गिरिडीह:भूमि विवाद में एक वर्ष पूर्व हुई हत्याकांड में एडीजे कोर्ट ने 4 लोगों पर किया आरोप गठित, शनिवार को सजा के बिंदुओं पर होगा फैसला

गिरिडीह: ज़िले में पीरटांड प्रखण्ड अंतर्गत पालगंज निवासी बजरंगी सोनार, शंकर सोनार, कैलाश सोनार और सूजीत सोनार पर साल 2022 में घटित हत्या के मामले में 4 अक्टूबर को अपर लोक अभियोजक सुधीर कुमार थर्ड एडीजे कोर्ट ने आरोप गठित किया।

मामले को लेकर कांड जमीन विवाद को लेकर जुड़ा हुआ है।जिसमें चारों आरोपियों ने पालगंज के ही निवासी रवीन्द्र वर्मा की हत्या धारदार हथियार और लाठियों से पीट कर कर दी थी।

घटना के दौरान मृतक के पुत्र संजय सोनी और संदीप ने जब पिता की जान बचाने का प्रयास किया।तो चारों आरोपियों ने संदीप और संजय के साथ भी मारपीट किया था। घटना के बाद मृतक के पुत्र संजय कुमार सोनी ने पीरटांड थाना में केस दर्ज कराया था।

वहीं केस दर्ज होने के बाद चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।जबकि आगामी शनिवार को माननीय न्यायालय द्वारा सजा के बिंदुओं पर फैसला सुनाया जाएगा।

गिरिडीह: डुमरी अनुमंडल पदाधिकारी ने अतिवृष्टि के मद्देनजर राहत कार्य हेतु किया निर्देश जारी


गिरिडीह: क्षेत्र में इन दिनों लगातार हो रही वर्षा के कारण अनुमण्डल पदाधिकारी,डुमरी ने अतिवृष्टि से क्षति यथा- मकानों की क्षति इत्यादि पर प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत पहुँचाने / पुल-पुलिया के उपर तक जलस्तर आने पर जल स्तर के कम हो जाने तक परिवहन पर रोक लगाने एवं चिन्हित नदियों, डैम, तालाबों पर स्थानीय तैराकों / गोताखोरों को तैनात करने के संबंध में निर्देश जारी किया है।

इस संबंध में अनुमंडल अंतर्गत अंचल अधिकारी-सह-इन्सीडेन्ट कमान्डर, आपदा प्रबंधन, डुमरी / पीरटांड़ तथा सभी थाना प्रभारी, डुमरी अनुमण्डल क्षेत्र को कहा गया है कि लगातार हो रहे अतिवृष्टि के कारण किसी भी प्रकार की उत्पन्न अप्रिय घटनाओं को रोकने के निमित्त सभी अंचल अधिकारी जन प्रतिनिधियों एवं अन्य के माध्यम से अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त मकानों की सूचना प्राप्त कर तत्काल पीड़ित परिवारों के रहने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। 

साथ ही क्षतिग्रस्त मकानों का आकलन कर मुआवजा भुगतान हेतु अविलंब प्रस्ताव अभिलेख सभी वांछित दस्तावेजों के साथ अग्रसारित करना सुनिश्चित करने,अतिवृष्टि के कारण पुल-पुलिया के उपर तक जल स्तर पहुँचने पर स्थानीय थाना प्रभारियों के साथ संबंधित स्थलों में जल स्तर कम होने तक परिवहन पर रोक लगाना सुनिश्चित करने, सड़क पर पेड़, डाली, विद्युत पोल इत्यादि गिरने के फलस्वरूप परिवहन बाधित न हो को दृष्टिगत रखते हुए ऐसी स्थिति से निबटने हेतु जेसीबी वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए उक्त बाधा को दूर करने की बात कही गई है।

वहीं विद्युत से संबंधित मामलों पर उपरोक्त अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को अपने स्तर से विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अग्रेत्तर कार्रवाई करने को कहा गया है।

साथ ही अतिवृष्टि के कारण नदी, डैम एवं तालाबों में डूबने से संबंधित मामलों से निपटने के लिए स्थानीय तैराकों / गोताखोरों को चिन्हित कर नदी, डैम, तालाब पर तैनात करने की कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है।

जबकि प्रखण्ड / अंचल स्तर पर बचाव कैम्प गठन कर कच्चा माकान इत्यादि गिरने पर पिडित परिवारों को कैम्प में रहने हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं प्लास्टिक तिरपाल, लाईट की व्यवस्था हेतु जेनेरेटर इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही गई है।साथ ही स्थिति सामान्य होने तक इसपर अपने स्तर से सतत् निगरानी रखने का भी आदेश जारी किया गया है।

गिरिडीह: झापीपा नेता ने डुमरी अंचल में की गई जमाबंदी को रद्द करने की मांग की


गिरिडीह: झापीपा के बोकारो जिलाध्यक्ष सह गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र प्रभारी अशोक अग्रवाल आजाद ने प्रमंडलीय आयुक्त हजारीबाग, गिरिडीह उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, डुमरी एसडीएम व अंचल अधिकारी को ईमेल भेज कर डुमरी अंचल में फर्जी और नियम के प्रतिकूल भूमि की जमाबंदी किए जाने और भू-माफियाओं पर जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए दोषी के विरुद्ध जांच व कार्रवाई करने की मांग की है।

साथ ही घनश्याम साव के नाम निर्गत फर्जी जमाबंदी को रद्द कर संपूर्ण भूमि को उसके कब्ज से मुक्त कराने का भी अनुरोध किया है।

उन्होंने लिखा है कि उनके शिकायत पत्र पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम डुमरी ने अंचल अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। 

बताया कि स्वर्गीय कुमोदी साव की भूमि की जमाबंदी निर्गत है, जबकि घनश्याम साव ने फर्जी तरीके से जमाबंदी नियम के प्रतिकूल करा ली है,उसे रद्द करने की आवश्यकता है।लिखा कि कुल 47.5 डिसमिल जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया है।

अयोध्या से चली शौर्य जागरण रथ यात्रा देर रात पहुंची गिरिडीह,उमड़ी सनातनियों की भीड़,हुई पुष्प वर्षा,लगे जय श्री राम के नारे


गिरिडीह:- रामलला की धरती अयोध्या से चला विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का शौर्य जागरण रथ यात्रा सोमवार की देर रात पचम्बा होते हुए गिरिडीह शहर में प्रवेश किया। रथ में राम मंदिर के डिजाइन के साथ भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण जी के मूर्ति सजे हुए थे। 

लेकिन शौर्य रथ यात्रा ने गिरिडीह में जब प्रवेश किया, तो रथ का स्वागत करने के लिए सनातनियो का हुजूम उमड़ पड़ा। हर हाथ में भगवा ध्वज के साथ पारंपरिक त्रिशूल लहरा रहा था। हर सनातनियो के मुंह से जय श्री राम के जयकारे लग रहे थे। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पंकज कंधवे, शिवपूजन, सुरेश रजक, शिवशक्ति साहा, अनूप यादव, रवि शंकर पाण्डेय समेत 5 हजार से अधिक राम भक्तो की भीड़ बाइक और पैदल ही शोर्य जागरण रथ के साथ पचम्बा से निकली। इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं और युवतियां भी रथ यात्रा में शामिल हुई और जय श्री राम के जयकारे लगाते रहे। 

मौके पर पचम्बा से लेकर शहर भर में शोर्य जागरण रथ और राम भक्तों पर पुष्प वर्षा के लिए महिलाएं और युवतियां देर रात सड़क के किनारे खड़ी थी। कमोबेश, राम लला की धरती से चला शोर्य जागरण रथ को देखने के लिए भक्तो की भीड़ उमड़ी हुई थी। जगह जगह राम धुन के भजन पर युवाओं की टोली डांस करते दिखे। और अपने आराध्य भगवान राम के प्रति अपनी आस्था जताते। लिहाजा, राम भक्तो द्वारा ही शोर्य जागरण रथ के स्वागत में जमकर आतिशबाजी हुई। 

देर रात शहर में प्रवेश किए जाने के कारण ही शोर्य जागरण रथ की सुरक्षा को लेकर एसडीपीओ अनिल सिंह, पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह,अमरजीत सिंह समेत पूरे इलाके में एक हजार से अधिक पुलिस जवानों को लगाया गया था।शहर भ्रमण के बाद रथ श्याम मंदिर पहुंचा।यहां धर्म सभा आयोजित की गई। तो इसके बाद रथ व्हिटी बाजार के संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचा‌। जहां दर्शन के लिए भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर भाजपा नेता विनय सिंह संजीव कुमार सिंह, गुड्डू समेत कई लोग मौजूद थे।

गिरिडीह में शहर के व्यस्तम मार्ग टुंडी रोड स्थित बालाजी हनुमान मंदिर से 10 लाख से अधिक के स्वर्णाभूषण चोरी


गिरिडीह:शहर के टुंडी रोड में चांदमल रजगढ़िया कोठी परिसर स्थित बालाजी हनुमान मंदिर में सोमवार को दिन दहाड़े चोरों ने कुंडी तोड़ कर मंदिर के भीतर रखे चार मूर्तियों के दो कीमती कंगन चुरा लिया। दिन के उजाले में हुई चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश के साथ भय भी व्याप्त है। 

गिरिडीह शहर में टुंडी रोड स्थित कोठी के परिसर में चोरी की घटना हुई।बता दें कि यह मार्ग शहर का काफी व्यस्तम मार्ग है। बावजूद इसके बेखौफ चारों ने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है।

वहीं जानकारी मिलने के बाद नगर थाना व मुफ्फसिल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।

इस क्रम में एसपी के निर्देश पर टेक्निकल टीम भी मामले की जांच में जुट गई। चोरी की घटना संभवतः शाम के करीब पांच बजे की बताई जा रही है।चोरी हुए कंगन की कीमत दस लाख रूपए बताई जा रही है।

संबंध में मंदिर के पुजारी के अनुसार मंदिर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे थे। इसके बावजूद चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोर cctv कैमरे के डीबीआर भी उठा ले गए।पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

गिरिडीह:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर सभी प्रखंडों में पंचायत व ग्राम स्तर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन

गिरिडीह:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर सोमवार को गिरिडीह जिले के सभी प्रखंडों के सभी पंचायत/ग्राम स्तर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। 

ग्राम सभा में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तस्वीर पर माल्यार्पण करके उनके द्वारा सिखाए गए आदर्श को याद किया गया। तत्पश्चात ग्राम सभा में उपस्थित सभी ग्रामीणों को वनाधिकार विषयक पर शपथ दिलाया गया। इसके अलावा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन/सम्मान समारोह के अवसर पर शपथ ग्रहण व वन अधिकार अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लेते हुए विशेष ग्राम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर आयोजित ग्राम सभा में लोगों को शपथ दिलाई गई।जिसमें शपथ ली गई कि महात्मा गांधी की जयंती के पावन अवसर पर हम सभी ग्रामवासी यह शपथ लेते हैं, कि वन अधिकार अधिनियम, 2006 के द्वारा दिए गए अधिकारों का प्रयोग करते हुए ग्राम स्तर पर वन अधिकार समिति का गठन/ पुनर्गठन करेंगे तथा वन पर निर्भर लोगों और समुदायों को वन अधिकार पट्टा दिए जाने हेतु उनके दावा पर नियम के अनुसार अनुशंसा करेंगे। 

हम सभी जल, जंगल और जमीन और इसके संसाधनों की रक्षा के लिए समर्पित और संगठित प्रयास करेंगे।

गिरिडीह पुलिस ने एनएच19 पर हुए ट्रक चालक हत्याकांड का किया उद्भेदन,7 को किया गिरफ्तार

गिरिडीह:राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के उद्भेदन के साथ ही गिरिडीह पुलिस ने निमियाघाट थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हुए ट्रक चालक हत्याकांड का आज खुलासा कर दिया।

निमियाघाट थाना पुलिस ने गत 29 सितंबर को थाना क्षेत्र के एनएच19 पर राजस्थान के ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या के मामले में संलिप्त सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।साथ ही घटना में प्रयुक्त एक पिस्तौल एक खोखा दो 7.65 जिंदा कारतूस सहित सिल्वर रंग की सेव्रोलेट कार व अपराधियों के पास से सात मोबाइल फोन बरामद किए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि

दिनांक 28/29 सितंबर की रात्रि ट्रेलर गाड़ी नम्बर आरजे-09जीबी-1106 पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से लोहा ब्लेड लोड कर ग्वालियर मध्य प्रदेश के लिए निकला था। रात्रि करीब 01.00 बजे निमियाँघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाईपास जी टी रोड पहाड़ी के पास में गाडी ब्रेक डाउन हो गया। इस गाड़ी के ड्राईवर और खलासी गाड़ी के केबिन में ही आराम करने लगे। रात्रि करीब 02.00 बजे एक चार चक्का की गाड़ी तोपचांची की ओर से आयी और इस ट्रेलर गाड़ी के आगे लगाकर गाड़ी की टंकी से डीजल की चोरी करने लगे। ड्राईवर के द्वारा विरोध करने पर उक्त बदमाशो ने ड्राईवर को गोली मार दिया, जिसकी ईलाज के क्रम में मृत्यु हो गई। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय, गिरिडीह के द्वारा अविलम्ब एक टीम का गठन किया गया और लगातार छापामारी शुरू की गई। काण्ड के अनुसंधान में पता चला कि पकड़ाये अभियुक्त जीटी रोड में डीजल चोरी कर खरीद-बिक्री का काम करते हैं।

जानकारी दी गई कि घटना की रात तीन व्यक्ति झण्डु महतो, योगेन्द्र महतो उर्फ छोटू (लूटपाट में चार चक्का गाड़ी चलाने वाला व्यक्ति) और असलम हुसैन ने रफीक अंसारी की सहमति से उसकी गाड़ी लेकर निकले और अन्य अभियुक्त सद्दाम अंसारी, साहरुख, शाहिद अख्तर जीटी रोड पर निगरानी रखते हुए अन्य खड़ी गाड़ियों एवं अन्य गतिविधि की लोकेशन दे रहा था। रफीक अंसारी का गाड़ी लेकर निकले तीनों अभियुक्त झण्डु महतो, योगेन्द्र महतो उर्फ छोटू और असलम हुसैन जीटी रोड में निमियाँघाट बाईपास पहाड़ी के पास पहुँचने पर टेलर गाड़ी नम्बर

आरजे-09जीबी-1106 जो रोड के किनारे खड़ी थी के पास पहुँचकर गाड़ी लगाते हुए गाड़ी से डीजल निकालने का प्रयास करने लगा। इसी बीच टेलर का ड्राईवर और खलासी जग गये और नीचे उतरकर उनसे पूछताछ करने लगे। इसी दौरान इनके बीच बकझक शुरू हो गया और अभियुक्त झण्डु महतो ने पिस्टल निकाल कर टेलर गाड़ी के ड्राईवर पर फायरिंग कर दिया जिससे ड्राईवर को गोली लग गया। इसके बाद सभी अभियुक्त वहाँ से फरार हो गए। ईलाज के दौरान टेलर गाडी नम्बर आरजे-09जी बी-1106 के ड्राईवर की मृत्यु हो गई।बताया गया कि सभी अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है और उन्हीं की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं घटना में प्रयुक्त कार बरामद कराया है, और बताया कि ये लोग जीटी रोड पर खड़ी गाड़ियों से डीजल का चोरी करते है। 

इस कांड की छापामारी टीम

में पुअनि साधन कुमार, थाना प्रभारी निमियाँघाट थाना, पुअनि सरोज सिंह चौधरी, डुमरी थाना,पुअनि ओमप्रकाश चौहान,डुमरी थाना,पुअनि असीम कुजूर, निमियाँघाट थाना,सअनि निकोलस सोरेन, निमियाँघाट थाना, सअनि सत्येन्द्र कुमार, निमियाँघाट थाना व सअनि सुनिल कु सिंह, निमियाँघाट थाना एवं डुमरी एवं निमियाँघाट सशस्त्र बल शामिल थे।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में मो सद्दाम अंसारी (उम्र करीब 31 वर्ष) पिता स्व अब्दुल रज्जाक अंसारी ग्राम मधुपुर मजार, थाना निमियाँघाट, जिला गिरिडीह, साहिद अख्तर (उम्र करीब 25 वर्ष) पिता सगूफ ग्राम लेदाटाँड, थाना तोपचांची, जिला धनबाद,

 मो रफीक अंसारी (उम्र करीब 32 वर्ष) पिता अब्दुल रसीद ग्राम लेदाटांड़, थाना तोपचांची, जिला धनबाद,मो असलम हुसैन (उम्र करीब 19 वर्ष) पिता मो0 तबरेज अंसारी ग्राम लेदाटॉड, थाना तोपचांची, जिला धनबाद, झण्डु महतो (उम्र करीब 30 वर्ष) पिता तुलाराम महतो ग्राम पहाड़पुर, थाना तोपचांची जिला धनबाद, योगेन्द्र महतो उर्फ छोटू (उम्र करीब 38 वर्ष) पिता कारू प्रसाद महतो ग्राम पहाड़पुर, थाना तोपचांची, जिला धनबाद,

 मो सारूख अंसारी (उम्र करीब 29 वर्ष) पिता रूस्तम अंसारी ग्राम खम्हारडीह, थाना तोपचांची,जिला धनबाद सम्मिलित हैं।

गिरिडीह:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर सभी प्रखंडों में पंचायत व ग्राम स्तर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन

गिरिडीह:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर सोमवार को गिरिडीह जिले के सभी प्रखंडों के सभी पंचायत/ग्राम स्तर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। 

ग्राम सभा में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तस्वीर पर माल्यार्पण करके उनके द्वारा सिखाए गए आदर्श को याद किया गया। तत्पश्चात ग्राम सभा में उपस्थित सभी ग्रामीणों को वनाधिकार विषयक पर शपथ दिलाया गया। इसके अलावा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन/सम्मान समारोह के अवसर पर शपथ ग्रहण व वन अधिकार अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लेते हुए विशेष ग्राम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर आयोजित ग्राम सभा में लोगों को शपथ दिलाई गई।जिसमें शपथ ली गई कि महात्मा गांधी की जयंती के पावन अवसर पर हम सभी ग्रामवासी यह शपथ लेते हैं, कि वन अधिकार अधिनियम, 2006 के द्वारा दिए गए अधिकारों का प्रयोग करते हुए ग्राम स्तर पर वन अधिकार समिति का गठन/ पुनर्गठन करेंगे तथा वन पर निर्भर लोगों और समुदायों को वन अधिकार पट्टा दिए जाने हेतु उनके दावा पर नियम के अनुसार अनुशंसा करेंगे। 

हम सभी जल, जंगल और जमीन और इसके संसाधनों की रक्षा के लिए समर्पित और संगठित प्रयास करेंगे।

किसान-मजदूरों को अपना अधिकार समझना होगा - राजेश यादव


गिरिडीह:-भाजपा हटाओ- देश बचाओ, संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ' अभियान के तहत आज गिरिडीह में बेंगाबाद प्रखंड के मोतीलेदा पंचायत अंतर्गत फुलटोली तथा लगठाही नीचे टोला में भाकपा माले ने अभियान चलाते हुए लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान देश और राज्य स्तर की राजनीतिक परिस्थितियों के साथ-साथ स्थानीय जन समस्याओं पर भी चर्चा की गई।

कार्यक्रम की अगुवाई शंभू तुरी,बालेश्वर तुरी,कामेश्वर वर्मा तथा पंकज रजक ने करते हुए कहा कि बढ़ी हुई महंगाई तथा बेरोजगारी से आम जनता तथा खासकर गरीब परेशान हैं। झारखंड के लोगों को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि, इस गांव में स्थित तीनों-के-तीनों ट्रांसफार्मर एक माह से भी ज्यादा समय से खराब हैं।

इधर कार्यक्रम में मौजूद भाकपा माले नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि देश की जनता ने मोदी के शासन में ताबड़तोड़ महंगाई, बेरोजगारी और कुल मिलाकर किसान-मजदूरों की तबाही झेली है, देश की जनता से अंधाधुंध टैक्स वसूल कर मोदी सरकार कंपनियों की सेवा में लगी है।

इस सरकार को हटाए बिना देश की जनता का भला नहीं हो सकता। इसलिए किसान-मजदूरों को एकजुट होकर केंद्र की जन विरोधी सरकार को हटाने तथा अपने हक-अधिकारों को हासिल करने के दिशा में आगे बढ़ना होगा। 

उन्होंने गांव में खराब पड़े 25-25 और 63 केवीए के तीनों जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने की मांग बिजली विभाग से की। साथ ही लखीमपुर खीरी में किसानों के हत्याकांड की बरसी पर 3 अक्टूबर को आहूत 'काला दिवस' के तहत गिरिडीह झंडा मैदान में होने वाले प्रतिवाद कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की।

मौके पर कई लोगों ने भाकपा माले की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी की दो ब्रांचों का गठन किया, जिसके सचिव बालेश्वर तुरी और पंकज रजक बनाए गए। जबकि माले में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से भुनेश्वर तुरी,बच्चू तुरी, नकुल तुरी,भागीरथ तुरी, नरेश तुरी,राजू तुरी,सुभाष तुरी, कैलाश तुरी,अशोक तुरी, मुन्ना तुरी, किसुन रजक, बहादुर रजक, बजरंगी वर्मा,जगन्नाथ रजक, नारायण महतो, विक्की रजक, राधे वर्मा, कामेश्वर वर्मा,फागू राय सहित अन्य मौजूद थे।

गिरिडीह में निजी स्कूल संचालक पर यौन शोषण व धर्मांतरण का मामला दर्ज;शिक्षिका के साथ दुष्कर्म कर विडियो बना किया यौन शोषण

गिरिडीह:हीरोडीह थाना क्षेत्र स्थित वेल इंटरनेशनल स्कूल के संचालक सोनू एजाज पर शिक्षिका ने यौन शोषण और धर्मांतरण का आरोप लगाया है।मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है।

हीरोडीह थाना की पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए स्कूल के संचालक सोनू एजाज को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

वहीं मामले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर झारखंड पुलिस को टैग करते हुए लव जिहाद और जबरन धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

निजी स्कूल संचालक पर एक हिंदू नाबालिग शिक्षिका के साथ उसका दुष्कर्म कर विडीयो बनाने का मामला सामने आया है। फिलहाल आरोपी शिक्षक सोनू एजाज को पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से दबोचने में सफल रही। दोनो को एक कमरे से ग्रामीणों ने दबोचा है। हीरोडीह पुलिस के अनुसार जिस कमरे से दोनों आपत्तिजनक हालात में पकड़ाए, वह कमरा भी आरोपी स्कूल संचालक ने किराए पर ले रखा था और स्कूल बंद रखने के बाद भी आरोपी द्वारा कमरे को किराए पर ही रखे हुए था। क्योंकि इस कमरे में सोनू एजाज पहले भी कई लड़कियों को ला चुका था।

ग्रामीणों के हत्थे चढ़ने के बाद कमरे से पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार नाबालिग हिंदू शिक्षिका से उसका संपर्क उसी वक्त हुआ था। जब वो स्कूल चलाया करता था और उसी वक्त आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया था और उसका विडीयो बनाया इसके बाद से आरोपी उसके साथ इसी विडीयो को वायरल करने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बनाता रहा।

पुलिस के अनुसार आरोपी शिक्षक सोनू एजाज पचम्बा थाना इलाके का रहने वाला है और हीरोडीह में प्राइवेट स्कूल चलाता था। पुलिस के अनुसार आरोपी सोनू एजाज ने ही नाबालिग को पहले अपने झांसे में लिया और उसका दुष्कर्म किया था। ग्रामीणों के सहयोग से जब पुलिस ने दोनों को पकड़ा, तो पीड़िता ने अपनी पहचान मुस्लिम लड़की के रूप में की, लेकिन जब थाने में दोनो से पूछताछ हुई, तो आरोपी ने नाबालिग शिक्षिका की पहचान हिंदू लड़की के रूप में किया।जिसके बाद लड़की के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है।