चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नारायण प्राइवेट आईटीआई कॉलेज लुपुंगडीह परिसर में आज भगत सिंह की जयंती मनाई गई

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नारायण प्राइवेट आईटीआई कॉलेज लुपुंगडीह परिसर में आज भारतीय क्रान्तिकारी और स्वतंत्रता सेनानी वीर भगत सिंह की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे ने कहा कि भगत सिंह (जन्म: 28 सितम्बर 1907 , वीरगति: 23 मार्च 1931) भारत के एक महान कांतिकारी व स्वतंत्रता सेनानी थे।

चन्द्रशेखर आजाद व पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार की हुक्तमत के साथ मुक़ाबला किया। पहले लाहौर में बर्नी सैंडर्स की हत्या और उसके बाद दिल्ली की केन्द्रीय संसद (सेण्ट्रल असेम्बली) में बम-विस्फोट करके ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध खुले विद्रोह को बुलन्दी प्रदान की।

इन्होंने असेम्बली में बम फेंककर भी भागने से मना कर दिया। जिसके फलस्वरूप अंग्रेज सरकार ने इन्हें २३ मार्च १९३१ को इनके दो अन्य साथियों, राजगुरु तथा सुखदेव के साथ फाँसी पर लटका दिया।उस समय भगत सिंह करीब बारह वर्ष के थे जब जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड हुआ था।

इसकी सूचना मिलते ही भगत सिंह अपने स्कूल से १२ मील पैदल चलकर जलियाँवाला बाग पहुँच गए। इस उम्र में भगत सिंह अपने चाचाओं की क्रान्तिकारी किताबें पढ़ कर सोचते थे कि इनका रास्ता सही है कि नहीं गांधी जी का असहयोग आन्दोलन छिड़ने के बाद वे गान्धी जी के अहिंसात्मक तरीकों और क्रान्तिकारियों के हिंसक आन्दोलन में से अपने लिए रास्ता चुनने लगे। गाँधी जी के असहयोग आन्दोलन को रद्द कर देने के कारण उनमें थोड़ा रोष उत्पन्न हुआ, पर पूरे राष्ट्र की तरह वो भी महात्मा गाँधी का सम्मान करते थे। पर उन्होंने गाँधी जी के अहिंसात्मक आन्दोलन की जगह देश की स्वतन्त्रता के लिए हिंसात्मक क्रांति का मार्ग अपनाना अनुचित नहीं समझा। उन्होंने जुलूसों में भाग लेना प्रारम्भ किया तथा कई क्रान्तिकारी दलों के सदस्य बने।

उनके दल के प्रमुख क्रान्तिकारियों में चन्द्रशेखर आजाद, सुखदेव, राजगुरु इत्यादि थे। काकोरी काण्ड में ४ क्रान्तिकारियों को फाँसी व १६ अन्य को कारावास की सजाओं से भगत सिंह इतने अधिक उद्विग्न हुए कि उन्होंने १९२८ में अपनी पार्टी नौजवान भारत सभा का हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन में विलय कर दिया और उसे एक नया नाम दिया हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन मुख्य रूप से उपस्थित एडवोकेट निखिल कुमार, शांति राम महतो,पवन कुमार महतो, देवकृष्ण महतो,अजय मंडल , गौराब महतो,शिशु मति दास, निमाई मंडल, आदि मौजूद थे।

सरायकेला: जे बी के एस एस द्वारा चांडिल के सुकसारी स्कूल मैदान में वार्षिक करम महोत्सव का हुआ आयोजन।

सराइकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चांडिल सुकसारी मैदान में प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति द्वारा वार्षिक करम महोत्सव का आयोजन किया गया।करम अखाड़ा का उद्घाटन रसूनिया पंचायत के मुखिया मंगल माझी द्वारा विधिवत रूप से फीता काट कर किया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र से आए हजारों लोगों का भीड़ उमड़ पड़ा।करम महोत्सव अखाड़े में विभिन्न क्षेत्रों से आए 12 करम नाच दलों ने अखाड़े में भाग लिया। करम अखाड़ा में अच्छे प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी विजेता करम दलों को मुख्य अथिति के हाथो नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

जिसमे प्रथम स्थान पाने वाले करम दल को 9000 द्वितीय स्थान करम दल 7000 एवं तृतीय स्थान करम दल 5000 नगद राशि देकर सम्मानित किया साथ प्रतिभागी सभी करम दलों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के सक्रिय सदस्य सह छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो एवं जेबीकेएसएस के कोल्हान शेरनी बेबी महतो का गाजे बाजे एवं फूल वर्षा के साथ स्वागत हुआ।

करम महोत्सव कार्यक्रम में विशेष रूप से मंचाशीन हुए ईचागढ़ विधानसभा के लोकप्रिय समाजसेवी विश्वरंजन महतो,खगेन महतो,सोनू महतो,कृष्ण महतो,घोड़नेगी पंचायत समिति सदस्य छुटूलाल महतो,समाजसेवी सह जेबीकेएसएस के सक्रिय सदस्य मोहम्मद जवाद,झारखंड आंदोलनकारी सह समाजसेवी सुनील महतो,उपस्थित रहे।

जानकारी देते हुए झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के गोपेश महतो ने बताया हमारे पूर्वजों द्वारा स्थापित सांस्कृतिक को लोगो के साथ नए सिरे से जोड़कर एवं युवा पीढ़ियों में अपने सांस्कृतिक को उभारने के लिए करम महोत्सव अखाड़े का आयोजन हर साल किए जा रहे हे।

करम महोत्सव पर सांस्कृतिक झूमूर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमे लखीमनी झूमुर दल झालदा द्वारा करम गीत सहित विभिन्न तरह के झुमुर संगीत से पूरे विधानसभा क्षेत्र से पहुंचे लोगो को झुमाया। मौके पर मुखिया मंगल माझी,ग्राम प्रधान बिदुभूसन महतो,समाजसेवी विवेक गोप,जगन्नाथ महतो,पांडव गोप,गोपेश महतो, फूल चांद महतो,चिरंजीत महतो,विश्वनाथ महतो,सुकदेव महतो,रिंकू महतो,आदित्य महतो,सुदामा महतो,आशु कालिंदी,कमल महतो,सूरज महतो सहित झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला द्वारा चालाया गया जागरूकता अभियान

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : नालसा तथा झालसा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला तथा अनुमण्डीय विधिक सेवा समिति चाण्डील की और से PLV कार्तिक गोप द्वारा लेपाटाड़ गांव के खेतों मे काम करते हुए महिलायों को जानकारी दिया ,

कैसे महिला के प्रति हो रहे अत्याचार से संबंधित अभियान लगातार 100 दिन चलाया जायेगा एवं महिलाओं का अधिकार अनाथ बच्चों का पालन पोषण योजना बंदियों के अधिकार तथा मानव तस्करी बाल विवाह घरेलू हिंसा से संबंधित नियम सरकार द्वारा चलाया जा रहा योजना के बारे मे सुदूरबत्ती गांव के ग्रामीणों को जानकारी दिया गया ।

कार्तिक गोप ने कहा कि किसी भी समस्या होने पर ईस नम्बर 9955802247 में संपर्क करके जानकारी उपलब्ध कराए जाए । इस अवसर पर तारामनी उरांव हिरामनी उरांव नुनीवाला उरांव रिना उरांव सोमवारी मुण्डा सोमवारी उरांव मिना देवी पान्ती देवी आदि काभी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थे ।

चाइबासा ब्रेकिंग : के चाईबासा में नक्सलियों ने किया विस्फोट, कोबरा के तीन जवान ज़ख़्मी , पश्चिमी

कोल्हान के चाईबासा में नक्सलियों ने किया विस्फोट, कोबरा के तीन जवान ज़ख़्मी , पश्चिमी सिंहभूम ज़िले के टोंटो थाना अंतर्गत तुंबाहाका और सरजोमबुरू के रास्ते में गुरुवार को आइईडी ब्लास्ट में कोबरा की 209 बटालियन के तीन जवान ज़ख्मी हो गये हैं। तीनों को चॉपर से रांची भेजा जा रहा है।

सरायकेला :मंदिर प्रांगण में कचरे की अम्बार, सूचना के बाद भी नगर निगम के द्वारा नही कराया जा रहा सफाई।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जहां एक और नगर निगम स्वच्छता पखवाड़ा चल रही है तो वही दूसरी ओर स्वच्छता का पोल खुलता दिखाई दे रहा है। ताजा मामला आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 3 सातवाहनी स्थित हनुमान शिव मंदिर का है जहां मंदिर प्रांगण में ही कचरे का अंबार दिखाई दे रहा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में ऐसे ही डेंगू मलेरिया टाइफाइड जैसे बीमारियों का माहौल चल रहा है इसमें ये मंदिर प्रायंगान में कचरे का अम्बार गंभीर रूप से लोगों को प्रभावित कर रहा है।

इसकी सूचना लगातार नगर निगम को दी जाती है लेकिन नगर निगम के तरफ से कोई भी उचित निवारण नहीं हो पा रहा। नगर निगम को ध्यान देने की जरूरत है।

सरायकेला :क्राइम कंट्रोल को लेकर चल रहे चेकिंग अभियान में लोग करें सहयोग,इस अभियान से अपराधियों पर कसा जाएगा नकेल : सरायकेला एसपी

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिले में आपराधिक घटनाओं को रोकने और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर जिला पुलिस कप्तान डॉ. विमल कुमार द्वारा विशेष रणनीति तैयार कर पुलिस अधिकारियों से योजनाओं पर कार्य कराया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र के एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर चेक नाका लगाकर विशेष तौर पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिससे अपराध को रोका जा सके।

पुलिस चेकिंग अभियान को लेकर सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार द्वारा आम लोगों से अपील की गई है कि अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में चल रहे वाहन जांच अभियान में पुलिस का सहयोग करें। एसपी ने बताया कि देर रात तक विभिन्न थाना क्षेत्र में अपराधियों के धड़- पकड़ को लेकर चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान में जिला पुलिस को कई सफलता हाथ लगी है, जिसमें अपराधियों के गिरफ्तारी के साथ अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। इन्होंने बताया कि पूर्व और वर्तमान के अपराधियों पर भी पुलिस की पैनी निगाह है।

सरायकेला- खरसावां जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में स्पेशल ड्राइव अभियान में एक बार फिर तेजी लाई गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया है कि स्पेशल ड्राइव अभियान चला कर लंबित कांडो में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, विभिन्न कांडों में शामिल अपराधियों की थाना स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है। जिसमें कई सकारात्मक नतीजे पुलिस को प्राप्त हो रहे हैं। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया है कि अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण को लेकर विशेष एक्शन प्लान तैयार हैं,जिसमें आम लोगों के भी सहयोग की अपेक्षा है।

सरायकेला: हाथी की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच में जुटी पुलिस

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला ब्रेकिंग: झारखंड राज्य में एक तरफ़ लोग।हाथियों के आतंक से परेशान हैं। तो दूसरी तरफ हाथियों की भी लगातार मौत हो रही है।

राज्य में कोई दर्जनों हाथियों की मौत हो चुकी हे। आज सुबह तिरुलडीह थाना क्षेत्र के सापारुम नदी के पास एक जंगली हाथी की मौत की सूचना मिली।है।

हाथी की मौत कैसे हुई।इसकी जांच में जुटी है। वन विभाग पश्चिम बंगाल सीमा ब

क्षेत्र की है।घटनास्थल।

सीएम हेमन्त सोरेन रामकृष्ण मिशन विवेकानंद एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के दीक्षांत समारोह हुए सम्मिलित, टॉपर्स को प्रदान किया गोल्ड मेडल


Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची: कृषि का क्षेत्र हो या पशुपालन का। खिलाड़ी हों या श्रमिक। रोजगार करना चाहते हों या स्वरोजगार। आप जिस भी फील्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं, सरकार आपकी पूरी मदद करेगी । मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज रामकृष्ण मिशन विवेकानंद एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट मोरहाबादी, रांची के वार्षिक दीक्षांत समारोह- 2023 को संबोधित करते हुए ये बातें कही। 

सीएम हेमंत सोरेन ने विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और डिग्री प्रदान करते हुए उम्मीद जताई कि यहां से निकला हर नौजवान अपनी एक अलग पहचान बनाएगा और स्वामी विवेकानंद के आदर्शो पर चलते हुए मजबूत समाज के निर्माण में योगदान देगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पहले से जो व्यवस्थाएं चली आ रही है , वह चलती रहेगी । लेकिन, उसके समानांतर एक ऐसी उत्कृष्ट और मजबूत व्यवस्था हम तैयार कर रहे हैं जो आगे चलकर स्वतः पूर्व की व्यवस्था की जगह ले लेगा। यह नवीन व्यवस्था राज्य की नींव को मजबूती देने का काम करेगा।

 ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा हमारी सरकार की प्राथमिकता है , उसी तरह रामकृष्ण मिशन भी उसी क्षेत्र में काम कर रही है। जो आज के भौतिकवादी युग में हाशिये पर हैं। ऐसे में सरकार को यह संस्था मार्गदर्शन करे। 

उन्होंने यह भी कहा कि कृषि और पशुपालन हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती थी, लेकिन आज खेतों की जगह खदान और फैक्ट्रियां नजर आ रही हैं। ऐसे में विकास की अंधी दौड़ में परंपरागत व्यवस्था को पूरी तरह नजर अंदाज करना झारखंड जैसे राज्य के लिए अच्छा संकेत नहीं है। यही वजह है कि हमारी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत कर रही है। गांव मजबूत होंगे तो राज्य और देश भी मजबूत बनेगा।

 समाज में कमजोर वर्ग के लोगों के लिए सरकार की विशेष नजर है। उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर बच्चों की पढ़ाई का खर्च सरकार उठा रही है । इसी कड़ी में आदिम जनजाति के युवक- युवतियों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क आवासीय कोचिंग दी जा रही है। 

 प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी से लेकर मेडिकल इंजीनियरिंग और लॉ जैसे कोर्सेज के साथ विदेश में उच्च शिक्षा के लिए भी सरकार आर्थिक मदद कर रही है । बच्चियां पढ़ाई से वंचित न रहे, इसके लिए उन्हें सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ा जा रहा है। सरकार का मकसद शिक्षा की बेहतरी के साथ विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए तैयार करना है।

सरायकेला: ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के मजदूरों को हक और अधिकार दिलाएगी इंटक

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चाण्डिल अनुमंडल क्षेत्र के डैम स्थित रिर्सोट में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस झारखंड शाखा के वैनर तले संगठन को मजबूती को लेकर प्रेस वार्त्ता को आयोजन किया गया । 

वही महेन्द्र मिश्रा संयुक्त झारखंड शाखा इंटक, द्वारा प्रेस वार्त्ता को संबोधित करते हुए कहा कि ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में स्थापित उद्योगों ओर विभिन्न मजदूरों होटल द्वारा मजदूरों को शोषण किया जाता है । सरकार द्वारा दिए गए मनरेगा में मजदूरो को सरकारी रेट से न्यूतम 200 रुपया दिया जाता हे , साथ ही होटलों में 24 घंटो मजदूरी कराते है। वन एंब पर्यावरण विभाग द्वारा दैनिक भोगी मजदूरों को समय पर मजदूरी का राशि भुगतान नहीं किया जाता हे। 

झारखंड राज्य से दैनिक भोगी मजदूर पलायन कर रहा उसको रोकथाम के लिए राज्य सरकार एक पहल उठाया गया ।अब इंटक द्वारा संगठन को मजबूत करने के दिशा में कार्य करना प्रारंभ कर दिया है । जिसको देखते हुए आज प्रेस वार्त्ता का आयोजन रखा गया। 

 उन्होने बताया कि मजदूरों को निर्धारित वेतन मान नहीं मिल रहा है । सरकार के दिये गये योजना का लाभ भी नही मिल रहा है ।

जिससे लेकर इंटक सभी मजदूरों को संगठित करते हुये इंटक शोषित पीड़ित मजदूरों को लाभ पहुंचाने का काम करेगी । 

प्रखण्ड अध्यक्ष गुरूचरण कुम्भकार ने चाण्डिल अनुमण्डल के चारो प्रखंड के तमाम मजदूरों को संगठित करते हुये इंटक के द्वारा लाभ पहुंचाने का काम करेंगें ।

इस अवसर पर केपी तिवारी जिला अध्यक्ष ,शशि आचार्य संगठन सचिव ,महिला मोर्चा प्रदेश ,राणा सिंह कोल्हान इंटक प्रभारी , मनमन सिंह जिला उपाध्यक्ष , सरबर आलम जिला उपाध्यक्ष ,मोसिम खान, सदाम हुसैन, राजू चौधरी जिला सचिव आदि लोग उपस्थित था ।

सरायकेला: अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक घायल

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चौका थाना क्षेत्र के एन एच 33 दुबराजपुर के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल की पहचान बोराबिदा निवासी जितेंद्र नाथ मांझी के रुप में हुई है जो गंभीर रूप से घायल हो गया है। 

जिससे आनन फानन में ग्रामीण व युवा समाजसेवी रविन्द्र सिंह सरदार व छात्र नेता सुदामा हेम्ब्रम ने चांडिल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज हेतु एमजीएम रेफर कर दिया।