*कहीं जिले में भी न हो जाए देवरिया जैसी घटना*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भूमि विवाद के मामलों में पोर्टल के आंकड़ों पर नजर डालेंगे तो शत-प्रतिशत निस्तारण नजर आएगा लेकिन धरातल पर इस निस्तारण से मामले सुलझते नहीं हैं। अधिकतर मामलों में केवल सलाह दी जाती है और इसी सलाह के साथ रिपोर्ट लगाकर शिकायत का निस्तारण मान लिया जाता है। दूसरी ओर आवेदक की थाना और तहसील की दौड़ जारी रहती है। इस विवाद के कारण आपस में तनातनी भी होती है। इससे किसी दिन देवरिया जैसी घटना भदोही में भी हो सकती है। ऐसी स्थिति में पुलिस-प्रशासन जवाब देने की स्थिति में नहीं रहेंगे।
देवरिया नरसंहार को लेकर शासन जहां गंभीर है। वहीं जिले में पुलिस और प्रशासनिक अफसर ऐसे मामलों को लेकर संजीदा नहीं हैं। संपूर्ण समाधान दिवस, समाधान दिवस, आईजीआरएस संग विभिन्न पटलों पर आने वाली शिकायतों को निस्तारित करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए जाते हैं लेकिन उनकी हकीकत को कभी नहीं देखा जाता। इससे कागजों में तो मामले निपट जाते हैं लेकिन धरातल पर विरोध और विवाद की आग की चिंगारी बढ़ती ही रहती है। संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों में भी 80 फीसदी मामले राजस्व विभाग से ही जुड़े रहते हैं। ऐसे एक, दो नहीं तीनों तहसीलों में पांच हजार के करीब मामले लंबित हैं, जो राजस्व विभाग की उदासीनता से लटके हैं।
केस एक -सुरियावां थानाक्षेत्र के गजधरा गांव निवासी श्याम नारायण द्विवेदी ने कहा कि वह चार भाई हैं। गांव के ही एक व्यक्ति को जमीन बेच दिया गया है। इसे लेकर कई बार विवाद हो चुके हैं। जमीन और घर के बंटवारे में भी भाईयों की तरफ से विवाद किया जा रहा है। तहसील एवं पुलिस चौकी में शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
केस दो -कोइरौना थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव में जमीन के विवाद में तीन दिन पूर्व दो पक्षों के बीच बड़ा विवाद होने से बच गया। गांव के प्रीतज मिश्रा ने बताया कि उसकी भूमिधरी पर वर्षों से एक व्यक्ति कब्जा किया है। वह अपनी जमीन में बाउंड्री बना रहे रहे थे कि रात में मनबढ़ गिरा दिए और धमकी दी कि कुछ भी बोला तो देवरिया कांड दोहरा देंगे।
केस तीन -भदोही तहसील के नरपतपुर में लालबहादुर की जमीन का बंटवारा हो गया है। 2022 में पैमाइश भी कराई गई लेकिन लेखपाल की रिपोर्ट लगने के बाद भी अपनी जमीन पर कब्जा नही पा रहे हैं। बताया कि समाधान दिवस पर भी कई बार शिकायत कर चुका हूं। अपनी ही जमीन पर पट्टीदार दबंगई के बल पर कब्जा नही होने दे रहे हैं। पुलिस भी हमारे पास सभी कागजात होने के बाद भी कुछ नहीं कर रही है।
Oct 09 2023, 13:35