*कार्यालय में ताला, परिसर में मवेशी*
![]()
नितेश श्रीवास्तव
भदोही।ज्ञानपुर नगर के दुर्गागंज त्रिमुहानी के पास स्थित रोडवेज परिसर बने डेढ़ दशक हो गया होगा। लेकिन इसका संचालन न होने से यह शोपीस बनकर रह गया है। ऐसे में लाखों की लागत से बने इस रोडवेज परिसर का लाभ आम जनता को नहीं मिल रहा है।
इसके चलते मुख्यालय का यह रोडवेज परिसर आम जनता के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है। रोडवेज परिसर ज्ञानपुर का अगस्त 2008 में लोकार्पण में लोकार्पण तत्कालीन परिवहन मंत्री राम अचल राजभर ने किया था। कुछ दिनों तक बस इस रोडवेज परिसर से संचालित होता रहा। बाद में यहां से बसों का संचालन बंद कर दिया गया। ऐसे में यह परिसर धीरे-धीरे मवेशियों का अड्डा बन गया।
कुछ दिन तक इसमें आटो स्टैंड बना रहा, फिर जुलूस आदि होने पर वाहन खड़े करने के काम आता है। रोडवेज कार्यालय में ताला लगा रहता है। नगर के लोगों ने बताया कि रोडवेज परिसर होने के बाद भी बसों का संचालन न होने आवागमन में दिक्कत हो रही है।
सरकार कोई भी हो पर जनता की समस्या पर उचित ध्यान नहीं देती है। रोडवेज परिसर बनाने में लाखों खर्च हुए हैं लेकिन इसका लाभ नहीं मिल रहा है। सुरियावां, भदोही, मोढ़, दुर्गागंज,पाली, मतेथू, देवनाथपुर,असनाॅव आदि क्षेत्र के लोग बसों से आवागमन के लिए परेशानी उठाते हैं। इसके लिए उन्हें गोपीगंज जाना पड़ता है।


Oct 10 2023, 13:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k