 को कुकड़ु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सोपा गया था महोदय ने कहा भी था कि पहल करेगें लेकिन धरातल में अभी तक कुछ काम नहीं होने के कारण अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन देकर समस्याओं का समाधान करने का मांग किया । मौके पर मंगल चंन्द्र महतो,विद्युत महतो,आशुतोष महतो,दयामय महतो,संजय महतो आदि उपस्थित मौजूद थे।

saraikela

Oct 18 2023, 16:54

सरायकेला : चांडिल में नए एसडीओ गिरिजा शंकर महतो ने रंजीत लोहरा से लिया पदभार


सरायकेला : चांडिल के नए अनुमंडल पदाधिकारी एसडीओ के रूप में आज गिरिजा शंकर महतो ने योगदान दिया। उन्होंने निवर्तमान एसडीओ रंजीत लोहरा से कार्यभार ग्रहण किया, प्रखंड विकास पदाधिकारी से पदोन्नति देकर सरकार ने उन्हें अनुमंडल पदाधिकारी बनाया है। 

 सरायकेला-खरसावां जिले में गिरिजा शंकर महतो की दूसरी पोस्टिंग है, इसके पहले वे कुकडू प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित थे। अनुमंडल पदाधिकारी का कार्यभार लेने के बाद गिरिजा शंकर महतो ने कहा कि सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे। 

कार्यभार लेने के बाद एसडीओ गिरिजा शंकर महतो ने कहा कि दुर्गा पूजा शुरू हो चुका है। आने वाले दिनों में चुनाव होने वाले हैं. पर्व-त्योहारों में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के साथ शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विधि-व्यवस्था दुरूस्त रखने के साथ जनता की समस्याओं का समाधान करने पर जोर देंगे।  

मौके पर निवर्तमान एसडीओ रंजीत लोहरा ने कहा कि सरकार की ओर से दिए गए दायित्वों का निर्वाहन करते हुए जनता को अपने काम से संतुष्ट करने का प्रयास किया , अपने कार्यों के निष्पादन में पुलिस-प्रशासन के अलावा जनता का अपेक्षित सहयोग मिला. उन्होंने उम्मीद जताया कि अगर मौका मिला तो वे जनता की सेवा में जिले में अपना योगदान देंगे।