Bhadohi

Oct 10 2023, 13:20

*अब एक रुपये की पर्ची पर होगा हड्डी का आपरेशन*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जनपद सृजन के करीब ढाई दशक बाद अब जिला चिकित्सालय में एक रुपये की पर्ची पर हड्डी का ऑपरेशन होगा। ऐसा पहली बार होगा कि जिले के किसी सरकारी अस्पताल में हड्डी का ऑपरेशन किया जाएगा। फिलहाल हड्डी के मरीजों को निजी चिकित्सालयों में महंगे आपरेशन कराने होते हैं।

सीएमए डॉ. राजेन्द्र दुबे की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर शासन की ओर से संस्तुति मिली है। उम्मीद के मुताबिक जनवरी तक मशीन जिले में आ जाएगी। ऐसा होता है तो नये साल पर जनपद वासियों को नई सौगात मिलेगी।महाराजा चेत सिंह जिला चिकित्सालय में हर दिन एक हजार से 1100 की ओपीडी होती है।

इसमें से तकरीबन 100 से अधिक ओपीडी हड्डी रोग की होती है। इसमें हर दिन 20-25 मरीजों को जिनके हाथ-पैर में फैक्चर होता है, प्लाॅस्टर लगाया जाता है। कमर का फ्रैक्चर या फिर हड्डी के ऐसे गंभीर केस जिसमें आपरेशन की जरूरत होती है, उन मरीजों को रेफर कर दिया जाता है।

हालांकि जिला चिकित्सालय में सीएमएस के साथ ही दो आर्थोपेडिक सर्जन तैनात हैं। रेफर होने के बाद ज्यादातर मरीज बीएचयू-प्रयागराज न जाकर सुविधा के लिए निजी चिकित्सालयों का रुख करते हैं। ऐेसे में उन्हें आपरेशन के लिए मोटी रकम चुकानी होती है।

निजी अस्पतालों में सामान्य आपरेशन का खर्च 25 से 30 हजार रुपये तक होता है। कमर से जुड़ी समस्याओं का आपरेशन तो लाखों तक चला जाता है। सीएमएस ने बीते अगस्त माह में जिला चिकित्सालय में सी आर्म मशीन लगाए जाने का प्रस्ताव भेजा था। गरीब लोगों के लिए हड्डी का आपरेशन कराना एक बड़ी समस्या होती है। सीएमएस के प्रस्ताव पर शासन की संस्तुति मिलने के बाद ऐसा नहीं होगा। अब हड्डी से जुड़े मरीजों को जिले के सरकारी चिकित्सालय में हड्डी आपरेशन की सुविधा मिल सकेगी।

क्या होती है सी आर्म मशीन

सी आर्म एक छोटी एक्स-रे मशीन की तरह काम करती है। इस मशीन के सहयोग से चिकित्सक आपरेशन करते समय अंगों के थ्री-डी चित्र देख सकते हैं और टूटी हड्डी को जोड़ते समय प्लेट, राड लगाने की सही स्थिति का पता लगाते हैं। इस सी आर्म मशीन से यह पता लग जाता है कि स्क्रू, रॉड कहा लगानी है। इस सी आर्म मशीन की मदद से चिकित्सक आसानी हड्डी जोड़ सकता है।

अगस्त महीने में शासन को सी आर्म मशीन का प्रस्ताव भेजा गया था। इस पर शासन की ओर से संस्तुति मिल चुकी है। मशीन शासन की ओर से खरीद कर ही भेजा जाएगा। इसका लाभ मरीजों को मिल सकेगा। - राजेन्द्र कुमार, सीएमएस।

Bhadohi

Oct 09 2023, 17:15

*कार्यालय में ताला, परिसर में मवेशी*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।ज्ञानपुर नगर के दुर्गागंज त्रिमुहानी के पास स्थित रोडवेज परिसर बने डेढ़ दशक हो गया होगा। लेकिन इसका संचालन न होने से यह शोपीस बनकर रह गया है। ऐसे में लाखों की लागत से बने इस रोडवेज परिसर का लाभ आम जनता को नहीं मिल रहा है।

इसके चलते मुख्यालय का यह रोडवेज परिसर आम जनता के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है। रोडवेज परिसर ज्ञानपुर का अगस्त 2008 में लोकार्पण में लोकार्पण तत्कालीन परिवहन मंत्री राम अचल राजभर ने किया था। कुछ दिनों तक बस इस रोडवेज परिसर से संचालित होता रहा। बाद में यहां से बसों का संचालन बंद कर दिया गया। ऐसे में यह परिसर धीरे-धीरे मवेशियों का अड्डा बन गया।

कुछ दिन तक इसमें आटो स्टैंड बना रहा, फिर जुलूस आदि होने पर वाहन खड़े करने के काम आता है। रोडवेज कार्यालय में ताला लगा रहता है। नगर के लोगों ने बताया कि रोडवेज परिसर होने के बाद भी बसों का संचालन न होने आवागमन में दिक्कत हो रही है।

सरकार कोई भी हो पर जनता की समस्या पर उचित ध्यान नहीं देती है। रोडवेज परिसर बनाने में लाखों खर्च हुए हैं लेकिन इसका लाभ नहीं मिल रहा है। सुरियावां, भदोही, मोढ़, दुर्गागंज,पाली, मतेथू, देवनाथपुर,असनाॅव आदि क्षेत्र के लोग बसों से आवागमन के लिए परेशानी उठाते हैं। इसके लिए उन्हें गोपीगंज जाना पड़ता है।

Bhadohi

Oct 09 2023, 13:36

*सीएम बोले- 'पहले भदोही में भय और आतंक का माहौल था आज अन्तर्राष्ट्रीय मेला लग रहा है'*

नितेश श्रीवास्तव

यूपी के भदोही जिले में सीएम योगी ने बहुप्रतिक्षित अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला इंडिया कार्पेट एक्सपो का आज शुभारंभ किया।

भारतीय कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) ने अनौपचारिक रूप से रविवार को कार्पेट एक्सपो का शुभारंभ किया। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज फीता काटकर कार्पेट एक्सपो का शुभारंभ किया। वस्त्र उद्योग मंत्री राकेश सचान बोले, सभी कालीन उद्यमियों की समस्याओं का समाधान होगा।

सभी के साथ बैठकर बात होगी।सीएम बोले, पहले भदोही में भय और आतंक का माहौल था आज अंतराष्ट्रीय मेला लग रहा है। प्रदेश में हुनर को मंच देने का कार्य हो रहा है। भदोही, मिर्जापुर और वाराणसी का क्षेत्र वस्त्र उद्योग का हब है, पहले भी उनमें हुनर था, लेकिन मंच नहीं मिल रहा था।

कारीगरों को टेक्नोलाजी से जोड़ने के साथ मंच देने की आवश्यकता है। हमारी सरकार बोलती कम और काम ज्यादा करती है।

Bhadohi

Oct 09 2023, 13:35

*काली देवी मंदिर का तेजी से किया जा रहा जीणोद्धार*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर परिसर स्थित काली देवी मंदिर का जीणोद्वार कराया जा रहा है।

पत्थर से बन रहे आकर्षक मंदिर को देखने को श्रद्धालुओं का अगमन हो रहा है। दशकों पुराना हो चुके काली देवी मंदिर का जीणोद्वार हो रहा है। काली देवी मंदिर जीणोद्वार में लगे ब्रह्मजीत शुक्ला ने बताया कि वर्षों से मंदिर जर्जर हो गया था।

इससे दर्शन करने आए आस्थावानों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में जन सहयोग से मंदिर का जीणोद्वार कराया जा रहा है। पत्थर से आकर्षक काली देवी का मंदिर बनाया जा रहा है। मंदिर का निर्माण करीब पूरा हो गया है अब छत को ढाला जा रहा है। मंदिर का काम पूण होने के बाद आस्थावानों की भीड़ दर्शन -पूजन को उमड़ेगी ‌

Bhadohi

Oct 09 2023, 13:34

*कहीं जिले में भी न हो जाए देवरिया जैसी घटना*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भूमि विवाद के मामलों में पोर्टल के आंकड़ों पर नजर डालेंगे तो शत-प्रतिशत निस्तारण नजर आएगा लेकिन धरातल पर इस निस्तारण से मामले सुलझते नहीं हैं। अधिकतर मामलों में केवल सलाह दी जाती है और इसी सलाह के साथ रिपोर्ट लगाकर शिकायत का निस्तारण मान लिया जाता है। दूसरी ओर आवेदक की थाना और तहसील की दौड़ जारी रहती है। इस विवाद के कारण आपस में तनातनी भी होती है। इससे किसी दिन देवरिया जैसी घटना भदोही में भी हो सकती है। ऐसी स्थिति में पुलिस-प्रशासन जवाब देने की स्थिति में नहीं रहेंगे।

देवरिया नरसंहार को लेकर शासन जहां गंभीर है। वहीं जिले में पुलिस और प्रशासनिक अफसर ऐसे मामलों को लेकर संजीदा नहीं हैं। संपूर्ण समाधान दिवस, समाधान दिवस, आईजीआरएस संग विभिन्न पटलों पर आने वाली शिकायतों को निस्तारित करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए जाते हैं लेकिन उनकी हकीकत को कभी नहीं देखा जाता। इससे कागजों में तो मामले निपट जाते हैं लेकिन धरातल पर विरोध और विवाद की आग की चिंगारी बढ़ती ही रहती है। संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों में भी 80 फीसदी मामले राजस्व विभाग से ही जुड़े रहते हैं। ऐसे एक, दो नहीं तीनों तहसीलों में पांच हजार के करीब मामले लंबित हैं, जो राजस्व विभाग की उदासीनता से लटके हैं।

केस एक -सुरियावां थानाक्षेत्र के गजधरा गांव निवासी श्याम नारायण द्विवेदी ने कहा कि वह चार भाई हैं। गांव के ही एक व्यक्ति को जमीन बेच दिया गया है। इसे लेकर कई बार विवाद हो चुके हैं। जमीन और घर के बंटवारे में भी भाईयों की तरफ से विवाद किया जा रहा है। तहसील एवं पुलिस चौकी में शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

केस दो -कोइरौना थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव में जमीन के विवाद में तीन दिन पूर्व दो पक्षों के बीच बड़ा विवाद होने से बच गया। गांव के प्रीतज मिश्रा ने बताया कि उसकी भूमिधरी पर वर्षों से एक व्यक्ति कब्जा किया है। वह अपनी जमीन में बाउंड्री बना रहे रहे थे कि रात में मनबढ़ गिरा दिए और धमकी दी कि कुछ भी बोला तो देवरिया कांड दोहरा देंगे।

केस तीन -भदोही तहसील के नरपतपुर में लालबहादुर की जमीन का बंटवारा हो गया है। 2022 में पैमाइश भी कराई गई लेकिन लेखपाल की रिपोर्ट लगने के बाद भी अपनी जमीन पर कब्जा नही पा रहे हैं। बताया कि समाधान दिवस पर भी कई बार शिकायत कर चुका हूं। अपनी ही जमीन पर पट्टीदार दबंगई के बल पर कब्जा नही होने दे रहे हैं। पुलिस भी हमारे पास सभी कागजात होने के बाद भी कुछ नहीं कर रही है।

Bhadohi

Oct 08 2023, 16:30

*परास्नातक की तीसरी कट ऑफ जारी, नौ से मिलेगा प्रवेश*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एमए, एमएससी और एमकाम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए कॉलेज प्रशासन ने शनिवार को तृतीय वरीयता सूची जारी कर दी है। 11 विषयों में जहां सीधे प्रवेश मिलेगा वहीं आठ विषयों में प्रवेश के लिए सामान्य, एससी और पिछड़ा वर्ग के लिए अलग-अलग कटऑफ जारी की गई है।

वरीयता सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं को आठ से 11 अक्तूबर तक ऑनलाइन फीस जमा कर नौ से 12 अक्तूबर तक प्रवेश लेने के निर्देश दिए गए हैं। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने पर परास्नातक की कक्षाओं में प्रवेश शुरू हो गया है।

19 विषयों में प्रवेश के लिए तृतीय वरीयता सूची जारी की गई। इसमें प्राचीन इतिहास, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र, मध्य इतिहास, राजनीतिशास्त्र, मनोविज्ञान, संस्कृत, गणित, चित्रकला, समाजशास्त्र सहित कुल 11 विषयों में मेरिट का निर्धारण नहीं किया गया। इन 11 विषयों में छात्र-छात्राएं सीधे प्रवेश पा सकेंगे। भूगोल के सामान्य वर्ग में 59.9 फीसदी, हिंदी में 57.8 से 57.6 जबकि वनस्पति, रसायन, जंतु विज्ञान की सीटें भर चुकी हैं।

भौतिक विज्ञान में 60.67 से 60.39 फीसदी अंक पाने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। ओबीसी में भूगोल में 58.9 से 53.6, हिंदी में 57.3 से 52.9, गृह विज्ञान में 61.8 से 58.9, वनस्पति विज्ञान में 63.2 से 59.1, रसायन विज्ञान में 63.33 से 61.28 तक, भौतिकी में 59.5 से 52.11, एमकॉम में 60.97 से 57 और जंतु विज्ञान में 66.8 से 65.2 फीसदी तक वालों को प्रवेश मिलेगा।

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में भूगोल, हिंदी, गृह विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, एमकॉम में सीटें खाली हैं। इसमें सभी को प्रवेश मिलेगा। जंतु विज्ञान में 67.11 से 62.33 फीसदी तक प्रवेश मिलेगा। प्राचार्य प्रो. रमेश चंद्र यादव ने कहा कि तृतीय वरीयता सूची में आने वाले विद्यार्थी आठ से 11 अक्तूबर तक गेटवे पर ऑनलाइन शुल्क जमा कर प्रवेश लेंगे। नौ से 12 अक्तूबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर ढाई बजे तक अलग-अलग काउंटर पर काउंसिलिंग होगी। उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन फार्म, हाईस्ककूल, इंटरमीडिएट, स्नातक का अंकपत्र, टीसी, चरित्र प्रमाणपत्र, एंटी रैगिंग शपथ पत्र को भी जमा करेंगे।

Bhadohi

Oct 04 2023, 17:44

*दो दिन में हुई 56 एम‌एम बारिश*


*नितेश श्रीवास्तव*

भदोही। इस साल रुठे मानसूनी बादलों ने सोमवार की रात से बुधवार सुबह जमकर बारिश किया। इस दौरान जनपद में 56 एम‌एम बारिश बारिश रिकार्ड की गई। धान समेत सभी फसलों को इससे लाभ होगा।

साथ ही रबी की तैयारियों को बल मिलेगा। सब्जी की फसलों में जमा पानी को किसान बाहर निकाल दें ताकि नुकसान न होने पाए। उधर गर्मी व उमस से लोगों को बारिश ने राहत दिलाने का काम किया है।

जिला कृषि मौसम वैज्ञानिक सर्वेश बरनवाल ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने हवा के दबाव के कारण जिले में पांच अक्टूबर तक इसी तरह मौसम बना रहेगा। सोमवार, मंगलवार, बुधवार सुबह तक 56 एम‌एम बारिश रिकार्ड की गई।

धान, बाजरा समेत सभी खरीफ फसलों को लाभ होगा। खासकर धान के दाने अच्छे पड़ेंगे। आलू, मटर,चना, सरसों आदि रबी की फसलों की तैयारियों को भी इस बारिश से बल मिलेगा।

उन्होंने सब्जी के खेतों के साथ ही बाजार अरहर के खेतों में जमा पानी को बाहर निकलने का आवाह्न किया ताकि नुकसान न हो।

Bhadohi

Oct 04 2023, 14:54

*बाहुबली विधायक विजय मिश्रा गैंग के खिलाफ बड़ा एक्शन,8 करोड़ का बंगला कुर्क किया*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा के गैंग के खिलाफ भदोही पुलिस ने बड़ा एक्शन किया है। आगरा जेल में बंद पूर्व विधायक के करीबी सतीश मिश्रा की प्रयागराज में स्थित 168 वर्ग मीटर भूमि पर बने दो मंजिला आलीशान मकान को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क कर लिया गया है।

कुर्की बाकायदा डुगडुगी पिटवाकर की गई। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।भदोही से प्रयागराज पहुंची भदोही की ज्ञानपुर थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत अपराध से अर्जित प्रापर्टी कुर्क की है।

भदोही पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन कि यह प्रॉपर्टी सतीश मिश्रा ने अपनी पत्नी वैशाली मिश्रा और सास माधुरी देवी के नाम खरीदी थी। कुर्क की गई प्रापर्टी अपराध से अर्जित धन से खरीदी गई थी।

सतीश मिश्रा के खिलाफ भदोही जिले में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में एसपी भदोही की रिपोर्ट पर डीएम भदोही के 17 सितंबर के आदेश से यह कुर्की की कार्रवाई की गई है।

पुलिस के मुताबिक कुर्क की गई प्रॉपर्टी की कीमत 8 करोड़ 25 लख रुपए बताई गई है। सतीश मिश्रा के खिलाफ भदोही की गोपीगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।

Bhadohi

Oct 03 2023, 16:01

*संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शपथ दिलाकर डीएम ने रवाना की रैली*

*नितेश श्रीवास्तव*

भदोही। पूरे प्रदेश में चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी गौरांग राठी ने मुख्यालय से संचारी रोग नियंत्रण अभियान संबंधी जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शपथ भी दिलाई।

जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी ने गांव, ब्लाक, जनपद और देश को रोग मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्धता की एवं सफाई का ध्यान रखने, अपने गांव और मोहल्ले के वातावरण को स्वच्छ रखने तथा समुदाय को सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करने, संचारी रोगों से लड़ाई में हर संभव प्रयास कर परिवार और समुदाय को संचारी रोगों से दूर रखने की शपथ दिलाई।

उन्होंने गांव अथवा अपने आसपास के क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने के लिए प्रेरित करने की भी शपथ दिलाई।

कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत पूरे माह  नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई एवं सैनिटाइजेशन, एंटी लार्वा छिड़काव, फागिग का विशेष अभियान चलाया जाएगा।

रैली मुख्यालय से होकर सभी मुख्य स्थानों में घूमी। रैली के माध्यम से लोगों को पंफलेट बांटकर भी जागरूक किया गया। इस दौरान सीएमओ डा. संतोष कुमार चक,जिला क्षयरोग अधिकारी,नोडल वेक्टर बन जिला मलेरिया अधिकारी, यूनिसेफ प्रतिनिधि तथा पत्रकार बंधु सहित जिला  चिकित्सालय चेतसिंह के सीएमएस व अन्य कर्मचारी गण मौजूद थे।

Bhadohi

Oct 03 2023, 15:27

*पर्यटन स्थल के रुप में बनी सीतामढ़ी की पहचान,रोज आ रहे 15 हजार सैलानी*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मखमली कालीनों के लिए विश्व प्रसिद्ध कालीन नगरी अब धीरे-धीरे पर्यटन के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना रही है। प्रमुख धार्मिक स्थल सीतामढ़ी पर्यटन स्थल के रूप में तेजी से विकसित हो रहा है।

जहां प्रतिदिन करीब 15 हजार सैलानी पहुंचते हैं। नए साल एवं पर्वों पर यह संख्या दो से तीन गुनी हो जाती है।

श्री सीता समाहित स्थल, महर्षि वाल्मिकी आश्रम मां गंगा के पावन तट पर विद्यमान है। पश्चिम में महाभारत काल में बना लाक्षागृह तो पूरब में स्वयं भू बाबा सेमराधनाथ धाम ऐसे तीर्थस्थल हैं।

जिनके विकास के लिए एक कॉरिडोर बना कर एक बड़े पर्यटन केंद्र की स्थापना कर नए रोजगार का सृजन किया जा सकता है। जिस पर धीरे-धीरे अफसर और जनप्रतिनिधि अमल में ला रहे हैं।

सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले कुछ वर्ष में यहां की स्थितियां बदल जाएगी। सूबे में भाजपा की सरकार बनने के बाद धार्मिक स्थलों का विकास शुरू हुआ है।

जिसमें सीतामढ़ी को भी शामिल किया गया है। इसके लिए साढ़े तीन करोड़ स्वीकृत हुआ है, जिसमें एक करोड़ 80 लाख की पहली किस्त भी जारी हो चुकी है। जिससे आने वाले समय में कई महत्वपूर्ण कार्य कराया जाएगा।

यहां देश-विदेश के बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं। हर रोज करीब 15 हजार सैलानी पहुंचते हैं। साल भर में 35 से 40 लाख सैलानी आते हैं। सैलानियों के आने से यहां के दुकानदारों को अच्छी खासी आय होती है।

रामायण काल की गाथाओं की साक्षी सीतामढ़ी मां गंगा के पावन तट पर विद्यमान है। मां सीता का प्राचीन मंदिर, शिव मंदिर, पार्क इस स्थल का आकर्षक है108 फिट ऊंचे भगवान श्री हनुमान जी की मूर्ति श्रद्धालुओं के आस्था और आकर्षण का केंद्र है।

क्षेत्र को अब पर्यटन विभाग विकास का पंख लगाने जा रहा है। प्रथम चरण में जो विकास कार्य होंगे उनमें मुख्य रूप से सीतामढ़ी के चौराहे पर शानदार विशाल मुख्य स्वागत द्वार बनेगा। इसके अलावा श्री सीता समाहित स्थल मंदिर के प्रवेश द्वार और विश्व प्रसिद्ध 108 फुट ऊंचे भगवान हनुमान जी के मंदिर के सामने स्वागत द्वार बनेगा।

इसके अलावा अविकसित पार्कों का सुंदरीकरण, यात्रियों के बैठने के लिए दो यात्री शेड, सीतामढ़ी प्रवेश द्वार से मंदिर तक डेकोरेशन लाइटिंग के साथ सभी स्वागत द्वारों (गेट) के पास हाईमास्ट लाइट लगेगी।