*बोर्ड परीक्षा: 190 स्कूलों का होगा सत्यापन*
भदोही- बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। केंद्र निर्धारण से पूर्व 190 माध्यमिक और इंटर कॉलेजों का सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए एसडीएम के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम गठित की गई है। परिषद की वेबसाइट पर विद्यालयों ने जो भी विवरण दिए हैं, उनकी पड़ताल करके अधिकारी 10 अक्तूबर तक अपनी रिपोर्ट देंगे। उसके आधार पर बोर्ड केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू करेगी।माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हर साल फरवरी-मार्च में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा कराई जाती है। छात्र-छात्राओं की तस्वीर साफ होने के बाद केंद्र निर्धारण के लिए स्कूलों के सत्यापन की कवायद शुरू हो गई है।
15 बिंदुओं पर सत्यापन
डीएम गौरांग राठी के निर्देश पर 190 माध्यमिक और इंटर कॉलेजों में संसाधनों का सत्यापन करने के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की गई है। इसमें तीनों तहसीलों में एसडीएम, तहसीलदार, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता संग जीआईसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय मॉडल कॉलेज के प्रधानाचार्यों को नामित किया गया है। गठित टीम स्कूलों में शौचालय, पेयजल, सीसीटीवी कैमरा, विज्ञान लैब सहित 15 बिंदुओं पर सत्यापन करेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने बताया कि गठित टीम 10 सितंबर तक रिपोर्ट देगी। उसके बाद उसे बोर्ड को भेजा जाएगा। बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 56 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
ये अफसर करेंगे भौतिक सत्यापन
भदोही तहसील के विद्यालयों के सत्यापन के लिए गठित टीम में एसडीएम भदोही, सहायक अभियंता लोक निर्माण अछैवर पाल, तहसीलदार भदोही और पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य इंद्रमणि मिश्र शामिल हैं। ज्ञानपुर में एसडीएम, तहसीलदार के अलावा सहायक अभियंता लोक निर्माण पीके द्विवेदी, जीआईसी प्रधानाचार्य विजय सिंह यादव हैं। औराई में एसडीएम, तहसीलदार के साथ ही एई ग्रामीण अभियंत्रण यतींद्र केसरवानी, मॉडल इंटर कॉलेज गिर्दबड़गांव के प्रधानाचर्य नंदलाल शामिल हैं।
Oct 01 2023, 12:21