तेज आवाज में डीजे बजाने पर 14 लोगों पर केस


भदोही। गणेश प्रतिमा विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी के दिन तेज आवाज में डीजे बजाने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने 14 डीजे संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस का कहना है कि बार - बार चेतावनी देने के बाद भी इन लोगों ने ध्वनि प्रदूषण संबंधित उच्च न्यायालय एवं शासन के दिशा-निर्देश पालन नहीं किया। कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी महेश कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है।

तहरीर में उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा और शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में डीजे संचालकों ने वूफरों व स्पीकर को निर्धारित से ज्यादा डेसिबिल पर बजकर ध्वनि प्रदूषण किया।

इससे क‌ई बार शोभायात्रा के दौरान व्यवधान भी हुआ। कानफाडू ध्वनि के चलते भरत पैलेस तिहारे पर एक व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ गया था। जिन 14 डीजे संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

उनमें गौर जनपद के साथ ही अधिकार भदोही जिले के भी है। पुलिस ने यह भी आरोप लगाया कि वाहनों पर ऊंचे - ऊंचे स्पीकर और वूफरों से क‌ई जगह लोगों ने इंटरनेट के केबल भी कट ग‌ए। जिससे इंटरनेट सेवाएं ठप हो गई थी।

*बोर्ड परीक्षा: 190 स्कूलों का होगा सत्यापन*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। केंद्र निर्धारण से पूर्व 190 माध्यमिक और इंटर कॉलेजों का सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए एसडीएम के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम गठित की गई है। परिषद की वेबसाइट पर विद्यालयों ने जो भी विवरण दिए हैं, उनकी पड़ताल करके अधिकारी 10 अक्तूबर तक अपनी रिपोर्ट देंगे। उसके आधार पर बोर्ड केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू करेगी।माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हर साल फरवरी-मार्च में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा कराई जाती है। छात्र-छात्राओं की तस्वीर साफ होने के बाद केंद्र निर्धारण के लिए स्कूलों के सत्यापन की कवायद शुरू हो गई है।

15 बिंदुओं पर सत्यापन

डीएम गौरांग राठी के निर्देश पर 190 माध्यमिक और इंटर कॉलेजों में संसाधनों का सत्यापन करने के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की गई है। इसमें तीनों तहसीलों में एसडीएम, तहसीलदार, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता संग जीआईसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय मॉडल कॉलेज के प्रधानाचार्यों को नामित किया गया है। गठित टीम स्कूलों में शौचालय, पेयजल, सीसीटीवी कैमरा, विज्ञान लैब सहित 15 बिंदुओं पर सत्यापन करेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने बताया कि गठित टीम 10 सितंबर तक रिपोर्ट देगी। उसके बाद उसे बोर्ड को भेजा जाएगा। बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 56 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

ये अफसर करेंगे भौतिक सत्यापन

भदोही तहसील के विद्यालयों के सत्यापन के लिए गठित टीम में एसडीएम भदोही, सहायक अभियंता लोक निर्माण अछैवर पाल, तहसीलदार भदोही और पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य इंद्रमणि मिश्र शामिल हैं। ज्ञानपुर में एसडीएम, तहसीलदार के अलावा सहायक अभियंता लोक निर्माण पीके द्विवेदी, जीआईसी प्रधानाचार्य विजय सिंह यादव हैं। औराई में एसडीएम, तहसीलदार के साथ ही एई ग्रामीण अभियंत्रण यतींद्र केसरवानी, मॉडल इंटर कॉलेज गिर्दबड़गांव के प्रधानाचर्य नंदलाल शामिल हैं।

*20 दुकानदारों को नोटिस, वेडिंग जोन में दुकानें नहीं लगाएं जाने पर कार्रवाई*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- नगर पंचायत प्रशासन वेडिंग जोन के वीरान होने को लेकर गंभीर हो गया है। 20 दुकानदारों को नोटिस थमाने का काम किया गया। साथ ही सख्त हिदायत दिया गया कि दुकान चयनित स्थल पर ही लगाएं। सड़क की पटरी व किनारे लगाने पर कार्रवाई की जाएगी।

ईओ ने बताया कि नगर को जाम के झाम से मुक्त रखने के साथ ही साफ व सुंदर बनाने की कवायद को लेकर प्रदेश सरकार के निर्देश पर वेडिंग जोन का निर्माण कराया गया है। कुछ दिनों तक वहां दुकानें लगी, उसके बाद से दुकानदार नहीं जा रहे हैं। नगर के मार्गों के किनारे दुकानें लगाने से न सिर्फ प्रतिदिन जाम लग रहा है बल्कि पटरियों पर गंदगी हो रही है। डीएम के निर्देश पर अब इसे लेकर अभियान चलाया जा रहा है। 20 दुकानदारों को चिन्हित करके उन्हें दुकान तय स्थल पर लगाने को कहा गया है। हिदायत दिया कि ऐसा न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

*भदोही में भीषण सड़क हादसा: हाईवे पर खड़ी कंटेनर में भिड़ी कार, दो की दर्दनाक मौत, दो की हालत नाजुक*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर औराई के पास हाईवे की मुख्य लेन पर खड़ी कंटेनर में पीछे से कार की टक्कर होने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को औराई सीएचसी पहुंचाया गया। जहां घायल दोनों की हालत बेहद गंभीर बतायी जा रही है। कंटेनर चालक हाईवे पर वाहन खड़ा कर एटीएम से पैसा निकालने गया हुआ था।जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से दो वाहनों में सवार होकर नौ लोग शनिवार को बिहार के गया में पितरों के श्राद्ध के लिए जा रहे थे। सभी लोगों ने पहले प्रयागराज संगम स्नान किया। उसके बाद वाराणसी के पिशाचमोचन में पिंडदान करने के बाद गया तर्पण करने जाने की तैयारी थी।

वाराणसी-प्रयागराज हाईवे के उत्तरी लेन पर औराई के पास एक कंटेनर चालक मुख्य लेन पर ही वाहन खड़ा कर एटीएम से पैसा निकालने गया हुआ था। इस बीच आगे चल रही उनकी एक कार कंटेनर में पीछे से जाकर भिड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन के परखचे उड़ गए। हादसे में शहडोल जिले के मिखलपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक मोहन सिंह (64) व ममरा गांव निवासी शिक्षक श्यामसुंदर (50) की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं गंभीर रूप से घायल तेदु टोला निवासी चालक विंध्यश्वरी (50) और रुपा सिंह (62) को आनन-फानन में औराई सीएचसी भेजा गया। जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

*दूधिया रोशनी से जगमग होंगी सड़कें, 70 लाख की लागत से लगाई जाएगी हाई मास्ट लाइट*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- नगर की सड़कें जल्द ही दुधिया रोशनी में जगमग करेंगी। नगर में 70 लाख की लागत से हाईमास्ट लाइट लगाया जाएगा। शासन की ओर से इसके लिए बजट की स्वीकृति मिल चुकी है। नगर पंचायत की ओर से इसके लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है। नगर के प्रमुख तिराहे और चौराहों के अलावा भीड़भाड़ से गुलजार रहने वाली जगहों पर हाई मास्ट लाइट लगाई जाएगी।

ज्ञानपुर नगर पंचायत जिले की सबसे पुरानी नगर पंचायत है। मुख्यालय होने के कारण यहां हर दिन बड़ी संख्या में बाहरी लोगों का आना-जाना होता है और देर शाम तक विभागीय कार्य भी होते रहते हैं। 22 हजार की आबादी के 11 वार्ड वाले नगर पंचायत में तमाम ऐसी जगहें हैं, जहां पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था न होने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। केएनपीजी महाविद्यालय, मस्जिद रोड, पुरानी बाजार, कल्याणीवीर, वार्ड नंबर पांच यादव बस्ती, चकटोडर मार्ग बालीपुर जैसे कुछ ऐसे स्थान हैं। जहां पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था न होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसे में पांच महीने पहले नगर पंचायत प्रशासन की ओर से हाईमास्ट के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। जिस पर शासन की स्वीकृति मिल चुकी है।

शासन की ओर नगर के सभी वार्ड एक-एक हाईमास्टम लाइट के अलावा कुछ चिन्हित स्थानों पर स्ट्रीट स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की तैयारी है। ईओ राजेंद्र दूबे ने बताया कि हाई मास्ट लाइट नगर के प्रमुख चौराहा और सार्वजनिक स्थानों पर लगाया जाएगा। इसके लिए स्थान का चयन किया जा रहा है। जल्द ही पूरा नगर दुधिया रोशनी से जगमग होगा।

*भदोही में डेंगू के सबसे अधिक केस, औराई दूसरे नंबर पर*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

बदलते मौसम के बीच संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ा है। भदोही जिले में डेगूं का डर फैलता जा रहा है। जिले में भदोही, औराई, सुरियावां, ज्ञानपुर जैसे इलाकों में डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। हालांकि इसमें कोई ऐसा परिवार नहीं है, जहां एक से अधिक लोग संक्रमित हुए हों। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक जिले में 23 डेंगू मरीज मिल चुके हैं। जिसमें सबसे अधिक भदोही में नौ, औराई में सात, सुरियावां में तीन और ज्ञानपुर में दो हैं। वहीं डीघ व अभोली ब्लॉक में एक-एक मरीज मिले हैं।

जिले में डेंगू के बढ़ते असर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला चिकित्सालय, एमबीएस सहित सीएचसी, पीएचसी यानी कुल 25 स्वास्थ्य केंद्रों पर 84 बेड़ आरक्षित किया गया है। इसके अलावा सात रैपिड रिस्पांस टीम बनाई गई है। तमाम कवायदों के बाद भी जिले के तमाम ऐसे इलाके हैं। जहां लोग संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।

सतर्कता की दृष्टि से स्वास्थ्य विभाग की ओर से उस दायरे में आने वाले 50 घरों में लोगों की जांच-पड़ताल की जा रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने बताया कि डेंगू के 23 मरीज मिले हैं। सबकी स्थित सामान्य है। इन मरीजों में परिवार का एक-एक सदस्य ही संक्रमित हुआ है। हालांकि सावधानी के तौर पर परिवार के अन्य सदस्यों की जांच की गई। अब तक किसी भी परिवार में दूसरा सदस्य संक्रमित नहीं पाया गया है। डेंगू केस मिलने वाली जगहों पर नियमित दवाओं को छिड़काव कराया जा रहा है।

*जुलूस - ए - मोहम्मदी में गूंजा सरकार की आमद मरहबा*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जुमे की नमाज अदा करने के बाद बारावफात,ईद - उल - मिलादुन्नबी के मौके पर निकले जुलूस - ए - मोहम्मद में सरकार की आमद मरहबा की गूंज चहुंओर रही। मदनी मुन्नों ने जुलूस - ए - मोहम्मदी में शामिल होकर परचम लहराते हुए पैगंबर - ए - इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्ल की यौमे पैदाइश का जश्न झूम-झूम कर मनाया। नगर से ग्रामीणों क्षेत्र स्थित मस्जिदों के सामने उलमा - ए- इकराम ने परचम कुशाई की रस्में आता कर अकीदतमंदों को मरहबा में मशगूल कर दिया। इस्लामीक कैलेंडर के मुताबिक बारावफात को रबीउल अव्वल ईद - उल - मिलादुन्नबी से जाना जाता है। मान्यता भी है कि इस मुकददस - ए - माह में पैगंबर - ए- इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्ल का जन्म हुआ था।

तभी से समाज प्रत्येक वर्ष चांद का दीदार होने पर तैयारियां शुरू कर देते हैं। जुलूस - ए - मोहम्मदी के दिन सुबह से फातिहा ख्वानी में लीन होकर तबर्रख वितरण का क्रम नहीं तोड़ते। दोपहर बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों से सुसज्जित वाहन, घोड़े के साथ मदरसों में दुनियावी,दीनी तालीम लेने वाले मदनी मुन्नों के साथ ही हर बस्तियों के अकीदत मंद गांव, नगर मोहल्लों का भ्रमण सरकार की आमद मरहबा की गूंज से करते हैं। रास्तों में मथनी मुन्नो का उत्साह बढ़ाने के लिए जनसेवा स्टाल से शरबत,खुर्मा, बुंदिया, जलेबी के वितरण का क्रम नहीं रुकता।

आमदे रसूल का जश्नजुमा की नमाज के वक्त नगर ज्ञानपुर की जामा मस्जिद समेत कई इबादत गाहों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। लोगों ने घरों और मस्जिदों में फातेहा ख्वानी और तिलावत ए कुरान पाक का एहतिमाम किया गया। कस्बा भद़ोही और नगर ज्ञानपुर में बाद नमाज जुमा सादगी के साथ ईद मिलादुन्नवी की खुशी मनाई गई। लोगों ने घरों में इबादत कर हरे झंडे फहराए। वहीं,भड़की, बालीपुर , पुरानी बाजार क्षेत्र के कई स्थानों पर जुलूस निकालकर मोहम्मद साहब को याद किया गया। पुरानी बाजार में जूलूस एक जगह एकत्र हो कर कोतवाली,सरांय मोहाल, बालिका इंटर कालेज, प्रोफेसर कालोनी पुलिस लाइन, पटेल नगर होता हुआ जिला उप कारागार होकर पुन: कुरैश नगर में समाप्त हुआ।

पूरे नगर के मुस्लिम के घरों, मस्जिदों, दरगाहों को शुक्रवार को भी रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया था।शांति व्यवस्था के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रही। इस मौके पर कर्बला कमेटी के प्रेसिडेंट मोहम्मद शाहिद खां, चेयरमैन घनश्याम दास गुप्ता, मौलाना इबराम कुरैशी, मोहम्मद इस्लाम कुरैशी, मौलवी शाहनवाज फारुकी, मोहम्मद मुस्तफा कुरैशी सहित तमाम उलेमा एकराम और भारी तादाद में नगरवासी शामिल रहे।

*2.5ढाई करोड़ से बनेंगे 618 पीएम और सीएम आवास*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास के 618 लाभार्थियों को जल्द पक्की छत मिल जाएगी। उनके खाते में 40-40 हजार की पहली किस्त के रूप में दो करोड़ 47 लाख जारी कर दिए गए हैं। सचिव और ग्राम प्रधानों को आवास समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है। केंद्र सरकार ने करीब छह साल पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की थी।

वित्तीय वर्ष 2016-17 से अब तक 40 हजार से अधिक आवासों का आवंटन किया जा चुका है। वित्तीय वर्ष 2023 में आवास का आवंटन अगस्त में हो सका है। 407 प्रधानमंत्री आवास जबकि 211 मुख्यमंत्री आवास की स्वीकृति मिली। ब्लॉकों से लाभार्थियों की सूची फाइनल होने पर पहली किस्त की रकम उनके खाते में भेज दी गई। परियोजना निदेशक आदित्य कुमार ने बताया कि 407 आवास का लक्ष्य मिला है। ब्लॉकों से पात्रों की सूची आने के बाद उनके खाते में पहली किस्त भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत चयनित प्रत्येक लाभार्थी को भवन निर्माण के लिए 1.20 लाख रुपये आवास निर्माण के लिए तीन किस्तों में धन मुहैया कराए जाएंगे। उन्हें मजदूरी के लिए मनरेगा के तहत 19,100 रुपये और शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार की धनराशि भी पंचायती राज विभाग से उपलब्ध होगी। गौरतलब है कि साल 2022 में 12 हजार 300 आवासों का लक्ष्य मिला था। इसमें 11 हजार 950 स्वीकृत हो चुके हैं। करीब सात हजार आवास पूर्ण हो चुके हैं जबकि शेष निमार्णाधीन है।

पीडी ने अधूरे आवासों की मांगी सूची

परियोजना निदेशक आदित्य कुमार ने छह ब्लॉकों में अधूरे पड़े प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवासों की सूची मांगी है। आवास का निर्माण किन कारणों से अब तक नहीं हो सका इसका कारण भी मांगा है। उन्होंने बताया कि बजट मिलने के बाद जिन लोगों ने आवास नहीं बनाया है उनको आरसी जारी कर वसूली होगी।

*बुखार में कम हो रहे प्लेटलेट्स ने बढ़ाई चिंता*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मौसम में बदलाव का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। अस्पताल में सर्दी-जुकाम वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिला अस्पताल में 1050 की ओपीडी हुई, जिसमें 700 से अधिक वायरल फीवर के रहे। वायरल फीवर के क?ई मरीजों में प्लेटलेट्स कम होने की शिकायत मिल रही है। ऐसे में चिकित्सकों ने साफ किया है कि प्लेटलेट्स कम होना डेंगू के लक्षण नहीं है। बारिश के बाद मच्छरजनित बीमारियों बढ़ जाती है।

सितंबर से नवंबर तक डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होता है। अब तक जिले में डेंगू के 23 मिल चुके हैं। जिसमें ज्यादातर मरीज भदोही से है। हालांकि ज्ञानपुर, मोढ़ और सुरियावां जैसी इलाकों से भी मरीज मिल चुके हैं ?ऐसे में स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर विशेष सतर्कता बरत रहा है। अब दोहरे मौसम की मार से लोग वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं। दिन में उसम और गर्मी तो रात में गुनगुनी ठंड महसूस होने लगी है। इससे लोग बीमार हो रहे हैं। अस्पतालों में बुखार, जुकाम और खांसी के मरीजों की भरमार है।

ओपीडी में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ज्ञानपुर स्थित महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में कुल 1050 ओपीडी हुई। इसमें 700 से अधिक मरीज वायरल फीवर के आए। बुखार पीड़ित मरीजों का प्लेटलेट्स भी काफी तेजी से घट रहा है। अक्सर डेंगू में ही प्लेटलेट्स घटता है, ऐसे में मरीज चिंतित हो जाते रहे हैं।

*मॉडल शॉप बनेगी 75 कोटे की दुकानें*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना के तहत संचालित 75 कोटे की दुकानों को मॉडल के रुप में विकसित किया जाएगा। प्रति दुकान के निर्माण पर मनरेगा और ग्राम निधि से आठ लाख 65 हजार सहित कुल छह करोड़ 48 लाख रुपए खर्च होंगे। दुकान और जमीन चिह्नित कर ली है।

दावा है कि 14 निर्माण भी शुरू हो गया है। इन दुकानों पर राशन के अलावा क?ई अन्य सुविधाएं मिलेंगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत मिशन के तहत जिले की 546 ग्राम पंचायतों और सात नगर निकायों में 760 कोटे की दुकान से साढ़े तीन लाख से अधिक पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड धारकों को हर महीने माह राशन वितरित किया जाता है। दुकानों को आधुनिक एवं कमाऊ बनाने लिए अब मॉडल के रुप में विकसित किया जाएगा।

करीब सात से आठ महीने पूर्व शुरू हुई कवायद अब मूर्त रुप लेने लगी है। तीनों तहसीलों में 25-25 दुकानों को मॉडल बनाने लिए चयनित किया गया है। जमीन भी चिह्नित किया जा चुका है। एक - एक मॉडल शाप के निर्माण पर कुल आठ लाख 65 हजार रुपए खर्च होंगे। जिसमें मनरेगा से सात लाख जबकि एक लाख 65 हजार ग्राम निधि में खर्च किया जाएगा।

14 का निर्माण शुरू हो चुका है। शेष का निर्माण भी एक सप्ताह में शुरू करा दिया जाएगा। एक मॉडल शाप के निर्माण पर आठ लाख 65 खर्च होगा। 75 के निर्माण पर छह करोड़ 68 लाख खर्च किया जाएगा।