बेगूसराय के इशु दरबार में तेल-पानी हर बीमारी का इलाज, कैंसर जैसी घातक बीमारी के ठीक होने का किया जा रहा दावा

बेगूसराय : जिले में इनदिनों इशु बाबा का दरबार बड़ी चर्चा में है। इशु बाबा उर्फ ललिता देवी नाम की महिला तेल-पानी से कैंसर समेत कई बीमारियों का इलाज करने का दावा कर रही है। नया नगर बिष्णुपुर के धबौली गांव में इशु बाबा का दरबार लगा हुआ है। इसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं।

इलाज के लिए ललिता देवी एक बस के घेरे में खड़ी होती हैं एक मंत्र पढ़ती है और कहती हैं बाबा से बात हो गई है। अब अपने-अपने हाथ में रखा पानी पी लीजिए और तेल शरीर पर लगा लीजिए सब ठीक हो जाएगा।

भीड़ में शामिल अधिकतर लोग इसे ईश्वर का चमत्कार मानते हैं और उनका कहना है कि यहां आने से रोग ठीक हो जाते हैं। तेल और पानी से ही होने वाले इस इलाज को लोग चमत्कार मानते हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ललिता देवी दलित बस्तियों में इस तरह का दरबार लगती हैं। वहां वह अनपढ़ लोगों को टारगेट कर उनका धर्म परिवर्तन करवाती हैं। 

फिजिशियन डॉक्टर अखिलेश कुमार कहते हैं यह मूर्ख बनाने का काम है। इस तरह से कोई इलाज नहीं होता है। हालांकि ललिता देवी का कहना है कि यहां ऐसा कुछ नहीं हो रहा है अगर ऐसा होता तो मैं भी अपना धर्म बदल लेती।

धबौली गांव मैं यीशु बाबा के दरबार में लोग कई किलोमीटर दूर से चले आ रहे हैं आसपास तेल और पानी की दुकान लग चुकी हैं। ₹10 की पानी की बोतल ₹20 में बिक रही है। छोटे-छोटे बच्चे यहां तेल और पानी बेच रहे हैं। लोग टेंट बनाकर आसपास के इलाकों में रुके हुए हैं। भंडारे चल रहे हैं। कुछ लोग तो खाने की स्टाल भी लगा ली है। यहां पहुंचने वाले लोगों से परमपिता परमेश्वर यीशु प्रभु प्रस्थान के नाम पर पर्ची व जा रही है।

वहीं दरबार में पहुंची खातून का कहना है कि अगर भरोसा कर लिए तो एक हफ्ते में बीमारी ठीक हो जाती है। पानी पीने और प्रार्थना करने से बीमार खत्म हो जाती है। महिला का कहना है कि वह मंत्र पढ़ती हैं और आप भरोसा करके पानी पी लीजिए सब ठीक हो जाएगा। मैं भी भरोसा नहीं करती थी, लेकिन 20 साल से बच्चेदानी की समस्या थी। मैं झाड़ू भी नहीं लगा पाती थी लेकिन मैडम ललिता देवी के पास गई और प्रार्थना के बाद एकदम ठीक हो गई।

वही दरबार में पहुंचे महेंद्र राय का कहना है कि वह अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए यीशु बाबा के दरबार में आए। उनका कहना है कि कई लोगों से उन्होंने दरबार के बारे में सुना था 65 साल के राम बहादुर का कहना है कि वह दूर से मंत्र पढ़ती हैं और हमारी बीमारी ठीक हो जाती हैं। इन्हें बाबा का नाम नहीं पता वह कहते हैं। यीशु बाबा के पास आए हैं। वहीं बबीता देवी का कहना है कि यीशु बाबा रोसड़ा के रहने वाले हैं। वह दूर से मंत्र पढ़ते हैं और उसके बाद पानी पीने और तेल लगाने से बीमारी ठीक हो जाती है। मनोहर कुमार का कहना है कि वह यहां के स्थानीय है तेल और पानी के कहीं इलाज होता है सब फेक है यह सब गलत है।

ललिता देवी का कहना है की प्रार्थना से हम भी ठीक हुए हैं। इसी तरह 56 करोड़ देवी देवताओं के पास गए। ललिता देवी का कहना है कि मैं किसी के को यहां नहीं बुलाती लोग खुद आते हैं। धर्म परिवर्तन करने के सवाल पर ललिता देवी ने कहा कि मैं खुद धर्म परिवर्तन नहीं किया तो लोगों का क्या करवाऊंगी। मैं केवल इलाज करती हूं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

छेड़खानी का विरोध करने पर महिला को मारी गोली, इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती

बेगूसराय – जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां अपराधी और एक महिला को गोली मारकर घायल कर दिया। महिला को गोली हाथ में लगी है। घटना खुदाबनपुर थाना क्षेत्र के बिजोलिया गांव की है। 

घटना की शिकार महिला लक्ष्मी देवी का कहना है कि उसका पति कोलकाता में रहकर मजदूरी करता है और वह गांव में ही मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करती है। जब वह अपनी जेठानी के साथ मजदूरी करके पास लौट रही थी इस वक्त मिथिलेश कुमार नामक युवक ने उसे रोक एवं छेड़छाड़ करने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया तो उसने गोली चला दी। गनीमत रही की गोली उसके हाथ में लगीस जिससे उसकी जान बच गई। फिलहाल पिरित महिला का इलाज बेगूसराय सदस्य अस्पताल में चल रहा है। 

महिला की जेठानी ने बताया कि मिथिलेश कुमार लंबे समय से लक्ष्मी देवी पर बुरी नजर रखता था और उससे बातचीत करने की कोशिश भी करता था। लेकिन लक्ष्मी देवी इसका लगातार विरोध करती थी और जब दोनों मजदूरी करके वापस आ रहे थे। उसी वक्त मिथिलेश कुमार ने बुरी नीयत से उसे रोकने की कोशिश की और जब लक्ष्मी देवी ने इसका विरोध किया तो उसने गोली चला दी। 

फिलहाल पुलिस महिला के बयान के आधार पर छानबीन में जुट गई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में राष्ट्रीय जनता दल की एक बैठक का हुआ आयोजन, प्रधान महासचिव ने उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओ से कही यह बात

बेगूसराय : स्थानीय परिसदन के सभागार भवन में, जिला राष्ट्रीय जनता दल बेगूसराय के सभी प्रखंड अध्यक्ष, जिला पार्टी के सभी पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठ राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष एवं प्रधान महासचिव साथियों के साथ वूथ कमेटी समीक्षा बैठक, बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव विधायक रणविजय साहू के उपस्थिति में जिला अध्यक्ष मोहित यादव के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

बैठक में सभी प्रखंड अध्यक्ष, जिला पार्टी के सभी पदाधिकारी ,राष्ट्रीय जनता दल सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष,जिला प्रधान महासचिव, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। बैठक में सभी उपस्थित साथियों ने प्रदेश प्रधान महासचिव विधायक रणविजय साहू एवं बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु जी का अंग वस्त्र एवं बुके भेट कर गर्म जोशी से स्वागत किया। सभी उपस्थित साथियों ने संगठन विस्तार को लेकर बूथ कमेटी पर विस्तार से अपनी बातों को मुख्य अतिथि के समक्ष रखने का कार्य किये।

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक रणविजय साहू ने कहा एकता में बल है ,आज देश का बागडोर जन विरोधी के हाथों में चला गया है,। देश की भोली भाली जनता महंगाई की मार झेल रही है, देश के युवाओं रोजगार के लिए भटक रहे हैं, देश मे निकम्मी सरकार है ,देश के खजाना विदेशी के हाथों लूटा रही है, यह देश के लिए दुर्भाग्य है ,आज देश का संविधान खतरे में है। देश की आम जनता की भलाई के लिए बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के द्वारा रचित भारतीय संविधान को बचाने के लिए हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के प्रयास से इंडिया गठबंधन बना है यह देश हित के लिए है हमारे संगठन में सबसे नौजवान देश के युवाओं के आइकॉन के रूप मिला है। 

कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव ,अपने युवा नेता के नेतृत्व में अपना संगठन को मजबूत और धारदार बनाने का हम लोग कार्य करें, माता शबरी सरीखे माताएं के घर जाकर हम कार्यकर्ता को फर्ज बनता है भोजन करें, भगवान बलदेव के शाखा रूपी सुदामा का सेवा करते हुए, बूथ को मजबूत करने का कार्य करें, यही नेता का आदेश है। 

कार्यक्रम को संबोधित करने वाले में महानगर जिला अध्यक्ष शिव जी महतो, जिला प्रधान महासचिव राम शाखा महतो, जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ,जिला उपाध्यक्ष मदन रजक ,साहेबपुर कमल विधानसभा संगठन प्रभारी रामविलास यादव, बखरी विधानसभा संगठन प्रभारी सुशील कुमार उर्फ हरे राम महतो, तेघड़ा विधानसभा संगठन प्रभारी जनार्दन यादव, बछवारा विधानसभा संगठन प्रभारी प्रशांत कुमार उर्फ मनोज यादव, मटिहानी विधानसभा संगठन प्रभारी त्रिभुवन कुमार सिंह उर्फ पिंटू ,युवा राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष मोहम्मद फैजू रहमान ,महानगर प्रधान महासचिव अभिराम सिंह युवा राष्ट्रीय जनता दल जिला प्रधान महासचिव विकास पासवान ,आपदा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष साहेब पासवान, जिला किसान प्रकोष्ठ प्रधान महासचिव जय किशोरी यादव, व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुड्डू ,मजदूर प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रामानंद यादव, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मती प्रेमलता यादव, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मती सुमन देवी, ग्रामीण शिल्प कला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अरुण शर्मा ,राजद की वरिष्ठ नेता मोहम्मद नौशाद, राजद के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता राम विनोद यादव ,अधिवक्ता पवन गांधी ,अधिवक्ता वाल्मीकि महतो, अधिवक्ता मोहम्मद इम्तियाज अली, वही कार्यक्रम में उपस्थित बछवारा प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, मंसूरचक प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र रजक ,साहेबपुर कमाल प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर सिंह चंद्रवंशी, डंडारी प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत सहनी, नावकोठी प्रखंड अध्यक्ष गंगाराम महतो, बखरी प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ,गढ़पुरा कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष राम तानुक यादव ,मटिहानी प्रखंड अध्यक्ष कैलाश यादव, तेघरा प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर सहनी, बेगूसराय प्रखंड अध्यक्ष सहजानंद यादव, जिला महासचिव अर्जुन यादव, जिला महासचिव कमल किशोर यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र यादव, जिला कोषाध्यक्ष बहादुर यादव, राजद वरिष्ठ नेता ब्रह्मदेव प्रसाद यादव ,युवा रजत प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज सहनी, युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रुपेश, जिला महासचिव अरुण यादव ,युवा नेता राम उदित यादव ,राजद नेता प्रभु चंद्रवंशी, जिला सचिव सरस्वती चंद्र ठाकुर, अनिल पासवान, अनुराग सिंह, महिला नेत्री सोफिया तरन्नुम, छौराही प्रखंड प्रमुख सतीश कुशवाहा, पवन पोद्दार, जिला सचिव मोहम्मद साजिद , जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रभु यादव, मोहम्मद मकबूल आलम, सच्चिदानंद ठाकुर माहेश्वरी यादव सोनेलाल साह, रितेश पोद्दार ,दीपक आजाद ,दिलीप यादव, इत्यादि मौके पर उपस्थित थे। 

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में पुलिस की जीप से खींच कर चोरी के आरोप में युवक को भीड़ ने बेरहमी से पीट, बेबस दिखी पुलिस

बेगूसराय : जिले में पुलिस के सामने ही चोरी के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई की गई। पुलिस आरोपी को बचाने की कोशिश करती रही लेकिन भीड़ उसे पीटती रही। भीड़ के आगे पुलिस भी बेवस दिखाई दी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को जिप्सी में बैठाया लेकिन भीड़ तब भी नहीं मानी और पुलिस की मौजूदगी में गाड़ी में घुसकर आरोपी को पिता जिप्सी से खींचकर आरोपी को नीचे गिराया फिर लातघुसा से जमकर पीटा। भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया और वर्दी वालों पर भी मिली भगत का आरोप लगाया। 

 

क्या है पूरा मामला

बछवारा गांव के रहने वाले संजय कुमार ने बताया कि वह एक क्लीनिक में अपने भाई को दिखाने के लिए गए थे उनके साथ घर की महिलाएं भी थी वह लोग डॉक्टर से दिखाने के लिए क्लीनिक में बैठे थे तभी किसी ने उनके सामान से सोने के जेवरात और 10000 कैश निकाल लिए काफी खोजबीन की गई लेकिन चोर का पता नहीं चल सका सीसीटीवी कैमरे को खंगालने पर आरोपी की पहचान हो गई जिसके बाद लोगों ने आरोपी युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। 

घटना की सूचना पर मौके पर नगर थाना की पुलिस पहुंची और भीड़ को कब्जे से आरोपी को बचाने की कोशिश करने लगी लेकिन भीड़ पुलिस के सामने आरोपी की पिटाई करती रही पुलिस आरोपी को लेकर थाना जाना चाहती थी लेकिन भीड़ ने पुलिस का रास्ता रोक दिया लोगों का आरोप था कि पुलिस वाले भी मिले हुए हैं पुलिस के घेराव की खबर के बाद मौके पर अन्य थानों की पुलिस पहुंची और मामले पर काबू पाया उसके बाद पुलिस जैसे तैसे आरोपी को थाने लेकर आई।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

डीएम एसपी का बड़ा आदेश : इस बार दुर्गा पूजा में नहीं बजेगा डीजे, 25 को करना होगा मूर्ति का विसर्जन

 

बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा व एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा इस बार दुर्गा पूजा में डीजे नहीं बजेगी! 25 अक्टूबर को सभी दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों को मूर्ति विसर्जन कर लेने को कहा गया है।

 डीएम ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़- प्रबंधन ,सुगम यातायात तथा सुदृढ़ विधि व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है! सभी पदाधिकारी इसके लिए हमेशा सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंगे! अधिकारी द् य कलेक्ट्रेट भवन स्थित कारगिल विजय सभागार भवन में दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों व अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद मीडिया को यह जानकारी दे रहे थे!

बताया गया कि इस वर्ष दिनांक 15 अक्टूबर रविवार को शारदीय नवरात्रि का कलश स्थापित होगा! दिनांक 21,22 एवं 23 अक्टूबर को क्रमशः सप्तमी, महाअष्टमी एवं महानवमी मनाया जाएगा, एवं 24 अक्टूबर को दशहरा( विजयादशमी) है।

 इन सब के मद्दे नजर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है! इस अवसर पर डीएम एसपी ने अनुमंडल स्तर पर दुर्गा पूजा की समीक्षा की और दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों से भी बैठक में सुझाव और उनके समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उनका हल भी निकला।

 एसपी योगेंद्र कुमार ने दुर्गा पूजा में बताया कि 4000 पुलिस बल के जवान रहेंगे तैनात-- एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि डीजे बजाने वालों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 दुर्गा पूजा समिति को यह बताया गया है कि पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने, महिला व पुरुष का अलग-अलग दर्शन करने के लिए लाइन को व्यवस्थित करने,

पूजा पंडाल में अग्निश मन रखने को कहा गया है,एसपी ने बताया की मेला में भीड़ को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को इस बार बिल्कुल चुस्त दुरुस्त रहेगा।

 उपद्रवियों को लेकर हमारे पुलिस के जवान मेला में बाइक व सदावेश में भी गस्ती दिन-रात करते रहेंगे! किसी भी सूरत पर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को वक्सा

नहीं जाएगा।

उन पर पुलिस की हमेशा पैनी नजर रखी जा रही है! इस बार दुर्गा पूजा में 4000 से अधिक हमारे पुलिस के जवान जिलेभर में तैनात किए गए हैं! इस बैठक में DDC ADM व सभी अनुमंडल के एसडीएम, डीएसपी के अलावे विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधि गण व कई पूजा समिति के सदस्य भी उपस्थित थे!

 बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में बाइक चोर को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ा, जमकर की पिटाई करने के बाद किया पुलिस हवाले

बेगूसराय – जिले में सदर अस्पताल में मरीज के परिजन की बाइक चोरी करते एक चोर को लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। युवक लगातार रहम की भीख मांगते रहा। लेकिन लोगों ने एक नहीं सुनी और उस युवक को लाठी डंडे से पिटते रहे।

घटना नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल परिसर की है युवक की पहचान सिंघौल थाना के अमरोहा निवासी मानूं महतो के बेटे गौरव कुमार के रूप में हुई है लोगों का कहना है कि अस्पताल की सुरक्षा में तैनात गार्ड की सूझबूझ से बाइक चोरी होने से बच गई साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के रहने वाले अमीन विश्वेश्वर अपनी बेटी का इलाज कराने सदर अस्पताल आए थे जहां उनकी नजर एक युवक पर पड़ी युवक बाइक चोरी करने की कोशिश कर रहा था उन्होंने अस्पताल सुरक्षा में तैनात गार्ड और अपने बेटे की मदद से युवक को पकड़ लिया उसकी तलाशी ली गई जब से दो मास्टर की और एक मोबाइल मिला मास्टर की मिलने के बाद सदर अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी 

मारपीट के बाद मामले की जानकारी नगर थानाध्यक्ष रामनिवास को दी गई पुलिस उसे थाने लेकर आई बता दें कि आए दिन सदर अस्पताल से आए दिन साइकिल मोटरसाइकिल चोरी होती रहती है लोगों का मानना है कि युवक की गिरफ्तारी से चोरों में डर बैठेगा इस तरह की चोरियों पर विराम लगेगा

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

स्कूल के प्रधानाध्यापक पर छेड़खानी का आरोप लगा ग्रामीणों ने तालाबंदी कर किया हंगामा, प्रधानाध्यापक पुलिस हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

बेगूसराय : जिले में आज सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक पर छेड़खानी के आरोप लगाकर ग्रामीणों और छात्रों ने स्कूल में तालाबंदी कर के जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया। इस घटना के बाद स्कूल परिसर घंटे तक रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। वही, घंटों अफरा तफरी का माहौल भी बना रहा।

बताते चले कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय भर्रा के छात्रों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक के द्वारा छात्रों के साथ बराबर छेड़छाड़ किया जाता था। इसको लेकर छात्रों ने कई बार विरोध भी किया छात्रों ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से किया। इसी से नाराज ग्रामीण एवं छात्रों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर जमकर तोड़फोड़ और हो हंगामा भी किया।

ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल प्रधानाध्यापक सिकंदर पासवान के द्वारा आठवीं क्लास की छात्रा के साथ गलत हरकत करता था। छात्रा के द्वारा प्रधानाध्यापक के द्वारा गलत हरकत का विरोध किया जाता था, लेकिन इसके बावजूद भी वह मानते नहीं थे। छात्रा के साथ गलत हरकत करने से बाज नहीं आ रहे थे। जब इस घटना की सूचना ग्रामीणों में मिली तो ग्रामीण आक्रोशित होकर स्कूल पहुंचकर स्कूल के खिलाफ जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम भी दिया।

छात्र एवं छात्राओ और ग्रामीण के द्वारा तोड़ फोड़ और हो हंगामा भी किया गया। वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाना पुलिस को दी मौके पर मुफस्सिल थाना के पुलिस पहुंचकर आरोपी प्रधानाध्यापक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है फिलहाल स्थिति अभी तनावपूर्ण बनी हुई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बीरपुर में युवक की मौत के बाद नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, दबंगों पर पिटाई का लगाया आरोप

बेगूसराय : जे में दबंगों की पिटाई से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मौत से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जामकर पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया। लोग हत्यारे के गिरफ्तारी की मांग पर अड़ हुए हैं। यह पूरा मामला बीरपुर थाना क्षेत्र का है। 

आपको बताते चले कि वीरपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में एक जख्मी युवक की ईलाज के दौरान मौत हो गई। इस मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को वीरपुर थाना के समीप वीरपुर बेगूसराय संजात पथ पर धरना देकर सड़क जाम कर दिया।

इस मारपीट की घटना में वीर पूर्ण निवासी अशोक चौधरी के पुत्र अवनीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसका इलाज चल रहा था दो दिन पहले अचानक उसकी स्थिति गंभीर हो गई बेगूसराय में उसकी स्थिति बिगड़ते देख चिकित्सकों ने उसे बेगूसराय से पटना रेफर कर दिया। जहां बुधवार देर संध्या उसकी मौत हो गई। 

वहीं आज गुरुवार की सुबह शव वीरपुर पहुंचते ही ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। सैकड़ो की संख्या में आक्रोशित लोग सब के साथ थाने पहुंचे और शव को रख आवागमन बाधित कर दिया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मारपीट की घटना में शामिल नामजद दोषियों पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। नामजद आरोपी खुलेआम गांव में घूम रहा है। 

विदित हो कि बीते 26 सितंबर को वीरपुर गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट मामले में अशोक चौधरी के पुत्र अवनीश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।  

वही मौके पर इंस्पेक्टर मदन कुमार थाना अध्यक्ष पल्लव समेत पुलिस पदाधिकारी के द्वारा लोगों को समझाने बुझाने का कार्य किया गया। 

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बकाया पैसा मांगने पर दबंग पड़ोसी ने पूरे परिवार की जमकर किया पिटाई

बेगूसराय : जिले में एक युवक को अपना बकाया पैसा मांगना उसे वक्त मांगा पड़ गया जब पड़ोसी दबंग ने घर में घुसकर लाठी डांटे और पिस्टल के बट से पूरे परिवार को जमकर पिटाई कर दी। इस हमले में एक ही परिवार के तीन भाई गंभीर रूप से घायल है। जिनका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है।

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शांति नगर सुजा की है। पीड़ित पांडव कुमार ने पड़ोस के ही रहने वाले जितेंद्र पासवान और नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है। 1 वर्ष पूर्व अपनी पत्नी की बीमारी का बहाना कर जितेंद्र कुमार ने पांडव कुमार से ₹5000 उधार लिया था। जब भी उन पैसों की मांग की जाती थी तो जितेंद्र कुमार के द्वारा गाली गलौज किया जाता था। 

उसने बताया कि तीन दिन पहले ही पांडव कुमार ने जितेंद्र कुमार से अपने पैसे की मांग की इसी से आक्रोशित होकर उसने फिर गाली गलौज किया। वहीं जितेंद्र कुमार व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर लाठी डंडे और पिस्तौल से लैस होकर जितेंद्र कुमार अपने अन्य सहयोगिक के साथ पांडव कुमार के घर में घुसकर पूरे परिवार को लाठी डंडे और पिस्तौल के बट से जमकर पिटाई कर दी। इस हमले में पांडव कुमार सोनू कुमार एवं दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद परिजनों के द्वारा उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं परिजनों के द्वारा मुफस्सिल थाने को इस घटना के संबंध में जानकारी दी गई। फिलहाल मुफस्सिल थाने के पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

पानी भरे गड्ढे में डूबने से बच्चे की गई जान, बकरी चराने के दौरान हुआ हादसा

बेगूसराय : जिले में गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना बखरी थाना क्षेत्र के डरहा गांव की है। मृतक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के डरहा गांव के रहने वाले शत्रुघ्न महतो का पुत्र विनय कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि विनय कुमार अकेले ही घर से बाहर में बकरी चराने के लिए गया था।

बकरी चराने के दौरान ही बगल मे पानी भरे गड्ढे बना हुआ था गड्ढे मैं अचानक विनय कुमार का पैर फिसल गया जिससे वह पानी भरे गड्ढे में डूब गया परिजनों ने बताया कि काफी देर तक घर नहीं लौटा तो खोजबीन की गई इसके बाद पता चला कि पानी भरे गड्ढे में विनय कुमार डूब गया है काफी खोजबीन करने के बाद विनय कुमार का शव बरामद किया गया फिलहाल इस घटना की सूचना बखरी थाने के पुलिस को दी गई है

वही मौके पर बखरी थाने की पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट