तेज आवाज में डीजे बजाने पर 14 लोगों पर केस
भदोही। गणेश प्रतिमा विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी के दिन तेज आवाज में डीजे बजाने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने 14 डीजे संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है कि बार - बार चेतावनी देने के बाद भी इन लोगों ने ध्वनि प्रदूषण संबंधित उच्च न्यायालय एवं शासन के दिशा-निर्देश पालन नहीं किया। कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी महेश कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर में उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा और शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में डीजे संचालकों ने वूफरों व स्पीकर को निर्धारित से ज्यादा डेसिबिल पर बजकर ध्वनि प्रदूषण किया।
इससे कई बार शोभायात्रा के दौरान व्यवधान भी हुआ। कानफाडू ध्वनि के चलते भरत पैलेस तिहारे पर एक व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ गया था। जिन 14 डीजे संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
उनमें गौर जनपद के साथ ही अधिकार भदोही जिले के भी है। पुलिस ने यह भी आरोप लगाया कि वाहनों पर ऊंचे - ऊंचे स्पीकर और वूफरों से कई जगह लोगों ने इंटरनेट के केबल भी कट गए। जिससे इंटरनेट सेवाएं ठप हो गई थी।
Oct 01 2023, 12:57