सरायकेला : सिद्धू कान्हु युवा खेल क्लब के दिगंबर सिंह सरदार अध्यक्ष, परशुराम गोराई सचिव व शंकर सिंह बने उपाध्यक्ष


सरायकेला: जिला के नीमडीह प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव के उपस्थिति में सिद्धू कान्हु युवा खेल क्लब का गठन किया गया। जिसमें दिगंबर सिंह सरदार अध्यक्ष, परशुराम गोराई सचिव व शंकर सिंह उपाध्यक्ष चयनित हुए। अध्यक्ष पद के लिए चार लोगों ने नामांकन दाखिल किया।

 जिसमें दिगंबर सिंह सरदार को 63 मत, महादेव सिंह सरदार को 10, कालीपद टुडू को एक व सुखदेव हांसदा को शून्य मत प्राप्त हुआ। परशुराम गोराई सर्वसम्मति से सचिव व शंकर सिंह उपाध्यक्ष चुने गए। सदस्य के रुप में हलधर कुमार, जितेंद्र नाथ, रोनाल्डो मार्डी, निरंजन महतो, हरि नारायण सिंह, अरुण सिंह, रोहिन सिंह सरदार, सुभाष कुमार मंडल, दिनेश रजाक व मोतीलाल सिंह सर्वसम्मति से चूने गए।

 मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष दिगंबर सिंह ने कहा कि युवाओं को खेल के प्रति सकारात्मक प्रभाव के लिए प्रोत्साहित करना प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में खेल के माध्यम से भी युवाओं को आर्थिक रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रेमचांद मार्डी, जनसेवक सुखलाल महतो आदि उपस्थित थे।

प्राचीन कालीन जादूगोड़ा स्थित माँ रंकनी मंदिर में नवरात्र के मौके पर श्रद्धालुओ की लगी भीड़


सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखण्ड अंतर्गत प्राचीन कालीन मंदिर जादूगोड़ा स्थित माँ रंकनी का जहां नवरात्र के मौके पर भी भक्त श्रद्धालु मां द्वारा पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं। 

मां की मंदिर प्राकृतिक और जंगल से घेरे हुए हे , इन वादियों में बसे इस प्रसिद्ध रंकनी मंदिर में श्रद्धालु पूजा अर्चना के साथ श्रद्धा पूर्वक मन्नत मांगते है ,मां उसका मनौकामना पूरा करते हे।जो आस्था पर विश्वास रहा जादूगोड़ा से महज दो किलोमीटर दूरी मां रांकनी का दरबार हे,इस मंदिर मां का शिला रूप का पूजा अर्चना होता हे। 

मां के दरबार में पर्यटक की शैलानी की उमड़ती हे भीड़ , पश्चिम बंगाल ओर उड़ीसा,बिहार राज्य के साथ झारखंड राज्य के कोने कोने से सैकडो की तादात से श्रद्धालु भक्तो मां का एक दर्शन पाने के लिए यहां पहुंचते हैं। वहीं नवरात्र के मौके पर भी श्रद्धालू मां के दरबार में पहुंचने लगे हैं,और पूजा अर्चना कर माँ से मन्नत की कामनायें कर रहें हैं, प्राकृतिक की सुंदरीकर्ण से घेरे इस वादियों में मां रंकनी मंदिर एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ हे, भक्तों को काफी भाता है इसलिए बड़ चढ़ कर श्रद्धालु यहां पर पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं। 

यहां बहती झरनों की पानी और कलकलाहट आवाज ओर विभिन्न प्रजाति के पंछी की मधुर शूर की आवाज को पर्यटक को लुभाते हे। जंगल की ऊपर कोई प्रकार के मंदिर बसे हे जो जंगल की बिहोड़ो होते है जाना पड़ता है। घंटो भर पैदल चलने के बाद इस मंदिर चोटी में विराज मान हे।

रामगढ़: युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका


रामगढ़ : रामगढ़ के बाजार समिति के पीछे बेलवागढ़ा गांव में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला है, मृतक की पहचान बेलवागढ़ा गांव निवासी सूरज कुमार मुंडा (उम्र 27 वर्ष) के रूप में हुई है. जिसके शरीर पर चोटें भी लगी हुई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार शव के बगल में सूरज की बाइक भी मिली है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता था. 

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया में हत्या का मामला दिखता है, पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

आदिवासी बहुल इलाकों में निकली दशाई नाच की टीम

सरायकेला : प्राचीन कालीन की दौर से आज भी परंपरागत अनुसार आदिवासी बहुल इलाकों मे से निकली दशाई नाच की टीम। मान्यता है की संथाल समाज मे दो बहने हुआ करती थी आयशा और काजल ;( माँ दुर्गा और माँ काली का रूप )जिसको महिषासुर चुरा कर ले जाते है और इनको खोजने संथाल समाज के लोग निकलते है, वेश बदलकर बदल कर और एक गीत गाते है की ए बहन तुम कहाँ हो आवाज़ दो हम तुमको लेने आए है।

महालया के दिन दुर्गा पूजा आते है हर कोई अपने अपने तरह से माँ दुर्गा की आराधना करते है, आदिवासी समाज के लोग अपने तरह से माँ दुर्गा की आराधना करते है। 

आदिवासी समाज मे दो खूबसूरत कन्या हुआ करती थी एक का नाम आयशा तो दूसरा का नाम काजल हुआ करता था।

मान्यता है कि यह दोनों माँ दुर्गा और माँ काली का रूप थी एक दिन दोनों बहन जंगल गयी थी तब वहां पहले से बैठा महिषासुर इन दोनों बहनो का अपहरण कर लेता है । जब आदिवासी समुदाय के लोगो को पता चलता है की महिषासुर इनको उठा ले गया है तब गाँव मे बैठक होती है और तय होता है की सभी लोग मोर की वेश धारण कर गाँव और शहर मे खोजने निकलेंगे और एक गीत के साथ की ए बहन तुम कहाँ हो हम तुमको लेने आए है और फिर दशमी का दिन दोनों मिलती है और महिषासुर के साथ यूद्ध होता है और माँ दुर्गा महिषासुर का वध करती है और फिर आदिवासी समाज के लोग दुर्गा पूजा मानते है।

महिलाओं के अधिकार से संबंधित और पोषण योजना तथा मानव तस्करी, बाल विवाह, घरेलू हिंसा से संबंधित नियमों की दी जा रही जानकारी


सरायकेला : नालसा एवं झालसा तथा ड़ालसा तथा SDLSC अनुमण्डीय विधिक सेवा समिति की और से PLV कार्तिक गोप ने ईसागढ़ प्रखण्ड़ अन्तर्गत ग्राम पातकुम गाँव मे महिलाओं के साथ मे हो रहे बलात्कार से संबंधित अभियान लगातार 100 दिन तक अभियान चलाया जायेगा एवं महिलाओं का अधिकार से संबंधित अनाथ बच्चों का पालन पोषण योजना बंदियों के अधिकार तथा मानव तस्करी बाल विवाह घरेलू हिंसा टाफिक से संबंधित नियम सरकार द्वारा चलाया जा रहा.

 योजना के बारे मे ग्रामीणओं को जानकारी दिया गया साथ ग्रामीणों को कहा कि किसी भी समस्या होने पर PLV कार्तिक गोप से इस नम्बर 9955802247 में संपर्क करने को कहा गया । उपस्थित ग्रामीण आदि काफी संख्या में उपस्थित थे।

एग्रीको बस डिपो मे अज्ञात शरारतियों ने लगाई आग,लोग सहमे,मौके पर पहुंच अग्निशमन ने बुझाई आग


 

जमशेदपुर :- आज सुबह सुबह एग्रीको सरकारी बस अड्डा पर किसी ने आग लगा दीं गनीमत यह रही की समय रहते आग को काबू कर लिए गया. 

यह बस डिपो एक समय बिहार का सरकारी बस अड्डा हुआ करता था लेकिन झारखण्ड बनने के बाद यह झारखण्ड सरकार का बस अडा बन गया सरकार सरकारी बस को चला नहीं सकी तो यह बस अड्डा बिगत 15 सालों से बन्द है।

बस सब कबाड़ हो गया है कोई देखने वाला नहीं है यहाँ नसेड़ी लोगो का अडा बन गया है।

यह हरकत इन्ही लोगो मे से किसी की है जिसने घटना को अंजाम दिया है वर्तमान मे यहाँ करीबन 15 सरकारी बस कंडम हालत मे है ।

सरायकेला: दुर्गा पूजा के पूर्व हुई प्रतिमा विसर्जन घाटों की साफ-सफाई किया गया श्रमदान

चाईबासा : दुर्गा पूजा के पूर्व बुधवार अहले सुबह से ही माँ दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन होने वालों घाट क्रमशः कुम्हार टोली नदी घाट तथा कचहरी तालाब घाट की समूहिक रूप से श्रमदान कर युद्ध स्तर पर साफ- सफाई अभियान चलाया गया ।

साफ- सफाई अभियान जिला पुलिस बल , केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति , रेड क्रॉस सोसाईटी , दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारी /सदस्य , नगर परिषद , चाईबासा के द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया ।

कुम्हार टोली नदी घाट में अच्छे तरह से साफ सफाई किया गया नदी जाने वालें पहुँच पथ के दोनों तरफ का वृक्ष के टहनियों , झाड़ियों को हटाया गया।

वहीं कचहरी तालाब स्थित प्रतिमा विसर्जन घाट पर पूर्व में किए गए प्रवाहित किए गए प्रतिमा लकड़ी के घांचों को हटाया गया तथा घाट का साफ-सफाई किया गया ताकि दुर्गा पूजा में प्रतिमा विसर्जन सुगमता पूर्वक किया जा सके । 

श्रमदान कर प्रतिमा विसर्जन घाटों की साफ-सफाई करने वालों में सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार , केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष नितिन प्रकाश , उपाध्यक्ष त्रिशानु राय , महासचिव आनंद प्रियदर्शी , संयुक्त सचिव चंदन पांडेय , चाईबासा चैंबर के संयुक्त सचिव वकील खान , रेड क्रॉस सोसाईटी के राजेश अग्रवाल , सुब्रोतो सिन्हा , ओम प्रकाश केड़िया , दीपक अग्रवाल , जहाँगिर आलम अंसारी , अजय मोहता , राजेश शांडिल सहित दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष अमित भदानी , आयुष कुमार राम , नारायण पाड़िया , बंटी भुईयां , मुकेश प्रजापति सहित पदाधिकारी/सदस्य उपस्थित थे ।

सरायकेला: श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी कदमडीह द्वारा डुम पंडाल का आयोजन।


सरायकेला :जिला चांडिल श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी कदमडीह द्वारा मुख्य संयोजक श्री पप्पू बर्मा की अध्यक्षता में बैठक करके सर्वसहमती निर्णय लिया गया। प्रत्येक वर्ष की भाती ईस बर्ष भी मां दुर्गा का भव्य पूजा अर्चना किया जायेगा , पहली बार डुम पंडाल का निर्माण किया गया, विशेष आकर्षण भव्य विद्युत साज सज्जा के साथ पंडाल को सजाया जाएगा। 

महाष्टमी के दिन कलश यात्रा का आयोजन किया गया,महानवमी के दिन कोलकाता एब जमशेदपुर के कलाकार द्वारा भव्य नृत्य नाटिका एब महिषासुर वध का मंचन ,विजयदशमी के दिन विसर्जन जुलूस दुर्गा पूजा कद्मडीह द्वारा आयोजन रखा गया ।इस अवसर पर संरक्षक महेश कुंडू,श्री जी पी राजवाड़, कार्तिक महतो, अनंत आद्य, राजू दत्त, भास्कर मिश्रा, अध्य्क्ष समीर कुंडू, सचिव चंदन बर्मा, कोषाध्यक्ष तपन मंडल ,साथ कमिटी के सदेशय गण उपस्थित था।

सरायकेला उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट लेवल कोऑर्डिनेशन कमिटी (DLCC) की बैठक सम्पन्न

उप विकास आयुक्त।ने दिया निर्देश KCC एवं PMEGP के लंबित आवेदनो का निश्चित समयावधी में निराकरण करे- 

सरायकेला : समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई के अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोऑर्डिनेशन कमिटी (बैंकर्स) की बैठक आहूत की गई। 

बैठक उप विकास आयुक्त के द्वारा क्रेडिट-डेबिट अनुपात, कृषि क्षेत्र में उपलब्धि, एमएसएमई, केसीसी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुद्रा ऋण, स्वयं सहायता समूह, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन समेत विभिन्न बिन्दुओ का क्रमवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

इस दौरान उन्होंने सभी शाखा प्रबंधक को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप क्रियान्वयन, विभिन्न योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार करने, कल्याणकारी योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनो का निश्चित समयावधी में निराकरण करने तथा पंचायतो में विशेष कैंप लगाकर योग्य लाभुकों को KCC का लाभ प्रदान करने के निदेश दिए। इसके अतिरिक्त PMEGP अंतर्गत प्राप्त आवेदन का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित कर लोगो को स्वरोजगार से जुड़ने हेतू लाभ प्रदान करने के निदेश दिए।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नें कहा कि बैंक शाखाओ में आम जनता को बेहतर सुविधा मिले, ग्रामीणो, लाभुकों के आवेदन पर त्रुटि तथा किसी भी प्रकार की डॉमेंट्स की कमी पे आवेदन रिजेक्ट करने की बजाव उन्हें एक बार मौका दे, उन्हें योजनाओं की जानकारी देकर सहयोग प्रदान करे ताकि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत योग्य लाभुकों तक पहुंचाई जा सके।

बैठक में, डीडीएम नाबार्ड, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री वीरेंद्र कुमार शीत, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, डीबीएम जेएसएलपीएस एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

सरायकेला : "झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023" के ट्रॉफी का उपायुक्त ने किया अनावरण


सरायकेला : झारखंड की राजधानी रांची में एशिया के 6 देशों के मध्य आयोजित झारखंड वूमेनस एशियन हॉकी चैंपियनशिप की ट्रॉफी आज सरायकेला पहुंची जहां जिले के विभिन्न खेल संघो के पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों ने इसका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने इस ट्रॉफी का अनावरण करते हुए कहा कि हॉकी हमारे देश की शान है। झारखंड में हॉकी का एक महत्वपूर्ण स्थान है। 

इस तरह के आयोजन से ना केवल हमारे राज्य में खेल का वातावरण तैयार होगा बल्कि जिले के हॉकी खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि एशियन गेम्स की तरह की इस चैंपियनशीप में भी हमारी महिलाएं देश का नाम रोशन करेगी। ज्ञात हो कि झारखंड की राजधानी रांची में 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक एशिया के 6 देशों के मध्य महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भारत के साथ-साथ जापान, चीन, मलेशिया, थाईलैंड एवं दक्षिण कोरिया की टीमें भी भाग ले रही है। झारखंड में इस प्रतियोगिता के प्रमोशन के लिए राज्य के 24 जिलों में विजेता एवं उपविजेता ट्रॉफी का प्रदर्शन किया जा रहा है। 

इस प्रदर्शन के तहत आज यह ट्रॉफी सरायकेला पहुंची जहां जिला समाहरणालय में इसका भव्य स्वागत किया गया। जिले के उपायुक्त एवम उप विकास आयुक्त ने हॉकी बॉल को पुश कर हॉकी इंडिया को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, आई टी डी ए निदेशक श्री संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री रामकृष्ण कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानू राम नाग, जिला हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष , सचिव, जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव तथा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।