सीडीपीओ ने दी मिशन शक्ति अभियान की जानकारी,कंपोजिट स्कूल में किशोरियों को दी जानकारी
खजनी गोरखपुर।महिला सशक्तिकरण,स्वावलंबन, अपराध नियंत्रण और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा बीते दिनों आगरा जिले से मिशन शक्ति अभियान के चौथे चरण की शुरूआत की गई। प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन के निदेर्शानुसार खजनी में अभियान की नोडल प्रभारी सीडीपीओ रचना पांडेय के द्वारा आज खजनी बीआरसी कार्यालय परिसर में स्थित कंपोजिट स्कूल से इसकी शुरूआत की गई।
स्कूल में पढ़ने वाली किशोरवय की कक्षा 6,7,8 की किशोरिओं को यौन अपराध,घरेलू हिंसा,छेड़खानी जैसे अपराधों की रोकथाम के लिए जानकारी देते हुए,उन्हें सतर्क रहने सार्वजनिक सामाजिक और घरेलू स्तर पर होने वाले महिलाओं से जुड़े अपराध की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही संसद में हाल ही में पेश हुए 33% महिला आरक्षण का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि आज का दौर महिलाओं के स्वावलंबी, सशक्त बनने के साथ ही समाज को दिशा देते हुए लीडर बनने का दौर है मिशन शक्ति के द्वारा सभी महिलाओं को अपनी शक्तियों को पहचानने और समाज में आगे बढ़ कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्र का शक्ति उपासना का पर्व चल रहा है ऐसे में सभी महिलाओं को सामाजिक जागरूकता के इस अभियान से जुड़ने और समाज में सभी महिलाओं को प्रेरित करने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है।
कार्यक्रम को सुपरवाइजर हेमलता तथा स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जुमराती अहमद ने भी संबोधित किया। मिशन शक्ति अभियान में स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी तथा स्कूल की छात्राएं,आंगनवाड़ी तथा पीएचसी के एमओआईसी डॉक्टर प्रदीप तिवारी,बीसीपीएम खुश मोहम्मद अंसारी प्रधानाध्यापक सुरेंद्र बहादुर सिंह,राजेश पांडेय, राममुरारीलाल,शिक्षिका निष्ठा श्रीवास्तव,सुषमा त्रिपाठी,निशा शुक्ला,शिवानी,बीना आदि मौजूद रहे।
Oct 16 2023, 19:22