*दीपावली से पहले जिले के 892 परिषदीय विद्यालयों में पहुंच जाएगा टैबलेट*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। दीपावली से पहले जिले के 892 परिषदीय विद्यालयों में टैबलेट पहुंच जाएगा। इनमें नगर के 742 स्कूल शामिल है। इसके लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है। टैबलेट पाने वाले विद्यालय के हेडमास्टर को डीबीटी, एमडीएम के साथ अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत रिपोर्ट ऑनलाइन भेजना होगा।
उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज करानी होगी। दूसरे चरण में 250 अन्य स्कूलों के शिक्षकों को टैबलेट दिया जाएगा। विद्यालयों में हेडमास्टर संग एक अन्य शिक्षक को टैबलेट मुहैया कराया जाएगा।परिषदीय विद्यालयों में योजनाओं का बेहतर ढंग से संचालन करने के लिए योजानाओं से संबंधित जानकारियां ऑनलाइन उपलब्ध के निर्देश दिए गए हैं।
टैबलेट मिलने के बाद हेडमास्टरों को मोबाइल में अलग-अलग एप अपलोड करने से छु़टकारा मिल जाएगा। कई बार मोबाइल फोन संबंधी दिक्कतों के चलते ऑनलाइन जानकारियां देने में शिक्षक आनाकानी करते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए शासन ने सभी प्रधानाध्यापकों और विद्यालय के एक शिक्षक को टैबलेट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
मंगलवार को निदेशालय की तरफ से जारी पत्र बेसिक शिक्षा कार्यालय को मिल गया। जिसमें भदोही के छह ब्लॉक और नगर के 742 स्कूल के शिक्षकों को टैलबेट देने के लिए निर्देशित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि दीपावली से पहले चयनित विद्यालय के प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक को टैबलेट मुहैया करा दिया जाएगा। पहले चरण में 742 विद्यालयों को टैबलेट दिया जाएगा।
Oct 11 2023, 17:00