Delhincr

Sep 28 2023, 21:19

राजद सांसद मनोज झा द्वारा संसद में ''ठाकुर का कुंआ" शीर्षक की कविता पाठ को लेकर बवाल,ठाकुर समाज के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी

नई दिल्ली : आरजेडी सांसद मनोज झा द्वारा संसद में ओम प्रकाश बाल्मीकि की कविता ठाकुर का कुआं पढ़े जाने पर सियासी संग्राम खड़ा हो गया है।

इस पर ठाकुर समाज के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मनोज झा ने महिला आरक्षण बिल पर बहस के समय राज्यसभा में इस कविता का पाठ किया था।

अब पांच दिन बाद उनके कविता पाठ पर बवाल मच गया है। उनके कविता पाठ पर आरजेडी के ही विधायक चेतन आनंद ने पहला विरोध किया है।

राजद नेता तेज़ प्रताप के बयान को लेकर भी विवाद शुरू

इधर दूसरा विवाद राजद के एक दूसरे नेता बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव के बयान को लेकर सियासत गर्म हो गया है।

तेज़ प्रताप ने बीजेपी पर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा, भाजपा RSS की उपज है, और RSS की उपज नाथूराम गोडसे से हुई थी।

नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी, ये हत्यारों की पार्टी है। मैं ये खुलेआम बोलता हूं और किसी से डरता नहीं हूं।

Delhincr

Sep 28 2023, 21:18

#ICC World Cup 2023 *वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान, अक्षर पटेल बाहर, अश्विन को मिला मौका*

नई दिल्ली। वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। वर्ल्ड कप से पहले सभी 10 टीमों ने अपने स्क्वॉड घोषित कर दिया है, लेकिन इसमें बदलाव की आखिरी तारीख 28 सितंबर थी। इस बीच भारतीय टीम ने अपने स्क्वॉड में बदलाव किया है। चोट से जूझ रहे ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बाहर किया गया है। उनकी जगह अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन को टीम में शामिल किया गया है।

आर अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया गया था। टीम इंडिया को पहला अभ्यास मैच 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। इसके लिए टीम गुवाहाटी पहुंच चुकी है। विश्व कप से पहले वॉर्मअप मैच गुवाहाटी, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे।

 टीम इंडिया का दूसरा प्रैक्टिस मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ होगा। यह मैच ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा।

Delhincr

Sep 28 2023, 21:18

आज दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित फर्नीचर मार्किट के कारीगरों से मिले राहुल गांधी,जाना उनकी समस्याओं को

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों कभी कुली के साथ कुली बन कर उनके दर्द को महसूस करने की कोशिश करते है तो कभी ट्रक ड्राइबरों के साथ उनके ट्रक पर सफर करते हुए दिखते हैं।आम आदमी से जुड़ाव और उनकी समस्याओं को समझने के कारण राहुल गांधी की एक अलग छवि बन रही है।पिछले दिन सब्जी मंडी में सब्जी वालों के बीच, कुली के बीच और आज वे दिल्ली में कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट पहुंचे।

यहां उन्होंने कारीगरों से बातचीत की और उनका हाल चाल जाना। राहुल गांधी ने ट्वीटर पर लिखा, कि बढ़ई भाई मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं।

उनसे काफ़ी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की।

राहुल की यह कोशिश 2024 के चुनाव में कितना लाभ दिला पायेगा यह तो आनेवाला बक्त बताएगा लेकिन उनकी छवि एक आम आदमी की छवि बनती जा रही है जिसे आम आदमी पसंद करने लगे हैं।

Delhincr

Sep 28 2023, 21:17

जुलाई से लापता दो मैतेई स्टूडेंट्स के शव की तस्वीरें सामने आने के बाद मणिपुर में फिर भड़की हिंसा

मणिपुर: मणिपुर में जुलाई से लापता दो मैतेई स्टूडेंट्स के शव की तस्वीरें सामने आने के बाद हिंसा फिर भड़क गई है। बुधवार को राजधानी इंफाल समेत कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प हुई।

प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में छात्र शामिल थे। हैरान करने वाली बात ये है कि जिन इलाकों में हिंसा भड़की है उन्हें मणिपुर सरकार ने 'शांतिपूर्ण' घोषित कर AFSPA से दूर रखा है।

पीएम को बस चुनाव की चिंता, देश की नहीं : खरगे

इस बीच मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री वोट के प्रचार के लिए हर जगह जाते हैं लेकिन वे मणिपुर क्यों भूल गए।

उन्हें क्या डर है? वे दुनिया की बातें करते हैं लेकिन अपने घर में क्या हो रहा है उस बारे में नहीं सोचते। उनको चुनाव के अलावा देश के हित के बारे में नहीं पता।

Delhincr

Sep 28 2023, 18:41

विश्व कप से पहले जीत की राह पर ऑस्ट्रेलिया, तीसरे वनडे में टीम इंडिया को 66 रन से हराया


राजकोट : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच राजकोट में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 352/7 रन बनाए। टीम इंडिया को जीत के लिए 353 रनों की जरूरत है।

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मिशेल मार्श ने 96 रन की पारी खेली। स्टीव स्मिथ 74 और मार्नस लाबुशेन 72 रन पर आउट हुए। वहीं, डेविड वार्नर के बल्ले से 56 रन निकले। भारत की ओर से सर्वाधिक 3 विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया। कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले।

ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने तूफानी शुरुआत दी। डेविड वार्नर और मिशेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 78 रन जोड़े। वार्नर ने 34 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की सहायता से 56 रन बनाए। वहीं, मिशेल सेंचुरी से चूक गए। उन्होंने 84 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में मिशेल मार्श ने 13 चौके और 3 छक्के लगाए। मिशेल कुलदीप यादव की गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा को कैच थमा बैठे।

इसके बाद डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने टीम को संभाला। स्मिथ ने 61 बॉल पर 74 रनों बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया। स्टीव को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड किया। मार्नस लाबुशेन ने 58 गेंदों पर 9 चौकें की मदद से 72 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के अन्य बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं दिखा सके। इसलिए टीम 400 रन तक पहुंचने के चूक गई।

Delhincr

Sep 28 2023, 16:45

#Ministry Of Civil Aviation: नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने विभिन्न प्राधिकरणों में कार्यबल बढ़ाने के लिये शुरू किया पहल

नई दिल्ली : नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने बुधवार को कहा कि विभिन्न प्राधिकरणों में कार्यबल बढ़ाने के लिए कई पहल की गई हैं, जिसमें नव निर्मित 416 में से 114 पद पहले ही भरे जा चुके हैं, जबकि शेष को चरणबद्ध तरीके से भरा जाएगा.

कार्यबल के इस विस्तार को इंडिगो, एयर इंडिया और अन्य जैसी भारतीय एयरलाइनों के बढ़ते बेड़े के जवाब में देखा जा रहा है.बता दें कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अलावा, हवाईअड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण (AERA) और भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (AAI) में कार्यबल बढ़ाने की पहल की गई है.इसी कड़ी में देश में हवाई अड्डों के आर्थिक विनियमन की देखरेख करने वाली एक स्वतंत्र नियामक संस्था एयरपोर्ट्स इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (AERA) के द्वारा कार्यों के शीघ्र निर्वहन के लिए नागर विमानन मंत्रालय की पहल पर कुल 10 नए पद सृजित किए गए हैं.

इन 10 में से पांच पद भरे जा चुके हैं, शेष पद भी जल्द भरे जाएंगे. इसके अलावा मौजूदा पदों पर 27 रिक्तियां थीं, जिनमें से 24 भरे जा चुके हैं और शेष तीन प्रक्रियाधीन हैं.

वहीं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने हवाई यात्रा सुरक्षा और दक्षता के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स (एटीसीओ) के आवश्यक संख्या में पदों का सृजन, उनकी भर्ती और प्रशिक्षण शामिल हैं.

इसी क्रम में हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए दो चरणों में एटीसीओ के 796 अतिरिक्त पद सृजित किए गए हैं. इनमें मई 2022 में 340 पद और अप्रैल 2023 में 456 पदों को भरने के लिए कार्रवाई की गई.

Delhincr

Sep 28 2023, 16:42

Global Innovation Index 2023 : विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ)द्वारा प्रकाशित सूचकांक में भारत का आज भी है 40वां स्थान

नई दिल्ली :विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) ने गुरुवार को वैश्विक नवाचार सूचकांक 2023 की रैंकिंग प्रकाशित की है. रैंकिंग में 132 अर्थव्यवस्थाओं में से भारत का 40वां स्थान बरकरार है.

स्विट्जरलैंड इस सूची में शीर्ष पर है, उसके बाद स्वीडन और संयुक्त राज्य अमेरिका हैं, जबकि यूनाइटेड किंगडम ने चौथा स्थान हासिल किया है, उसके बाद सिंगापुर और अन्य का स्थान है.

रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष 30 में शामिल एकमात्र मध्यम आय वाली अर्थव्यवस्था चीन अब 12वें स्थान पर है जबकि जापान 13वें स्थान पर है. भारत को निम्न-मध्यम आय वाले देशों में शीर्ष नवप्रवर्तन अर्थव्यवस्था के रूप में भी उजागर किया गया, इसके बाद वियतनाम और यूक्रेन का स्थान है. जीआईआई 2023 वैश्विक नवाचार रुझानों को ट्रैक करने के लिए 80 संकेतकों का उपयोग करता है और इन 132 देशों को उनकी नवाचार क्षमताओं के आधार पर रैंक करता है.

पिछले कुछ वर्षों में, भारत ने इस रैंकिंग में जबरदस्त सुधार देखा है और 2015 में 81वीं रैंक के साथ 2023 में 40वीं रैंक पर पहुंच गया, जो भारत की वृद्धि को दर्शाता है.नीति आयोग ने अपने प्रेस वक्तव्य में कहा, 'महामारी से पैदा हुए अभूतपूर्व संकट के खिलाफ हमारी लड़ाई में नवाचार सबसे आगे रहा है और यह महत्वपूर्ण होगा, जैसा कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान में निहित है.'उन्होंने कहा कि जीआईआई रैंकिंग में लगातार सुधार विशाल ज्ञान पूंजी, जीवंत स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र और सार्वजनिक और निजी अनुसंधान संगठनों द्वारा किए गए अद्भुत काम के कारण है.

Delhincr

Sep 28 2023, 16:41

28 सितंबर,आज के दिन देश दुनिया की कई महत्वपूर्ण घटनाएं


आज 28 सितंबर,आज के दिन देश दुनिया की कई महत्वपूर्ण घटनाएं हैं जो देश- दुनियाके लिए महत्वपूर्ण है आइये आज के उन घटनाओं को जानते हैं.

ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार सितम्बर 28 किसी वर्ष में दिन संख्या 271 है और यदि लीप वर्ष है तो दिन संख्या 272 है।

भारत और विश्व इतिहास में 28 सितम्बर का अपना ही एक खास महत्व है, क्योकि इस दिन कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं।

आईये जानते हैं 28 सितम्बर की ऐसी ही कुछ महत्त्वपूर्ण घटनाएँ जिन्हे जानकर आपका सामान्य ज्ञान बढ़ेगा।

28 सितम्बर की महत्वपूर्ण घटनाएँ विश्व में

1066 विलियम द कॉन्करर और उनके लगभग 600 जहाजों के बेड़े ने इंग्लैंड के नॉर्मन विजय अभियान की शुरुआत करते हुए ससेक्स के पास सवेनसेक्स में उतारा।

1542 पुर्तगाली खोजकर्ता जुआन रोड्रिगेज कैब्रिलो, कैलिफोर्निया के तट के साथ यात्रा करने वाला पहला यूरोपीयन है, जो अब सैन डिएगो शहर में है।

1796 महारानी कैथरीन द ग्रेट ने ग्रेट ब्रिटेन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया, औपचारिक रूप से रूस को गठबंधन में शामिल किया गया।

1825 जॉर्ज स्टीवेंसन ने यात्री रेल को खींचने के लिए पहले इंजन को चलाया।

1837 सैमुअल मोर्स ने टेलीग्राफ के पेटेंट के लिए एक चेतावनी दाखिल की।

1850 अमेरिकी नौसेना में कोड़े मारने की सजा समाप्त कर दी गई।

1867 टोरंटो को ओन्टारियो की राजधानी बनाया गया।

1868 स्पेन की रानी इसाबेला द्वितीय को फ्रांस से भागने के लिए कारण एल्कोले की लड़ाई शुरू हुई।

1887 चीन के ह्वांग-हो नदी में बाढ़ से करीब 15 लाख लोग मारे गए।

1889 वजन एवं माप पर पहला महासम्मेलन हुआ।

1891 मोंटे वीडियो में रेलकर्मियों ने सेंट्रल उरुग्वे रेलवे क्रिकेट क्लब की स्थापना की, जिसने बाद में इसका नाम बदलकर पीनारोल कर दिया, जो अब उरुग्वे का सबसे सफल फुटबॉल क्लब है।

1892 फुटबॉल का पहला रात्रि मैच हुआ।

1895 फ्रांस के प्रसिद्ध जैव वैज्ञानिक लुईस पाश्चर का निधन हुआ।

1901 फिलीपीन-अमेरिकी युद्ध-फिलिपिनो गुरिल्लाओं ने समाना द्वीप पर बलांगिगा शहर में एक आश्चर्यजनक हमले में चालीस से अधिक अमेरिकी सैनिकों को मार डाला।

1915 कुत-अल-अमरा के युद्ध में ब्रिटेन ने तुर्कों को हराया।

1918 इतिहास में दुनिया के सबसे बुरे फ्लू महामारी में अनुमानित 30 मिलियन लोग दुनिया भर में मर गए। महामारी स्पैनिश फ्लू की है, जिसे इस तरह से कहा जाता है, क्योंकि पहला बड़ा ब्रेक स्पेन में कई मौतों का कारण बना।

1924 अमेरिकी सेना की एयर सर्विस एविएटर्स की एक टीम सिएटल, वाशिंगटन में उतरी, ताकि दुनिया का पहला हवाई परिधि नेविगेशन पूरा हो सके।

1928 स्कॉटिश जीवविज्ञानी और औषधविज्ञानी अलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने पेनिसिलिन की खोज की, जब उन्होंने एक बैक्टीरिया-मारने वाले सांचे को अपनी प्रयोगशाला में देखा।

1929 सुर साम्रागी महान पार्श्वगायिका लता मंगेशकर का जन्म हुआ।

1950 इंडोनेशिया संयुक्त राष्ट्र का 60 वां सदस्य बना।

1958 फ्रांस में संविधान लागू हुआ।

1963 वामा !, अब रॉय लिचेंस्टीन के सबसे महत्वपूर्ण कार्यों में से एक माना जाता है, लियो कैस्टेलि गैलरी, न्यूयॉर्क सिटी में आयोजित एक प्रदर्शनी में पहली फिल्म थी।

1972 पॉल हेन्डरसन ने सोवियत आइस हॉकी टीम के शिखर सम्मेलन श्रृंखला में कनाडा की जीत हासिल करने के साथ, व्लादिस्लावट्राइक के खिलाफ खेल-जीतने का लक्ष्य बनाया।

1978 पोप जॉन पॉल I की मृत्यु केवल 33 दिनों के बाद उनके पोप चुनाव के बाद एक स्पष्ट मायोकार्डियल इंफेक्शन से हुई, जिसके परिणामस्वरूप हाल ही में सबसे अधिक वर्ष तीन पॉप्स हुए।

1994 एतोमिया के जलपोत के तुर्क सागर में डूब जाने से 800 लोगों की मृत्यु हुई।

1994 तेलिन, एस्टोनिया और स्टॉकहोम, स्वीडन के बीच आवागमन करते हुए नौका एम एस एस्टोनिया डूब गई, जिसमें दावा किया गया कि बाल्टिक सागर में सबसे खराब दुर्घटनाओं में से एक था। जिसमे 852 लोग थे।

1995 रूसी राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने पूर्व यूगोस्लाविया में रूसी शांति बनाए रखने की पेशकश की है। यह नाटो बलों के साथ काम कर रहा होगा बशर्ते कि नाटो सर्ब बलों पर बमबारी करना बंद कर दे।

1995 बॉब डनार्ड की अगुवाई में 30 से अधिक भाड़े के लोग कोमोरोस इनान पर तख्तापलट के प्रयास में उतरे, 1975 के बाद से अफ्रीकी द्वीप राष्ट्र पर उनका चौथा आक्रमण था।

1996 अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नजीबुल्लाह को तालिबानियो द्वारा बर्बाद कर दी गयी और उसकी हत्या कर दी गयी।

2003 एक बिजली आउटेज ने इटली के देश के 90% के करीब ब्लैक आउट कर दिया है। बिजली कटौती से ट्रेनों और लिफ्ट में फंसे हजारों लोगों को छोड़ दिया गया।

2008 स्पेसएक्स फाल्कन 1 कक्षा बनाता है, ऐसा करने वाला पहला निजी तौर पर विकसित तरल-ईंधन वाला अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान बन गया है।

2008 स्पेसएक्स के फाल्कन 1 रॉकेट ने अपने चौथे प्रयास में कक्षा को प्राप्त किया, जो निजी फंडिंग के साथ लिक्विड-प्रोपेल्ड ऑर्बिटल लॉन्च व्हीकललीडेड है।

2009 ईरान देश ने लंबी दूरी की मिसाइलों का सफल परीक्षण किया। यह देश के परमाणु संवर्धन कार्यक्रम पर विवाद के बीच आता है। मिसाइलों के क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य ठिकानों तक पहुंचने की क्षमता है

2009 ऑक्सोपिया और अन्य पूर्वी अफ्रीकी देशों के लिए ऑक्सफैम ने £ 9.5 मिलियन के लिए एक आपातकालीन अपील शुरू की। यह एक दशक में सबसे खराब सूखे से लड़ने में मदद करने के लिए है।

2010 व्यापार-सॉफ्टवेयर की दिग्गज कंपनी ओरेकल सैन फ्रांसिस्को में अमेरिकी जिला न्यायालय में एक मुकदमा दायर की थी। यह आरोप लगाया गया था कि मेमोरी चिप्स बनाने वाली कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने कीमतों को तय करने के लिए अन्य निर्माताओं के साथ मिलीभगत की।

2011 जापान दक्षिण कोरिया से सोल में जापानी दूतावास के पास कोरियाई विश्व युद्ध II में मारी गयी महिलाओं' के लिए एक स्मारक बनाने की योजना को रद्द कर दिया

2012 विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि पहले से अज्ञात कोरोना वायरस, जो सऊदी अरब से उत्पन्न हुआ है, अत्यधिक संक्रामक नहीं है।

2013 बलूचिस्तान के पाकिस्तानी प्रांत में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। यह एक प्रमुख आफ्टरशॉक था जो 7.7 तीव्रता के भूकंप के चार दिन बाद उसी क्षेत्र में कम से कम 515 लोगों की मौत हो गई थी।

28 सितम्बर की महत्वपूर्ण घटनाएँ भारत में

1767

सज्जन 17 भारत के केप ऑफ गुड होप के लिए निजी दास परिवहन को मना किया।

1838

भारत में अंतिम मुगल सम्राट बहादुरशाह जफर अपने पिता की मौत के बाद सिंहासन पर बैठा।

1907

23 साल की उम्र में फांसी पर चढ़े भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी सरदार भगत सिंह का जन्म हुआ।

1977

भारत के प्रसिद्ध कवि सुमित्रानंदन पंत का निधन हुआ। वे हिन्दी साहित्य में छायावादी युग के चार प्रमुख स्तंभो में से एक हैं।

2004

विश्व बैंक ने भारत को विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बताया।

28 सितम्बर को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय दिवस ,

विश्व रेबीज दिवस अंतरराष्ट्रीय दिवस

28 सितम्बर के दिन पैदा हुए प्रसिद्ध लोग

1907 शहीद भगत सिंह, स्वतंत्रता सेनानी (भारत)

1909 पदी जयराज , (अभिनेता ) भारत

1929 लता मंगेशकर (गायिका) भारत

1946 माजिद खान( क्रिकेटर ),भारत

1949 राजेंद्र मल लोढ़ा , (वकील ) भारत

1982 अभिनव बिंद्रा (खिलाड़ी )भारत

1982 रणबीर कपूर (अभिनेता) भारत

Delhincr

Sep 27 2023, 11:07

फिल्मों में अपनी अदाकारा से लाखो दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री वहीदा रहमान 53वां दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित


नयी दिल्ली : बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान को इस साल दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. ये भारतीय सिनेमा के क्षेत्र में काम करने वालों को मिलने वाला सर्वोच्च सम्मान है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को इस बात का एलान किया. 

भारत के बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक वहीदा रहमान को "प्यासा", "सीआईडी", "गाइड", "कागज के फूल", "खामोशी" और "त्रिशूल" जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

अनुराग ठाकुर ने X पर कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी और सम्मान की अनुभूति हो रही है कि वहीदा रहमान जी को भारतीय सिनेमा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इस साल प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है."

वहीदा रहमान का फिल्मी करियर

वहीदा रहमान ने साल 1955 में तेलुगू फिल्म रोजुलु मारायी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. बॉलीवुड में 1956 में उन्होंने पहली फिल्म CID की थी, जिसमें उनके साथ देव आनंद थे. इसके बाद उन्होंने प्यासा, कागज के फूल, चौदहवी का चांद, साहेब बीवी और गुलाम, गाइड, खामोशी और कई अन्य फिल्मों में कमाल का अभिनय किया।

अपने 5 दशकों से अधिक के करियर में, उन्होंने अपनी भूमिकाओं को बेहद खूबसूरती से निभाया है, जिसके कारण उन्हें फिल्म रेशमा और शेरा में एक कुलवधू की भूमिका के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला. पद्म श्री (1972) और पद्म भूषण (2011) पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

हाल के फिल्मों की बात करें तो, वो 2006 में आमिर खान के साथ रंग दे बसंती और 2009 में अभिषेक बच्चन के साथ दिल्ली 6 में भी काम कर चुकी हैं. 2021 में आखिरी बार वो स्केटर गर्ल में नजर आई थीं.

अनुराग ठाकुर ने अपने पोस्ट में कहा कि ऐसे समय में जब ऐतिहासिक नारी शक्ति वंदन अधिनियम संसद द्वारा पारित किया गया है, उन्हें इस लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाना भारतीय सिनेमा की अग्रणी महिलाओं में से एक के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है और जिन्होंने फिल्मों के बाद अपना जीवन समाज की भलाई और परोपकार के लिए समर्पित कर दिया है. मैं उन्हें बधाई देता हूं और विनम्रतापूर्वक उनके समृद्ध काम के लिए अपना सम्मान व्यक्त करता हूं जो हमारे फिल्म इतिहास का आंतरिक हिस्सा है।

Delhincr

Sep 27 2023, 11:05

भारत और कनाडा के बीच चल रहे विवाद पर अब भारत के पक्ष में श्रीलंका, बोला- कनाडा आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह

दिल्ली:- भारत-कनाडा गतिरोध के बीच अब भारत को श्रीलंका का साथ मिल गया है. भारत और कनाडा के बीच जारी गतिरोध पर मंगलवार को श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी का बयान सामने आया है.

उन्होंने कहा कि कनाडा आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है. उन्होंने कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तरी अमेरिकी देश जिसका नेतृत्व प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो करते हैं वहां आतंकवादी संरक्षण पा रहे हैं.श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा कि कनाडाई प्रधानमंत्री के पास बिना किसी सबूत के कुछ अपमानजनक आरोप लगाना आतंकवादियों को सरक्षण प्रदान करने का एक तरीका है।

उन्होंने कहा कि ट्रूडो श्रीलंका के बारे में भी अफवाह फैला चुके हैं.

श्रीलंकाई विदेश मंत्री ने कहा कि ट्रूडो ने श्रीलंका के बारे में भी झूठ फैलाया था कि श्रीलंका में नरसंहार हुआ था. जो कि एक भयानक झूठ था. हर कोई जानता है कि हमारे देश में कोई नरसंहार नहीं हुआ।

कनाडा की संसद में एक पूर्व नाजी सैनिक को सम्मानित करने के लिए ट्रूडो पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कल ही मैंने देखा कि उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान नाजियों की ओर से लड़ने वाले किसी व्यक्ति का जोरदार स्वागत किया है. इसलिए, यह संदेहास्पद है और हम अतीत में इससे निपट चुके हैं. मुझे आश्चर्य नहीं है कि कभी-कभी पीएम ट्रूडो अपमानजनक और अप्रमाणित आरोपों के साथ सामने आते हैं.

22 सितंबर को, कनाडा की संसद में यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के भाषण के दौरान, 98 वर्षीय यूक्रेनी यारोस्लाव हुंका, जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान पहले यूक्रेनी डिवीजन, जिसे एसएस डिवीजन 'गैलिसिया' के रूप में भी जाना जाता था, में सेवा की थी, को कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स में स्पीकर द्वारा सम्मानित किया गया था.

साबरी ने कनाडा और श्रीलंका के रिश्ते पर बोलते हुए कहा कि ट्रूडो की 'नरसंहार' टिप्पणी के कारण दोनों देशों के रिश्ते 'प्रभावित' हुए हैं. इससे वास्तव में हमारे रिश्ते पर असर पड़ा है।

इस पर कनाडा के विदेश मंत्रालय की राय अलग है. वैश्विक मामलों के मंत्रालय ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि श्रीलंका में नरसंहार नहीं हुआ था, जबकि एक राजनेता के रूप में पीएम ट्रूडो खड़े होकर कहते हैं कि नरसंहार हुआ था. वह स्वयं एक दूसरे का विरोधाभासी है. इससे कोई मदद नहीं मिलती.

उन्होंने कनाडाई पीएम को एक संप्रभु देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने की भी सलाह दी. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी भी देश को दूसरे देशों के मामले में हस्तक्षेप करते हुए यह बताना चाहिए शासन कैसे किया जाता है।

उन्होंने कहा कि हम अपने देश को किसी और से ज्यादा प्यार करते हैं. इसीलिए तो हम अपने देश में हैं. हम उस बयान से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. हिंद महासागर की पहचान बहुत महत्वपूर्ण है और हमें क्षेत्रीय संबंधों को मजबूत करने की जरूरत है.हमें अपने क्षेत्र का ख्याल रखना है. हमें साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. इसी तरह हम शांतिपूर्ण माहौल बना सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हमें किसी और के द्वारा निर्देशित नहीं किया जाना चाहिए कि हमें अपने मामलों का संचालन कैसे करना चाहिए.