*भदोही में एनआईए की छापेमारी संदिग्ध से की गई पूछताछ*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगर के मामदेवपुर में बुधवार को एनआईए की टीम ने छापेमारी की और संदिग्ध से पूछताछ किया इस दौरान एनआईए की टीम ने छापेमारी में मिले सिम व दो मैगजीन और मोबाइल फोन ले गए हैं छापेमारी की खबर से भदोही नगर में हड़कंप की स्थिति मची रही।
बता दे की एनआईए की टीम ने भदोही के मामदेवपुर स्थिति मौलाना शोयब के यहां सुबह-सुबह छापेमारी की छापेमारी के दौरान टीम ने संदिग्ध मौलाना से पूछताछ किया और पूछताछ के दौरान पूछा कि गाइडेंस पब्लिकेशन संस्था से जुड़े हैं तो मौलाना ने कहा कि किसी गाइडेंस संस्था से नहीं जुड़ा हूं और ना तो मैं उसे जानता हूं, मौलाना ने बताया कि टीम द्वारा मेरे घर के प्रत्येक कमरे को सघन चेकिंग किया गया ।
जहां से कुछ आपत्तिजनक चीज नहीं मिली हमारे घर से सिर्फ एक मोबाइल सिम कार्ड दो मैगजीन पत्रिका व एक ट्रस्ट का रसीद ले गए हैं मौलाना ने बताया कि मेरे घर वह मेरे ट्रैवल एजेंसी अजमुल्ला चौराहे पर छापेमारी की गई किंतु कुछ संदिग्ध वस्तु नहीं मिला है । एनआईए की टीम छापेमारी कर जब बाहर निकली तो मामले की जानकारी लेने का प्रयास किया गया किंतु कुछ न बताकर वहां से चली गई।
भदोही नगर में एनआईए की टीम स्थानी पुलिस को लेकर सुबह करीब 5:00 बजे संदिग्ध के घर पहुंच गई और संदिग्ध के घर की विधिवत तलाशी करने के बाद संदिग्ध मौलाना के ट्रैवल एजेंसी पर भी छापेमारी की गई जहां पर टीम को कुछ संदिग्ध वस्तु नहीं मिला टीम की छापेमारी से भदोही नगर में हड़कंप की स्थिति बनी रही और लोग तेजी के साथ की की छापेमारी की चर्चा करते रहे। छापेमारी में भले कुछ संदिग्ध वस्तु नहीं मिला किंतु एनआईए की छापेमारी लोगों के गले के नीचे नहीं उतर पा रही है l
Oct 11 2023, 13:59