न्यूज अपडेट:सरायकेला :कुछ माह के अंदर चांडिल वन क्षेत्र के अधीन तीन हाथी की मौत,
समय पर ट्रास्कर हाथी 90 किलोग्राम दंत की हुआ जब्त
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत चांडिल वन क्षेत्र के अधीन तिरुलडीह के सापारुम नदी के आस पास एक ट्रास्कर 60 से 65 बर्ष के जंगली हाथी की मौत ।समय रहते ही दांत को किया गया उधार ।
वन क्षेत्र के पदाधिकारी ,वनपाल वनरक्षित साथ ही ड्रा० की टीम घटना स्थल पहुंचे और जांच में जुटी , हार्डरा जेसीपी द्वारा धान की खेत के अंदर से मृतक हाथी बॉडी को निकाला कर पंचनामा के लिए जांच में जुटे वन विभाग के लोग । विशाल ट्रास्कर हाथी की उम्र 55 से 60 बर्ष हे, दोनो दांत की कांटिग किया जा रहा, दोनो दांत लगभग 80 से 90 किलोग्राम बताया जा रहा है। जिसको वन क्षेत्र चांडिल द्वारा जब्त किया गया ।
कुछ माह के अंदर दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के गजराज की मौत , चांडिल वन क्षेत्र के अधीन नीमडीह थाना क्षेत्र के चातरमा की जंगल में जो पश्चिम बंगाल पुरुलिया जिला बाघमुंडी सीमाबत्ती क्षेत्र के आसपास , दूसरा गुंडा बिहार स्टेशन के रेलवे ट्रेक में एक हाथी की बच्चे की मौत हो गया था।
आज सुबह सापारूम धान के खेती में जो पश्चिम बंगाल सीमाबत्ती क्षेत्र में ट्रास्कर्र हाथी का मौत हुआ ।
मारने से पूर्व हाथी तड़पते हुए आपने जान दिए । मारने से पहले हाथी की गर्जन से आसपास गांव के लोग भयवित रहने लगे । जब किसान सुबह आपने खेत की तरफ घूमने निकले तो देखा एक विशाला हाथी मृत पड़े हे।जिसका सूचना चांडिल वन विभाग दिया गया था। सूत्र के अनुसार चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी द्वारा यह विशाल हाथी को आपसी लड़ाई के दौरान घायल हो गया था जिसका इलाज वन के कर्मचारी द्वारा किया था।
ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के साथ यह ट्रास्कर् हाथी पश्चिम बंगाल और बुंडू सोनाहातु क्षेत्र में एकेले घूमता था ।
उम्र होने के कारण और बीमारी होने पर तड़पते हुए मर गया । झारखंड राज्य के साथ पश्चिम बंगाल राज्य में हाथियों की झुंड ने आतंक मचा रखा है। साम होते ही हाथी की झुंड जंगल से उतर कर गांव प्रवेश कर जाते हे ओर उत्पात मचाते हे। खेत से लेकर घर खलियान में घुस कर रखे अनाज और फसल को अपना निवाला बनाते हे।ओर नष्ट कर देते हे । केंद्र सरकार ओर राज्य सरकार द्वारा जंगल और जंगली जीवजंतु की सुरक्षा के लिए करोड़ों रुपया प्रतिवर्ष मुहैया करते हे। समाचार लिखे जाने तक हाथी को दफनाया नही गया था।
Sep 28 2023, 21:08