*अंतर जनपदीय गिरोह के 12 सदस्य गिरफ्तार*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही में पुलिस ने 12 चोरी की घटनाओं का अनावरण करते हुए चोरों के गिरोह के सरगना समेत कुल 12 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से एक चोरी की बंदूक और भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात व अन्य सामग्री बरामद हुई है।
कुछ महीनो से भदोही जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी। जिस मामले में पुलिस की टीमें जांच पड़ताल में जुटी थी पुलिस ने जब चोरों की गिरफ्तारी करना शुरू हुई तो एक के बाद एक पुलिस ने कुल 10 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया जिनकी निशानदेही पर प्रयागराज जनपद के हंडिया थाना क्षेत्र अंतर्गत 2018 में एक घर से चोरी हुई।
एसबीबीएल गन, दो जिंदा कारतूस, सोने व चांदी के जेवरात, सिक्के ,पीतल के बर्तन, मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि घरों से सोने के जेवरात की चोरी करने के बाद यह सुनारों के माध्यम से सोने को गलवा देते थे और नगद रुपए लेने के बाद आपस में बटवारा करते थे पुलिस ने 10 चोरों और दो सोना खरीदने वाले सुनारों को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस के मुताबिक यह गैंग भदोही जिले के अलावा आसपास के कई जिलों में सक्रिय था और कहां-कहां किन-किन घटनाओं में यह शामिल रहे हैं इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है।
सरावां थाना ऊंज निवासी बबलू, भैरोपुर थाना क्षेत्र निवासी संतलाल उर्फ खल्ला पासी, राजू निवासी मधुपट्टी थाना सुरियावां, चंद्रशेखर उर्फ करिया निवासी सुबापुर, जमुनीपुर अठगवां थाना भदोही, सुरेश उर्फ अठई निवासी उपरवार थाना कोईरौना, विमलेश उर्फ मुत्तन निवासी सरांवा थाना ऊंज, रमेश पासी निवासी अइनछ थाना ऊंज, भुवाल चन्द्र उर्फ बऊ निवासी अइनछ थाना ऊंज व मुन्ना सेठ अईनछ थाना ऊंज जनपद भदोही के निवासी हैं।
वही मनोज कुमार वर्मा निवासी चक अजीज उर्फ बीरापुर थाना हंडिया,
कुमार बिंद निवासी भीटी थाना हंडिया और जयशंकर मिश्रा निवासी अमौरा, कविस्यान थाना हंडिया प्रयागराज जिले के निवासी हैं।
Oct 02 2023, 13:47