प्राचीन कालीन जादूगोड़ा स्थित माँ रंकनी मंदिर में नवरात्र के मौके पर श्रद्धालुओ की लगी भीड़
सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखण्ड अंतर्गत प्राचीन कालीन मंदिर जादूगोड़ा स्थित माँ रंकनी का जहां नवरात्र के मौके पर भी भक्त श्रद्धालु मां द्वारा पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं।
मां की मंदिर प्राकृतिक और जंगल से घेरे हुए हे , इन वादियों में बसे इस प्रसिद्ध रंकनी मंदिर में श्रद्धालु पूजा अर्चना के साथ श्रद्धा पूर्वक मन्नत मांगते है ,मां उसका मनौकामना पूरा करते हे।जो आस्था पर विश्वास रहा जादूगोड़ा से महज दो किलोमीटर दूरी मां रांकनी का दरबार हे,इस मंदिर मां का शिला रूप का पूजा अर्चना होता हे।
मां के दरबार में पर्यटक की शैलानी की उमड़ती हे भीड़ , पश्चिम बंगाल ओर उड़ीसा,बिहार राज्य के साथ झारखंड राज्य के कोने कोने से सैकडो की तादात से श्रद्धालु भक्तो मां का एक दर्शन पाने के लिए यहां पहुंचते हैं। वहीं नवरात्र के मौके पर भी श्रद्धालू मां के दरबार में पहुंचने लगे हैं,और पूजा अर्चना कर माँ से मन्नत की कामनायें कर रहें हैं, प्राकृतिक की सुंदरीकर्ण से घेरे इस वादियों में मां रंकनी मंदिर एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ हे, भक्तों को काफी भाता है इसलिए बड़ चढ़ कर श्रद्धालु यहां पर पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं।
यहां बहती झरनों की पानी और कलकलाहट आवाज ओर विभिन्न प्रजाति के पंछी की मधुर शूर की आवाज को पर्यटक को लुभाते हे। जंगल की ऊपर कोई प्रकार के मंदिर बसे हे जो जंगल की बिहोड़ो होते है जाना पड़ता है। घंटो भर पैदल चलने के बाद इस मंदिर चोटी में विराज मान हे।
Oct 18 2023, 15:46