*परास्नातक की तीसरी कट ऑफ जारी, नौ से मिलेगा प्रवेश*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एमए, एमएससी और एमकाम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए कॉलेज प्रशासन ने शनिवार को तृतीय वरीयता सूची जारी कर दी है। 11 विषयों में जहां सीधे प्रवेश मिलेगा वहीं आठ विषयों में प्रवेश के लिए सामान्य, एससी और पिछड़ा वर्ग के लिए अलग-अलग कटऑफ जारी की गई है।
वरीयता सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं को आठ से 11 अक्तूबर तक ऑनलाइन फीस जमा कर नौ से 12 अक्तूबर तक प्रवेश लेने के निर्देश दिए गए हैं। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने पर परास्नातक की कक्षाओं में प्रवेश शुरू हो गया है।
19 विषयों में प्रवेश के लिए तृतीय वरीयता सूची जारी की गई। इसमें प्राचीन इतिहास, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र, मध्य इतिहास, राजनीतिशास्त्र, मनोविज्ञान, संस्कृत, गणित, चित्रकला, समाजशास्त्र सहित कुल 11 विषयों में मेरिट का निर्धारण नहीं किया गया। इन 11 विषयों में छात्र-छात्राएं सीधे प्रवेश पा सकेंगे। भूगोल के सामान्य वर्ग में 59.9 फीसदी, हिंदी में 57.8 से 57.6 जबकि वनस्पति, रसायन, जंतु विज्ञान की सीटें भर चुकी हैं।
भौतिक विज्ञान में 60.67 से 60.39 फीसदी अंक पाने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। ओबीसी में भूगोल में 58.9 से 53.6, हिंदी में 57.3 से 52.9, गृह विज्ञान में 61.8 से 58.9, वनस्पति विज्ञान में 63.2 से 59.1, रसायन विज्ञान में 63.33 से 61.28 तक, भौतिकी में 59.5 से 52.11, एमकॉम में 60.97 से 57 और जंतु विज्ञान में 66.8 से 65.2 फीसदी तक वालों को प्रवेश मिलेगा।
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति में भूगोल, हिंदी, गृह विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, एमकॉम में सीटें खाली हैं। इसमें सभी को प्रवेश मिलेगा। जंतु विज्ञान में 67.11 से 62.33 फीसदी तक प्रवेश मिलेगा। प्राचार्य प्रो. रमेश चंद्र यादव ने कहा कि तृतीय वरीयता सूची में आने वाले विद्यार्थी आठ से 11 अक्तूबर तक गेटवे पर ऑनलाइन शुल्क जमा कर प्रवेश लेंगे। नौ से 12 अक्तूबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर ढाई बजे तक अलग-अलग काउंटर पर काउंसिलिंग होगी। उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन फार्म, हाईस्ककूल, इंटरमीडिएट, स्नातक का अंकपत्र, टीसी, चरित्र प्रमाणपत्र, एंटी रैगिंग शपथ पत्र को भी जमा करेंगे।
Oct 09 2023, 17:15