पढ़िए, देश के तीन राज्यों में चुनावों को लेकर चित्रकूट स्थित तुलसी पीठाधीश्वर पद्म विभूषण जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने की ये बड़ी भविष्यवाणी

 एक बार फिर से चित्रकूट स्थित तुलसी पीठाधीश्वर पद्म विभूषण जगतगुरु रामभद्राचार्य ने भविष्यवाणी की है। जगद्गुरु रामभद्राचार्य की भविष्यवाणी इस बार 3 प्रदेशों के लिए हुई है। राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के लिए उन्होंने कहा है कि इस बार बीजेपी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि जो हिन्दू धर्म के साथ है, उनके लिए मेरा आशीर्वाद है।

कहा कि जब तमिलनाडु के मंत्री उदय निधि सनातन धर्म के खिलाफ अनर्गल बातें कही थी, तब किसी पार्टी के नेता ने विरोध नहीं किया था। भारत के पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा विरोध किया गया था। इसके अतिरिक्त रामभद्राचार्य महाराज ने विरोध जताया था। उन्होंने कहा जो हिन्दू धर्म के सिलसिले में अनर्गल बातें करते हैं, उनका अंत निश्चित है। आपको बता दें कि होने वाले आगामी विधानसभा चावन के लिए भविष्यवाणी जगतगुरु रामभद्राचार्य ने कर दी है। इसके साथ उन्होंने चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र मध्य प्रदेश में कांग्रेस के गढ़ पर भी कहा कि बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र गहीरवार की जीत होगी। बता दें कि यह कोई जगतगुरु रामभद्राचार्य की पहली भविष्यवाणी नहीं है। 

उन्होंने भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भविष्यवाणी की थी। तत्पश्चात, वह राष्ट्रपति बने थे। जगद्गुरु ने 2020 विधानसभा चुनाव यूपी में योगी आदित्यनाथ के लिए भी भविष्यवाणी की थी कि दोबारा सीएम योगी आदित्यनाथ बनेंगे। हाल में चंद्रयान 3 के लिए भी भविष्यवाणी के साथ उन्होंने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भी मोदी को तीसरी बार पीएम होने की भविष्यवाणी कर चुके हैं। गुरु रामभद्राचार्य ने चित्रकूट में तुलसी पीठ की स्‍थापना की थी। वह 2 महीने की आयु से ही दृष्टिहीन हैं। वह रामकथा वाचक के रूप में बहुत लोकप्रिय हैं। छोटी उम्र से ही दृष्टिहीन होने के पश्चात् भी रामभद्राचार्य 22 भाषाओं के जानकार हैं तथा अब तक 80 ग्रंथों की रचना कर चुके हैं।

दो हजार के नोट बदलने की बढ़ी तारीख, अबतक 96% नोट जमा हो चुके, यहां जानिए, कब तक का बढ़ाया गया समय और क्या है पूरी प्रक्रिया

दो हजार रुपये के नोट बदलने की तारीख बढ़ा दी गई है। जारी सूचना के अनुसार, अब जितने भी लोग अभी तक 2 हजार के नोट जमा नहीं कर पाए है या बैंक से नहीं बदलवा पाए है इसे आगे भी बदल सकेंगे। बताया जा रहा है कि अब 7 अक्टूबर तक 2 हजार के नोट बदले जा सकेंगे या बैंक में जमा किए जा सकते है। बताया गया कि अबतक 96% नोट जमा हो चुके है। जानिए, कि इन नोटों को आप कैसे बदल सकते है।

29 सितंबर तक 3.42 लाख करोड़ रुपये के 2,000 रुपये के नोट वापस

आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोट वापस लेने के आखिरी दिन जारी एक बयान में कहा कि जनता ने 19 मई से 29 सितंबर तक कुल 3.42 लाख करोड़ रुपये के 2,000 रुपये के नोट वापस किए हैं। केंद्रीय बैंक ने कहा कि अब तक बदले गए नोट इस मूल्य वर्ग में कुल प्रचलित मुद्रा का 96 प्रतिशत है। आरबीआई ने कहा कि 2,000 रुपये के नोट सात अक्टूबर के बाद भी वैध मुद्रा बने रहेंगे, लेकिन इन्हें केवल आरबीआई कार्यालयों में ही बदला जा सकेगा।

दिल्ली में छिपे हुए हैं इस्लामिक स्टेट के आतंकी मोहम्मद शाहनवाज, रिज़वान अली और अब्दुल्ला फैयाज, सूचना देने वाले को 3 लाख इनाम !

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छिपे हुए संदिग्ध ISIS आतंकवादियों की तलाश में दिल्ली भर में छापेमारी की एक श्रृंखला शुरू की है। उनका पता लगाने के लिए NIA ने उन्हें पकड़ने में मदद करने वाली जानकारी देने वाले को तीन लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है। वांछित आतंकवादियों में मोहम्मद शाहनवाज आलम, जिन्हें शफी उज्जमा या अब्दुल्ला के नाम से भी जाना जाता है, रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्ला फैयाज शेख का नाम शमिल हैं। ये ऑपरेशन NIA और पुणे पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे हैं और खालिस्तानी तत्वों पर नकेल कसने के एजेंसी के व्यापक प्रयासों के हिस्से के रूप में आते हैं।

NIA की कार्रवाई दिल्ली से आगे तक फैली हुई है, हाल ही में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-NCR, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में छापे मारे गए हैं। कुल 53 स्थानों को लक्षित किया गया है, जिसका प्राथमिक उद्देश्य विभिन्न चरमपंथी समूहों से जुड़े व्यक्तियों के साथ-साथ गैंगस्टर नेटवर्क, हथियार आपूर्तिकर्ताओं, फाइनेंसरों और अवैध सामान व्यापार से जुड़े लोगों को निष्क्रिय करना है। 

खालिस्तान के खिलाफ NIA की ताबड़तोड़ कार्रवाई

NIA ने संदिग्ध खालिस्तानी तत्वों के ठिकानों से आग्नेयास्त्र, विस्फोटक, बड़ी मात्रा में डिजिटल उपकरण और अवैध सामग्री सहित कई चीजें जब्त कीं। पांच केस दर्ज होने के बाद अगस्त 2022 में NIA के प्रयास शुरू हुए। तब से यह पता चला है कि भारत में इन समूहों का नेतृत्व करने वाले कई प्रमुख लोग विदेश भाग गए हैं और विदेशों से अपनी आतंकवादी और हिंसक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।

खालिस्तानी आतंकवादी, पहले समर्थक विदेश भागे

NIA के मुताबिक, ये समूह पाकिस्तान, UAE, कनाडा, पुर्तगाल और अन्य देशों में ड्रग तस्करों और आतंकवादियों के साथ सहयोग कर रहे हैं। इसके अलावा, ऐसे भी दावे हैं कि ये व्यक्ति हत्या और बदले की कार्रवाई सहित गंभीर अपराधों की साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने के लिए भारतीय जेलों में कैद अपराधियों के साथ गठजोड़ कर रहे हैं।

NIA ने DMK वार्ड पार्षद के आवास पर मारा छापा

इसी तरह की एक घटना में, NIA ने कोयंबटूर में अक्टूबर 2022 के कार विस्फोट मामले के संबंध में तलाशी ली। DMK पार्षद मुबसेरा एम और DMK युवा विंग के सचिव तमीमुन अंसारी के आवास पर छापेमारी जारी है। दोनों से पूछताछ की गई और कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। संदिग्धों का संबंध कोयंबटूर अरबी कॉलेज से है, जहां पिछले अक्टूबर में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए थे। तलाशी के दौरान DMK पार्षद मुबासीरा एम के रिश्तेदारों की पुलिस से झड़प हो गई। कोट्टई संगमेश्वर मंदिर के सामने हुए कार विस्फोट में मुख्य संदिग्ध जेम्स मुबीन की मौत हो गई, जब सिलेंडर से भरे वाहन-जनित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (VB-IED) में विस्फोट हो गया था।

उत्तरप्रदेश के मैनपुरी में गलत इंजेक्शन लगाने से युवती की मौत, लाश को छोड़कर भागे अस्पतालकर्मी और डॉक्टर

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से लापरवाही और असंवेदनशीलता की एक चौंकाने वाली घटना में, एक निजी अस्पताल के डॉक्टर द्वारा कथित तौर पर गलत इंजेक्शन देने के बाद 17 वर्षीय लड़की की मौत हो गई। पीड़िता के परिवार का आरोप है कि अस्पताल के कर्मचारियों ने उसके शव को बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल पर फेंक दिया और उन्हें यह बताए बिना कि उसकी मौत हो गई है, वहां से भाग गए।

लोगों के गुस्से के डर से डॉक्टर और हॉस्पिटल स्टाफ सभी भाग गए हैं और लड़की का परिवार न्याय की मांग कर रहा है। अस्पताल के बाहर का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें लड़की मोटरसाइकिल पर बेजान पड़ी दिख रही है। पीड़िता भारती को मंगलवार को बुखार होने पर घिरोर इलाके में करहल रोड पर स्थित राधा स्वामी अस्पताल ले जाया गया, उसकी चाची मनीषा ने कहा कि, बुधवार को वह "बिल्कुल ठीक" थी। डॉक्टर ने फिर उसे एक इंजेक्शन दिया, जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई।'

चाची ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने उसे भारती को एक अलग अस्पताल में ले जाने के लिए कहा क्योंकि उसकी हालत बिगड़ रही थी और वे इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते थे। उसने कहा कि जब डॉक्टर ने उन्हें यह बात कही, तब तक भारती पहले ही मर चुकी थी। पीड़ित परिवार ने अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील कर दिया है, जब उनके द्वारा मौके पर भेजे गए एक नोडल अधिकारी ने पाया कि वहां कोई डॉक्टर या प्रशासनिक कर्मचारी नहीं था।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसी गुप्ता ने कहा कि, अस्पताल में एक मरीज मौजूद था, जिसकी सर्जरी हुई थी। उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और अस्पताल को सील कर दिया गया। वहीं, एक डॉक्टर, इसलिए उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।

महिला आरक्षण के नाम पर अब लिपस्टिक और बॉब कट वाली महिलाएं पहुंचेंगी संसद', RJD नेता ने दिया विवादित बयान

महिला आरक्षण बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की अनुमति अवश्य मिल गई है, मगर अभी भी इस मुद्दे पर आपत्तिजनक बयानों का दौर जारी है। राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिला आरक्षण को लेकर अजीबोगरीब बयान दे दिया है। महिला आरक्षण को लेकर अब तक सियासी पार्टियों के अपने-अपने तर्क और बयान थे मगर राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का महिला पर दिया गया बयान इन सब से परे है। उन्होंने तो महिला आरक्षण में पिछड़े एवं अति पिछड़े को आरक्षण देने की वकालत की मगर इसके लिए उन्होंने जो कारण दिए वो बेहद आपत्तिजनक थे।

राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि महिला आरक्षण के नाम पर लिपस्टिक और बॉब कट वाली आ जाएंगी। यदि देना है तो पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा महिलाओं को आरक्षण दें। अत्यंत पिछड़ा का भी कोटा तय कर दीजिए तब तो ठीक है। नहीं तो महिला के नाम पर बॉब कट और लिपिस्टिक वाली नौकरी में आ जाएंगी, तब आपकी महिलाओं को कुछ मिलेगा क्या।

गौरतलब है कि इस के चलते राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इस दौरान अपने कार्यकर्ताओं की कसम भी खिलाई कि वो टीवी और सोशल मीडिया से भी दूर रहें। अब्दुल ने कहा कि अपना दिमाग लगाए बिना टेलीविज़न और सोशल मीडिया न्यूज़ देखिएगा तथा उसके चक्कर में पड़िएगा तो ना ही आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी तथा ना ही राज पाठ बढ़ेगा। अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि हमारे टेलीविज़न वाले भाई जो आते हैं उनकी भी मजबूरी होती है। उनकी नौकरी का सवाल होता है उनके जो मालिक हैं वो प्रधानमंत्री मोदी के इशारे पर चलते हैं। जितने भी समाजवादी हैं वो कसम खाएं कि कम से कम लोकसभा चुनाव तक टेलीविज़न का बहिष्कार करेंगे।

'मैं पोस्टर-बैनर नहीं लगाऊंगा, जिसे वोट देना है देगा, वरना नहीं...', 2024 चुनाव के लिए गडकरी का बड़ा ऐलान

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उनके लोकसभा क्षेत्र नागपुर में उनके कोई बैनर या पोस्टर नहीं होंगे और लोगों को चाय नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि "जो लोग उन्हें वोट देंगे" वो दें, वरना न दें। महाराष्ट्र के वाशिम में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के उद्घाटन के दौरान, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि वह रिश्वत नहीं लेंगे और किसी को भी ऐसा करने की अनुमति नहीं देंगे।

उन्होंने कहा कि, 'इस लोकसभा चुनाव के लिए, मैंने फैसला किया है कि कोई बैनर या पोस्टर नहीं लगाया जाएगा। लोगों को चाय नहीं दी जाएगी। जिन्हें वोट देना है वे वोट देंगे और जिन्हें नहीं देना है, वे नहीं देंगे। न ही मैं रिश्वत लूंगा। न ही मैं किसी को अनुमति दूंगा। लेकिन, मुझे विश्वास है कि मैं ईमानदारी से आप सभी की सेवा कर सकूंगा।' इससे पहले जुलाई में, गडकरी ने एक निजी किस्सा साझा किया था और कहा था कि उन्होंने एक बार चुनाव के दौरान मतदाताओं को मटन उपलब्ध कराया था, लेकिन फिर भी वह हार गए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मतदाताओं के प्रति विश्वास और प्यार पैदा करके चुनाव जीता जा सकता है।

उन्होंने नागपुर में महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद (MSTC) के समारोह में बोलते हुए यह टिप्पणी की। गडकरी ने कहा कि मतदाता बहुत होशियार हैं और उन्हें हर उम्मीदवार से चुनावी सौगात मिली है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोग उस उम्मीदवार को वोट देते हैं जो उन्हें लगता है कि उनके लिए सही है। गडकरी ने कहा कि, "लोग अक्सर पोस्टर लगाकर और चुनावी मदद देकर चुनाव जीतते हैं। हालांकि, मैं ऐसी रणनीतियों में विश्वास नहीं करता हूं। मैंने एक बार एक प्रयोग किया और एक प्रदान किया मतदाताओं को एक किलोग्राम साओजी मटन दिया गया। लेकिन हम चुनाव हार गए। मतदाता बहुत होशियार हैं।'' गडकरी 2014 से नागपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने 2019 के आम चुनाव में अपनी सीट बरकरार रखी थी।

क्या मणिपुर हिंसा का है कनाडा कनेक्शन? कूकी नेता के पुराने भाषण ने बढ़ा दी सुरक्षा एजेंसियों की चिंता

# manipur_violence_kuki_tribal_leader_speech_in_canada_khalistan_links 

कनाडा और ब्रिटेन जैसे देशों में बसे खालिस्तानी समर्थकों ने भारत सरकार का सिर दर्द बढ़ा दिया है। इस बीच भारत-कनाडा के बीच विवाद भी बढ़ गया है। इसी क्रम में अब मणिपुर हिंसा के खालिस्तानी कनेक्शन की खबर मिल रही है। दरअसल कनाडा में मणिपुर के कुकी-जो जनजाति के लोगों के एक समूह और खालिस्तानियों के बीच गठजोड़ की खबरें सामने आई हैं। दरअसल, कनाडा में मौजूद मणिपुर के कुकी-जो जनजाति समूह के एक नेता ने पूर्वोत्तर के राज्य में हो रही हिंसा पर एक भाषण दिया। अगस्त की शुरुआत में यह कार्यक्रम कनाडा के सरे के उसी गुरुद्वारे में आयोजित किया गया था, जिसके प्रमुख और खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की जून में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी

कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादियों और नॉर्थ अमेरिकन मणिपुर ट्राइबल एसोसिएशन (एनएएमटीए) के एक सदस्य के बीच बैठक हुई है। एनएएमटीए के कनाडा चैप्टर के अध्यक्ष लियन गैंगटे को खालिस्तानियों के कंट्रोल वाले गुरुद्वारे में बोलने की अनुमति दी गई थी। लियन गैंगटे ने अपने भाषण में भारत में अल्पसंख्यकों पर हमले की निंदा की और कनाडा से हर संभव मदद मांगी। लियन गैंगटे ने दावा किया कि 'चार मई को एक भीड़ ने मणिपुर स्थित उनके घर पर हमला किया और मेरे पिता को मारने की कोशिश की। वह 80 साल के हैं....भीड़ ने मेरे घर को लूट लिया और उसमें आग लगा दी। मेरे बड़े भाई और उनके परिवार ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। 

गैंगटे ने आरोप लगाया कि 'मणिपुर में तीन मई को हिंसा भड़कने के बाद से अब तक 120 से ज्यादा हमारे लोग मारे गए हैं और 7000 घरों को लूटने के बाद आग लगा दी गई। सैंकड़ों चर्चों को जला दिया गया है और घाटी में 200 गांवों को तबाह कर दिया गया है।

इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था। हालांकि भारत और कनाडा के बीच विवाद बढ़ने के बाद उस वीडियो को डिलीट कर दिया गया है। गैंगटे ने ये भी आरोप लगाया कि प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है और मणिपुर पुलिस दंगाईयों को प्रोत्साहित कर रही है। घाटी से हमें (कुकी) भगा दिया गया है। गैंगते ने आरोप लगाया कि भारत में कोई भी अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है फिर चाहे वो मुस्लिम, सिख, ईसाई या कोई भी हो। गैंगते ने कनाडा सरकार से भी इस मामले में मदद की गुहार लगाई।

कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादियों और एनएएमटीए की इस मीटिंग के बाद सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है। एजेंसियां इस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। मणिपुर सरकार ने भी एनएएमटीए के सोशल मीडिया पोस्ट पर नजर रखना शुरू कर दिया है। मणिपुर के गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने एनएएमटीए के वीडियो को देखा है। ये काफी चिंताजनक है, लेकिन हमें इस बात पर विश्वास है कि मणिपुर के हालातों को ध्यान में रखते हुए हमारी खुफिया एजेंसियां इस पर नजर रख रही हैं। हम फिलहाल सामान्य स्थिति और शांति लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस वीडियो पर शुरू में ज्यादा ध्यान नहीं गया, मगर निज्जर के मामले से बढ़े विवाद की वजह से हिंसा और खालिस्तान कनेक्शन पर बात शुरू हो गई है।

अश्विन की जगह वाशिंगटन सुंदर होते तो..', पढ़िए, वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के सिलेक्शन पर क्या बोले दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह


टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ और मुश्किल समय में विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ रहे युवराज सिंह को लगता है कि भारत विश्व कप टीम में आर अश्विन की जगह अक्षर पटेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर वाशिंगटन सुंदर को चुन सकता था। बता दें कि, अश्विन को 2023 में भारत की विश्व कप टीम के लिए चुना गया है। यह 50 ओवर के विश्व कप में उनकी तीसरी उपस्थिति है, इससे पहले वह 2011 के विजयी अभियान और 2015 टूर्नामेंट का हिस्सा रहे थे, जहां उन्होंने आठ मैचों में 13 विकेट लिए थे। उनका चयन घायल अक्षर पटेल के अंतिम समय में प्रतिस्थापन के रूप में हुआ, जिनकी क्वाड्रिसेप्स में चोट थी और टूर्नामेंट के लिए समय पर ठीक होने की उम्मीद नहीं थी। 

अश्विन को विश्व कप टीम में शामिल करने का संकेत तब दिया गया था, जब श्रृंखला के शुरूआती मैच में भारत की पांच विकेट से जीत के बाद उन्हें देर रात बल्लेबाजी का अभ्यास करते देखा गया था। पिछले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से पहले अपना आखिरी वनडे खेलने के बावजूद, अश्विन के विशाल अनुभव और 115 वनडे मैचों में 155 विकेट के प्रभावशाली रिकॉर्ड को टीम के लिए अमूल्य माना गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में उनके प्रदर्शन ने, जहां उन्होंने चार विकेट लिए, टीम में उनकी स्थिति और मजबूत हो गई। अश्विन के साथ-साथ सुंदर भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए चुने जाने की दौड़ में थे। हालाँकि, अंत में अश्विन को ही मंजूरी मिली।

इस बारे में मीडिया से बात करते हुए युवराज को लगा कि अक्षर के रिप्लेसमेंट के तौर पर अश्विन की जगह सुंदर को चुना जा सकता था। पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी का मानना है कि यह युवा खिलाड़ी (सूंदर) सातवें नंबर पर आकर भारत को लाइनअप में एक और बाएं हाथ का बल्लेबाज दे सकता था। युवराज ने कहा कि, 'अक्षर के नहीं होने से हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि नंबर 7 पर कौन बल्लेबाजी करेगा। मैं सोच रहा था कि अगर वाशिंगटन सुंदर अक्षर की जगह खेलते तो भारत के पास एक और बाएं हाथ का बल्लेबाज होता। लेकिन दुर्भाग्यवश, उन्हें नहीं चुना गया और युजवेंद्र चहल को भी नहीं चुना गया। लेकिन अन्यथा, मुझे लगता है कि संयोजन ठीक है।'

उज्जैन की रेप पीड़ित बच्ची को गोद लेंगे महाकाल थाने के इंस्पेक्टर, बोले- 'उसकी चीखों ने मुझे झकझोर कर रख दिया'

मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुए बलात्कार कांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। 12 वर्षीय बच्ची से बलात्कार के आरोप में ऑटो चालक की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। अपराधी अभी पुलिस की गिरफ्त में है। इस बीच मामले से जुड़ी एक संवेदनशील खबर सामने आई है। शहर के महाकाल थाने के TI अजय वर्मा ने पीड़ित बच्ची को गोद लेकर उसकी पढ़ाई-लिखाई का खर्च वहन करने की बात कही है।  

इंस्पेक्टर अजय वर्मा ने अपनी दरियादिली दिखाती हुए दुष्कर्म पीड़िता को गोद लेने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर बच्ची के घरवालों की इच्छा होगी तब ही वह बच्ची को गोद लेंगे। TI ने कहा, पीड़ित बच्ची के कराहने की आवाज से मेरा मन द्रवित हो गया। मैंने उसी वक़्त संकल्प लिया कि इस बच्ची को संरक्षण प्रदान करूंगा। उस बच्ची को मैंने पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प लिया है। गोद लेने की कानूनी प्रक्रिया मुझे पता नहीं है। मगर उसके विवाह, स्वास्थ्य, शिक्षा की जिम्मेदारी मेरी है। उसको पूरा करेंगे। उज्जैन SP सचिन शर्मा ने कहा कि महाकाल थाने में पदस्थ TI अजय वर्मा ने इच्छा जताई है कि यदि मासूम का परिवार और उसके दादाजी चाहेंगे तो वह खुद उसका लालन पालन करेंगे। बच्ची को अच्छी शिक्षा भी दिलाएंगे। हालांकि, इसके लिए बच्ची के परिवार तथा दादाजी की रजामंदी आवश्यक है।

इस दिल दहला देने वाली घटना के पश्चात और इंस्पेक्टर अजय वर्मा की मानवीयता से प्रभावित होकर अन्य लोग भी सहायता के लिए आगे आए हैं। इंस्पेक्टर अजय वर्मा की यह पहल समाज को एक नई सीख प्रदान करेगी। लगभग 12 वर्षीय बच्ची सोमवार को उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र स्थित एक सड़क पर खून से लथपथ पाई गई थी। पुलिस ने कहा कि पीड़िता को एक हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी प्रारंभिक चिकित्सा जांच में बलात्कार किए जाने की पुष्टि हुई। बुधवार को पीड़िता का इंदौर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम ने ऑपरेशन किया तथा अब उसकी हालत गंभीर पर स्थिर बताई जा रही है।

एशियन गेम्स 2023: टेनिस में भारत को मिला गोल्ड, रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने जीता स्वर्ण

#asiangames2023rohanbopannaandrutujabhosalewin_gold

चीन के हांगझोउ में जारी 19वें एशियाई खेलों में शनिवार का दिन भारत के लिए शानदार रहा। टेनिस में साकेत मिनेनी और रामानाथन रामकुमार के सिल्वर मेडल के बाद टेनिस में भारत के खाते में एक और गोल्ड आ गया है।

रोहन बोपन्नी और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स में कमाल किया। बोपन्ना और रुतुजा की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे की जोड़ी को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया।भारत की इस जोड़ी ने फाइनल में एन शुओ लियांग और सुंग हाओ हुआंग की जोड़ो की मात ये पदक अपने नाम किया। भारतीय जोड़ी ने ये मैच 2-6, 6-3, (10 – 4) से जीता। चीनी ताइपे की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को जमकर टक्कर दी और लेकिन टाई ब्रेकर में भारत ने जीत हासिल की। 

टेबल टेनिस में भारतीय टीम हारी

इससे पहले टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष जोड़ी मानव ठक्कर और मानुष शाह को हार का सामना करना पड़ा है। कोरियाई जोड़ी ने भारत को 3-2 के अंतर से हराया।

शूटिंग में सरबजोत-दिव्या ने जीता रजत पदक

वहीं, भारत को आज के दिन का पहला मेडल शूटिंग में मिला है। सरबजोत और दिव्या की जोड़ी ने मिश्रित वर्ग में रजत पदक जीता है। फाइनल में भारतीय जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अंत में चीनी निशानेबाजों को मात नहीं दे सकी। चीन ने 16-14 के अंतर से मैच अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में शूटिंग में यह भारत के लिए आठवां रजत पदक है।

मेडल टैली में भारत का स्थान

अगर मेडल टैली की बात करें तो भारत अभी चौथे स्थान पर है। भारत के नाम अभी तक कुल 9 गोल्ड, 13 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज हो चुके हैं। जबकि टॉप पर काबिज है मेजबान चीन जिसने 106 गोल्ड, 65 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। जबकि जापान 28 और साउथ कोरिया 27 गोल्ड के साथ क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर है।