*कुड़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में पिकअप की टक्कर से आठ वर्षीय मासूम की मौत,ग्रामीणों ने लगाया जाम*

संभल। जनपद संभल के कुड़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में मासूम की सड़क हादसे में मौत की जानकारी मिलने पर गुस्साएं लोगों ने सड़क जाम कर दी। उन्होंने आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। एसडीएम ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।

कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के राजथल गांव में दुकान से ब्रेड लेकर लौट रहे मुनेश के आठ वर्षीय बालक अभिकांत को मैक्स पिकअप ने टक्कर मार दी। इसमें बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साएं ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। करीब दो घंटे ग्रामीण सड़क पर ही बैठे रहे।

एसडीएम संदीप कुमार की कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने भागते आरोपी चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। राजथल गांव निवासी मुनेश कुमार चंदौसी के प्रेमनगर कॉलोनी में अपनी पत्नी गुड्डो के साथ किराये पर रहता है।

मुनेश के बेटा अभिकांत गांव राजथल में ही अपनी दादी भूरी देवी और बुआ के साथ रहता था। वह पड़ोस के गांव कोकावास के एक स्कूल में एलकेजी   में पढ़ता था। शुक्रवार सुबह सात बजे के करीब अभिकांत घर के सामने किराना की दुकान से ब्रेड लेकर लौट रहा था।

सामने से आ रही धान से लदी मैक्स पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने मौके से भाग रहे चालक को पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग करते हुए चंदौसी मार्ग पर जाम लगा दिया। हादसे के बाद मौके पर कुढ़फतेहगढ़ और बनियाठेर पुलिस पहुंच गई।

पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने जाम खोलने से इनकार कर दिया। इसी बीच एसडीएम संदीप कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराने के साथ ही पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद कराएंगे।

इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम खोल दिया। ग्रामीणों ने आरोपी चालक पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

साम्प्रदयिक सौहार्द एवं कौमी एकता के लिये चादर पोशी का आयोजन

सम्भल । आज मिनी वृंदावन नगरी चंदौसी में गणेश जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले मेला गणेश चौथ के 63वें महोत्सव के दौरान श्री गणेश मेला परिषद (रजि०) चन्दौसी द्वारा चादर शरीफ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मेला कमेटी के समस्त पदाधिकारी गणेश मंदिर से चादर लेकर मेला ग्राउंड में होते हुए खान बाबा की मजार पर पहुँचकर चादर पोशी करके साम्प्रदायिक सौहार्द को निरंतर बनाये रखने की मिशाल पेश करते हैं।

चादर चढ़ाने की परंपरा ये है कि हाजी निजामुद्दीन साहब की पत्नी अकीला बेगम ने खान बाबा की मजार पर मेला संस्थापक डॉ गिरिराज किशोर गुप्ता के पौत्र के लिये मन्नत मांगी। पौत्ररत्न की प्राप्ति के बाद यहाँ आकर चादर पोशी की। तब से यह परंपरा चली आ रही है।

इस दौरान खान बाबा प्रबन्ध कमेटी के सदस्यों ने हाजी मतीदुद्दीन, नसीमुद्दीन, फहीमुद्दीन, इस्लामुद्दीन, यूनुस अली खां, जफर आलम, साजिद अली, एड० नुरबाज खान, शाहरुख आदि ने मेला कमेटी पदाधिकारियों के पगड़ी बांधकर माल्यापर्ण किया।

कार्यक्रम का संचालन अशफाफ भारती ने शायराना अंदाज में तथा अरविन्द गुप्ता ने मुख्य विषय पर सम्बोधित किया।

कार्यक्रम संयोजक इशत्याग बेग एवं हाजी फईमुद्दीन के साथ इस दौरान मेला परिषद से मुख्य सचिव हरिगोपाल वार्ष्णेय, ललित किशोर गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रविंद्र कुमार रूपी, मनोज गुप्ता मीनू, डॉ० राजीव गुप्ता, विनय सर्राफ, एड० लोकेंद्र शर्मा, प्रजीत कुमार लालू, मेजर शशिकांत गुप्ता, सतेन्द्र मामा, मुकेश ब्रेड, प्रभात कृष्णा, अरविंद गुप्ता, प्रफुल्ल कुमार, राहुल चौधरी, संजय गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, आशुतोष वार्ष्णेय, धर्मेश वार्ष्णेय जॉनी, शुभम अग्रवाल, आकाश शर्मा, प्रमोद गुरु, आदित्य चौहान आदि उपस्थित रहे।

बीडीओ रजपुरा के खिलाफ धरना-प्रदर्शन

गवां (सम्भल)।रजपुरा ब्लाक परिसर में आज प्रधानों ने बीडीओ रजपुरा के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया गया ,नारी के सम्मान में सभी प्रधानों महिला ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिव को जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक रजपुरा बी डी ओ के खिलाफ धरना-प्रदर्शन, आन्दोलन भी चलाएंगे।

ग्राम प्रधानों ने महिला सचिव को अपना समर्थन पत्र दिया। क्योकि महिला ग्राम पंचायत सचिव पर सात हजार रुपए निकल रहे थे तो कल रजपुरा बी डी ओ ने मीटिंग में ही महिला सचिव से रुपये मांगे नहीं देने पर मीटिंग में सचिव का मोबाइल तथा कानों के कुंडल उतरवा लिए इसकी शिकायत सचिव ने जिला के आला अधिकारीगण से की थी। इस अवसर पर रजपुरा ब्लाक क्षेत्र के लगभग सभी ग्राम प्रधान मौजूद थे।

संभल में अल अमीन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया

संभल। पांच अक्टूबर समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूल, कॉलेज, मदरसो, के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। और विचार गोष्ठी का आयोजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि गुरु का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व होता है। जो एक इंसान को अज्ञान से ज्ञान की ओर लेकर जाता है. हर साल गुरु को सम्मान देने के लिए शिक्षक दिवस मनाया जाता है. हर साल पांच अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

हालांकि भारत में शिक्षक दिवस इससे एक महीने पहले यानी डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर पांच सितंबर को मनाया जाता है।

स्पेशल गेस्ट तरन्नुम अकील ने बताया कि भारत में जहां शिक्षक दिवस हर साल 05 सितंबर को मनाया जाता है, वहीं पूरी दुनिया में इस खास दिन को 05 अक्टूबर को सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन की शुरुआत साल 1994 में हुई थी।

अध्यक्षता डॉ शहज़ाद अहमद ने बताया कि जिस तरह भारत में शिक्षक दिवस शिक्षकों को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है उसी तरह अन्तरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस सारी दुनिया में शिक्षकों की भूमिका और उसकी जिम्मेदारियों को समझाने के लिए मनाया जाता है।

विशिष्ट अतिथि डॉ एम ए मारूफ अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस का उद्येश्य दुनिया भर के शिक्षकों की सराहना करना, मूल्यांकन और सुधार पर लोगों का ध्यान केंद्रित करना है। विश्व में शिक्षकों की जिम्मेदारी, उनके अधिकार और आगे की पढ़ाई के लिए उनकी तैयारी को महत्व दिया जाता

मुख्य अतिथि डॉक्टर फैज आग, ने कहा कि तालिम से ही सब कुछ हमे मेहनत करने से मिलता है शिक्षा किसी भी मुकाम पर पहुंचा सकती है। अन्य वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे ।

अध्यक्षता डॉ शहज़ाद अहमद ने की।संचालन सलमान नबी ने किया।अंत में सभी अतिथियों पदाधिकारियों एवं शिक्षक एवं शिक्षिकाओं छात्र एवं छात्राओं साथियों का शुक्रिया अदा किया ।

मीना बेगम,शाहीन जमाल , नाजिर खान, जमशेद खान, वाइज खान, आकिब रजा, मुफ्ती जुनैद कासमी

मौलाना मुहम्मद कासमी, मौलाना जुल्फेकर , मौलाना जकर्या, मुजीब उर रहमान, आकिब रजा, फैजान, शहनवाज, नाजिर खान, मनोज वर्मा सलमान नबी, मुफ्ती मेहबूब मिस्बाही, के एम फहीम, खुर्शीद खान, सोबित रस्तोगी, दिलनवाज खान, जुबैर उमर, अनुज कुमार, आमिर कंबर, प्रदीप, मीना बेगम, अस्का अमानी, शफीक बरकाती, इम्तियाज बरकाती, नाजिश नसीर, नसीम हुसैन भूपेंद्र सिंह, हसीना, तजवार, तयबा फात्मा, सुनील कुमार, पीयूष कुमार त्यागी, डॉ फैज आगा ताहिर सलामी, आदि मौजूद रहे।

दसवें जनपदीय शैक्षिक युवा क्रीड़ा समारोह में मंत्री गुलाब देवी द्वारा किया गया शुभारम्भ

सम्भल।आज एसएम इंटर कॉलेज चंदौसी में दसवें जनपदीय शैक्षिक युवा क्रीड़ा समारोह जो की 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक चलने वाली प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि माननीय माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )गुलाब देवी एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान रहे। समारोह का शुभारंभ मंत्री ने मां शारदा के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करके किया।

मंत्री एवं मुख्य विकास अधिकारी ने क्रीड़ा समारोह के ध्वज का आरोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली एवं खिलाड़ियों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की शपथ दिलाकर विधिवत शुभारम्भ किया। मंत्री ने जिले के सभी दस संकुलों की परेड का निरीक्षण किया एवं 800 मीटर की दौड़ को हरी झंडी दिखाई। दौड़ में प्रथम ,द्वितीय ,एवं तृतीय स्थान पर क्रमश: राम खिलाड़ी यादव एसएम इंटर कॉलेज चंदौसी ,अवनेश सर्वोदय इंटर कॉलेज किसौली ,व सूरज जनता इंटर कॉलेज जुनावई,को मैडल पहनाकर माननीय मंत्री जी ने उनका हौसला बढ़ाया । मुख्य विकास अधिकारी ने मशाल प्रज्ज्वलित कर खेल भावना के चिर संदेश को प्रसारित किया ।

जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों के मध्य जाकर उनका उत्साह वर्धन किया वह गोला फेंकने की बारीकियों को समझा वह स्वयं गोला फेंक कर खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जीवन में खेल का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है तथा मंत्री ने जीवन में स्वच्छता एवं खेल को अपनाने पर बल दिया तथा मोबाइल के सदुपयोग की बात कही ।इस अवसर पर मनमोहक व देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन भी हुआ। एनसीसी कैडेट्स द्वारा सभी अतिथियों को गार्ड आॅफ आॅनर प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर एवं एसएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ दानवीर यादव एवं संबंधित उपस्थित रहे।

…एक जनपद एक उत्पाद योजना से जोड़ने के लिए दिया हस्तशिल्पयों को प्रशिक्षण

संभल। एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना के अर्न्तगत अकुशल हस्तशिल्पयों/कारीगरों का कौशल अभिवर्धन हेतु 10 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ हो गया।

जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र सम्भल के द्वारा हस्तशिल्पयों/कारीगरों का प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को शुरू हो गया। आर्य समाज रोड स्टैट बैंक के निकट फरोही रिसॉर्ट मे प्रशिक्षण शुरू कराया गया। प्रथम दिन सभी हस्तशिल्प कारीगरों ने भाग लिया। सहायक प्रबंधक राजेन्द्र वर्मा ने सभी हस्तशिल्प कारीगरों को विस्तार से एक जनपद एक उत्पाद तथा टूलकिल वितरण योजना की जानकारी दी।

उ0 प्र0 सरकार एवं उद्योग एव उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना से मिलने वाले लाभ के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। इस बाबत जानकारी देते हुए मो0 युनूस ने बताया कि हस्तशिल्प कारीगरों को आगे बढ़ाने एवं रोजगार के साधन मुहैया कराये जाने के लिए ओडीओपी की यह योजना लाभकारी साबित हो रही है। इस अवसर पर सभी प्रशिक्षार्थियों को जलपान एवं भोजन कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे मो0 सुबहान, मुजाहिद खान आदि मौजूद रहे।

*संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने ली एक और जान*

सम्भल । मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अब लोगों की जान पर भारी पड़ रहे हैं ऐसा ही एक मामला जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार रामेंद्र मौर्य की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इस घटना के विषय में जानकारी देते हुए चश्मदीद विनोद मौर्या ने बताया कि इनकी बाइक में मिट्टी से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी जिससे इनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

वही घटना के विषय में जानकारी देते हुए पार्थ हॉस्पिटल के मालिक डॉ वीरेश सिंह ने बताया कि यह हमारे यहां पिछले 14 वर्षों से कार्यरत था घटना की जानकारी मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची लेकिन रामेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।

*मेले में शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

सम्भल । मिनी वृंदावन नगरी चंदौसी में गणेश जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले मेला गणेश चौथ के 63वें महोत्सव के दौरान श्री गणेश मेला परिषद के आयोजन में स्व. दिनेश चन्द्र वार्ष्णेय (कलकत्ता वाले) एवं श्रीमती राधा देवी की स्मृति में उनके सुपुत्र राजकुमार वार्ष्णेय (राजू) एवं पुत्रवधु गीता वार्ष्णेय द्वारा पंच दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता जीके सिल्वर स्टोन स्कूल, मेला ग्राउंड में सोमवार को आयोजित हुई, जिसमें आज प्रथम दिन नगर के 64 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यातिथि राजकुमार वार्ष्णेय राजू और डॉ० राजीव गुप्ता मर्फी बाबू ने शतरंज खेलकर किया।हेड रेफरी राजू बैनर्जी, रेफरी सिराजुद्दीन, भगवान स्वरूप, करुणेश शर्मा, अभय कुमार तथा अंपायर अश्विनी शर्मा रहे।

इस दौरान मेला परिषद से मुख्य सचिव हरिगोपाल वार्ष्णेय, ललित किशोर गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रविंद्र कुमार रूपी, मनोज गुप्ता मीनू, डॉ० राजीव गुप्ता, विनय सर्राफ, एड० लोकेंद्र शर्मा, प्रजीत कुमार लालू, मेजर शशिकांत गुप्ता, सतेन्द्र मामा, मुकेश ब्रेड, प्रभात कृष्णा, अरविंद गुप्ता, प्रफुल्ल कुमार, राहुल चौधरी, संजय गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, आशुतोष वार्ष्णेय, धर्मेश वार्ष्णेय जॉनी, शुभम अग्रवाल, हाजी फईमुद्दीन, आकाश शर्मा, प्रमोद गुरु, आदित्य चौहान आदि उपस्थित रहे।

*असम के मुख्यमंत्री के बयान पर सम्भल सांसद डॉ. बर्क ने किया पलटवार, बोले- मुसलमान उन्हें खुद वोट नहीं देना चाहते*

सम्भल । असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर संभल के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने पलटवार किया है। सांसद ने कहा है कि असम के मुख्यमंत्री मियां लोग यानि मुसलमानों का वोट लेना नहीं चाहते। सांसद ने कहा कि मुसलमान उन्हें खुद वोट नहीं देना चाहते। उन्हें मुसलमान के वोट की जरूरत नहीं और मुसलमान को उनकी जरूरत नहीं है।

सांसद ने कहा है कि मुख्यमंत्री जनसंख्या नियंत्रण की बात करते हैं। जबकि जनसंख्या नियंत्रण कभी नहीं हो सकती। यह अल्लाह की मर्जी से बच्चे होते हैं। इन पर कोई पाबंदी नहीं लगा सकता। कितना भी कानून ले आएं। यह इंसान के हाथ में नहीं है। यह कुदरत के निजाम से चल रहा है। आगे कहा कि मुसलमान कौम का कोई ठेकेदार नहीं है। हमारा वोट है हम अपनी मर्जी से वोट करेंगे।

असम के मुख्यमंत्री मुसलमान के वोट की कीमत नहीं समझ रहे हैं। इंडिया गठबंधन को वोट किया जाएगा। दरअसल असम के मुख्यमंत्री ने कहा है कि दस वर्ष तक वह मियां लोग का वोट लेना नहीं चाहते हैं। आगे मुख्यमंत्री ने कहा है कि जब जनसंख्या नियंत्रण नहीं होगी, कट्टरपंथी कम नहीं होगी तब वोट नहीं लेंगे। इसी बयान पर संभल सांसद ने पलटवार किया है।

*एएम वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मनायी गई महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती*

समभल । मौलागढ़ स्थित ए0 एम0 वर्ल्ड स्कूल चंदौसी में गाँधी जयंती बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गयी | कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल के प्रधानाचार्य श्री कुलदीप सिंह जी ने ध्वजारोहण किया इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया।

इसके बाद स्कूल के डायरेक्टर श्री अनूप मंगल जी ने महात्मा गाँधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के आगे पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित करके की, तत्पश्चात स्कूल के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वच्छता पर आधारित नाटक जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके बाद स्कूल के सभी सदस्यों द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया और अपने आस पास साफ सफाई रखने के लिए सभी को प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के अंत मे स्कूल के प्रधानाचार्य श्री कुलदीप सिंह जी ने सभी को श्री महात्मा गाँधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के महान विचारों के बारे में बताया अपने आस-पास साफ – सफाई का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया।अंत में सभी को मिठाई वितरित की गई।